Translate

Wednesday, December 27, 2017

सिमहैन्स अस्पताल ने रचा इतिहास न्यरो सर्जरी का हुआ सफल आपरेशन

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली ।
सिमहैंस हास्पिटल रायबरेली मे एक न्यूरो सर्जरी की गयी। मरीज का नाम विनोद पुत्र श्रीबाबूलाल निवासी ग्रा0 धूरी पो0 मेलथुआ, रायबरेली है। मरीज के सिर कि पिछले हिस्से मे काफी दिनो से सूजन थी। जाँच करने पर पता चला कि टयूमर है। जनपद के प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं न्यरो सर्जन डा0 अनुपम सिंह ने सिमहैंस हास्पिटल के निदेशक डा0 मनीष चैहान से बात की और जटिल सर्जरी को सिमहैंस मे ही करने का निर्णय लिया गया। सर के पिछले हिस्से के मुख्य खून की नसों के ऊपर बने बडे सेटयूमर को सफल आपरेशन द्वारा डा0 अनुपम सिंह ने निकाला और मरीज के सिर को सामान्य कर दिया। डा0 मनीष चैहान एवं एनेस्थिटिक डा0 शैलेश त्रिपाठी की उपस्थिति में यह आपरेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। डा0 मनीष चैहान ने इस जटिल आपरेशन को सफलता पूर्वक करने के लिये डा0 अनुपम सिंह एवं टीम को बधाई दी। डा0 मनीष चैहान ने बताया कि अब से पहले भी कई गंभीर न्यूरो सर्जरी के आपरेशन डा0 अनुपम सिंह द्वारा किये जा चुके है। मरीज पूर्णतया स्वस्थ है। और सामान्य दिनचर्या की ओर निरन्तर अग्रसर हैं। न्यूरो के क्षेत्र में यह एक अभूत पूर्व कार्य है।


भाजपा नेता ने क्रिकेट टूनामेन्ट का फीता काटकर किया उद्घाटन

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊॅचाहार रायबरेली ।
सिंह स्पोर्टिंग क्लब पूरे झाम सिंह जगतपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ भाजपा के प्रांतीय नेता अतुल सिंह ने फीता काटकर उदघाटन किया, श्री सिंह ने कहा कि खेल हमे स्वस्थ रखता है। इस तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजनों से खिलाड़ियों में छिपी प्रतिभा निखरने का अवसर मिलता है। इसके पहले कार्यक्रम के आयोजक अतुल त्रिपाठी व अंकुर राना ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। उदघाटन मैच झकरासी व मोहन का पुरवा के बीच खेला गया, जिसमें मोहन का पुरवा ने झकरासी को चार विकेट से हराया। इस अवसर पर भाजपा नेता डी0एन0पाठक,अरूण सिंह,रामदत्त पाण्डेय,वीरेन्द्र सिंह,शिवम अग्रहरि,मनोज यादव,रमेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।


तीसरे दिन भी जारी रहा प्रधानों का आन्दोलन


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बछरावां रायबरेली ।
सरकार द्वारा निर्माण कार्यों में प्रयुक्त होने वाली सामग्री में की गयी दरों की कमी को लेकर बछरावां प्रधान संघ द्वारा कार्य बहिष्कार आज तीसरे दिन भी जारी रहा। विकास खण्ड़ में एकत्रित होकर प्रधानों द्वारा एकता का इजहार करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये गये। प्रधान संघ अध्यक्ष रामबहादुर यादव नें की मौजूदा सरकार को गुमराह कर सीमेन्ट मौरंग गिट्टी तथा सरिया की दरें इतनी ज्यादा न्यूनतम करा दी गयी है। जिनमें इनका मिल पाना सम्भव ही नहीं है। बाजार की दरें सरकार द्वारा निर्धारित दरों से कहीं दूने दाम पर मिल रही है। समोधा प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह नें कहा कि इन दरों की सलाह देने वाले लोग इस सरकार के कट्टर दुश्मन है जो यह नहीं चाहते है। कि गांव का विकास हो सके। प्रधानों ने आरोप लगाया है कि मौजूदा मनरेगा के अधिकारियों के द्वारा उन लोगों पर काम करानें का दबाव ड़ाला जा रहा है और धमकियाँ भी दी जा रही है परन्तु प्रधानों की एकता इससे टूटने वाली नहीं है। कुण्ड़ौली प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार नें कहा कि प्रधान लोग इससे कम दरो पर भी कार्य करानें को तैयार है परन्तु सरकार को चाहिए कि वह अपनी दुकाने खुलवाकर प्रधानों को निर्धारित दरों पर सामान उपलब्ध कराये। प्रधानों द्वारा की गयी इस बैठक में रामखेलावन, रामहेतु, अयोध्या सिंह, रामदेव, राकेश तिवारी, शैलैश रामबहादुर राकेश, कुशवहार रमाशंकर यादव, कुन्नी सिंह, राममनोहर, रामबक्श, अमरेन्द्र, रामविलास, शिव शरन व शिवराज सिंह सहित आधा सैकड़ा प्रधान उपस्थित रहें।


