ईश क्रिपा बिन कथा सतसंग नही कर सकते - रिचा माधव
मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । जीव मात्र पर ईश्वर की क्रिपा न हो तो वह जीवन ही नही पा सकता है । फिर कथा का श्रवण करना तो बहुत बडी बात है।यह कहा आचाय्र रिचा माधव ने वे बिठूर की पूव्री देवी मन्दिर पर आयोजित श्री मद भागवत ग्यान यग्य के मंच से ग्यान की गंगा को प्रवाहित कर रही थी।उन्होने तुलशी दास विचारो का प्रतिपादन करते हुए कहा बिन सतसंग विवेक न होई पर वह भी ईश्वर की क्रिपा बिन सम्भव नही उन्होने भागवत का शाब्दिक भ मतलब भक्ती,ग मतलब ग्यान,व से वैराग्य कुल मिलाकर पूरे संसार को चलायमान करने वाला मात्र परमात्मा है इस मौके पर संगीत आरगन पर महेश यादव आदि ने संगत की ।