Translate
Friday, January 12, 2018
यूरिया खाद बनी मुसीबत किसान दर दर भटकने को मजबूर
सड़क के किनारें से हटा अवैध अतिक्रमण, जाम से मिली राहत
एसएसआई के नेतृत्व में हटवाया गया अतिक्रमण
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली । लालगंज नगर मे रोजाना लग रहे जाम के मद्दे नजर एसएसआई शिवशंकर गुप्ता के नेतृत्व मे पुलिस बल ने कस्बे की पटरियो पर से अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया है। उल्लेखनीय है कि लालगंज नगर मे तहसील से लेकर करूणा बाजार चैराहा,वीरा पासी तिराहा,बाई पास,गांधी चैराहा व सेमरपहा तक आये दिन जाम की स्थित बनी रहती थी। वास्तव मे लालगंज कस्बे की सडको की पटरियो पर अधिकतर दुकानदारो ने कब्जा कर लिया है,जिससे वाहनों के आने जाने मे भारी परेसानी पैदा होती है,जिससे आये दिन जाम की स्थित बन जाती है। जाम के मद्दे नजर गुरूवार को एसएसआई लालगंज ने पुलिस फोर्स लेकर गांधी चैराहा,बाई पास रोड व करूणा बाजार चैराहे के आसपास जहां अतिक्रमण हटवाया है वहीं अतिक्रमण करने वालो को ये भी पुलिस के द्वारा चेतावनी दी गयी है कि स्वयं से अतिक्रमण हटा ले अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। वास्तव मे अगर कस्बे की सडको के किनारे से अतिक्रमण हट जाये तो जाम की स्थित मे भारी सुधार हो सकता है।
नगर को स्वच्छ व सुन्दर रखने के लिए नागरिकों में वितरित की गई डस्टबिन
एक सप्ताह के अन्दर लाइसेंस नवीनीकरण न हुआ तो आन्दोलन करेगें कोलयला व्यापारी-बग्गा
न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल बगहा के बच्चों ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया जिले का नाम
रोड़वेज की लापरवाही से इस मार्ग पर होते हैं आये दिन होते हैं हादसे
सड़क हादसे में बच्चे सहित तीन की मौत
कलियुग में राम का नाम ही मोक्ष का साधन है-स्वामी केशवाचार्य
“ए मैन विथ गोल्डन सीड्स” किताब का लोकार्पण
कड़ाके की सर्दी में नौनिहालों को बांटे गए कम्बल
नवाबगंज ,उन्नाव। ब्लाक के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय सोहरामऊ में कड़ाके की सर्दी में नौनिहालों को बांटे गए कम्बल।।प्रधानाध्यापिका स्नेहिल पाण्डेय ने स्वयं और सामुदायिक सहयोग से विद्यालय में लगभग १०० छात्रों को कम्बल वितरित किए।। अगले चरण में अन्य बच्चे हुए विद्यार्थियों को भी कम्बल वितरित किए जाएंगे।। स्नेहिल पाण्डेय ने स्वयं वेतन से और एक साक्षरता मिशन लखनऊ की सहायता से यह कदम उठाया। प्रथम चरण में 100 छात्रों एवं रसोइयों को कम्बल वितरित किए गए।। इस कठोर ठंड में प्रधानाध्यापिका ने अपने छात्रों के लिए इस प्रकार मदद की। समस्त सम्माननीय विद्यालय परिवार और विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष लक्ष्मी साहू भी उपस्थित रहीं।।
नवाबगंज , उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सांसद ने अपनी निधि से पूर्वी दिल्ली में ओपन एयर जिम हेतु 3.88 करोड़ रूपये पूर्वी दिल्ली नगर निगम आयुक्त को आवंटित किए
केन्द्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने आयुक्त पूर्वी दिल्ली नगर निगम को सांसद महेश गिरी के सांसद निधि से ओपन एयर जिम हेतु 3.88 करोड़ रूपये का आवंटन पत्र सौपा
ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली । भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद महेश गिरी अपने संसदीय क्षेत्र में स्थानीय निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य व वातावरण उपलब्ध कराने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एक और प्रशंसनीय कार्य किया। उन्होंने अपने सांसद निधि से पूर्वी दिल्ली में 40 ओपन एयर जिम लगाने हेतु 3.88 करोड़ रूपये दिल्ली नगर निगम को आवंटित किए। सांसद महेश गिरी ने आज विकास कार्यों के विषय में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी बैठक की। बैठक में पूर्वी दिल्ली नगर निगम महापौर नीमा भगत व स्थायी समिति अध्यक्ष प्रवेश शर्मा व आयुक्त उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित पूर्वी दिल्ली नगर निगम आयुक्त डा0 रणबीर सिंह को केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री हरदीप पुरी के हाथों 3.88 करोड़ रूपये का आवंटन पत्र भी सौंपा। सांसद ने बताया कि इन आवंटित पैसे से 40 पार्को में ओपन एयर जिम लगाये जाऐंगे। जल्द ही इन्हें लगाने की प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी। पूर्वी दिल्ली के निवासियों के स्वास्थय लाभ को ध्यान में रखकर इसे लगाने का कार्य किया जाएगा।सांसद महेश गिरी ने बताया कि पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में अब तक 70 से अधिक ओपन एयर जिम लगाए जा चुके है। अगले 9 से 10 माह में लगभग 100 से अधिक ओपन एयर जिम खुल जाऐगें। सांसद ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए व्यायाम व योग सबसे जरूरी है। मेरे क्षेत्र का हर व्यक्ति स्वस्थ्य रहें इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्वी दिल्ली के हर क्षेत्र कालोनी में ओपन एयर जिम लगाए जाने हेतु मैं प्रयासरत हूँ। मुझे आशा है कि महिलाएं बच्चे बुजुर्ग युवा सभी इस ओपन एयर जिम का लाभ अवश्य उठाएं व दूसरे को भी इसके हेतु प्रेरित करें।