विवाद का कारण बन रही है, मदरसे की जमीन

-लेखपाल को हटाने की मांग

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बछरावां रायबरेली । राजधानी लखनऊ के सिंह द्वारा पर बसा बछरावां कस्बा सदियों से अपनी गंगा जमुनी तहजीब के लिए विख्यात रहा है। आयोध्या में विवादित ढ़ांचा गिरने के बाद पूरे भारत में एक उथल पुथल सी मच गयी थी। लेकिन बछरावां कस्बा सारी साम्प्रदायिक बातों से दूर रहा। और विवाद फैलाने वालों को यहां के बासिन्दे गालियां ही देते रहें। यह ऐसा कस्बा था जहां न्यू हिन्दू मुस्लिम रामलीला अभिनय कमेटी तथा हाफिज रौनी की मजार हिन्दू मुस्लिम एकता के जीवन्त उदाहरण थे। परन्तु बीते कुछ महीनों से इस कस्बे का एक वर्ग विशेष अन्दर ही अन्दर आक्रोशित हो रहा है। इसके पीछे बताया जाता है। कि मुख्य बाजार के अन्दर एक ऐसी जमीन की लिखा पढ़ी है, जिस पर कभी मदरसा संचालित किया जाता था। कुछ दिनों के बाद उस जगह मदरसा चलना बंद हो गया। परन्तु वह जमीन एक वर्ग विशेष के कब्जें में रही। लगभग 6 माह पूर्व बताया जाता है। कि भारतीय जनता पार्टी के मण्ड़ल अध्यक्ष हरिकृष्ण पाण्ड़ेय के परिवार के एक व्यक्ति के नाम उस जमीन की लिखा पढ़ी हो गयी। यह लिखा पढ़ी मौरावां के खत्रियों के द्वारा की गयी कुछ दिन पूर्व जब क्रेता द्वारा उक्त जमीन पर कार्य शुरू करानें का प्रयास किया गया तो मुस्लिम वर्ग द्वारा विरोध दर्ज किया गया। स्थानीय वक्फ सम्पत्ति के देखभाल करनें वाले मोहम्मद शकील मंसूरी नें स्थानीय पुलिस सें गुहार लगायी और अदालत की भी शरण ली गयी। बछरावां थाने में तैनात थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह द्वारा बगैर दबाव में आय फिलहाल निर्माण कार्य रोंक दिया गया है। उक्त जमीन के विक्रेता का जहां तक सवाल है उसके बारे में बताया जाता है। जंगे आजादी के दौरान बैसवारा के रण बांकुरे राना बेनी माधव के एक साथी ड़ौड़िया के राजा राव राम बक्श सिंह भी थे यह दोनो बहादुर ब्रिटानी हुकूमत को चोअ पर चोट  पहुंचाने का कार्य कर रहें थे। कुछ गद्दारों की शिनाख्त पर राव राम बक्श सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। परन्तु उनकी पहचान करनें के लिए क्षेत्र का कोई व्यक्ति तैयार नहीं हुआ। तब मौरावां के रहने वाले एक खत्री द्वारा उनकी शिनाख्त की गयी और परिणाम स्वरूप अंग्रेजों ने राव राम बक्श सिंह को बरगद के पेड़ में लटकाकर सजाये मौत दे दी। माँ भारती के सपूत से गद्दारी करने के इनाम में मौरावां के खत्रियों में यह बछरावां कौड़ी के दामों में पुरस्कार स्वरूप मिला। उस समय इसमें तीन मुहाल बनाये गये थे। इन खत्रियों के द्वारा यहां कर आदि वसूल जाता रहा। बछरावां कस्बे की मुख्य बाजार आज भी गिरधारा गंज के रूप में जानी जाती है। सन् 1947 में हिन्दूस्तान आजाद हुआा और देश में जमींदार उन्मूलन एक्ट लागू हुआ परन्तु दुर्भाग्य यह रहा कि यह एक्ट केवल देहाती क्षेत्र में प्रभावी हुआ। शहरी क्षेत्र में इसका प्रभाव नहीं पड़ा। इसी बीच जो लोग विभाजन के समय पाकिस्तान चले गये थे सरकार नें नवाबों की जमीनों को शत्रु सम्पत्ति घोषित कर