Translate

Wednesday, January 3, 2018

नव निर्मित कक्ष का परिषद सदस्य कांती सिंह ने फीता काट कर किया उद्घाटन

आज के बच्चे कल का भविष्य है-कांती सिंह

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली । कस्बे के श्रीसंस्कृत विद्यालय जूनियर हाईस्कूल में नव निर्मित कक्ष का लोकापर्ण मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य श्रीमती कांती सिंह ने फीता काटकर किया। समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही समाज बदलता है और समाज से मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है। आज के बच्चे कल का भविष्य है। उच्च गुणवत्तापरक शिक्षा ही उन्हे अपने पथ पर आगे बढाकर एक नेक इंसान बनाने में सहायक होती है।समारोह के विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता ने कहा कि शिक्षा विकास की कुजी है शिक्षित व्यक्ति ही समाज का कल्याण कर सकता है। सामाजिक सरोकारो के लिये इंसान का शिक्षित होना अति आवष्यक है। शिक्षित व्यक्ति ही राष्ट्र निर्माण में सहायक होता है। समारोह के विशिष्ट अतिथि जय प्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के पूर्व ही बैसवारे ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना अलग मुकाम हासिल कर लिया था। इसी क्षेत्र से शिक्षित होकर वे शिक्षा विभाग के उच्च पद पर पहुंच सके है। बैसवारा क्षेत्र से शिक्षित होकर निकले बच्चे देश विदेश में नाम रोशन कर रहे है। समारोह का शुभारम्भ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के साथ हुआ। समारोह में समिति के अध्यक्ष लाल देवेंद्र बहादुर सिंह, प्रबंधक सत्यनारायण सिंह, प्रधानाचार्य श्रीचंद्र यादव, संयोजक हरिनाम सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रो0 हजारी सिंह, पूर्व नगर पचंायत अध्यक्ष सुरेश नारायण सिंह सहित अतिथियों का अंगवस्त्र व प्रतीक चिंह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनो कवियों ने अपनी आजपूर्ण वाणी से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर बैसवारा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जय प्रकाश सिंह, पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो0 अरूण कुमार सिंह बीटीसी प्राचार्य सुनील शुक्ला, डाॅ निरंजन राय, एमएलसी प्रतिनिधि धीरेंद्र प्रताप सिंह, रामबहादुर यादव, रवीशंकर त्रिवेदी, कुंवर बहादुर सिंह, विनय भदौरिया, अविनाश सिंह, मंगल प्रसाद यादव बासुदेव सिंह, एसके अस्थाना, अंजनी कुमार सिंह, एपी सिंह, सतीस सिंह, अवनेंद्र सिंह, विनय भदौरिया, आशीष प्रताप सिंह, एमडी सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

