Translate

Sunday, September 24, 2017

विदेशी पर्यटक से ठगी का मामला ,आगरा लाने की एवज में पर्यटक से 14000 रुपए बसूले

विदेशी पर्यटक से ठगी का मामला ,आगरा लाने की एवज में पर्यटक से 14000 रुपए बसूले

आगरा ।जनपद के एक और विदेशी पर्यटक से ठगी का मामला सामने आया है  शताब्दी ट्रेन को केंसिल बता कर कार से लाया गया था पर्यटक को आगरा लाने की एवज में पर्यटक से 14000 रुपए बसूले गए थे, नमस्ते बिहार कंपनी के नाम से दिल्ली में ट्रैवल एजेंसी है।ठगी के पूरे मामले को लेकर पर्यटन थाने पहुँचा विदेशी पर्यटक। पुलिस जुटी मामला दबाने में सूत्र बताते है कि कई बार हुई है जनपद में विदेशी पर्यटकों से ठगी।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

जिलाधिकारी ने जिले के 11 अधिकारियों को नोटिस जारी

जिलाधिकारी ने जिले के 11 अधिकारियों को नोटिस जारी

आगरा। जिलाधिकारी ने जिले के 11 अधिकारियों को नोटिस जारी कर लगाई फटकार। पूरे मामले को बताते चले तो समाधान दिवस में शिकायतों के निस्तारण में देरी पर लिखित में स्पष्टी करण मांग गया है इससे पूर्व में भी जिलाधिकारी ने कई अधिकारियों को चेतावनी दी थी परंतु आपूर्ति निरीक्षक सदर, एडीए अधिशाषी अभियंता, जीएम जलकल, सहायक संभागीय अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला कृषि अधिकारी, सहित पांच थाना प्रभारी, जगदीशपुरा, शाहगंज, सिकन्दरा, मलपुरा और डौकी, इन अधिकारियों से लिखित में स्पष्टी करण मांग है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

सर्राफा व्यवसायी का साढ़े 9 लाख रुपए का थैला पार

सर्राफा व्यवसायी का साढ़े 9 लाख रुपए का थैला पार

आगरा ।। सर्राफा व्यवसायी का साढ़े 9 लाख रुपए का थैला पार बताते चले कि कोतवाली थाना क्षेत्र के छिली ईंट रोड स्थित नाज की खिड़की के पास पलक झपकते ही बाइक से गायब हुआ बैग।  दयालबाग निवासी रजनीश जैन की किनारी बाजार में है सर्राफा की दुकान।  बैग में मौजूद थे 7 लाख रुपए की जेवरात और ढाई लाख रुपए का कैश। सर्राफा व्यवसाई ने कोतवाली थाने में दी तहरीर । पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाँच कर रही है।

उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना के प्रमाण पत्र वितरण समारोह

उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना के प्रमाण पत्र वितरण समारोह

एत्मादपुर आगरा।। के०के०पी इंजीनियरिंग कालेज में किसानों के लिए उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना के प्रमाण पत्र वितरण समारोह में अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष रहे व सासंद डॉ रामशंकर कठेरिया और क्षेत्रीय विद्यायक रामप्रताप सिंह चौहान व् उपजिलाधिकारी श्यामलता आनंद ने 1000 से अधिक किसानों को दिए प्रमाणपत्र तथा तकरीबन 18000 किसानों का माफ़ कर्ज होना है ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

घोटालों ओर भ्रष्टाचार की जांच की कब्रगाह बना बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय

घोटालों ओर भ्रष्टाचार की जांच की कब्रगाह बना बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय

आगरा ब्रेकिंग ।। घोटालों ओर भ्रष्टाचार की जांच की कब्रगाह बना बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय। बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास तमाम शिकायतों की फ़ेहरिस्त के बाबजूद नही हो रही कार्यवाही। नामनेर विद्यालय व फर्जी शिक्षकों को बेशिक शिक्षा अधिकारी का अभय दान। लम्बे अरसे से लम्बित पड़े प्रकरणों का निर्णय लेने से बच रही बेशिक शिक्षा अधिकारी।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