दिया। नवाब महमूदाबाद द्वारा इस एक्ट को अदालत में चुनौती दी गयी काफी कानूनीं दाव पेंच के बाद अदालत में आदेश किया कि जो लोग पाकिस्तान चले गये है केवल उनकी सम्पत्ति शत्रु सम्पत्ति मानमी जायेगी जो लोग यहां रह रहें है। उनकी सम्पत्ति को लेने का सरकार को कोई अधिकार नहीं है। अदालत के इस फैसले नें एक बार तहलका मचा दिया क्योंकि पुराने लखनऊ नगर में नवाब की काफी सम्पत्ति दी जिन पर आज कई अस्पताल और शैक्षिक संस्थान खुले हुए है। इसी आदेश का सहारा लेकर बछरावां के खत्रियों द्वारा बछरावां की ओर ध्यान दिया गया। और उनके वारिसानों द्वारा तहसील महराजगंज में नियमानुसार वरासत करा ली गयी। वरासत होते ही खत्रियों की नजर बछरावां की खाली जमीनों पर पड़ी। हालकिं उन्हें यह भी मालूम नहीं था कि जमीनें कहाँ-कहाँ खाली है परन्तु बछरावां के अवसर वादियों द्वारा खाली जमीनों की औने पौने दाम देकर लिखा पढ़ी करायी जाने लगी। वैसे इससे पूर्व भी काफी भू माफियाओं द्वारा इन खत्रियों से रशीदें लिखवाकर जमीनों पर कब्जा करनें का खेल किया जाता रहा। वरासत होने के बाद यह तो कानूनी दायरे में आ गया पता चला है कि कितने ही लोगों के द्वारा खाली पड़ी जमीनों की इन खत्रियों से लिखा पढ़ी करवा ली गयी जिनमें काफी जमीनें शैक्षिक संस्थाओं के पास है। और तो और इन खत्रियों के बुजुर्गों के द्वारा क्षेत्र मे मालवीय मुंशी चन्द्रिका प्रसाद को काफी जमीनें दान में दी गयी थी जिन पर दयानन्द महा विद्यालय का भवन खड़ा हुआ है। अपनी बुजर्गों की दानवीरता को कलंकित करते हुए खत्रियों के वशंजों द्वारा ड़िग्री कालेज को भी नहीं बक्शा गया। और अच्छी खासी रकम प्रबन्धक तंत्र से एैंठ ली गयी। बताया जाता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार से पूर्व एक बड़े नेता द्वारा अपने चहेते एक लेखपाल को यहां तैनात कराया गया। जिसनें इन खत्रियों की प्रतिनिधि का काम किया है। और जैसे ही किसी मकान मालिक नें अपना मकान गिरवाकर नया बनाना चाहा उसे खत्रियों का नोटिस मिल गया और बाद में लेन-देन करनें के बाद ही मामला सुलझ सका। अगर पता लगायी तो इस तरह के लगभग 1 दर्जन मामलें अब तक हो चुके है। मौजूदा समय में विवादित जमीन के बारें में वक्फ सम्पत्तियों की देखभाल कर रहें। शकील मंसूरी का कहना है कि विवादित जमीन को एक पूर्व चेयरमैन द्वारा खत्रियों से खरीदकर मदरसें के लिए दान में दी गयी थी। तब से यह जमीन मुसलमानों के कब्जें में है। वैसे यह मामला न्यायालय के विचाराधीन है। परन्तु अगर प्रशासन द्वारा निष्पक्षता से काम न लिया गया तो बछरावां की शान्ति भी भंग हो सकती है। वैसे क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों की मांग है कि मौजूदा लेखपाल का तत्काल स्थान्तरण किया जाये अन्यथा बछरावां में किसी भी वक्त विवाद उत्पन्न हो सकता है। यह भी पता चला है कि श्री गांधी विद्यालय इण्टर कालेज के कब्जें की कुछ भूमि भी चन्द भू माफियाओं द्वारा इन्हीं खत्रियों से लिखवा ली गयी है और देर सबेर यह जमीन भी विवाद का कारण बनेगी और छात्र शक्ति मैदान में कूदनें पर विवश हो जायेगी।

