Translate

Saturday, December 16, 2017

प्राधिकरण जनता के बीच पहुंच कर जागरुक करने का काम कर रही: अली

फिरोजाबाद ।। जनपद न्यायालय के सुलह समझौता केंद्र में प्रभारी जिला जज रामपाल सिंह के निर्देशन में प्राधिकरण के सचिव अर्चना यादव की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मानवाधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई सचिव अर्चना यादव ने कहा है कि मानव को अपने अधिकारों का समझना चाहिए ।उन्होंने मानव के अधिकार और कानून की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया है । लियाकत अली एडवोकेट ने कहा कि मानवाधिकार हर मानव के लिए है चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का क्यों न हो , श्री अली ने कहा कि प्राधिकरण जनता के बीच पहुंच कर जागरुक करने का काम कर रही है।  इस मौके पर समाजसेवी कल्पना राजोरिया के अलावा पी एल वी राज कुमार, आशुतोष, लोकेंद्र, सुशील यादव, बी0एस0 भदोरिया, पंकज कुमार, मनोज गोस्वामी , रामवीर सिंह, ऋषि कुमार, राहुल कुमार, शशांक यादव आदि मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पेंशनर्स के साथ एक गोष्ठी की

फिरोजाबाद। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मनोज कुमार द्वारा पुलिस पेंशनर्स के साथ पुलिस लाइन्स सभागार में एक गोष्ठी की गयी जिसमें पुलिस पेंशनर्स में से ही उनके अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष को गोष्ठी में आये पेंशनरों द्वारा चुना गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पेंशनरों से कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में सुझाव व सहयोग मांगा तथा किसी भी परेशानी में कभी भी मिलने के लिये आश्वस्त किया तथा पुलिस कार्यालय में ही उनकी समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये एक अत्याधुनिक कार्यालय खोलने के लिये आश्वासन दिया एवं पेंशनर्स के लिये एक-एक पहचान पत्र भी निर्गत करने के लिये सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही जनपद के सभी पेंशनर्स को 26 जनवरी 2018 की गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिये भी आमंत्रण दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत कर्मचारियों की मनमानी बिना पैसे लिए नहीं होता कोई कार्य

फ़िरोज़ाबाद।। बिजली विभाग के कर्मचारी किस तरह अपनी मनमानी कर रहे हैं वह एक व्यापारी आनंद गुप्ता की पीड़ा से सामने आया हैं। उन्होंने बताया नौ दिसम्बर को एक विद्युत कर्मचारी बौहरान गली स्थित उनके गोदाम पर आया और कॉमर्शियल नया मीटर लगाया गया । पर उसने सील नहीं लगायी अब उससे कहते कहते छह दिन हो गए अभी तक नहीं लगाया। कहना है वह अब पांच सौ रुपये सील लगाने के मांग रहा है। आगे कहा अगर कोई उपभोक्ता सील खोल दे तो उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर हो जाती है अब विद्युत विभाग के कर्मचारी खुला छोड़ जाए और रिश्वत मांगे तो उन पर क्या कार्यवाही होनी चाहिए। हैरत की बात यह रही जब वे अधिशाषी अभियन्ता बृजेश कुमार के पास अपनी शिकायत करने गए तो कई घंटे तक वे यही पता लगाते रहे कि किसने मीटर बदला है। अब ये लापरवाही नहीं तो और क्या कि उन्हें खुद पता नहीं कि विभाग का कौन कर्मचारी क्या कर रहा है। बहरहाल उस कर्मचारी का नाम वरुण बताया गया है। अधिशाषी अभियन्ता ने उनकी समस्या कल तक दूर कराने का आश्वासन् दिया है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

16 वर्षीय युवक की छत से गिरकर मौत

फ़िरोज़ाबाद । थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला हीरामन निवासी रामनिवास यादव का 16 वर्षीय पुत्र अंकित थाना शिकोहाबाद क्षेत्र यादव कालोनी निवासी वीरेंद्र यादव के मकान में किराये पर रह रहा था। यहाँ के पक्का तालाब के पास स्थित प्रहलाद रॉय टिकमानी इंटर कॉलेज से वह इंटर कर रहा था। बीती देर रात उसकी छत से गिरकर मौत हो गयी। शव को मौके पर पहुँची पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई। यहाँ आज सुबह परिजनों में उपस्थित ताऊ सतीश चंद्र यादव ने बताया उसका कमरा ऊपर ही था तो रात को लघुशंका के लिए निकला था तभी गिर गया। समाचार लिखे जाने तक जिला अस्पताल में माता पिता नहीं पहुँचे थे। चर्चाएं रही अगर ऊपर कमरा था तो क्या लघुशंकालय बिलकुल छत की किनारी पर था जो छात्र गिर गया। इसलिए संदिग्ध मौत माना जा रहा है पर परिजनों ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया। पुलिस का कहना है शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिसके बाद आगे की स्थिति पता चलेगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर महोत्सव की तैयारियां जोरों पर , मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण

बिठूर महोत्सव की तैयारियां जोरों पर , मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र   

बिठूर । स्थानीय नाना राव स्मारक पार्क में आगामी बीस दिसम्बर से होने वाले बिठूर महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है।मण्डलायुक्त ने सभी विभागों को कार्य क्रम की भव्यता के लिए आपस मे समन्वय बनाए रखना होगा। प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक आगामी बीस दिसम्बर से होने वाले बिठूर महोत्सव की तैयारी को लेकर पत्थर घाट का मंच लगभग पूर्ण हो चूका है यहीं पर मुख्यमंत्री योगी जी प्रस्तावित गंगा माँ महाआरती करेगे बाद वे नाना राव स्मारक पार्क में सास्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे कार्य क्रम का मुख्य आकर्षण होगा स्वतंत्रता के पहले सन् 1857 संग्राम का मंच एंव प्रदर्शनी के माध्यम से अवलोकन किया जा सकेगा।अलावा गंगा स्वच्छता गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा।शिल्प हाट प्रदर्शन का पार्क के काटेज में  रखा जाएगा। उक्त आयोजन का निर्देश मण्डलायुक्ता  श्री पी के मोहन्ती ने सदस्य राज्य गंगा नदी संरक्षण अभिकरण,उत्तर प्रदेश सचिव,बिठूर महोत्सव श्री नीरज श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि अजीमुल्ला खान, तात्याटोपे,रानी लक्ष्मीबाई ने जहाँ आजादी की लड़ाई की अंग्रेजो के खिलाफ योजना बनाई उस पवित्र स्थल पर 1857 की प्रथम क्रान्ति पर केन्द्रत  बिठूर महोत्सव बीते वर्षों में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता रहा है। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा महोत्सव मे पौराणिक भूमि पर देश की आजादी की लड़ाई,एवं भिन्य द्रश्यो को दर्शाया जाता है। श्री नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि महोत्सव ऐसा आयोजित होगा की सरकार की भावी योजना के  साथ साथ  विभिन्नय हस्त शिल्पियो की प्रदर्शनी कबीर व रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित नाटिका के अतिरिक्त राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकारों की प्रस्तुतियां देखने लायक होगी।श्री श्रीवास्तव ने महोत्सव स्थल का जायजा लेते हुए समस्त रंग-रोगन फुलवारी लगाने की व्यवस्था की जा चुकी है।मेला प्रभारी अपर जिलाधिकारी वित्त संजय चौहान ने भी जायजा लिया।

दिवंगत पत्रकार नवीन हत्याकांड के मुद्दे पर विधानसभा में सपा विधायकों का धरना जारी

दिवंगत पत्रकार नवीन हत्याकांड के मुद्दे पर विधानसभा में सपा विधायकों का धरना जारी
   
ब्यूरो समाचार पत्र
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कानपुर। पत्रकार नवीन गुप्ता की हत्या के 15 दिन बाद भी पुलिस हत्यारों का सुराग नहीं लगा सकी। कानपुर से लेकर पूरे प्रदेश के पत्रकार व समाजसेवी संगठन लगातार विरोध दर्ज करा रहे हैं वही शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन के बाद लगातार दूसरे दिन भी कानपुर के सपा विधायकों ने पत्रकार हत्याकांड के खुलासे की पुरजोर मांग की और प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था पर घेरा।उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र गुरुवार को शुरू हुआ। सत्र के दूसरे ही दिन का सत्र भी हंगामा भरा रहा। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सदस्य जहां सरकार विरोधी नारेबाजी कर वेल पर आ गये। कानपुर के दो सपा विधायकों ने बिल्हौर में मारे गये पत्रकार नवीन गुप्ता के हत्यारों को फांसी दिये जाने की मांग की। पूरे सत्र के दौरान विधायक पत्रकार हत्याकांड का मामला बराबर उछालते रहे। आर्यनगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने बताया कि हमने सरकार से पत्रकार के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की व प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए पूछा कि आखिर कौन से कारण हैं कि 15 दिन बाद भी पत्रकार के हत्यारे पुलिस से दूर हैं। उन्होंने बताया कि सरकार से मांग की गई है कि पहले तो पत्रकार के हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाय। दूसरा पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता व पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाये। वही सीसामऊ विधायक इरफ़ान सोलकी ने भी कड़ा विरोध दर्ज कराया है।दोनों विधायकों ने कहा कि जब लोकतंत्र का चौथा स्तंभ सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश की कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है। जब तक पत्रकार हत्याकांड में सरकार अपना रुख साफ नहीं करती तब तक हमारा विरोध चलता रहेगा।