पत्रकार आशु तिवारी व रण विजय सिंह को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

पत्रकार आशु तिवारी व रण विजय सिंह को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

उन्नाव, नवाबगंज। विगत दिवस एक मार्ग दुर्घटना में नेशनल  वाईस न्यूज़ के युवा पत्रकार आशु तिवारी व कैमरामैन रण विजय सिंह की आकस्मिक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था।जिन्हे नवाबगंज के ए.बी.एस. अकादमी में पत्रकार साथियों ने  नागरिको, छात्र,छात्राओं सहित नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजली देते हुएे शोकाकुल परिवार के लिए प्रार्थना की। पत्रकार आशु तिवारी व रण विजय दोनों उन्नाव जिले के होनहार पत्रकार थे जिनकी कमी तो हमेशा पत्रकार जगत में रहेगी।पत्रकारिता के क्षेत्र में ही नही वो असल जिंदगी में भी हीरो थे। उनका व्यवहार सबके लिए बहुत ही दयालु और जिंदादिली था जिसके लिए उन्हें हमेशा याद  किया जाएगा।

नवाबगंज, उन्नाव अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, September 23, 2017

बिना लाइसेंस बिना डिग्री के लूट रहे भोली भाली जनता को झोलाछाप डॉक्टर ,प्रशासन मौन

बिना लाइसेंस बिना डिग्री के लूट रहे भोली भाली जनता को झोलाछाप डॉक्टर ,प्रशासन मौन

भरतपुर । पीपला।।अब आप भी सुनिए फर्जी डॉक्टरों की जुबानी इनसे मिलिए ये हैं भरतपुर के थाना चिकसाना के पीपला देहात के फर्जी चिकित्सक महोदय । इनको सिर्फ़ और सिर्फ़ पैसा चाहिए अगर लापरवाही से किसी मासूम की जान जाती हैं तो इन पर कोई  फर्क नही पडता है । लगातार मिलने बाली जन शिकायतों की पुष्टि करने के लिए जब मीडिया ने इनकी जांच पडताल की तो सच निकल कर सामने आया यहाँ पर खुले आम सभी बीमारियों का इलाज एलोपेथिक दवाओं से किया जा रहा हैं बीमारियों के नाम पर भोली भांली जनता तो लूटा जा रहा हैं बिना लाइसेंस के सभी प्रकार की जांचे भी की जा रही हैं आर्युवैद और होम्योपेथिक चिकित्सक भी इंजेक्शन और ड्रिप बोतल कीे एलोपेथिक पद्धति को अपनाकर जनता को लूट रहे हैं लेकिन प्रशासन कोई कार्यवाही नही कर रहा हैं ।

कृष्णकांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तीन दिवसीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी का आयोजन

