Translate

Tuesday, January 16, 2018

राशन ने ना मिलने पर गाँव वालों ने किया प्रदर्शन

बिलारी,मुरादाबाद।।क्षेत्र के गाँव रूसतम नगर सहसपुर में युवा किसान मंच के तत्वावधान में राशन से वंचित लोगों ने प्रदर्शन कर राशन दिलाने की मांग की ।शुक्रवार को मंच के अध्यक्ष मास्टर ब्रजराज के नेत्रत्व में सहसपुर के गाँव वाले धरने पर बैठ गए ।गाँव वालों का आरोप है कि राशन ङीलर राशन नहीं दे रहा है गाँव में कालोनी व शौचालय के निर्माण के नाम पर पैसा वसूली का आरोप लगाया गाँव वालों ने कहा उनके राशन कार्डों को नहीं बनाया गया तो भूख हड़ताल को बाध्य होगे।प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से सलीम अहमदं'इमरान हुसैन'नाजिम' फाजिल' गफूर' इमराना' याकूब' शबनम' अमीर जहाँ 'जेहरा बी'आदि मौजूद रहे।

मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना "वीनू"की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में दुर्गा मन्दिर सहसपुर में खिचड़ी का प्रसाद बांटा गया

बिलारी।सहसपुर के दुर्गा मन्दिर में मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का प्रसाद बांटा बङी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर मुख्य रूप से शशि नन्दन गुप्ता ' संजीव गुप्ता 'ङा भूपेंदर शर्मा 'हर्ष राजपूत 'अशोक कश्यप 'महक श्रोत्रिय 'अमन गौङ' कपिल'अशोक गुप्ता 'आदि मौजूद रहे।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना "वीनू" की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला आरक्षी आरती यादव को अंतिम सलामी दी गयी

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर  । माघ मेला स्पेशल ड्यूटी इलाहाबाद गयी आरती यादव को आज बिठूर के खण्डेराव घाट पर गंगा किनारे उनके  बडे भाई कुलदीप यादव ने मुखाग्नी दी इससे पहले बिठूर  पुलिस ने सम्मान मे बाकायदा सलामी दी । इस मौके पर नगर अध्यक्षा डा0 निर्मला सिंह ,पूर्व सपा विधायक मुनीद्र नाथ शुक्ला, एस ओ तुलसीराम पाण्डे,एस आई राजेश यादव आदि ने भाव बीनी विदाई दी बताते चले गत रविवार को इलाहाबाद मे मार्ग पर अपनी सहकर्मी के साथ बाइक से रूम पर लौट रही थी । हादसे की जानकारी मिलते ही इलाके मे शोक की लहर दौड गयी बीते सवा साल पहले उसने पुलिस की सेवा ज्वाइन की थी। वह बिठूर के ध्रुवनगर निवासी राजबहादुर जो किसानी करते है की सबसे छोटी पुत्री थी छोटी होने के कारण पूरे परिवार की लाडली भी थी ।

गंगा जल जीव सुरक्षा समिती के नाम पर दबे पुलिस वाले

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र          
बिठूर । हर मेला पर्व पर बाहरी पुलिस सुरक्षा के द्रष्टि से आया करती है।आज मकर संक्रांति पर्व था सो गंगा मे स्नान कर रहे स्वार्थी अपने साथ लाई प्लास्टिक अन्य सामान गंगाजल मे फेंकने लगे साथ ही मना किये जाने पर अपने बदन पर लगे साबुन लगाने लगे। मौके पर मौजूद समिति के सदस्य राजू मिश्रा ने फोटो खींची। घाट पर मौजूद सिपाही ने एतराज किया सिपाही ने गाली बिकनी शुरू कर दी तब मिश्रा ने बताया कि वह समिती का पदाधिकारी है और अपने अधिकार का प्रयोग कर रहा जो काम करना चाहिये पुलिस जनों को , वो मैं कर रहा हूँ। मौके पर जन अधिकार एसोसिएशन के प्रदेश महा सचिव प्रदीप शुक्ला ने जो प्रति सप्ताह होने वाली घाटो की सफाई का अवलोकन कर रहे थे ने भी सिपाहियों की जा रही अभद्रता को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारियो से लिखित शिकायत करने की बात कही हालाकि सदस्यो द्वारा परिचय दिए जाने पर पुलिस शांत रही।

