Translate

Monday, January 8, 2018

अतिक्रमण हटाने की शंका को लेकर दुकानदारों मंे मचा हड़कम्प

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बछरावाँ रायबरेली ।
स्थानीय कस्बे के ओवर ब्रिज के नीचे अवैध रूप से लगी दुकानों के बारे मंे छपी खबर से उन लोगों में जो इन गरीब दुकानदारों से फुटपाथ पर लगाने का पैसा ले रहे थे उनमें हड़कम्प मचा हुआ है।इस तरह फुटपाथ पर दुकाने लगवाकर उनसे भी किराया वसूलने वाले ठेकेदारों ने इन गरीब व्यापारियों को आगे करके आन्दोलन करने का मन बना लिया है। ज्ञात हो कि पुल के नीचे से लेकर लखनऊ, लालगंज व रायबरेली रोड पर लगी दुकानों व गुमटी वालांे से अधिकांश लोगों से जिन लोगों की पीछे मकान अथवा दुकाने है वह लोग एक हजार से लेकर दो हजार रू0 प्रतिमाह किराया वसूल करते है। अगर इन अवैध अतिक्रमण किये हुये दुकानदारों पर कार्यवाही होती है तो दुकानदारों का कम इन ठेकेदारों का नुक्सान होने की ज्यादा सम्भावनाएँ है। इस तरह के ठेकेदारों द्वारा इस लड़ाई में व्यापार मण्डल को आगे करने की रणनीति तय की गयी है जबकि वास्तविकता यह है कि विगत तीन वर्षों से व्यापार मण्डल कि न तो कोई मेम्बरशिप हुयी है और न ही कहीं संगठन नजर आ रहा है। कुछ लोगंेा के द्वारा स्वयं को मनोनीति पदाधिकारी बताकर रौप गाठा जा रहा है। क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग की मांग है कि तत्काल प्रभाव से इस तरह के अवैध दुकानदारों को हटवाकर कहीं अन्यत्र इनकी व्यवस्था करायी जाये ताकि हाराम का किराया लेने वाले ठेकेदारों की आमदनी पर अंकुश लग सके।

