Translate

Saturday, December 30, 2017

सौर ऊर्जा से चालू सोलर पम्पों को किया जायेगा ड्रीप सिंचाई से संबद्ध

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला गन्ना अधिकरी ने बताया है कि सौर ऊर्जा से चालू सोलर पम्पों को किया जायेगा ड्रीप सिंचाई से संबद्ध, गन्ना खेती की लागत में आयेगी 10-15 प्रतिशत की कमी तथा पानी की क्षमता उपयोग में होगी 50 प्रतिशत की वृद्धि।उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा किसानों की आय 2022 तक दुगुनी किये जाने के कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों का क्रियान्वयन करने हेतु गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत ड्रीप सिंचाई संयंत्र किसानों के यहाँ स्थापित कराये जायेंगे तथा इन संयंत्रों का अधिकतम लाभ प्राप्त करने हेतु इन्हें सौर ऊर्जा से संचालित सोलर पम्पों से जोड़ा जायेगा।गन्ना विकास विभाग के सूत्रों ने बताया कि सिंचाई का सर्वोत्तम समय सूर्यास्त से सूर्योदय तक है। सोलर पम्पों को ड्रीप सिंचाई संयंत्र से संबद्ध करने पर किसान दिन में ओमर हेड टैंक में पानी भरकर संध्याकाल से सुविधाजनक एवं प्रभावी तरीके से गन्ने की सिंचाई कर सकेंगे। ड्रीप सिंचाई अपनाने पर गन्ने की दो पंक्तियों के बीच शस्य क्रियायें करने, उर्वरकों का समुचित सद्उपयोग होने तथा अन्तफसली खेती का अवसर बढ़ जाने से गन्ने की उत्पादन लागत में कमी तथा कृषकों की आय में वृद्धि सुनिश्चित होती है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार सोलर पम्पों की ड्रीप सिंचाई संयंत्र में संबद्ध करने से जल एवं ऊर्जा का समुचित एवं समन्वित उपयोग होगा, खेत में प्रयुक्त पानी का दुरूपयोग व ओवर फ्लडिंग की सम्भावना होगी तथा उर्वरकों का भरपूर लाभ प्राप्त होगा जिससे किसान की खेती की लागत में कमी आयेगी तथा गन्ने की उपज में वृद्धि से अधिक आय की प्राप्ति होगी।

 


हेण्डलूम प्रदर्शनी में जमकर की जा रही खरीददारी

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र  

बिठूर  ।बिठूर के मेला ग्राउन्ड हथकरघा की तरफ से लगाई गयी प्रदर्शनी में  क्षेत्रीय लोग खास कर महिलाओं न जाड़े मे सुकून देने वाली रजाई ,कम्बल, दरिया, वाले,दुशाला खरीदे साथ ही मेला ग्राउंड में  झांसी, फैजाबाद, आगरा, बनारस,ललितपुर आदि जगहों  से आए दुकानदारों ने बिक्री को लेकर सन्तुष्टि जताई मो सुल्तान ने बताया अपेक्षा से ज्याद बिक्री हुई।

इग्लेट इलेवन उन्नाव ने मैच 32 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया

उन्नाव।। रणंजय सिंह (छोटू) प्राइज मनी मैमोरियल राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट हसनंगज (उन्नाव ) के 15वें संस्करण का पहला सेमी फाइनल मैच इग्‍लेट इलेवन उन्‍नाव और उन्नाव क्रिकेट क्लब उन्नाव की टीमों के मध्‍य खेला गया । इस मैच में इग्लेट एलेवन उन्नाव की टीम के कप्तान अनुराग मिश्रा  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया साथ ही मैच का शुभारम्भ बांगरमऊ विधायक श्री कुलदीप सिंह "सेंगर" के द्वारा किया गया ।पहले बल्लेबाजी करते हुए इग्लेट इलेवन उन्नाव के आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज सौरभ सिंह अपनी टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं कर सके और 5 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद कार्तिकेय के नाबाद अर्धशतक 61,अनवर अब्बास 48,अवनीश 31और अनुभव मिश्रा 24 रनों की अच्छी बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवेरों में 6 विकेट खोकर 194 रनों एक मजबूत स्कोर खड़ा किया था और उन्नाव क्रिकेट क्लब उन्नाव की टीम को 195 रनों का लक्ष्य दिया था वही जवाब में 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करने उतरी उन्नाव क्रिकेट क्लब उन्नाव की शुरुआत अच्छी रही उनकी ओर से ओपनिंग करने उतरे शिशिर और जिम्मी ने अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी और 41 रनों की साझेदारी की इसके बाद जिम्मी 16 रनों का योगदान देकर आउट हो गए ! इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे समन्वय ने भी शिशिर के साथ 58 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की ! लेकिन इसके बाद समन्वय 29 रनों पर आउट होते ही शिशिर भी 45 रन बनाकर आउट हो गए और इसके बाद राजा 18 और अर्जित 16 रनों के अलावा उन्नाव क्रिकेट क्लब उन्नाव का कोई भी बल्लेबाज कोई ख़ास योगदान नहीं कर सका ! और इस प्रकार उन्नाव क्रिकेट क्लब उन्नाव की पूरी टीम 19.4 ओवेरों में 163 रनों पर आल आउट हो गयी !इस प्रकार इग्लेट इलेवन उन्नाव ने यह मैच 32 रनों से जीतकर रणंजय सिंह (छोटू) मेमोरियल प्राइजमनी राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट हसनगंज उन्नाव के 15वें संस्करण के फाइनल में प्रवेश कर लिया ! आज के मैच के मैन ऑफ़ दा मैच कार्तिकेय रहे,उन्होंने बल्लेबाजी में नाबाद 61 रन बनाये और बोलिंग में 1 विकेट हासिल किया !

नवाबगंज उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूली बच्चों से भरी मैक्स सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी , कई स्कूली बच्चे घायल हुए

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र एटा शिकोहाबाद गल्ला मंडी रोड पर एक स्कूल के बच्चों से भरा मैक्स वाहन संख्या एच आर 16 बी 9858 की टक्कर सामने से आ रही मारूति कार संख्या यूपी 14 डीएफ 1891 से हो गयी। इस हादसे के बाद मैक्स चालक गाडी छोड़ फरार हो गया और उसमें सवार बच्चों में हाहाकार मच गया। बच्चे इधर उधर भागने लगे। हालांकि बच्चों को लोगो ने इधर उधर दिखवाया । एक बच्चे सात वर्षीय आशिक पुत्र भूपेंद्र निवासी झपारा जसराना, चार वर्षीय सनी पुत्र धर्मेन्द्र को ज्यादा चोटें आयीं हैं। बाकी बच्चों को मामूली रूप से चोटे आई हैं। सभी बच्चे दो, तीन, चार, पांच, छह, सात साल के बीच हैं बताया गया वह तो दोनों वाहन धीमी रफ़्तार से थे कोहरे की वजह से और मैक्स उल्टी साइड में चल रही थी। फिलहाल स्कूल की ओर से स्टाफ पहुँच गया था। स्कूल का नाम जसराना का सेंट एस एस पब्लिक स्कूल बताया गया है। मारुती कार एसपीजी इंटर कॉलेज एका के शिक्षकों की थीं। उन्होंने बताया मैक्स चालक उल्टी साइड में चला रहा था इसलिये हादसा हुआ। अब सोचने वाली बात यह है स्कूल वाले क्यों बच्चों की सुरक्षा के बारे में नहीं सोचते, पुराने खटारा वाहनों में बच्चों को भिजवाना क्या ठीक है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

16 दिसम्बर को ब्राह्मण परिवार के तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया था जिस सम्बन्ध में डीएम, एसएसपी ने दी वार्ता के दौरान जानकारी

फ़िरोज़ाबाद। थाना खैरगढ़ क्षेत्र शेखुपुर हाथवंत में खेत पर दलित परिवार के कुछ लोगो ने 16 दिसम्बर को ब्राह्मण परिवार के तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया था जिसमे दो भाइयो शम्भूदयाल और प्रभुदयाल की मौत उपचार  के दौरान क्रमश 23 व 29 दिसंबर को हो गयी थी। इस मामले में दी गयी तहरीर पर खैरगढ़ पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में इसी गाँव निवासी श्याम सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, बृजेश उर्फ़ पीटू पुत्र भगवती प्रसाद, कुसमा पत्नी राजवीर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी भोला फरार है इस पर एसएसपी ने गिरफ्तारी के लिए दस हजार का इनाम रखा है। जबकि एक आरोपी ज्योति पत्नी भोला को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। ये जानकारी वार्ता के दौरान डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी डॉ मनोज कुमार ने दी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीएम और सीएम की आदर्श जोड़ी यूपी में आदर्श सुशासन लाएगी : अमित शाह