कोतवाली प्रभारी रावेंद्र सिंह की कार्यशैली क्षेत्र में बनी चर्चा का विषय

अमन चैन की सांस ले रहे लालगंज के नागरिक

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली । लालगंज क्षेत्र में कोतवाली प्रभारी रावेंद्र सिंह की कार्यशैली से क्षेत्रवासी अत्यधिक प्रभावित है। क्षेत्र में अमन चैन व अपराधमुक्त बनाने के लिये उन्होने अपराधियों पर जो नकेल कसी है उसका असर अब साफ दिखाई देने लगा है। लालगंज कोतवाली का प्रभारी संभालते अभी 6 माह ही बीते है। जिसमें उन्होने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। इतने कम समय में 28 लोगो पर गुंडा एक्ट, 119 लोगो पर मिनी गुंडा एक्ट लगाकर अपराधियों पर लगाम लगा दी है। इसी प्रकार गांवो में आपसी लडाई झगडे में माहौल खराब रकने वाले 486 लोगो पर 151 तथा 107/16 की कार्रवाई कर उन्हे जेल भेजा है। जबकि 7850 रिकार्ड लोगो को पाबंद किया गया है। इस कार्रवाई से नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में आपसी लडाई झगडे लगभग समाप्त हो चुके है। श्री सिंह ने 34 पुलिस एक्ट के तहत 300 लोगो का चालान तथा 145 सीआरपीसी की कार्रवाई भी दो लोगो पर की है। 810 बाइक, ट्रक, बस, मिनी लोडर आदि का चालान किया जबकि 688 वाहनो से तीन लाख सत्तावन हजार नौसौ रूपये शमन शुल्क वसूलकर शासन के राजस्व में बढोत्तरी की है। पुलिस की सख्ती से जुआडियों, शराब के धंधे में लिप्त लोगो पर भी कार्रवाई की गई। जुआ एक्ट के तहत चार लोगो पर तथा आबकारी एक्ट के तहत 92 लोगो पर कार्रवाई कर उन्हे जेल भेजा गया है। दो लोगो पर गैगेंस्टर एक्ट तथा शस्त्र अधिनियम के तहत 13 अवैध असलहो की बरामदगी सहित गिरिफ्तार कर अपराधियों को जेल भेजा गया है। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत एक, विस्फोटक पदार्थ रखने के आरोप में एक तथा आवष्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत भी एक व्यक्ति को जेल भेजा है। इसी प्रकार 109 सीआरपीसी के तहत 5 लोगो पर मुकदमा, बलात्कार के मामले में दो लोगो को जेल, 307 आईपीसी के तहत चार लोगो को जेल भेजा गया है। दहेज एक्ट में भी चार लोगो पर कार्रवाई हो चुकी है। घर से बहला फुसलाकर भगाई गई आधा दर्जन बालिकाओं को बरामद कर उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया। इतने कम समय में पुलिस की इस कार्यशैली से जहां आमजनमानस राहत की सांस ले रहा है वही अपराधियों के हौसले पस्त है।

लाखों के प्रोजेक्ट मे खेल सारे सिष्टम हुए फेल

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊंचाहार रायबरेली ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पे लाखों की लागत से यात्रियों के सुख सुविधाओं के तहत जहां यात्री टीनसेट बैठने के लिये बनाने का कार्य चल रहा है जिसमे ठेकेदारी प्रथा के लोग उस पर खेल करने मे जुटे हुए है। ऊंचाहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक मे तीन यात्री टीन सेट का निर्माण हो रहा है। जिसमे प्रयोग होने वाले मौरंग घटिया लगाया जा रहा है और तो और सरियों का प्रयोग घटिया के साथ साथ इसमे प्रयोग होने वाले मटेरियल निम्न क्वालिटी का लगाया जा रहा है। इस खाऊ कमाऊ ठेकेदारी प्रथा ने केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं मे पानी फेरने मे लगे हुए है। स्टेशन से आये दिन आने जाने वाले यात्री राजेन्द्र कुमार; विनोद; रामदुलारे; गंगादेव; रामपदारथ आदि का कहना कि इसकी उच्चस्तरीय जांच होना चाहिये जिससे ऐसे लूटघसूट करने वाले ठेकेदारों पे नकेल कसा जा सके और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही हो करके जेल भेजा जाये।हैरत तो ये तब हो गया जब इसी प्लेटफार्म पे जीआरपी चैकी है और यहां पे आरपीएफ पोष्ट के जवान से लेकर रेलवे विभाग के अधिकारी आते जाते है और उसको देखते है फिर भी उनके सामने हो रहे घटिया सामग्री का प्रयोग पे कार्यवाही नही किया जा रहा है।उधर स्टेशन अधीक्षक जवाहर लाल ने बताया कि मामले मे विभागीय जांच करवाया जायेगा ऐसा कहते हुए मामले से पल्ला झाडते नजर आये।

प्रधानों का आन्दोलन समाप्त

सरकार से वर्ता के बाद लिया गया निर्णय

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बछरावाँ रायबरेली । पिछले एक सप्ताह से चली आ रही प्रधानों की हड़ताल आज जिला अध्यक्ष के निर्देश पर समाप्त हो गयी। यह जानकारी देते हुये ब्लाक अध्यक्ष राम बहादुर यादव ने बताया कि सरकार के द्वारा निर्माण कार्यों मंे प्रयुक्त होने वाली सामान की कीमतें बहुत ज्यादा गिरा दी गयी थी। जिसके कारण ग्रामसभाओं का विकास कार्य कराना सम्भव नही रह गया था। इसके चलते प्रधान संघ हड़ताल पर चला गया था। परन्तु प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा पूरे मण्डल के 12 प्रधान प्रतिनिधियों को बुलाकर बात की गयी और समस्या से रूबरू होने के बाद उनकी मांगों को मान लिया गया है। कुछ जिलों के द्वारा जो अतिरिक्त मांगे जिनमें मानदेय आदि के बढोतरी थी उनमें विचार करने का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने बताया कि रायबरेली जनपद के द्वारा केवल छः मांगे रखी गयी थी। जिनमंे बगैर विलम्ब किये पंचायत अधिकारियों द्वारा अभिलेखों की सही लिखा पड़ी व दरों को पूर्ववत करने की मांग की गयी थी। उन्हें मान लिया गया है इस लिए आन्दोलन को समाप्त कर दिया गया है। श्री यादव ने प्रधानों से अनुरोध किया है कि वह अपनी ग्राम सभा के विकास कार्यों में तन-मन से पुनः जुट जायें।

