दौड़ेगा मोहम्मदी, स्वच्छता की चाह में होगा आयोजन गांधी जयंती पर 5 कि०मी० लम्बी मैराथन का
200 बच्चों सहित 500 लोग लेंगे भाग
मंडी समिति से नगरपालिका तक होगी मैराथन
बच्चे लगायेंगे प्रमुख चौराहों पर 10 बड़े कूड़ेदान
ठेले वालों को बच्चे देंगें 100 कूड़ेदान
स्वच्छता कर्मियों को बच्चे देंगे 100 सुरक्षा जैकेट
नगरपालिका को नगर की सफाई के लिए बच्चे देंगे 1,21,000 नगद
मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। नगर के उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी के बच्चों तथा शिक्षकों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गए स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन एक मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा ने बताया इस 5 कि०मी० के मिनी मरथान में 200 बच्चों सहित 500 लोग प्रातः 5 बजे मंडी समिति से सरैया, नत्थू तिराहे, बाज़ार गंज, बरबर चौराहे होते हुए नगर पालिका तक नगरवासियो को स्वच्छता के महत्त्व बताते हुए जायेंगें और साथ ही कार्यक्रम का समापन नगर पालिका परिसर में होगा जिसमें गांधी जी की प्रतिमा पर मालार्पण कर ध्वजारोहण होगा तत्पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा नगर के 10 प्रमुख चौराहों पर लगाये गए बड़े कूड़ेदानों का अनावरण होगा, बच्चे 100 ठेलेवालों से कूड़ा न फ़ैलाने का अनुरोध करते हुए उनको कूड़ेदान देंगे, नगर पालिका के 100 सफाईकर्मियों को बच्चे सुरक्षा जैकेट देंगे और अंत में बच्चे मोहम्मदी की स्वच्छता के लिए नगर पालिका के कोष में 1,21,000 का नगद सहयोग करेंगें श्रीमती गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन में व्यापार मंडल, बार एसोसिएशन, डॉक्टर एसोसिएशन, पत्रकार एसोसिएशन, स्वयं सेवी संघों, नगर पालिका, तहसील तथा जिला स्तर के सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों का अपार सहयोग मिल रहा है । स्कूल के चेयरमैन श्री अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि इसी वर्ष देश में स्वच्छता को लेकर हुए एक सर्वे में लखीमपुर को देश में 434 शहरों में से 410 वां स्थान प्राप्त हुआ है श्री गुप्ता ने जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्कूल की websitewww.udca.in पर पंजीकरण कर भाग लेने की अपील की ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र