Translate

Tuesday, September 26, 2017

परिजनो ने जताई हत्या की आशंका

परिजनो ने जताई हत्या की आशंका

फ़िरोज़ाबाद ।। थाना जसराना क्षेत्र के बड़ागाँव रोड पर बाइक और गाय की टक्कर में रात युवक राजकुमार की मौत के मामले में आज सुबह नया मोड़ आ गया है। परिजनों के अनुसार बाइक पर राजकुमार का दोस्त भी था। उसे कोई चोट क्यो नहीं आई। वह फरार क्यो हो गया। मौके से एक लाठी भी मिली है। जिस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। नजदीकी थाने में मामले की सूचना तहरीर दी गयी। मृतक अपने पीछे एक नवजात बच्चे को भी छोड़ गया है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कराटे के बच्चो ने जीता जिला चैंपियनशिप में पांच गोल्ड मैडल

कराटे के बच्चो ने जीता जिला चैंपियनशिप में पांच गोल्ड मैडल

नवाबगंज ,उन्नाव ।। जनपद से कराटे टीम 24 सितम्बर को नेहरू युवा केन्द्र कानपुर के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता कानपुर में जो हो रही थी वही पर अंकित कराटे क्लास नवाबगज के बच्चो ने अपने जिले का नाम किया रोशन 55 से 60 किलो के वेट में अंकित कुमार ने जीता गोल्ड ,45 किलो के वेट में अनुज विमल ने जीता गोल्ड ,50 से 55 के वेट में जीता सोनू कुमार ने गोल्ड पदक और वही बालिका वर्ग में उन्नाव का नाम गौरव से उच्चा किया अंजली राठौर ने 20 से 25 के वेट में जीता गोल्ड मैडल शालिनी राठौर सिल्वर* मैडल,गोविंद कुमार ने ब्राउनिश मैडल, शैलेन्द्र कुमार ने जीता ब्राउनिश मैडल,सभी बालिका बालक खिलाड़ियों ने अपना ,अपने माता पिता,अपने गुरु अंकित कुमार का जिले का नाम रोशन किया अपने कोच अंकित कुमार की मेहनत का ही असर है जी सभी खिलाड़ी जीते क्योकि अंकित कुमार की मेहनत का ही असर है जो आज पूरे उन्नाव जिले में कराटे जाना जाता है कराटे एसोसिएशन ऑफ उन्नाव एक मान्यता प्राप्त कराटे क्लास है जिसे अभी हाल ही में  कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश ने भी मान्यता दी है और अंकित जी 4 साल से सभी लड़कियों को निःशुल्क आत्म रक्षा की ट्रेनिंग दे रहे है इसी मेहनत का असर है जो आज बच्चों ने अपने जिले का नाम रोशन किया है।

नवाबगंज उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निःशुल्क बॉक्सिंग प्रशिक्षण कैम्प एवम मोटिवेशनल कक्षाओ का आयोजन

निःशुल्क बॉक्सिंग प्रशिक्षण कैम्प एवम मोटिवेशनल कक्षाओ का आयोजन

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ ।।जनपद के सरोजनीनगर विकास खण्ड  के पहाड़पुर प्राथमिक विद्यालय में बाल चौपाल सामाजिक संस्था के तत्वाधान में निःशुल्क बॉक्सिंग प्रशिक्षण कैम्प एवम मोटिवेशनल कक्षाओ का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि उन्नाव की प्रमुख समाजसेविका एवम राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका सुधा शुक्ला रही जिन्होंने बालिकाओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें आत्म निर्भर बनाने की महत्वपूर्ण सुझाव देकर आत्म प्रेरित किया!!