सरकारों ने किया शहीदों को उपेक्षित-अमित कुमार

श्रद्धान्जजि सभा कर शहीदों को किया गया याद 

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बछरावां रायबरेली । अखिल भारतीय नवजवान सभा की एक बैठक भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री चन्द्रकिशोर आजाद की अध्यक्षता मंे सम्पन्न हुयी जिसमें ब्रितानी हुकूमत के दौरान दूसरे जालियान वाला बाग काण्ड के रूप में विख्यात मुंशीगंज मंे शहीद हुये हजारों हजार किसानों को याद करते हुये उन्हे श्रद्धान्जलि दी गयी। नवजवान सभा के तेज तर्रार नेता अमित कुमार ने अपने सम्बोधन मंे कहा कि जिस समय ब्रिटिस हुकूमत के जुल्मों से देश की जनता कराह रही थी। और उसके विरूद्ध रायबरेली में बाबा जानकी दास, आमोल शर्मा, बद्री नरायण  के नेत्रत्व में आन्दोलन होना था। अंग्रेजो ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जब यह खबर जनपद के किसानों को लगी। तो पूरा जनपद आक्रोशित हो गया और 7 जनवरी 1931 कों जनपद के गद्दार सरदार वीर पाल सिंह द्वारा अंग्रेजो के साथ मिलकर किसानों पर गोलियाँ चलवायी गयी। इस आन्दोलन मंे तत्कालीन कांग्रेस के नेता पंड़ित जवाहर लाल नेहरू को भी आना था परन्तु उन्हे रास्ते में रोंक लिया गया। अपनी डायरी मंे इस घटना का जिकर करते हुये पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लिखा है कि जब उन्हें अंग्रेजी फौजों ने घेर रखा था। तो उस समय एक तांगे पर लदी हुयी किसानों की लाशे देखी सम्भवतः 10-12 थे। युवा नेता अमित ने कहा कि पंड़ित प्रताप नरायण मिश्र ने इस गोली काण्ड को अपने समाचार पत्र प्रताप मंे दूसरा जालियावाला बाग काण्ड करार दिया था। इस गोलीबारी में सई नदी का पानी किसानों के खून से लाल हो गया। मुंशीगंज मंे सई के तट पर स्थित स्मारक उन शहीदों की हमें याद दिलाता है और उन्हें सत-सत नमन करने के लिए प्रेरित करता है। युवा नेता युवा नेता आकाश ने कहा कि आजादी के बाद बीते 70 वर्षों में सरकारों के द्वारा केवल शहीदों की याद मंे नाटकबाजी की जाती है। सेहगों में शहीद हुये राम औतार कि अस्थियों का कलश आज भी रखा है। किसी सरकार ने उनकी याद  में शहीद स्मारक बनवाने का प्रयास नही किया । जबकि सत्ता रूढ़ सभी दलों के नेताओं ने सैकड़ों बाद वायदे भी किये। क0 धर्मराज ने कहा कि शहीदों के प्रति हमारी सरकारें कितनी जिम्मेदार है अगर इसे देखना हो तो शेखपुर समोधा, राजामऊ बनी शहीदों की मजारों व स्मारको को देख कर अन्दाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुंशीगंज गोली काण्ड के बाद पूरे जनपद में आग सी लग गयी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुंशी चन्द्रिका प्रसाद ने पस्तौर गाँव के निकट सई के किनारे स्थित मंदिर पर आन्दोलन का केन्द्र स्थापित कर दिया और हस्तलिखित अखबार के द्वारा आन्दोलन को धार देने लगे। अन्ततोगत्वा अंग्रेजो को भारत छोड़ना पड़ा। नवजान सभा के जिला सचिव क्रांतीकिशोर ने कहा कि आजादी के बाद आज तक जो भी सरकारें आयी उन्होंने हम शासन करने वालों की मजारों को आज तक जगह-जगह सुरक्षित कर रखा है जो हमें सदैव गुलामी की याद दिलाती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के गुलामी की याद दिलाने वाले प्रतीकों को समाप्त कर दिया जाना चाहिए। श्रद्धान्जि सभा को पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाबू जगजीवन, नवजवान सभा के जिला संयोजक राजेश कन्नौजिया, सहसंयोजक राजेश कुमार गुप्ता, आशीष कुमार, ललित कुमार, विजय कुमार, संदीप कुमार, राहुल कुमार, आशीष चैधरी, उदय चन्द्र वर्मा, आकाश अशुतोष मोबीन अहमद, द्वारा भी सम्बोधित किया गया और सहादत देने वाले किसानों को सभा के अन्त में इंकलाबी सलाम दिया गया। उपस्थित कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रदर्शन जिलामंत्री सी0के0 आजाद द्वारा किया गया।

