Translate
Friday, January 12, 2018
नगर को स्वच्छ व सुन्दर रखने के लिए नागरिकों में वितरित की गई डस्टबिन
एक सप्ताह के अन्दर लाइसेंस नवीनीकरण न हुआ तो आन्दोलन करेगें कोलयला व्यापारी-बग्गा
न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल बगहा के बच्चों ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया जिले का नाम
रोड़वेज की लापरवाही से इस मार्ग पर होते हैं आये दिन होते हैं हादसे
सड़क हादसे में बच्चे सहित तीन की मौत
कलियुग में राम का नाम ही मोक्ष का साधन है-स्वामी केशवाचार्य
“ए मैन विथ गोल्डन सीड्स” किताब का लोकार्पण
कड़ाके की सर्दी में नौनिहालों को बांटे गए कम्बल
नवाबगंज ,उन्नाव। ब्लाक के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय सोहरामऊ में कड़ाके की सर्दी में नौनिहालों को बांटे गए कम्बल।।प्रधानाध्यापिका स्नेहिल पाण्डेय ने स्वयं और सामुदायिक सहयोग से विद्यालय में लगभग १०० छात्रों को कम्बल वितरित किए।। अगले चरण में अन्य बच्चे हुए विद्यार्थियों को भी कम्बल वितरित किए जाएंगे।। स्नेहिल पाण्डेय ने स्वयं वेतन से और एक साक्षरता मिशन लखनऊ की सहायता से यह कदम उठाया। प्रथम चरण में 100 छात्रों एवं रसोइयों को कम्बल वितरित किए गए।। इस कठोर ठंड में प्रधानाध्यापिका ने अपने छात्रों के लिए इस प्रकार मदद की। समस्त सम्माननीय विद्यालय परिवार और विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष लक्ष्मी साहू भी उपस्थित रहीं।।
नवाबगंज , उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सांसद ने अपनी निधि से पूर्वी दिल्ली में ओपन एयर जिम हेतु 3.88 करोड़ रूपये पूर्वी दिल्ली नगर निगम आयुक्त को आवंटित किए
केन्द्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने आयुक्त पूर्वी दिल्ली नगर निगम को सांसद महेश गिरी के सांसद निधि से ओपन एयर जिम हेतु 3.88 करोड़ रूपये का आवंटन पत्र सौपा
ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली । भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद महेश गिरी अपने संसदीय क्षेत्र में स्थानीय निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य व वातावरण उपलब्ध कराने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एक और प्रशंसनीय कार्य किया। उन्होंने अपने सांसद निधि से पूर्वी दिल्ली में 40 ओपन एयर जिम लगाने हेतु 3.88 करोड़ रूपये दिल्ली नगर निगम को आवंटित किए। सांसद महेश गिरी ने आज विकास कार्यों के विषय में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी बैठक की। बैठक में पूर्वी दिल्ली नगर निगम महापौर नीमा भगत व स्थायी समिति अध्यक्ष प्रवेश शर्मा व आयुक्त उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित पूर्वी दिल्ली नगर निगम आयुक्त डा0 रणबीर सिंह को केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री हरदीप पुरी के हाथों 3.88 करोड़ रूपये का आवंटन पत्र भी सौंपा। सांसद ने बताया कि इन आवंटित पैसे से 40 पार्को में ओपन एयर जिम लगाये जाऐंगे। जल्द ही इन्हें लगाने की प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी। पूर्वी दिल्ली के निवासियों के स्वास्थय लाभ को ध्यान में रखकर इसे लगाने का कार्य किया जाएगा।सांसद महेश गिरी ने बताया कि पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में अब तक 70 से अधिक ओपन एयर जिम लगाए जा चुके है। अगले 9 से 10 माह में लगभग 100 से अधिक ओपन एयर जिम खुल जाऐगें। सांसद ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए व्यायाम व योग सबसे जरूरी है। मेरे क्षेत्र का हर व्यक्ति स्वस्थ्य रहें इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्वी दिल्ली के हर क्षेत्र कालोनी में ओपन एयर जिम लगाए जाने हेतु मैं प्रयासरत हूँ। मुझे आशा है कि महिलाएं बच्चे बुजुर्ग युवा सभी इस ओपन एयर जिम का लाभ अवश्य उठाएं व दूसरे को भी इसके हेतु प्रेरित करें।
बिलारी में आरा मशीनों के लाइसेंस की चेकिग
बिलारी।। सहसपुर गाँव में कई आरा मशीने बिना लाइसेंस चलाई जा रही है।क्षेत्र वासीयो ने पर्या वरण को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है ज्यादा तर मशीने थावला रोड पर संचालित है मशीनों में लकड़ी के ढेर लगें हैं ।बताते हैं कि क्षेत्र में चंद लोगों के पास ही लाइसेंस है ।क्षेत्र में लकड़ी माफिया भी सकिरय ।गाँव के लोगों का कहना है कि मौका पाकर पिरतिबनधित पिरजाती के पेड़ काटकर मशीनों पर चीरकर गायब कर देते है ।मंगलवार को जागरूक लोगों ने वन अधिकारियों से शिकायत की।गाँव वालों के मुताबिक अफसरों ने बैठक में होना बताकर कारवाई नहीं की ।गाँव वालों ने वन विभाग की भूमिका भी जांचने की मांग की है ।ताकि हरे पेड़ो का कटान बच सके।
राघवेंद्र सक्सेना "वीनू" की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
11 जुआरी जुआ खेलते हुए गिरफ्तार
मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। कोतवाली पुलिस ने नगर में जुआरियों निरंतर जुआ खेलने की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने टीम का गठन कर मोहल्ला सरैया में बाग में छापा डलवाया।जिसमें 11 जुआरी जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किए गए।पुलिस उपनिरीक्षक भुवनेश्वर प्रसाद यादव ने बताया मुखबिर की सूचना मिलने पर नगर के मोहल्ला सरैया के आम का बाग के समीप बने मुर्गी फार्म हाउस पर बड़ी संख्या में जुआरी खेल रहे हैं। सूचना पर कोतवाली प्रभारी द्वारा टीम का तत्काल गठन कर जुआरियों की घेराबंदी करके 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें अभियुक्त 1- जाहिम पुत्र दानिश अली 2- दिलनवाश पुत्र इजहार 3- समीम पुत्र जलील खान 4- मोनिस पुत्र शहीद 5- शिबू पुत्र मसिउल्ला खान 6- अखलाख पुत्र हबीबुल्ला खान 7- रिजवान पुत्र इसरार 8- शाहिद पुत्र हनीफ 9- रानू पुत्र लड्डन 10- मसील पुत्र सलमानी 11- सद्दाम पुत्र हसमद सर्व निवासी गण मोहल्ला सरैया कस्बा व थाना मोहम्मदी खीरी जॉबपैसों की हार जीत की बाजी लगाकर ताश पत्ते खेलते समय इंचार्ज जय प्रकाश यादव अनुज शर्मा का0 अजय दीप सिंह का0 श्याम सिंह का0 जैनेन्द्र शर्मा का0 अजय सिंह का0 अमित यादव का0 दिलीप यादव का0 जितेन्द्र यादव के द्वारा गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 5370 रुपये नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद हुए।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र