फ़िरोज़ाबाद।। नगर के पीडी जैन इंटर कॉलेज में स्व लाला कुमरसैन अग्रवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित सेवा उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा फ़िरोज़ाबाद के कांच उद्योग को सरकार बढ़ावा देगी। पहले की सरकारों ने उपेक्षा की थी, अब  परम्परागत उद्योग को बचाने के लिए लखनऊ में वन डिस्ट्रिक वैन प्रोडक्ट के तहत पहचान देने में जुटे हैं। वही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा देश के प्रधानमंत्री ने बीते दिन ऐतिहासिक कदम उठाया। मुस्लिम महिलाओं के लिए अभिशाप बन चुके ट्रिपल तलाक को लेकर न केवल सदन में बिल पेश किया जो घोषित ही नहीं हुआ बल्कि उसमे सजा का प्रावधान भी जुड़ गया। यह उनका क्रांतिकारी कदम है। कहा हम तो यूपी में विकास चाहते थे पर पहले की सरकारो ने सहयोग नहीं किया, लेकिन अब योगी सरकार विकास की गाथा लिख रही है। बीते दिन नोयडा में प्रधानमंत्री ने कहा था उत्तर प्रदेश ने उन्हें गोद ले लिया है। योगी तो पहले ही यूपी के हैं अब पीएम और सीएम की आदर्श जोड़ी यूपी में आदर्श सुशासन लाएगी। उनके साथ मंच पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। इससे पूर्व के एस परिवार के डॉ अनिल जैन, रमेश अग्रवाल, विमल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल ने भी मंच को संबोधित किया। मंच पर विराजमान केंद्रीय एवं राजीय्य मंत्रियो में गोपाल टण्डन, चौधरी वीरेंद्र सिंह, अनुप्रिया पटेल, रीता बहुगुणा जोशी, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, चौधरी लक्ष्मीनारायण यादव, हरियाणा से ओमप्रकाश, दारा सिंह चौहान, गन्ना मंत्री सुरेश राणा, हरियाणा से वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सिंह, पूर्व मंत्री अशोक वाजपेयी, अर्थ व्यवस्था संचालन करने वाले वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, राज्यमंत्री मन्नू सिंह कोरी, सांसद विनोद सोनकर, चौधरी बाबूलाल, करनाल सांसद अश्विनी अरोड़ा, अशोक अग्रवाल, चेयरमैन वाईके अग्रवाल, अनुपमा जायसवाल, आगरा की पूर्व मेयर अंजना माहौर, इंद्रजीत गूर्जर, रामविलास शर्मा, बल्देव अलख रामपुर, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य प्रेम जी गोयल आदि मंचासीन रहे। फ़िरोज़ाबाद के नेताओं में कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल, नगर विधायक मनीष असीजा, शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा, जसराना विधायक रामगोपाल उर्फ़ पप्पू लोधी, मेयर नूतन राठौर, महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा मौजूद रहे। डीएम नेहा शर्मा मंच से ही पूरी व्यवस्थाओं पर नजर बनाये रहीं। वहीँ बासुरी वादन कर चेतन जी ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया। इसके अलावा बीच बीच में स्व लाला कुमरसैन अग्रवाल की स्क्रीन पर चलती डोक्यूमेंट्री स्म्रतियां भी लोगों को भावुक करती रहीं। एसएसपी डॉ मनोज कुमार ने भी चाक चौबंद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पांडाल व उसके बाहर रखी। कार्यक्रम में सहयोगी अमित गुप्ता और विकास पालीवाल, सुगम शिवहरे ने व्यवस्थाओं में बराबर सहयोग किया। के एस चेरिटेबल हॉस्पिटल की पट्टिका का शिलान्यास किया गया और दिव्यांगों को उनके उपकरण बांटे गए। कार्यक्रम के अंत में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नानक चन्द्र अग्रवाल ने सबका आभार व्यक्त किया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बड़े बड़े उद्योगों के साथ-साथ प्रदेश के जिलों में रोजगार देने का काम सरकार कर रही : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