रोगों पर मुक्ति पाने का सबसे बेहतर साधन है स्वच्छता-रामजी

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बछरावाँ रायबरेली । स्वच्छता एवं सफाई तन और मन दोनों को निरोगी रखते हैं। स्वच्छता के द्वारा हम अपने घर व परिवार तथा अगल-बगल के वतावरण को साफ व सुथरा रखकर बीमारियों से मुक्ति पा सकतें है। यह विचार है बछरावां नगर पंचायत के चेयरमैंन शिवेन्द्र सिंह उर्फ रामजी चैधरी के जो उन्होंने कस्बे के विभिन्न स्थानों पर  आयोजित डस्टविन वितरण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि तन की सफाई जहां हजार तरह की बीमारी से मुक्ति लेती है। वहीं मन की सफाई समाज के अन्दर सम्मान दिलाती हैं। जिस तरह हम तन और मन की स्वच्छता के बारे में ध्यान रखते हैं। उसी तरह हमें अपने घर व आस-पास की सफाई रखना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रदेश की व केन्द्रसरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान प्रारम्भ किया गया है। सरकार की मंशा है कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ नगर पंचायते व ग्रामीण क्षेत्र भी गन्दगी से मुक्त हो सके । उपस्थित महिलाओं से आग्रह करते हुये रामजी चैधरी ने कहा कि घर की सफाई की जिम्मेदारी महिलाओं की होती है। पूरे दिन का घर का कूड़ा-करकट वह इन प्राप्त कूड़ा दानों में एकत्रित करते रहें। और जब नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ी दरवाजे पर आये तो उसमें डाल दें। ऐसा करने से उनका मोहल्ला व नगर स्वच्छ तथा साफ दिखाई देगा। और सैकड़ों बीमारियों से मुक्ति मिल सकेगी। इतना नही निकट भविष्य में जिन घरों मंे शौचालय नही बने हुये है उनमें शौचालय बनवाने का काम भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा सभासदों के द्वारा सुझाये गये स्थानों पर अलावों की व्यवस्था कर दी गयी है। अगर कहीं यह सुविधा प्राप्त न हो तो वह सीधे उनसे सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि इन लगाये जाने वाले कूड़ादान वितरण शिविरों के अलावां अभी प्रत्येक घर तक कूड़ादान पहुंचाने की प्रक्रिया चलेगी। कार्यक्रम दौरान मुख्यलिपिक श्री वर्मा जी सभासद विनोद कुमार सोनी, ज्ञान सिंह, मयंक रंजन द्विवेदी राम किशोर वर्मा , श्रीमती संजना व कार्यालय के कर्मचारी मोहम्मद समी, मनोज कुमार बंशीलाल, मंशू उपेन्द्र सिंह सहित नगर पंचायत के सभ्रांत लोग भारी संख्या मंे उपस्थित रहे।