महिला से माफीनामा लिखा सलटाया पुलिस ने

महिला से माफीनामा लिखा सलटाया पुलिस ने
           
मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र        

बिठूर। चार हजार रूपया पति द्वारा छीने जाने छुब्ध मधू ने गंगा नहर मे कूद आत्म हत्या का किया प्रयास।राहगीरो ने पुलिस बुला महिला को किया सूपुद्र।बिठूर थाना इलाके के परगही पुरवा निवासी अजय ने अपनी पत्नी के हाथ से चार हजार रूपए छीन लिए पत्नी को प्रशासन की ओर से छह हजार रूपए महज लेट्रीन बनवाने के लिए दिए गये थे और उसने उन मिले रूपयो से शौचालय बनवाना शुरू कर दिया था पर ऐन वक्त पर घर पहुच जहा अजय ने काम बन्द करवा दिया।वही महिला से गाली गलौज भी किया महिला का स्वाभिमान जाग गया हाला कि इस मामले को इ ने घरेलू मुद्दा मान पति की बजाय पत्नी को दबाव मे माफी नामा लिखवा मामले को रफे दफे करना चाहा पर उन्होने यह नही सोचा कि प्रधान मंत्री के श्वच्छता अभियान से जुडा मामला है पति इस मामले मे दोशी है।पर सवाल बस पुरूष प्रधान समाज का जो है।खैर अभी ममला शान्त है पर कभीभी उखड सकता है।

ईश क्रिपा बिन कथा सतसंग नही कर सकते - रिचा माधव

ईश क्रिपा बिन कथा सतसंग नही कर सकते - रिचा माधव  

मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र         
बिठूर । जीव मात्र पर ईश्वर की क्रिपा न हो तो वह जीवन ही नही पा सकता है । फिर कथा का श्रवण करना तो बहुत बडी बात है।यह कहा आचाय्र रिचा माधव ने वे बिठूर की पूव्री देवी मन्दिर पर आयोजित श्री मद भागवत ग्यान यग्य के मंच से ग्यान की गंगा को प्रवाहित कर रही थी।उन्होने तुलशी दास विचारो का प्रतिपादन करते हुए कहा बिन सतसंग विवेक न होई पर वह भी ईश्वर की क्रिपा बिन सम्भव नही उन्होने भागवत का शाब्दिक भ मतलब भक्ती,ग मतलब ग्यान,व से वैराग्य कुल मिलाकर पूरे संसार को चलायमान करने वाला मात्र परमात्मा है इस मौके पर संगीत आरगन पर महेश यादव आदि ने संगत की ।

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।।स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत अनुदेशक शचीन्द्र दीक्षित द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में उनके द्वारा तहसील परिसर में कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी।सभी ने कार्यालय,तहसील परिसर,सम्पूर्ण समाज और नगर को स्वच्छ रखने की शपथ ली।इस  मौके पर तहसीलदार गजानन दुवे,नायब तहसीलदार ओम प्रकाश मिश्र,कानूनगो बदन सिंह यादव,लेखपाल मनीष,शेखर,अर्पित,पुनीत अवस्थी,विनोद त्रिपाठी,रविन्द्र भदौरिया सहित अनेक लेखपाल तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पं.दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के अवसर पर  जिला स्तरीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया

पं.दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के अवसर पर  जिला स्तरीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया

लखीमपुर खीरी।।पं.दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के अवसर पर  जिला स्तरीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। जिसका उद्घाटन विधायक सदर योगेश वर्मा ने किया। इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी आंनद कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रबोध कुमार मौजूद रहे।प्रतियोगिता में पहला मैच एलपीएस बनाम केन्द्रीय विद्यालय के बीच हुआ जिसमें केन्द्रीय विद्यालय 2-1 से विजयी रही। दूसरा मैच राजकीय आश्रम पद्धाति छाउछ बनाम सेठ हरिकरन लाल के बीच हुआ। जिसमें राजकीय आश्रम पद्धाति  4-0 से विजयी रहा। प्रतियोगिताओं का सेमीफाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम ए टीम बनाम राजकीय आश्रम पद्धाति छाउछ के बीच हुआ जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम ए टीम 4-0 से विजयी हुआ। दूसरा सेमी फाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम बी टीम बनाम केन्द्रीय विद्यालय के मध्य हुआ। जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम बी टीम 2-1 से विजयी रही। प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम ए टीम व स्टेडियम बी टीम के मध्य कड़ा सघर्षपूर्ण मैच हुआ। स्टेडियम ए टीम 2-0 से विजयी रही। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई द्वारा विजेता एवं उपविजेता की टीम के खिलाडि़यों को नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अंत्योदय मेला में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया

अंत्योदय मेला में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया

लखीमपुर खीरी।।पं0दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी समारोह के तहत नगर के वंदन गार्डेन में आयोजित जनपद स्तरीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी के दूसरा दिन सांस्कृतिक पण्डाल भव्य और आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अजय मिश्र टेनी ने कहा कि प्रदेश स्तर पर व्यापक तौर पर विकासखण्डों और जिला मुख्यालय पर पं.दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी पर अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है । जिसके द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर आयोजित अंत्योदय मेला में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। पं0दीन दयाल का सपना था कि समाज के अंतिम छोर पर निवास करने वाले व्यक्ति को सभी सुविधाएं मुहैया हो। हमे उनकी इस बात से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है। गरीबो के विकास के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। उन्होनें कहा कि आज के दौर में पंडित जी के विचार प्रासंगिक है और उन्हें आत्मसात करने की जरूरत है। समाज के प्रति सिर्फ सरकारी महकमे की ही नही अपितु हम सब की भी जिम्मेदारी बनती है और छोटे छोटे दायित्वों को निर्वहन कर हम सब शासन-प्रशासन तथा समाज को सहयोग प्रदान कर सकते है। उन्होनें कहा कि हमें लक्ष्य निर्धारित करना होगा तभी कामयाबी मिलेगी। जनता का आवाहन करते हुए कहा कि वह सब मेले में आकर सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार, अरविंद सिंह संजय, संजय मिश्र, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार अजय पाण्डेय, डीएसडब्लूओ ओपी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी/सहायक निदेशक सूचना अखिलेन्द्र दुबे, एडीआईओ दिव्या निगम सहित मेलार्थी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गोला मोहम्मदी मार्ग पर बरबर चौराहे से पुवायां बैरियर तक मार्ग में दर्जनों एक से डेढ़ फुट गहरे गड्ढे कभी भी हो सकती है बड़ी घटना

गोला मोहम्मदी मार्ग पर बरबर चौराहे से पुवायां बैरियर तक मार्ग में दर्जनों एक से डेढ़ फुट गहरे गड्ढे कभी भी हो सकती है बड़ी घटना