परशदेपुर चौकी में चलाया गया चेकिंग अभियान

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
परशदेपुर रायबरेली। परशदेपुर में चलाया गया चेकिंग अभियान’ चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट न लगाए जाने के कारण तथा दोपहिया वाहन में हेलमेट व कागजात ना होने पर वाहनों का चालान किया गया। और जुर्माना वसूला गया।डीह थाना के अंतर्गत पुलिस चैकी परसदेपुर के सामने थाना अध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय चैकी प्रभारी श्री राम पांडे और उपनिरीक्षक जलालुद्दीन ने पुलिस टीम के साथ दोपहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की। जिसमें हेलमेट ना होने, सीट बेल्ट ना लगाने व गाड़ियों के कागजात अपूर्ण होने पर 15 गाड़ियों का चालान किया। और जुर्माना वसूल किया। चैकी प्रभारी श्रीराम पांडे ने सभी वाहन चालकों को बताया कि मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। यातायात नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

मण्डी में दलाल बिल्कुल प्रवेश न करें: जिलाधिकारी

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर/जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने रोजा मण्डी के गेट नम्बर-2 पर पहुँचकर इन्ट्री रूम का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर तैनात लिपिक राम गोपाल से जानकारी करते हुए निर्देश दिये कि इंट्री रजिस्टर व पर्ची दिखायें। उन्होंने कहा कि कितनी गाड़ी आज अन्दर आई एवं कितनी गाड़ियां अन्दर से बाहर गई उनका पंजीकरण दिखायें। जिलाधिकारी ने रजिस्टर व पर्चियों का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि कोई भी गाड़ी बिना इन्ट्री के अन्दर व बाहर न हों यदि कहीं कोई भी गड़बड़ी मिलती है तो सीधे एफ0आई0आर0 दर्ज होगी। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि मण्डी टैक्स की चोरी न हो उसे किस तरह चेक किया जाये, उसकी जाॅच अवश्य हो।उन्होंने शर्मा ट्रेडर्स आढ़ती कमीशन एजेन्ट के दुकान का निरीक्षण करने पर पाया कि आढ़ती वहां मौजूद नहीं है। उन्होंने निर्देश दिये कि रजिस्टर आदि को चेक किया जाये और किसानो से जानकारी करते हुए श्री विनोद गुप्ता पुत्र रामाधर गुप्ता निवासी ग्राम मुड़िगवां ने बताया कि मैं किसान हूँ और आढ़ती से मिलने आया हूँ जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को नाम नोट कर जाॅच करने के निर्देश दिये। उन्होंने मण्डी सचिव संजय कुमार सिंह को निर्देश दिये कि मण्डी में दलाल बिल्कुल प्रवेश न करें। यदि कोई मौके पर दलाल पकड़ा जायेगा तो सीधे कार्यवाही की जायेगी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी  (वि0/रा0) सर्वेश कुमार मौजूद रहे।

मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम में मतदाता पंजीकरण केन्द्र आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फीता काटकर किया शुभारभ


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। विधान सभा निर्वाचन नामावलियों का पुनरीक्षण 2018 हेतु जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम में मतदाता पंजीकरण केन्द्र आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फीता काटकर शुभारभ किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कालेज के सभाकक्ष में कार्यक्रम का मतदाता सूची में जुड़ने वाली कालेज की छात्रा से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया। जिलाधिकारी ने सभी कालेज की छात्राओं से कहा कि मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम 31 जनवरी 2018 तक चलेगा। इस अभियान में उन सभी छात्राओं को जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है, उनको मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने की पूर्ण जानकारी होना चाहिए। जिससे अपने आस-पास के रहने वाले लोगों को सूची में नाम जुड़वायें। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति स्वयं है जब आप जागृत होंगी तभी अन्य को इस कार्यक्रम में जुड़ने हेतु पे्ररित कर उनका फार्म-6 भरवाकर मतदाता सूची में नाम अंकित करायें। उन्होंने कहा कि यदि कोई मोबाइल से वाट्सएप के द्वारा आनॅलाइन के जरिये फार्म-6 भरकर भी अपना नाम मतदाता सूची में कर सकते हैं। यह सरकारी कार्यक्रम न मानकर स्वयं का कार्यक्रम मानते हुए सफल बनायें और अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़े। जिलाधिकारी ने प्रबन्धक श्री अमितेश अंकित को निर्देश दिये कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान में सभी स्टाफ को जोड़ते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को सूची में नाम अंकित करायें, और छात्राओं को भी मतदाता सूची में जोड़ने की पूर्ण जानकारी भी दी जाये। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार को निर्देश दिये कि मतदाताओं की सूची में नाम जोड़ने हेतु आॅनलाइन की व्यवस्था हो जिससे आॅनलाइन द्वारा भी मतदाता सूची में नाम अंकित हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि बी0एल0ओ0 के माध्यम से फार्म-6 भरकर जमा कर सकते हैं। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि सभी कालेजों में फार्म-6 उपलब्ध करायें। जिससे जुड़ने वाले मतदाताओं को सूची में अधिक से अधिक जोड़ा  जा सके। उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर रामजी मिश्रा ने छात्राओं को मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम में अपना नाम सूची में अंकित कराते हुए सुझाव दिये। मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कालेज की छात्राओं ने गीत व नाटक कर अवगत कराया कि कितना महत्व है नाम वोटर लिस्ट में अंकित करना। इस अवसर पर कालेज की प्राचार्य कनक रानी रस्तोगी, प्रबन्धक श्री अमितेश अमित कवि इन्दु अजनवी, अध्यापक, कार्यक्रम का संचालन श्रीमती डा0 रूची ने किया।