राइसमिलरों की गोद में झूल रहे एसएमआई

धान खरीद में कमीशनबाजी की जांच कराये जाने की मांग

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
महराजगंज रायबरेली। राइसमिलरों व एसएमआई की सेटिंग गेटिंग के चलते किसान अपनी फसल को औने पौने दामों में बेंचने को मजबूर हो रहे हैं या फिर केन्द्रो के चक्कर काट रहे हैं। बताते चलें कि नवम्बर माह से शुरू हुई खरीद में एसएमआई की खरीद बराबर चल रही है फिर भी किसान राइसमिलरों व अढ़तियों के यहां धान तौल कराते देखे जा रहे हैं। क्षेत्र के किसानों के अनुसार एसएमआई की यहां धान तौलाने वालो को अधिकारियों से लेकर एफसीआई तक चावल पहुंचाने में होने वाले खर्चो की बात कह कमीशन पर ही धान तौल होने की बात कही जा रही है। बताते चलें कि सरकार तो हर वर्ष किसानों की फसल को उचित मूल्य देने के लिए खरीद केन्द्रो की स्थापना कर उन केन्द्रो की व्यवस्था के लिए करोड़ो रूपये पानी की तरह बहा देती है परन्तु यह अधिकारी किसानों को उनका हक देने को कौन कहे उनके ही हक पर डाका डालने से बाज नही आ रहे हैं। खरीद केन्द्रो पर पहुंचने वाले किसानों को केन्द्र प्रभारी बोरे न होने, खाते में पैसा न होने, अत्यधिक भीड़ होने आदि बहाने करके उन्हे चक्कर पर चक्कर लगवाते हैं ताकि मजबूर किसान उनका कमीशन देने को किसी तरह तैयार हो जाय। वहीं इसके उलट यह अधिकारी राइस मिलरों व छोटे व्यापारियों तक से कमीशन सेट कर उन्ही का धान तौलाने में व्यस्त रहते हैं। बताते चलें कि नवम्बर माह से लेकर दिसम्बर माह के बीच बाजार में किसानों का धान 1300 से 1350 रूपये तक तौल कराया जाता रहा है जिसे व्यापारी एसएमआई से सेटिंग गेटिंग कर सरकारी धन लेकर लाभान्वित होने के साथ साथ अधिकारी भी लाभान्वित हो रहे हैं। ऐसी स्थित में सहज ही अन्दाजा लगाया जा सकता है कि केन्द्रो पर हुई तौल में कितने रूपयों की बंटरबांट राइमिलरों, अढ़तियों व केन्द्र प्रभारियों के बीच हुई है। किसानों की माने तो कागजों मे चल रही इस खरीद का पर्दाफास होने पर करोड़ो की हेरा फेरी सामने आ सकती है। क्षेत्र के कुछ बुद्धिजीवी किसानों ने अभियान चलाकर पूरी व्यवस्था में हुई धांधली की शिकायत व सीबीआई जांच कराये जाने की मांग करने की तैयारी में हैं वहीं जनप्रतिनिधि भी इस बार हुई धांधली की चर्चा सदन में करने की तैयारी कर रहे है।

गौशाला स्वामी के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रार्थामीकी दर्ज

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि 02 जनवरी 2018 को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी शाहजहाँपुर को जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम गौशाला रायपुर परियार विकास खण्ड खुटार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 120 गोवंश उपलब्ध पायी गयी, गौशाला में चारा, भूसा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं पायी गयी, तथा ठंड से बचाव हेतु कोई समुचित व्यवस्था नहीं पायी गयी। पशु चिकित्सा अधिकारी खुटार द्वारा बीमार गोवंश की चिकित्सा की जा रही। गौशाला स्वामी के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रार्थामीकी दर्ज करा दी गयी है।

जिला व्यापार बन्धु एवं जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक सम्पन्न हुई