खाद के लिए किसानो का हँगामा , पुलिस ने संभाला मोर्चा

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊंचाहार रायबरेली  । इफको केंद्र पर खाद के  दाम और खाद की सुलभता को लेकर सोमवार को किसानो ने जमकर हँगामा काटा। जिससे वहाँ पर अफरी तफरी मच गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत किया है। ऊंचाहार नगर के क्रासिंग के पास इफको का आई एफ एफ डी सी कृषक सेवा केंद्र पर उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया , जब किसान अचानक आक्रोशित हो गए और हँगामा करने लगे। मामला यह था कि इस केंद्र पर प्रतिदिन एक ट्रक खाद  आती है इस समय विशेषकर यूरिया खाद की किसानो मे मांग अधिक है। इसलिए एक ट्रक खाद किसानो के लिए पर्याप्त नहीं हो पाती है। इस लिए केंद्र नहीं खुला सोमवार को जब केंद्र खुला तो किसानो की भारी भीड़ जमा हो गयी। हर किसान इस जुगाड़ मे था कि उसे पहले खाद मिल जाए, अन्यथा खाद खत्म हो गयी तो उसे खाली हाथ लौटना पड़ेगा। इसी बात को लेकर अफरा तफरी का माहौल शुरू हुआ। माहौल इतना खराब हो गया कि खाद का वितरण तक बंद कर दिया गया। मामले कि सूचना कोतवाली मे दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची, और किसी प्रकार किसानो को नियंत्रित किया। उसके बाद खाद का वितरण शुरू हुआ। क्षेत्र के गाँव बीकरगढ़ निवासी राजेन्द्र ने बताया कि हर किसान से प्रति बोरी पाँच रुपये अधिक लिया जा रहा है। मोखरा गाँव के किसान लाल बहादुर ने बताया कि वह चार दिन से खाद के लिए दौड़ रहे है , लेकिन उनको खाद नहीं मिल पायी है। क्षेत्र के गाँव बिकई गाँव निवासी संतोष कुमार का कहना है कि खाद केंद्र से निकालने के नाम पर पाँच रुपये अधिक लिया जाता है। ये दर्द केवर चंद किसानो का नहीं है। इस प्रकार से बड़ी संख्या मे किसान आरोप लगा रहे थे इस मामले मे उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद तिवारी ने बताया कि इस मामले की  जांच कराई जाएगी और किसानो को खाद सुलभ कराया जाएगा।

शबरी संकल्प अभियान का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । शबरी संकल्प अभियान के अन्तर्गत कुपोषण के रोकथाम हेतु ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी/ए0एन0एम0/आंगनबाड़ी कार्यकत्री/आशा बहू/कोटेदार का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने विकास खण्ड जगतपुर एवं ऊँचाहार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति आम जनमानस को जागरूक करके बीमारियों से बचाया जा सकता है। स्वास्थ्य पोषण मिशन के अन्तर्गत माह में एक बार होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प दिलाया एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके लाभ दिलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आशा बहू एवं ए0एन0एम0 को स्वास्थ्य पोषण मिशन के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं, किशोरियों एवं नवजात शिशुओं को समय-समय पर टीकाकरण, वजन एवं आयरन की गोलियों का समय-समय पर सेवन करने के लिए लोगों को जागरूक करने की सलाह दी जिससे कुपोषण को कम किया जा सकता है। विकास खण्ड जगतपुर में पूर्ति निरीक्षक के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण के लिए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, मनरेगा की योजनाओं के सम्बन्ध में बताया कि किसी भी अपात्र व्यक्ति को किसी भी योजना का लाभ न दिया जाये एवं पात्र लाभार्थियों को ही योजना का लाभ दिलाये। जिससे पात्र लाभार्थियों की संख्या घटती रहें। प्रशिक्षण में डी0सी0 मनरेगा अनिल कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