आचार्य विवेकानंद की जयन्ती कला कार्य शाला आयोजित की गयी  

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र    
बिठूर ।आचार्य विवेकानंद की उदारता एवं बुद्धि मता का कायल आज भी पूरा विश्व है जिन्होने सूर्य पर अपना उद्बोधन दे विश्व के मानस चेतना को झकझोर दिया था। मध्यप्रदेश गंजबासोदा के सरस्वती शिसुमंन्दर स्कूल मे एक दिवसी कला कार्य शाला मे बच्चो को तूलिका से केनवास या फिर कागज पर कैसे रंग भरा जाता है।यह सिखाया श्रीमती अपेक्षा मणपे ने ।उन्होने बच्चो मे कला के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ सुप्त चेतना को जगाने का भी काम किया । बाद उन्ही के हाथो से नन्हे मुन्नो को प्रशस्ति पत्र दिएए गये। कार्य क्रम के चलते नन्हे मुन्नों ने सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी लोगो ने खूब सराहा इस मौके पर प्रिंसिपल श्री अरविन्द त्रिपाठी,कार्य क्रम प्रभारी पुरुषोत्तम परासर प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अश्वत्थामा भी भोलेनाथ की करने आते है पूजा

।। एतिहासिक धरोहर।।        

अश्वत्थामा भी भोलेनाथ की करने आते है पूजा 
               
बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र  

बिठूर  । अमरत्व को प्राप्त आचार्य द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा कौरव युवराज दुर्योधन की मित्रता के कारण महाभारत के युद्ध के समय वह जघन्य अपराध कर दिया जिसका खामियाजा आजभी उन्हे कोढ़ी बन चुकाना पड़ा रहा है।उन्होने ब्रह्मास्त्र का वार उत्तरा के गर्भस्थ शिशु पर कर दिया था। इससे पहले दुर्योधन ने पाण्डवों के साथ जो अन्याय किया वह जग जाहिर है।पूरे राज्य के एवज मे सुई की नोक के बराबर भूमि न देने की जिद ने ध्रतराष्ट्र को अपने सौ पुत्रों को गंवा ना पड़ा यह सन्देश दुनिया को दिया की ब्यक्ति को दम्भ वस कभी किसी पर अन्या नही करना चाहिये। कानपुर शहर से बत्तिस किलोमीटर उत्तर पश्चिम जी टी रोड किनारे बसे शिवराजपुर से कुछ हटकर खेरेश्वर मन्दिर जहाँ  आजभी अश्वत्थामा पूजन करने रात्रि के तीसरे प्रहर आते है। और जब शिवाला के द्वारा पुजारी पूजन के खोलते है तो भोलेनाथ पूजित मिलते है। पुजारी वीरेन्द्र गोस्वामी की सुने तो अश्वत्थामा को देखा तो किसी ने भी नही बस छाया मात्र दिखती है। इस क्रम को हजारो साल गुजर चुके है।सफेद कमल पुष्प आच्छादित तालाब के बारे मे वे बताते है कि गन्धर्व ताल कहलाता है पिताजी बताते थे कि रग बदल कमल बेल डाली गयी पर कालान्तर में सफेद फूल मे बदल गयी। सरकार की तरफ से किसी प्रकार का योगदान मन्दिर को नही है। वीरेन्द्र बताते है कि शहर के कुछ साहुकार भक्त योगदान कर दिया करते है महाशिवरात्रि को मेला लगा करता है बाकी सोमवार को भक्त लोग आ जाया करते है।

गंगा के किनारे गंदगी का नामोनिशान ना हो: प्रदीप शुक्ला

बिठूर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर   l बिठूर स्पर्श गगा स्वच्छता  अभियान सुबह 11:00 बजे से बिठूर के गगा घाटो पर वृहद रूप से चलाया गया। यह अभियान पत्थर घाट बारादरी घाट ब्रह्मावर्त घाट रानी लक्ष्मीबाई घाट भैरव घाट लक्ष्मण घाट तक सभी घाटो की साफ सफाई  की गई l वही गगा सुरक्षा दल एक और रात में जग कर जलीय जीव जंतु किस रक्षा करते हैं तो दूसरी ओर सुबह उठ कर घाटों की सफाई मे लग जाते हैं यह कार्य निरंतर कई माह से करते चले आ रहे हैं स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के सदस्यो का कहना है कि यह साशन प्रसाशन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है इस लिये गगा किनारे गन्दगी ही गन्दगी पोलीथीन का खुले आम प्रयोग किया जा रहा है l तीर्थ पुरोहितो व सफाई मर्मियो की लापरवाही के चलते  घाटो पर गन्दगी खत्म नही हो सकती है इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा अकुर शर्मा वकील राय श्री क्रष्ण दिक्षित हरी प्रसाद सुनील पान्डे आदि रहे वही जन अधिकार एसोसिएशन के मंत्री प्रदीप शुक्ला ने बताया कि एक और जहां यह कड़ी मेहनत करते हैं वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन मौन है इनका आप निरंतर प्रयास है की गंगा के किनारे बिठूर।  बिठूर स्पर्श ग'गा स्वच्छता  अभियान सुबह 11:00 बजे से बिठूर के गगा घाटो पर वृहद रूप से चलाया गया आज यह अभियान पत्थर घाट बारादरी घाट ब्रह्मावर्त घाट रानी लक्ष्मीबाई घाट भैरव घाट लक्ष्मण घाट तक सभी घाटो की साफ सफाई  की गई l वही गगा सुरक्षा दल एक और रात में जग कर जलीय जीव जंतु किस रक्षा करते हैं तो दूसरी ओर सुबह उठ कर घाटों की सफाई मे लग जाते हैं यह कार्य निरंतर कई माह से करते चले आ रहे हैं स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के सदस्यो का कहना है कि यह साशन प्रसाशन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है इस लिये गगा किनारे गन्दगी ही गन्दगी पोलीथीन का खुले आम प्रयोग किया जा रहा है l तीर्थ पुरोहितो व सफाई मर्मियो की लापरवाही के चलते  घाटो पर गन्दगी खत्म नही हो सकती है इस मौकेपर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा अकुर शर्मा वकील राय श्री क्रष्ण दिक्षित हरी प्रसाद सुनील पान्डे आदि रहे वही जन अधिकार एसोसिएशन के मंत्री प्रदीप शुक्ला ने बताया कि एक और जहां यह कड़ी मेहनत करते हैं वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन मौन है इनका आप निरंतर प्रयास है की गंगा के किनारे गंदगी का नामोनिशान ना होl