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी ।। गोला मोहम्मदी  मार्ग पर बरबर चौराहे से पुवायां बैरियर तक मार्ग में दर्जनों एक से डेढ़ फुट गहरे गड्ढे किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकते हैंl जब इन गड्ढों को लेकर ज्यादा हाय तोबा होती है तो अधिकारी इनमें मिट्टी भर कर कुछ दिनों के लिए इन्हें बंद करवा देते हैंl उसके बाद हाल फिर जैसे का तैसा हो जाता है l पिछले एक साल से तमाम प्रार्थना पत्र अधिकारियों को दिए गए लेकिन इन गड्ढों का कोई निदान नहीं निकला l शायद जिम्मेदारों को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है बताते चले कि जनपद के मोहम्मदी गोला मार्ग पर नगर सीमा के भीतर बरबर चौराहे से पुवाया मोड़ तक यह मार्ग नेशनल हाईवे घोषित किया गया है जबकि मार्ग का यह हिस्सा निर्माणाधीन नैनीताल लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत आता है l जब से इस हिस्से को नेशनल हाईवे घोषित कि या गया है  लोक निर्माण विभाग इस मार्ग से कोई मतलब नहीं रखता l पुवायां से मैगलगंज तक निर्माणाधीन मार्ग का हिस्सा होने के कारण अभी तक सड़क कार्य अधूरा पड़ा हैl मोहम्मदी से पुवायां तक कहीं पर पुलिया नहीं बनी तो कहीं पर सड़क ही अधूरी हैl ऐसा ही हाल मोहम्मदी से मैगलगंज तक है l मोहम्मदी गोला मार्ग का  जितना हिस्सा नेशनल हाईवे में आता है हाइवे निर्माण करने वाली कंपनी ने उसमें हाथ भी नहीं लगाया जिससे छोटे छोटे गड्ढे बड़े होते गए और आज हालत यह है कि लगभग डेढ़ फुट गहरे तथा 2 से 3 फुट लंबे गड्ढे उक्त मार्ग पर नजर आते हैं l विदित हो कि उक्त मार्ग मोहम्मदी का सबसे व्यस्त मार्ग हैl  इसी मार्ग पर अपर सत्र न्यायालय , बस स्टेशन, तहसील सहित तमाम सरकारी कार्यालय स्थित हैl हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन इस मार्ग से निकलते हैं l साइकिल तथा मोटरसाइकिल सवार कभी-कभी गिरकर चोटिल भी हो जाते हैंl उप जिलाधिकारी से लेकर तहसील मुख्यालय के तमाम बड़े अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि इस मार्ग से लगातार निकलते हैंl लेकिन उन्हें यह गड्ढा दिखाई नहीं देते l शायद अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है l मोहम्मदी गोला मार्ग के इस हिस्से में तमाम गड्ढे होने तथा उनको भरवाया जाने के संबंध में कई बार अधिकारियों सहित तहसील दिवस में भी गुहार लगाई जा चुकी है l लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात बहाना बनाया जाता है की यह नेशनल हाईवे होने के कारण नहीं बनवाया जा सकताl  उधर हाईवे निर्माण करने वाली एजेंसी भी कार्य अधूरा छोड़कर अपना बोरिया बिस्तर समेट कर जा चुकी है l अब मोहम्मदी वाले इन गड्ढों को कोस रहे हैं क्योंकि इन गड्ढों से आवागमन में होने वाली कठिनाई को तो यहां आने जाने वाले यात्रियों को ही झेलनी हैl फिलहाल कुल मिलाकर आम जनता इन गड्ढों से परेशान है और जिम्मेदारों को कोस रही हैl

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, September 25, 2017

अंखियो को रहने दो अॅखियों के आस पास गीत से किया आगाज

अंखियो को रहने दो अॅखियों के आस पास गीत से किया आगाज


मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर। हर माह क्षेत्रीय गैर क्षेत्रीय कलाकारो को गंगा महोत्सव मंच से निखरने का मौका दिया जाएगा। कानपुर की दीपिका शुक्ला एवं राजीव सक्सेना म्यूजिकल ग्रुप ने आज बिठूर के नाना राव स्मारक पार्क के गंगा महोत्सव मंच से मन भावन गीत अॅखियों को रहने दो अॅखियों के आस पास को इस अन्दाज मे प्रस्तुत किया कि सुनने वाले श्रोता गण आहे भर कर रह गए। बताते चले मुख्य मंत्री के आदेश के अनुपालन मे अब प्रतिमाह चैबिस तारीख र्को सांझी विरासत गाॅव की ओर मासिक साॅस्कृतिक श्रृंखला का शुभारम्भ हो गया। आज पहले दिन कानपुर मे आर केस्ट्रा चलाने वाली दीपिका ने अपने गीतों से जो समाॅ बाॅधा वह दो धन्टे चले कार्यक्रम के समाप्त हो पर भी उनके गाये गीतो को लोगो द्वारा गुन गुनाते देखा गया। सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ गणेश वंदना से किया गया। अगली प्रस्तुति के रूप में एक राधा एक मीरा अन्तर क्या दोनों की प्रीत में बोलों गीत ने लोगों को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया। उनके साथ आऐ सह गायक राजीव सक्सेना ने भी खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर प्रमुख रूप से मैंनेजर उमेन्द्र्र्र कुमार, अजीत शुक्ला, पवन शुक्ला, पंकज गुप्ता, रिंकू तिवारी, के अलावा म्यूजिकल ग्रुप के साथ आऐ प्रेम आचार्य राजीव, विजय आक्टो पैड पर साथ दे रहें थे।