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला व्यापार बन्धु एवं जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी को व्यापार बन्धुओं ने अवगत कराया कि विद्युत विभाग में विद्युत बिल नियमित रूप से जारी हों और कोई भी बिल गलत रूप से जारी न हों, अगली बैठक में कितने बिल सही हैं तथा कितने बिल गलत हैं उसकी रिर्पोट साथ लेकर आयें, और कई स्थानों पर तार नीचे लटक रहे हैं जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि तार सही कराने के लिए एक सप्ताह समय देते हुए पुलिस अधीक्षक से कहा कि यदि तार ठीक न हों तो एक नोटिस विद्युत विभाग को जारी करें। कटे-फटे व जी0एस0टी0 व रिटर्न जमा करने की समस्या पर जिलाधिकारी ने एल0डी0एम0 को निर्देश दिये कि सभी बैंकों में जी0एस0टी0 से सम्बन्धित सूचना पट बोर्ड जरूर लगवायें। उन्होंने व्यापार बन्धुओं से कहा कि अपने-अपने जनसुविधा केन्द्र पर रिटर्न जमा करने से सम्बन्धित चिन्हित कर लें, उनके साथ कार्यशाला का आयोजन भी करें। जनसुविधा केन्द्र पर अधिक शुल्क लेने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशाासन को निर्देश दिये कि सभी एस0डी0एम0 को अवगत करायें कि जनसुविधा केन्द्र पर रेट लिस्ट अवश्य लगाई जाये। यदि कहीं जनसुविधा केन्द्र पर रेट लिस्ट नहीं पायी जाती है तो उसका केन्द्र निरस्त कर दिया जायेगा। ट्रैफिक आदि की समस्या पर जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के साथ एक कार्य योजना बना ली गयी है। जो आधे घंटे से एक घंटे तक अभियान चलाया जायेगा जिसके अन्तर्गत अतिक्रमण हटवाया जायेगा। व्यापारियों ने ई-रिक्शा ज्यादा होने से जाम लगने की समस्या को बताया जिस पर जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देश दिये कि जो ई-रिक्शा रजिस्टर्ड नहीं हैं उन्हें रोका जाये।जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि कल से एक अभियान के रूप में सार्वजनिक स्थानों पर व रोडो की दोनों तरफ जो गाड़ियां खड़ी मिलें उसका चालान अवश्य करायें। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिये कि शहर क्षेत्र के अन्दर किन-किन जगहों पर एलाटमेन्ट किया गया है। उसकी एक सप्ताह के अन्दर रिर्पोट दें। जिलाधिकारी ने सभी व्यापार बन्धुओं से कहा कि सभी लोग अतिक्रमण में अपना पूर्ण सहयोग दें।उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0,सी0ओ0सदर एवं व्यापार बन्धु, उद्यमी आदि उपस्थित रहे।

मिशन इन्द्रधनुष अभियान की जिला टास्क फोर्स एवं समीक्षा बैठक 04 जनवरी को

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर गठित सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान की जिला टास्क फोर्स एवं समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में 04 जनवरी को अपरान्ह 12 बजे विकास भवन सभागार में आयोजित की जायेगी।

गन्ना किसानों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की शिकायतों को नजर अन्दाज करने वाले 12 कार्मिकों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही: जिला गन्ना अधिकारी

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर । जिला गन्ना अधिकारी ने बताया है कि गन्ना समितियों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर गन्ना आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की शिकायतों को नजर अन्दाज करने वाले 12 कार्मिकों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही, करते हुए समितियों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयों का पारदर्शी व्यवस्थान्तर्गत होगा समानुपातिक भुगतान मान्य होगा। उन्होंने बताया कि गन्ना समितियाँ गन्ना आपूर्ति की व्यवस्था के अन्तर्गत सर्वे, सट्टा, कैलेण्डर, उपज बढ़ौत्तरी, पर्ची निर्गमन एवं गन्ना मूल्य भुगतान में कृषक एवं समिति कार्मिक आपस में सीधे जुड़े रहते हैं। कृषकों द्वारा समयान्तर्गत कार्य न होने एवं उन्हें अनावश्यक परेशान किये जाने के साथ कर्मचारियों की देयता के भुगतान में अनावश्यक विलम्ब कर परेशान करने की शिकायतों को आयुक्त, ने गम्भीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि समस्त क्षेत्रीय उप गन्ना आयुक्तों एवं जिला गन्ना अधिकारियों की जारी निर्देश के क्रम में उन्होंने प्रदेश स्थित सभी गन्ना समितियों के सचिवों की बैठक आहूत कर भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलेरेन्स की नीति से अवगत कराते हुए प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य निष्पादित करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। गन्ना आयुक्त द्वारा गन्ना किसानों अथवा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ भ्रष्टाचार की शिकायतों के सम्बन्ध में अधीनस्थ कार्मिकों पर पैनी निगाह रखते हुए शिकायत प्राप्त होने पर गोपनीय तरीके से साक्ष्य हेतु वीडियो तैयार करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही करनेध्कराने के भी निर्देश दिये गये हैं। भ्रष्टाचार में जीरो टाॅलरेन्स की नीति अपनाये जाने से पारदर्शी एवं उत्तरदायी व्यवस्था के अन्तर्गत जहाँ एक ओर गन्ना किसानों के कार्य समयान्तर्गत सम्पादित होंगे वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी समय से पारदर्शी व्यवस्थान्तर्गत समानुपातिक रूप से उनके देयों का भुगतान प्राप्त होगा।