टिकरा विद्युत उपकेन्द्र का सांसद भोले जी ने किया लोकार्पण

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर  । लम्बे समय से ग्रामीणो की मांग थी आज दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत की समस्या का समाधान किया जाए। आज एक सादे समारोह के जरिए भाजपा सांसद देवेन्द्र सिंह "भोले" ने फीता काट कर 33/11के वी विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण किया। बताते चले अब नौरंगाबाद,रौतापुर कला,मकसूदाबाद,टिकरा के आलावा अन्य गाँव की बिजली सम्बन्धी  समस्या का निराकरण हो जाएगा समारोह मे विशिष्ट अतिथि के रूप में बिठूर विधायक अभिजीत सिंह "साँगा " के अलावा विद्युत विभाग के ई0वाई0 पी0सिह,मुख्य अभियंता ए के शुक्ला, अ अ ए0के0श्रीवास्तव,अ अ दीपक सिंह,अ अ सुरेश कुमार,अधिशाषी अभियन्ता चौबेपुर अनिल आहुजा आदि मौजूद थे। ग्रामीणो ने खुशी जाहिर करते हुए कहा सब स्टेशन के खुल जाने से बहुत लाभ होगा।

पाँच सूत्री मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री से मिला शिक्षक प्रतिनिधिमंडल

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर  । संस्कृत भाषा को रोजगार परक बनाने जैसी मांग को उठा शिक्षक मण्डल ने अपनी पाँच सूत्री मांग को बहु उद्देश्यी बना दिया। फिलहाल उप मुख्यमंत्री दिनश शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है। प्रादेशिक संस्कृत विद्यालय शिक्षक कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल मे कर्षण  कुमार पाण्डेय, भोलेनाथ, मनोज कुमार अवस्थी,दिनेश मिश्रा ने अपने ग्यापन मे लम्बे समय से वेतन मे चली आ रही विसंगति को ठीक कराए जाने,पुरानी पेंशन पुनः लागू करवाने,शिक्षकों की भर्ती एवं कार्य वाहक प्रधानाचार्यो का विनियमिती करण किये  जाने उत्तराखंड की तरह उत्तर प्रदेश में भी संस्कृत भाषा को राज भाषा का दर्जा दिए जाने के अलावा संस्कृत भाषा  को रोजगार परक बनाने बनाने जैसी मांग को उठायी है।

प्रदूषण बोर्ड के अधिकारीयो की फैक्ट्री मालिक से सांठ गांठ

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर  । मानवता के लिये वायुमंडल में शुद्धता जरूरी जिसके लिए एक अलग प्रदूषण विभाग का गठन भी किया गया पर सब बेकार अब ढीठ और जिद्दी बिठूर निकट मन्धना रोड पर वर्षो से चल रही अमित पाली शीट जहाँ प्लास्टिक की सीटों का निर्माण होता है।पर उससे निकले डिस्ट्राय प्लास्टिक को खुलेआम जिस तरह जलाया जाता है वह मानक पर सही नही उतरता है। इस मुद्दे को लेकर क्षेत्रीय लोगो ने कई बार एतराज भी उठाया गया पर सब बेकार ।हालात यह है कि लोगों का आरोप है कि प्रदूषण बोर्ड के अधिकारीयो की फैक्ट्री मालिक से सांठ गांठ है। वर्ना खुले आम प्लास्टिक जलाने एवं वायुमंडल में प्रदूषण फैलाने के जुर्म में फैक्ट्री को सीज किया जा सकता था। जन अधिकार एसोसिएशन के प्रेदेश महा सचिव प्रदीप शुक्ला ने कहा है विभाग ने इस दिशा में उपयुक्त क़दम न उठाया तो केन्द्रीय सरकार एवंसेन्ट्ल प्रदूषण बोर्ड से लिखित शिकायत की जाएगी।शुक्ला ने स्पष्ट आरोप लगाया है कि जरूरत पड़ी तो एफ आई आर की जाएगी।