तीन दिवसीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी का आयोजन

लखीमपुर खीरी ।। पं.दीन दयाल उपाध्याय जी का जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय तीन दिवसीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी का आयोजन नगर के वंदन गार्डेन में हुआ। जिसका शुभारम्भ खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी और विधायक सदर योगेश वर्मा ने फीताकाट कर किया। इस दौरान जिलाधिकारी आकाशदीप, पुलिस अधीक्षक डा.एस0चन्नप्पा उपस्थित रहे। स्कूली बच्चों के बैण्ड द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। सांस्कृतिक पण्डाल में पहुंचकर अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर पं0दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर मार्ल्यापण किया। राजकीय कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और डायट की बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।इस मौके पर सांसद खीरी अजय मिश्र टेनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पं0दीन दयाल उपाध्याय श्रेष्ठ लेखक, पत्रकार, विचारक, प्रभावी वक्ता और प्रखर राष्ट्रभक्त थे, सादा जीवन उच्च विचार के वह सच्चे प्रतीक थे, उन्होनें कहा पं0दीन दयाल उपाध्याय गरीबो के मसीहा थे, उनके पद चिन्हों पर चलकर हम सब आगे बढ़ सकते है। उन्होनें कहा कि पं0दीन दयाल उपाध्याय जी ने ग्राम स्वरोजगार का जो सपना देखा था, उस पर प्रदेश सरकार द्वारा अमल किया जा रहा है और देश के अन्नदाताओं के साथ-साथ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति जिनका कोई सहारा नही है। उनके उत्थान के लिए सरकार ने तमाम प्रभावी कदम उठाये है। उन्होनें कहा कि तमाम बहुआयामी योजनाओं को चलाकर जन-जन को लाभान्वित किया जा रहा है। पं0दीन दयाल जी के कार्यो को कभी भुलाया नही जा सकता है। उनके विचारों को हम सब शत प्रतिशत आत्मसात कर ले। निश्चित ही हमारे देश का चहुमुखी विकास होगा।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद स्तरीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी के प्रथम दिन माध्यामिक और परिषदीय विद्यालयों केे बच्चों ने अंत्योदय मशाल रैली निकली

जनपद स्तरीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी के प्रथम दिन माध्यामिक और परिषदीय विद्यालयों केे बच्चों ने अंत्योदय मशाल रैली निकली

लखीमपुर खीरी ।। पं0दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी समारोह के अवसर पर जनपद स्तरीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी के प्रथम दिन शाम को राजकीय इण्टर कालेज मैदान से माध्यामिक और परिषदीय विद्यालयों केे बच्चों ने अंत्योदय मशाल रैली निकाली। जिसको जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी गुप्ता और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह मशाल रैली जीआईसी ग्राउण्ड से होते हुयी सौजन्या चौराहा, वंदन गार्डेन होती हुयी पुनः जीआईसी ग्राउण्ड पहुंची। मशाल रैली में मौजूद बच्चों के हाथों में पं.दीन दयाल उपाध्याय के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नगर में निकले। इस मौके पर डीआईओएस ओपी गुप्ता ने पं.दीन दयाल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुराग, शिक्षक उत्तम वर्मा सहित भारी संख्या में स्कूली बच्चें मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी में फिर देखने को मिली हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल

मोहम्मदी में फिर देखने को मिली हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। 26 सितंबर को श्री रामचंद्र जी की बारात और मोहर्रम की पाचवी का जुलूस संपन्न होने है जिसमें दोनों जुलूसों के मार्ग लगभग एक ही थे इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह की अध्यक्षता में कोतवाली मोहम्मदी में मेला कमेटी और मोहर्रम कमेटी के मुख्य लोगों के साथ नगर के संभ्रांत लोगों की की बैठक बुलाई जिसमें मेला कमेटी की ओर से अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला और मेला प्रभारी कन्हैया कुशवाहा मोहर्रम कमेटी की ओर से कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी मौलाना हैदर हुसैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे मोहर्रम कमेटी की ओर से अलम का जुलूस निर्धारित समय से 3 घंटा पूर्व यानी 2:00 बजे दिन में बाजार खुद इमामबाड़े से निकाला जाएगा जो 9:30 तक समाप्त हो जाएगा वही मेला कमेटी की ओर से श्री रामचंद्र जी की बारात मेला मैदान से 9:00 बजे निकाली जाएगी उपस्थित सभी लोगों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यही मोहम्मदी की गंगा जमुनी तहजीब की विरासत है ईश्वर एक है मानने का तरीका अलग अलग है इस कमेटी बैठक में प्रमुख रूप से कस्बा इंचार्ज जे पी यादव व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल कुमार रस्तोगी ,मनोज गुप्ता, दीपक अग्निहोत्री ,विजय राठोर, मोहम्मद हसन नकवी एडवोकेट, आलिम रजा, इब्बन जैदी  , मोहम्मद हसन ,इमरान अली जमीर हसन अफजल जैदी मो,  विमल सिह मो ,इलियास रानू जैदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र