रायबरेली । सिमहैंस हास्पिटल रायबरेली मे एक न्यूरो सर्जरी की गयी। मरीज का नाम विनोद पुत्र श्रीबाबूलाल निवासी ग्रा0 धूरी पो0 मेलथुआ, रायबरेली है। मरीज के सिर कि पिछले हिस्से मे काफी दिनो से सूजन थी। जाँच करने पर पता चला कि टयूमर है। जनपद के प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं न्यरो सर्जन डा0 अनुपम सिंह ने सिमहैंस हास्पिटल के निदेशक डा0 मनीष चैहान से बात की और जटिल सर्जरी को सिमहैंस मे ही करने का निर्णय लिया गया। सर के पिछले हिस्से के मुख्य खून की नसों के ऊपर बने बडे सेटयूमर को सफल आपरेशन द्वारा डा0 अनुपम सिंह ने निकाला और मरीज के सिर को सामान्य कर दिया। डा0 मनीष चैहान एवं एनेस्थिटिक डा0 शैलेश त्रिपाठी की उपस्थिति में यह आपरेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। डा0 मनीष चैहान ने इस जटिल आपरेशन को सफलता पूर्वक करने के लिये डा0 अनुपम सिंह एवं टीम को बधाई दी। डा0 मनीष चैहान ने बताया कि अब से पहले भी कई गंभीर न्यूरो सर्जरी के आपरेशन डा0 अनुपम सिंह द्वारा किये जा चुके है। मरीज पूर्णतया स्वस्थ है। और सामान्य दिनचर्या की ओर निरन्तर अग्रसर हैं। न्यूरो के क्षेत्र में यह एक अभूत पूर्व कार्य है।
Translate
Wednesday, December 27, 2017
सिमहैन्स अस्पताल ने रचा इतिहास न्यरो सर्जरी का हुआ सफल आपरेशन
रायबरेली । सिमहैंस हास्पिटल रायबरेली मे एक न्यूरो सर्जरी की गयी। मरीज का नाम विनोद पुत्र श्रीबाबूलाल निवासी ग्रा0 धूरी पो0 मेलथुआ, रायबरेली है। मरीज के सिर कि पिछले हिस्से मे काफी दिनो से सूजन थी। जाँच करने पर पता चला कि टयूमर है। जनपद के प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं न्यरो सर्जन डा0 अनुपम सिंह ने सिमहैंस हास्पिटल के निदेशक डा0 मनीष चैहान से बात की और जटिल सर्जरी को सिमहैंस मे ही करने का निर्णय लिया गया। सर के पिछले हिस्से के मुख्य खून की नसों के ऊपर बने बडे सेटयूमर को सफल आपरेशन द्वारा डा0 अनुपम सिंह ने निकाला और मरीज के सिर को सामान्य कर दिया। डा0 मनीष चैहान एवं एनेस्थिटिक डा0 शैलेश त्रिपाठी की उपस्थिति में यह आपरेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। डा0 मनीष चैहान ने इस जटिल आपरेशन को सफलता पूर्वक करने के लिये डा0 अनुपम सिंह एवं टीम को बधाई दी। डा0 मनीष चैहान ने बताया कि अब से पहले भी कई गंभीर न्यूरो सर्जरी के आपरेशन डा0 अनुपम सिंह द्वारा किये जा चुके है। मरीज पूर्णतया स्वस्थ है। और सामान्य दिनचर्या की ओर निरन्तर अग्रसर हैं। न्यूरो के क्षेत्र में यह एक अभूत पूर्व कार्य है।
भाजपा नेता ने क्रिकेट टूनामेन्ट का फीता काटकर किया उद्घाटन
ऊॅचाहार रायबरेली । सिंह स्पोर्टिंग क्लब पूरे झाम सिंह जगतपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ भाजपा के प्रांतीय नेता अतुल सिंह ने फीता काटकर उदघाटन किया, श्री सिंह ने कहा कि खेल हमे स्वस्थ रखता है। इस तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजनों से खिलाड़ियों में छिपी प्रतिभा निखरने का अवसर मिलता है। इसके पहले कार्यक्रम के आयोजक अतुल त्रिपाठी व अंकुर राना ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। उदघाटन मैच झकरासी व मोहन का पुरवा के बीच खेला गया, जिसमें मोहन का पुरवा ने झकरासी को चार विकेट से हराया। इस अवसर पर भाजपा नेता डी0एन0पाठक,अरूण सिंह,रामदत्त पाण्डेय,वीरेन्द्र सिंह,शिवम अग्रहरि,मनोज यादव,रमेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
तीसरे दिन भी जारी रहा प्रधानों का आन्दोलन
बछरावां रायबरेली । सरकार द्वारा निर्माण कार्यों में प्रयुक्त होने वाली सामग्री में की गयी दरों की कमी को लेकर बछरावां प्रधान संघ द्वारा कार्य बहिष्कार आज तीसरे दिन भी जारी रहा। विकास खण्ड़ में एकत्रित होकर प्रधानों द्वारा एकता का इजहार करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये गये। प्रधान संघ अध्यक्ष रामबहादुर यादव नें की मौजूदा सरकार को गुमराह कर सीमेन्ट मौरंग गिट्टी तथा सरिया की दरें इतनी ज्यादा न्यूनतम करा दी गयी है। जिनमें इनका मिल पाना सम्भव ही नहीं है। बाजार की दरें सरकार द्वारा निर्धारित दरों से कहीं दूने दाम पर मिल रही है। समोधा प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह नें कहा कि इन दरों की सलाह देने वाले लोग इस सरकार के