फिरोजाबाद में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा के तमाम मंत्रियों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एक दिव्यांगों के लिए निजी अस्पताल का शिलान्यास और विकलांगों को सहायता उपकरण वितरित किए ।फिरोजाबाद के पी0डी0 जैन कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लाला कुमार सैन अग्रवाल की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर अध्यक्ष के रुप में पधारे अमित शाह ने पार्टी की उपलब्धियां बताते हुए कहां है कि मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक अभिशाप था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में महिलाओं के अधिकार,  समानता का अधिकार दिलाने के लिए शपथ पत्र दाखिल किया और तीन तलाक को गैरकानूनी आपराधिक धाराओं से जोड़कर सजा दिलाने का कानून संसद में पास कराया जिसकी तारीफ की जा रही है जो स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।  अमित शाह ने विकास के मुद्दे पर कहा कि उत्तर प्रदेश जो भाजपा की सरकार नहीं थी तब भी प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में विकास कराना चाहते थे और प्रदेश में सरकार बनने पर कानून व्यवस्था,  किसान मदद,  की जा रही है और भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने का काम सरकार कर रही है उत्तर प्रदेश में विकास के लिए प्रधानमंत्री भी जुड़ गए हैं । उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी की उपलब्धियां बताते हुए गुजरात और हिमाचल प्रदेश में पार्टी की जीत पर खुशी जाहिर की और कहा कि दुनिया भर में शोध हो रहा है कि प्रधानमंत्री और अमित शाह के पास ऐसा कौन सा मंत्र है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से 19 राज्यों में भाजपा को जो सफलता मिली है उस से देश में विश्वास जागृत हुआ है। उन्होंने कहा है कि बड़े बड़े उद्योगों के साथ-साथ प्रदेश के जिलों में रोजगार देने का काम सरकार कर रही है । स्टैंड अप योजना के अंतर्गत कारगर मजदूरों  की खुशहाली के लिए काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में कॉलेज का विशाल मैदान खचाखच भरा हुआ नजर आया और पंडाल में जय श्रीराम के नारे बराबर लगते रहे। इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल,  रीता बहुगुणा जोशी , कृष्ण कुमार गुर्जर,  चौधरी वीरेंद्र सिंह , इंद्रजीत सिंह,  रामशंकर कठेरिया , महेंद्र नाथ पांडे , चौधरी लक्ष्मी नारायण , गोपाल टंडन,  सुरेश राज,  कैप्टन अभिचन्द सिंह , राजेश अग्रवाल , मनु सिंह कोरी,  अशोक बाजपेई , अरुण सिंह , अनुपमा जायसवाल,  प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल आदि तमाम मंत्रीगण मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उपजिलाधिकारी ने विकासखंड पसगवां के ग्राम बेदा व बहादुर नगर गन्ना सेंट्रो का किया औचक निरीक्षण

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी।। क्षेत्र में निरंतर गन्ना उतरवाने का किसानों से  रुपये 2.90 प्रति कुंतल लिया जा रहा है। जिसकी लिखित सूचना सक्षम अधिकारियों को किसानों द्वारा दी जा चुकी है।लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई दिन में 10 से 2 बजे जनता की समस्या के लिए अपने ऑफिस में बैठी हुई थी एक फरियादी अपनी एप्लीकेशन लेकर के उपजिलाधिकारी महोदय के पास पहुंचा जिसमें उसके सामने एसडीएम महोदया को अपनी आप बीती को बताया। उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने अपनी पूरी टीम के साथ विकासखंड पसगवां के ग्राम बेदा व बहादुर नगर गन्ना सेंट्रो का औचक निरीक्षण किया। जहां बैदा सेंटर पर मजदूरों ने कांटेक्टर की शिकायत की वही गन्ना किसानों से सौ रुपये प्रति क्विंटल गन्ना उतरवाई लिए जाने की शिकायत की बौआ के किसानों ने लिखित रूप से गुलरिया प्रवस्त नगर गन्ना किसानों ने सेंटर प्रभारी द्वारा स्वरूप रुपए गन्ना उतरवाई की अवैध वसूली की शिकायत लिखित रुप से की दिए गए ज्ञापन में पचासो हस्ताक्षर किसानों ने किए उपजिलाधिकारी ने शिकायत पर तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गन्ना सेंटर जांच टीम में गन्ना अधिकारी नायब तहसीलदार ओपी मिश्रा लक्ष्मण सोहन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगामी विभिन्न परीक्षाएं, गुरूगोविन्द सिंह जयंती, बंसत पंचमी, गणतंत्र दिवस व महाशिवरात्रि के दृष्टिगत रखते हुए धारा-144 लागू