ऊंचाहार परियोजना फिर से बुलन्दियो को छूएगी - सप्तर्षि रॉय

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊॅचाहार रायबरेली। अपने स्थापना काल से ही विदूत उत्पादन तथा कार्य निष्पादन  के क्षेत्र में अनेकों कीर्तिमान तथा विश्व स्तरीय रेकार्ड बनाने वाली ऊंचाहार विद्युत परियोजना निश्चित रूप से भविष्य में फिर से सुनहरे अतीत को दोहराएगी तथा सम्पूर्ण भारतीय विदूत क्षेत्र में फिर से स्वयम को स्थापित  करेगी। उक्त विचार एनटीपीसी के निदेशक मानवसंसाधन, सप्तर्षि रॉय,ने व्यक्त किए। मानव संसाधन के अलावा कंपनी के वित्त मामलो तथा परियोजनाओं से संबन्धित विभागो का निदेशक स्तर का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे श्री रॉय ने बतौर निदेशक परियोजनाए ऊंचाहार परियोजना का  एक दिवसीय दौरा किया। श्री रॉय ने विद्युत गृह की चालू इकाइयों का निरीक्षण किया तथा 500  मेगावाट की नवनिर्मित विदूयत इकाई परिक्षेत्र का भ्रमण किया। प्लांट का निरीक्षण करने के बाद श्री रॉय ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में श्री रॉय ने विश्वास व्यक्त किया कि ऊंचाहार के कर्मचारियों के कौशल एवं उनकी  परिणामदायी प्रतिभा से बहुत अच्छी तरह परिचित है और उन्हें भरोसा है कि इस परियोजना से सरकार तथा समाज को जो अपेक्षाए  है उसे हासिल करने में टीम ऊंचाहार सफल रहेगी। श्री रॉय ने कहा कि निर्माण से संबन्धित सभी कार्यो को समय से पूरा करे तथा कार्य स्थल पर सुरक्षा संबंधी सभी मानको  को निशित रूप से अमल  में लाएँ ताकि शून्य  दुर्घटना के साथ कार्य  निष्पादन संपादित हो। अपनी यात्रा के दौरान श्री रॉय ने वृक्षारोपण किया। इसके पहले ऊंचाहार पहुंचने पर समूह महाप्रबन्धक राजीव कुमार सिन्हा ने श्री  रॉय सहित अन्य  अधिकारियों का परियोजना कि तरफ से स्वागत किया।  

बर्षो से नहीं हुई नहर की खुदाई, बूंद बूंद पानी को तरस रहे किसान

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
परसदेपुर रायबरेली ।
नहर की बर्षो से नहीं हुई खुदाई। बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहें किसान। झाड़ी-झंखाण व सिल्ट से पटी पड़ी है माइनर। छतोह विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बारा में डीह रजबहा से निकली बारा माइनर की सफाई तीन साल से नहीं हुई है।बारा माइनर समिति द्वारा कई बार नहर सफाई का प्रस्ताव भेजा गया,जो नहर बिभाग द्वारा आज तक पास नहीं किया गया। पूरी नहर झाड़-झंखाड़ व सिल्ट से पटी पड़ी है।नहर के बीचों-बीच बबूल, गांजा,चिलवल,सरपत आदि कई तरह के पेड़ तैयार हो गये है। पूरी नहर जंगल के रूप तब्दील हो गयी है। किसान बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। डीह रजबहा से निकली बारा माइनर से संबंधित किसान बुद्धू,लहूरी, कमलेश शर्मा, अनारकली, अखिलेश सिंह, बजरंगी, रामनरेश, राम भरोसे, राम सरन आदि सैकड़ों किसानों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मांग की है कि बारा माइनर को साफ करवा कर पानी टेल तक पहुंचाया जाए।