कट्टर दुश्मन है जो यह नहीं चाहते है। कि गांव का विकास हो सके। प्रधानों ने आरोप लगाया है कि मौजूदा मनरेगा के अधिकारियों के द्वारा उन लोगों पर काम करानें का दबाव ड़ाला जा रहा है और धमकियाँ भी दी जा रही है परन्तु प्रधानों की एकता इससे टूटने वाली नहीं है। कुण्ड़ौली प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार नें कहा कि प्रधान लोग इससे कम दरो पर भी कार्य करानें को तैयार है परन्तु सरकार को चाहिए कि वह अपनी दुकाने खुलवाकर प्रधानों को निर्धारित दरों पर सामान उपलब्ध कराये। प्रधानों द्वारा की गयी इस बैठक में रामखेलावन, रामहेतु, अयोध्या सिंह, रामदेव, राकेश तिवारी, शैलैश रामबहादुर राकेश, कुशवहार रमाशंकर यादव, कुन्नी सिंह, राममनोहर, रामबक्श, अमरेन्द्र, रामविलास, शिव शरन व शिवराज सिंह सहित आधा सैकड़ा प्रधान उपस्थित रहें।
विवाद का कारण बन रही है, मदरसे की जमीन
-लेखपाल को हटाने की मांग
परशदेपुर चौकी में चलाया गया चेकिंग अभियान
मण्डी में दलाल बिल्कुल प्रवेश न करें: जिलाधिकारी
मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम में मतदाता पंजीकरण केन्द्र आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फीता काटकर किया शुभारभ
टिकरा विद्युत उपकेन्द्र का सांसद भोले जी ने किया लोकार्पण
बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । लम्बे समय से ग्रामीणो की मांग थी आज दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत की समस्या का समाधान किया जाए। आज एक सादे समारोह के जरिए भाजपा सांसद देवेन्द्र सिंह "भोले" ने फीता काट कर 33/11के वी विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण किया। बताते चले अब नौरंगाबाद,रौतापुर कला,मकसूदाबाद,टिकरा के आलावा अन्य गाँव की बिजली सम्बन्धी समस्या का निराकरण हो जाएगा समारोह मे विशिष्ट अतिथि के रूप में बिठूर विधायक अभिजीत सिंह "साँगा " के अलावा विद्युत विभाग के ई0वाई0 पी0सिह,मुख्य अभियंता ए के शुक्ला, अ अ ए0के0श्रीवास्तव,अ अ दीपक सिंह,अ अ सुरेश कुमार,अधिशाषी अभियन्ता चौबेपुर अनिल आहुजा आदि मौजूद थे। ग्रामीणो ने खुशी जाहिर करते हुए कहा सब स्टेशन के खुल जाने से बहुत लाभ होगा।
पाँच सूत्री मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री से मिला शिक्षक प्रतिनिधिमंडल
बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । संस्कृत भाषा को रोजगार परक बनाने जैसी मांग को उठा शिक्षक मण्डल ने अपनी पाँच सूत्री मांग को बहु उद्देश्यी बना दिया। फिलहाल उप मुख्यमंत्री दिनश शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है। प्रादेशिक संस्कृत विद्यालय शिक्षक कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल मे कर्षण कुमार पाण्डेय, भोलेनाथ, मनोज कुमार अवस्थी,दिनेश मिश्रा ने अपने ग्यापन मे लम्बे समय से वेतन मे चली आ रही विसंगति को ठीक कराए जाने,पुरानी पेंशन पुनः लागू करवाने,शिक्षकों की भर्ती एवं कार्य वाहक प्रधानाचार्यो का विनियमिती करण किये जाने उत्तराखंड की तरह उत्तर प्रदेश में भी संस्कृत भाषा को राज भाषा का दर्जा दिए जाने के अलावा संस्कृत भाषा को रोजगार परक बनाने बनाने जैसी मांग को उठायी है।
प्रदूषण बोर्ड के अधिकारीयो की फैक्ट्री मालिक से सांठ गांठ
बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । मानवता के लिये वायुमंडल में शुद्धता जरूरी जिसके लिए एक अलग प्रदूषण विभाग का गठन भी किया गया पर सब बेकार अब ढीठ और जिद्दी बिठूर निकट मन्धना रोड पर वर्षो से चल रही अमित पाली शीट जहाँ प्लास्टिक की सीटों का निर्माण होता है।पर उससे निकले डिस्ट्राय प्लास्टिक को खुलेआम जिस तरह जलाया जाता है वह मानक पर सही नही उतरता है। इस मुद्दे को लेकर क्षेत्रीय लोगो ने कई बार एतराज भी उठाया गया पर सब बेकार ।हालात यह है कि लोगों का आरोप है कि प्रदूषण बोर्ड के अधिकारीयो की फैक्ट्री मालिक से सांठ गांठ है। वर्ना खुले आम प्लास्टिक जलाने एवं वायुमंडल में प्रदूषण फैलाने के जुर्म में फैक्ट्री को सीज किया जा सकता था। जन अधिकार एसोसिएशन के प्रेदेश महा सचिव प्रदीप शुक्ला ने कहा है विभाग ने इस दिशा में उपयुक्त क़दम न उठाया तो केन्द्रीय सरकार एवंसेन्ट्ल प्रदूषण बोर्ड से लिखित शिकायत की जाएगी।शुक्ला ने स्पष्ट आरोप लगाया है कि जरूरत पड़ी तो एफ आई आर की जाएगी।