प्रेम संबंधों के चलते युवक-युवती की हुई मौत

आगरा। आगरा दिल्ली रेलवे ट्रैक स्थित बारह खंबा के पास लाइन के सहारे एक युवक-युवती घायल हालत में मिले आनन-फानन में सूचना मिलते ही इलाका पुलिस सहित जीआरपी और आरपीएफ का फोर्स मौके पर पहुंच गया। घायल युवक-युवती को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला दोनों के बीच प्रेम संबंध का बताया है। थाना शाहगंज के बारह खंबा के पास लाइन के सहारे एक युवक-युवती गंभीर रुप से घायल हालत में पढ़े मिले। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। आनन-फानन में घायल युवक-युवती को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने युवक-युवती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को युवक-युवती के पास से एक बैग मिला जिसमें आई कार्ड के सहारे युवक-युवती की शिनाख्त हुई। युवक-युवती की पहचान अखिलेश और वैष्णवी ललितपुर निवासी के रूप में हुई आशंका जताई जा रही है।अखिलेश और वैष्णवी के बीच में प्रेम संबंध है। दरअसल पुलिस ने युवक और युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इजराइल के प्रधानमंत्री ताज का करेंगे दीदार

आगरा । इजराइल के प्रधानमंत्री ताज का करेंगे कल दीदार,इजराइल के पीएम के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम पहुंचेंगे आगरा, खेरिया हवाई अड्डे पर स्पेशल  एयरक्राफ्ट से पहुंचेंगे इजराइल के पीएम,होटेल ओबराय में ठहरेंगे इजराइल के पीएम,होटल से ताज का दीदार करने पहुंचेंगे ,ताज दीदार के वाद होटल ओबराय में होगा सीएम के साथ लंच, लंच के वाद खेरिया हवाई अड्डे से स्पेशल एयरक्राफ्ट से इजराइली पीएम दिल्ली के लिए होंगे रवाना पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ामात,पीएम की सुरक्षा में ,8 एएसपी ,18 सीओ, 60 एसएचओ,350 एसआई,1500 आरक्षी सुरक्षा में मुस्तेद रहेंगे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवीन सब्जी मंडी में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नवीन सब्जी मंडी में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब मंडी की कई दुकानों में अचानक भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों में रखा सामान स्वाह हो गया। इस भीषण आग की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुँच गयी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताते चलें कि सिकंदरा स्थित नवीन सब्जी मंडी में व्यापारियों की दुकान के बहार फल व सब्जियों के लकड़ी के डिब्बे पड़े हुए थे जिसमें अचानक आग लगी थी। लकड़ी में लगी आग ने दुकान में रखे सामान को अपनी चपेट में लिया और लाखों का नुकसान हो गया। वही मौजूद व्यापारियों ने बताया कि इस स्थान पर व्यापारियों की खाली प्लास्टिक का वारदाना रखा हुआ था। जिसमें अचानक आग लगने से व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है। व्यापारियों का दबी जुवान से यह भी कहना था कि आग किसी ने लगाई है। घटना की जानकारी होते ही मंडी के सचिव पंकज शर्मा भी मौके पर पहुच गए। उनका कहना था कि आग किन कारणों से लगी इसकी जांच कराई जाएगी।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र