नाना जी देशमुख और दीन दयाल उपाध्याय की चित्रावली बनी पाठकों की खास आकर्षण

दिल्ली से आकांक्षा भारद्वाज की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली। प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में पुस्तक प्रेमियों के पहुंचने का दौर जारी है। शनिवार और रविवार की तरह सोमवार को भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। देश के बड़े प्रकाशकों में से एक प्रभात प्रकाशन इस पुस्तक मेला में कई नई पुस्तकों के साथ हाजिर हुआ है।जिसमे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन स्वच्छ भारत को साकार करती डॉ. विन्देश्वर पाठक की पुस्तक स्वच्छता का दर्शन, अजय कुमार की डिजिटल इंडिया, अनत विजय और शिवानंद द्विवदी द्वारा संपादित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पुस्तक परिवर्तन की ओर इस पुस्तक मेले का खास आकर्षण हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बारे में यूं तो पुस्तक मेला में कई पुस्तकें मौजूद है या तो संघ विरोधी है या फिर संघ के समर्थन में लिखी गयी हैं लेकिन जाने-माने लेखक अरुण आनद की पुस्तक श्जानिये संघ कोश में संघ के कार्यों तथा संघघटनिक ढ़ांचे की तथ्यात्मक जानकारी दी गयी है। नाना जी देशमुख और दीन दयाल उपाध्याय की चित्रावली भी लोगों को खास पसंद आ रही है। बेस्टसेलर बुक में शामिल पूनम सक्सेना की पुस्तक एन अनसूटेबल बॉय का हिंदी ट्रांसलेशन वर्जन लोगों को खूब भा रहा है, गौरतलब है कि यह पुस्तक जाने-माने डायरेक्टर, प्रोडूसर, राइटर और एक्टर करण जौहर के चमकदार वैभव और विविध रंगों की व्याख्या करती है। ऑटो सेक्टर की मशहूर कंपनी टोयोटा सक्सेस स्टोरी और माइक्रोसॉफ्ट सक्सेस स्टोरी पढने योग्य है। वहीँ इस विश्व पुस्तक मेले की थीम पर बेस्ड प्रभात प्रकाशन के स्टाल पर पर्यावरण शिक्षा, पर्यावरण प्रशनोत्तरी, पर्यावरण शब्दकोश और आधुनिक जीवन और पर्यावरण पर पुस्तक उपलब्ध है।

श्रद्धेय योगेन्द्र बाबा के करकमलों से पिंचानवै कलमकार सम्मानित

 ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा ।
माधव भवन, जयपुर हाउस मार्केट - आगरा में परम आदरणीय श्रध्देय योगेन्द्र बाबा ( संस्थापक - संस्कार भारती ) का 95 वॉ जन्म दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया । इसी पावन अवसर पर साहित्यकारों, कलाकारों व पत्रकारों ने 95 दीप जलाकर बाबा की दीर्घायु की कामना की । बाबा ने अपने करकमलों से 95 वरिष्ठ व कनिष्ठ कलमकारों चव कलाकारों को सम्मानित भी किया ।कार्यक्रम मंचसंचालन राजबहादुर राज, प्रणवीर सिंह चैहान, कैप्टन व्यास चतुर्वेदी, सोम ठाकुर, वांकेलाल गौड़ ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुखराम जी, रामेन्द्र मोहन त्रिपाठी जी ने की साथ ही कार्यक्रम में बाबा केे करकमलों से सम्मानित कुछ कलमकारों के नाम हैं - नूतन अग्रवाल ज्योति, डॉ. कविता रायजादा, डॉ. शैलेन्द्र कुमार वशिष्ठ, प्रताप सिंह सिसोदिया (एडवोकेट), मान सिंह मनहर, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकार), राहुल परिहार आदि । कवि एवं कवियित्रीओं की मनमोहक रचनाओं के साथ इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ । श्रद्धेय बाबा जी पर रचित रचनाओं की प्रस्तुति ने उपस्थित सैकड़ों जन समुदाय का हृदय प्रसन्नकर दिया, इसका पता तालियों की गडगडाहट से गूँजता परिसर (हॉल)  से ही चलता था । कुलमिलाकर माँ शारदे के महाउपासक योगेन्द्र बाबा के जन्म दिवस का यह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा ।