कैबिनेट मंत्री ने दिया आश्वासन सदन मे उठाएंगे मांग मुआवजे की

कैबिनेट मंत्री ने दिया आश्वासन सदन मे उठाएंगे मांग मुआवजे की

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र               

बिठूर । देश का चौथाखंभा कहे जाने वाले पत्रकारों की सुरक्षा का मापदंड सरकार कब तै करेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा फिलहाल इसमे संदेह नही गर कानपुर जनरलिस्ट क्लब पूरे जोर अपनी आवाज़ उठाते रहे तो दिवंगत नवीन गुप्ता के परिवार को न्याय दिलाने मे सफल जरूर हो जाएगे। जिस प्रकार क्लब के चेयरमैन सुरेश त्रिवेदी के नेतृत्व मे पत्रकार प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना जी से मिलकर अपनी बात रखी और उन्होने आश्वस्त भी किया। सवाल आज भी वही कि हत्या जैसी घटना पर पुलिस का नाकारा रवैय्या इस बात का इशारा देता है कि पूरे घटनाक्रम मे जिम्मेदार कहे जाने वाले तत्कालीन पुलिस वालों का हित न हो हालाकि सूत्रों का यह कहना भी गलत न होगा कि बेपरवाही सबसे बडा कारण रहा है। वर्ना हत्यारा भागने मे क़ामयाब  न हो पाता। लोगों का तो यहाँ तक कहना है कि कोतवाली पास पुलिस वाले भी नजदीक थे।अब हत्यारे को कैसे पकड़ती है घटना के पीछे हत्यारे की क्या रंजिश थी या फिर कोई सुपारी किलर था पुलिस अभी तह तक न पहुंच  सकी है।हालाकि एस एस पी ने सीओ एवं थानेदार को चलता किया । पुलिस के आला अधिकारियों को अब अपनी शाख बचाने के सीआइडी जैसे तेज तर्रार अधिकारी को लगाना पडेगा।फिलहाल महाना जी क्या कितना और कबतक  करते है पत्रकारों को यह इन्तजार रहेगा। सूत्रो की माने तो परिवार को सांत्वना देने अबतक कोई राजनेता नही पहुंचा ।

ब्रह्म चैतन्य गोदवले महाराज की एक सौ चारवी पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई

ब्रह्म चैतन्य गोदवले महाराज की एक सौ चारवी पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई                           

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र                

बिठूर । स्थानीय किला आबादी स्थित दत्तात्रेय मन्दिर परिसर मे सदगुरू पुरूषोंउत्तम दास 'जेरे' महाराज की संजीवन समाधी पर गोदवले महाराज की 104वी  पुण्यतिथि  बडी धूमधाम से मनाई गयी आधी रात से श्रीराम जय रामजय राम की रामधुन सुबह छह बजे महा आरती के साथ सम्पन्न हुआ इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्रज राज सिंह,गोपीशुक्ला,रमा देवी, उत्तम, मनीष, शनि आदि मौजूद थे।

Friday, December 15, 2017

जिला सैनिक बन्धु की बैठक 20 दिसम्बर को

शाहजहाँपुर ब्यूरो
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले0 कर्नल देवगिरि ने बताया कि जनपद में निवास कर रहे समस्त पूर्व सैनिकों/स्व0 सैनिकों की पत्नियों को सूचित किया है कि जिला सैनिक बन्धु की बैठक दिनांक 20 दिसम्बर को अपरान्ह 12 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होगी जिस किसी पूर्व सैनिक/स्व0 सैनिक की पत्नी की कोई समस्या हो तो वह अपने प्रार्थनापत्र के साथ बैठक में प्रतिभाग कर सकती है।

18 दिसम्बर को सांसद आदर्श ग्राम नवादा दरोबस्त विकास खंड खुदागंज में चौपाल का आयोजन

शाहजहाँपुर ब्यूरो
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीब सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 18 दिसम्बर  को सांसद आदर्श ग्राम नवादा दरोबस्त विकास खंड खुदागंज में अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक चौपाल का आयोजन किया जायेगा जिसमें समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिभाग करेगे। उन्होने कहा कि संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी दिनांक 18 दिसम्बर से पूर्व उक्त ग्राम का भ्रमण कर अपने विभाग से संबंधित कार्यक्रमों /योजनाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेगें। दिनांक 16 दिसम्बर  को किये गये भ्रमण की आख्या जिला विकास अधिकारी को उपलब्ध कराये। उन्होंने समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेशित किया है कि चैपाल में समय से उपस्थित होकर अपने विभाग से संबंधित कार्यक्रमों/योजनाओं की पूर्ण जानकारी ग्रामवासियों को देना सुनिश्चित करेगे तथा ग्रामवासियों द्वारा की गयी शिकायतों तत्काल निस्तारण कराये।