लखीमपुर-खीरी । अपर जिला मजिस्टेट उमेश नारायण पाण्डेय ने बताया कि जिला प्रशासन को अराजक तत्वों से शांति भंग की आशंका है। इससे निपटने के लिए जनपद मे धारा-144 प्रभावी कर दी गयी है कि असामाजिक तत्व सामान्य जन को उकसाकर शांति भंग कर सकते है, इसलिए शांति व्यवस्था बनाये रखना जरूरी है। यह धारा 29 दिसम्बर 2017 से 26 फरवरी 2018 तक लागू कर दी गयी है। आगामी विभिन्न परीक्षाएं, गुरूगोविन्द सिंह जयंती, बंसत पंचमी, गणतंत्र दिवस व महाशिवरात्रि के दृष्टिगत रखते हुए इस सम्बन्ध मे समस्त उपजिला मजिस्टेट एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों मे धारा-144 प्रभावी रखें।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राज्य पोषण मिशन की जिलास्तरीय पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुयी

लखीमपुर-खीरी। शुक्रवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य पोषण मिशन की जिलास्तरीय पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक  आयोजित हुयी। जिसमे जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जिला स्तरीय पोषण समिति की अध्यक्षता करते हुए बिन्दुवार समीक्षा की और कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को पोषाहार मिल रहा है कि नही , इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होनें कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये और सम्बन्धित अधिकारी गोद लिये गांवों की भ्रमण आख्या अनिवार्य रूप से निर्धारित समय सीमा के अन्दर प्रेषित करे और भ्रमण आख्या में निर्धारित सभी बिन्दुओं पर स्पष्ट आख्या भेजी जाये। बैठक में उन्होनेें गत मासिक बैठक की भी समीक्षा की। उन्होनें समीक्षा के दौरान गर्भवती और धात्री महिला को मिलने वाले पोषाहार और उसकी मात्रा के बारे में भी जानकारी की। इसके अतिरिक्त समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों और उनके तिमारदारों से अच्छा बर्ताव करें। बताते चले कि पोषण मिशन के अन्तर्गत जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित कुल 38 अधिकारियों के द्वारा ग्राम सभा गोद ली गयी है। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि माह नवम्बर 2017 में कुल 26 अधिकारियों के द्वारा भ्रमण आख्या प्रेषित की गयी है और 12 अधिकारियों के द्वारा अभी तक भ्रमण आख्या प्रेषित नहीं की गयी है। जिसपर डीएम ने आख्या प्रेषित न करने वाले अधिकारियों को अनुस्मारक पत्र प्रेषित कर तीन दिन के अन्दर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। भ्रमण आख्या प्रेषित करने वाले अधिकारियों में सबसे बेहतर आख्या जिला सेवायोजन अधिकारी रत्नेश चन्द्र की पायी गयी जिस पर डीएम ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि उन्होनें किस प्रकार से अपने गोद लिये गांवों में भ्रमणशील रहते हुए बेहतर रिर्पोटिग की है। इसके बारे में विस्तार से अपने अनुभवों को साझा करे जिससे और भी अधिकारी बेहतर रिर्पोटिंग कर सके। इस पर जिला सेवायोजन अधिकारी ने अपने अनुभवों का साझा किया बैठक में अनटाइड फन्ड के अन्तर्गत आवंटित धनराशि के व्यय की समीक्षा की। जिसमें जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि ग्राम सभा भ्रमण के दौरान पाया गया कि ए0एन0एम0 एवं ग्राम प्रधान के द्वारा अनटाइड फन्ड की धनराशि का व्यय नही किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य एवं पंचायती राज विभाग यह सुनिश्चित करें कि अन्टाइड फन्ड में अभी तक कितनी धनराशि हस्तान्तरित की गयी और उसके सापेक्ष कितना व्यय हुआ और कितनी धनराशि अभी तक शेष है। उन्होनें अन्टाइड फन्ड का समुचित प्रयोग करने के निर्देश दियेे।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित पोषण विशेषज्ञ विकास सिंह को निर्देशित किया कि स्थानीय स्तर पर बच्चों और गर्भवती व धात्री महिलाओं में पोषण तत्वों की कमी को दूर करने लिए आवश्यक फल और सब्जियों का चार्ट बनाये। अन्त में जिलाधिकारी ने पोषण मिशन के अन्तर्गत नोडल विभागों को दिये गये लक्ष्यों के अनुरूप कराये गये कार्यो की समीक्षा आगामी बैठक में करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बीबी राम ने भी विस्तार से जानकारी दी।जिसमें प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, जिला पोषण विशेषज्ञ विकास सिंह और पोषण मिशन के अन्तर्गत ग्राम सभा गोद लेने वाले समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र