Sunday, January 7, 2018

एबीएस म्यूजिक फेस्टिवल सीजन दो का हुआ आयोजन

नवाबगंज,उन्नाव।आदर्श नगर पंचायत नवाबगंज में एबीएस एकेडमी द्वारा आयोजित म्यूजिक फेस्टिवल सेशन्स दो के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर अध्यक्ष दिलीप लश्करी व  बीजेपी युवा नेता रवि प्रताप सिंह,प्रान्तीय मंत्री हिन्दू जागरण विमल द्विवेदी, व प्रदेश सह मंत्री abvp ललीत द्विवेदी जी  मुख्य अतिथि जी का स्वागत करते बोधन राजपूत ने माला पहना कर प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया कार्यक्रम में आये नगर के सम्मानित लोग बब्लू बाजपेई सभासद,सुभांक सिंह सभासद,मोनुदीन सभासद,धर्मेश प्रताप सिंह, संदीप मिश्रा,अंकित कुमार कराटे जनरल सेक्रेटरी उन्नाव,अजय सिंह,सभी का माला पहनाकर सील्ड देकर सम्मानित किया गया एवं मीडिया से आये ,राजा दैनिक जागरण से,विजय प्रताप , कृपाशंकर तिवारी भारत समाचार, सोनू दीक्षित स्वतंत्र भारत,सभी का एबीएस एकेडमी के अमन व उनके पापा ने माला पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया साथ ही हो रहे म्यूजिक सीजन दो का फैसन सो,डांस,गाना, गिटार, का कम्पटीशन हुआ जिसमें जूनियर डांस में प्रथम स्थान रियापाल,सेकेंड स्थान आदित्य राजपूत,थर्ड स्थान वेशनवी रही और सीनियर डांस में प्रथम स्थान हिमांशू ,सेकेंड स्थान प्रिया, थर्ड और सिंगिंग में प्रथम स्थान रहा दिशा , सेकेंड स्थान आशीष मिश्रा, थर्ड स्थान रहा नौदीप और गिटार में प्रथम स्थान रहा देवराज का पर्व मिश्रा प्रथम रहे सिंगिंग में फैसन सो जूनियर में प्रथम स्थान रहा श्रीजा सेकेंड वरोनिक, थर्ड अनुष्का सभी बच्चो की छुपी प्रतिभाओ का बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का उत्सवर्धन किया साथ मे उनको परस्कार भेट कर नगर अध्यक्ष दिलीप लश्करी , भाजपा युवा नेता रवि प्रताप सिंह, जानवी डांस टीचर माया,अमन (बंटी) गिटार टीचर,जया, जोति,अंकित कुमार सभी ने मिल कर विनर हुवे बच्चो को सम्मानित किया मैडल मोमेंटो दे कर उन्नाव से कानपुर से आये हमारे जज टीम अमन मनवाकर, प्रदीप कुमार,मयंक तिवारी,विकास यादव,(एंकर) जिनका सबसे बड़ा योगदान रहा, क्षीतिज, इशिका,अमित राजपूत,जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया और जज की पूरी टीम को मुख्य अतिथि ने सील्ड दे कर उनको सम्मानित किया और आखरी में स्पेशल कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंकित कराटे स्पोर्ट्स एकेडमी के द्वारा कराया गया जिसमें अंजली ने अपने हाथ से चार पथर में आगलगा कर तोड़ा,अनुज विमल ने अपने एल्बो से चार पथर तोड़ा अनेको स्टेंट किया जिसे देख लोग हैरान रह गए और सभी लड़कियों को एक संदेश भी दिया कि आत्म रक्षा के लिए कराटे ट्रेनिंग बहुत जरूरी है बेस्ट सील्ड दिया गया कराटे टीम को हमारी एबीएस टीम विपिन राठौर,अभिषेक विमल , अंकित, अब्बाश, शनी, सोनू राठौर,रिशु सिंह जावेद सर आदि लोग मौजूद रहे ।

नवाबगंज ,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

उप जिलाधिकारी ने अतिक्रमण को लेकर बैठक आयोजित की

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। उप जिलाधिकारी के कार्यालय में आज अतिक्रमण को लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिसमे अतिक्रमण संबंधी दिशा निर्देश उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला के माध्यम से दिए गए इस बैठक में प्रमुख रुप से पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद नगर पालिका.के अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा अधिशासी अभियंता एसके मिश्रा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल रस्तोगी प्रमुख रुप से मौजूद रहे उसके बाद स्वच्छता अभियान के संबंध में भी वार्ता की गई।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र