Translate

Thursday, September 21, 2017

विधायक ने स्वरूपो की आरती उतारकर रामबारात का किया शुभारंभ

विधायक ने स्वरूपो की आरती उतारकर रामबारात का किया शुभारंभ

आगरा ।। जनपद की तहसील एत्मादपुर में ऐतिहासिक राम बारात निकली गयी। बारात में एक दर्जन से ज्यादा मौजूद झांकियो निकाली विनायक मैरिज होम से प्रारंभ हो करे बाजार मै होती होई  बरहन रोड जनकपुरी पर जा करे समाप्त होई विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने स्वरूपो की आरती उतारकर रामबारात का  शुभारंभ किया साथ ही पुलिस प्रशासन के कड़े इतंजाम रहे।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

आगरा के एसएसपी दिनेश चंद्र दुबे का तबादला

आगरा के एसएसपी दिनेश चंद्र दुबे का तबादला।

आगरा।। आगरा के एसएसपी दिनेश चंद्र दुबे का तबादला।  पीएसी लखनऊ मुख्यालय में अटैच किए गए आगरा के SSP दिनेश चंद्र दुबे । आगरा के नए एसपी बने अमित पाठक । SP एसटीएफ लखनऊ के अमित पाठक को आगरा में पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

हाई स्कूल मीत खेड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष  संस्कृति कार्यक्रम कर मनाया गया

हाई स्कूल मीत खेड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष  संस्कृति कार्यक्रम कर मनाया गया

नवाबगंज।उन्नाव।।जनपद के ब्लाक नवाबगंज के हाई स्कूल मीत खेड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष  संस्कृति कार्यक्रम कर मनाया गया जिसमें बच्चो ने बन्दे मातरम और  गीत राष्ट्रीयगीत सुनाया स्वागत गीत ,सरस्वती गीत आदि कर्यक्रम हुये फिर प्रधानाचार्य सुमन लाता वर्मा ने बच्चो को पंडित दीनदयाल के बारे में बहुत सारी बाते बताया और हम आप को बातये की सुमन लाता ने स्कूल में बच्चो को बहुत ही अच्छी शिक्षा दे रही है मालूम नही होता कि ये सरकारी स्कूल है इतनी अच्छी व्यवस्था है यह की क्लास की व्यवस्था सभी बच्चे ड्रेश में ही आते है सुमन लाता ने काफी समान अपने खर्चे से किया है और जादा तर ध्यान बच्चो की पढ़ाई पे देती है अगर ऐसे ही सभी प्रधानाचार्य और टीचर अपने स्कूल पे ध्यान दे तो सरकारी स्कूलों की पढाई बहुत अच्छी हो जायेगी जितनी मेहनत सुमन लाता जी कर रही है बच्चों की पढ़ाई का पुरा ध्यान रखती है ।

नवाबगंज उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपाइयों ने शहर विधायक के विरोध में पैदल मार्च निकाला

सपाइयों ने शहर विधायक के विरोध में पैदल मार्च निकाला

फिरोजाबाद ।। भाजपा नगर विधायक मनीष असीजा और नगर निगम के नगर आयुक्त कमलेश कुमार के बीच चल रहीं नोंक झोंक को लेकर सपाइयों ने शहर विधायक के विरोध में पैदल मार्च निकाला।  शहर विधायक ने बीती रात्रि अपने ऊपर फायरिंग कर हमला होने की बात कहकर शहर में तूफान ला दिया। सुबह तडके विधायक के आवास पर मिलने वालों की भीड़ जुट गई वही शहर विधायक मनीष असीजा के मकान की खिड़कियों के कांच टूटे हुए थे, तो गोलियों के चिन्ह भी नजर आ रहेथे। शहर विधायक पर हमला होने की सूचना पर पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनरायन यादव समेत जिले भर के भाजपाई और उनके समर्थक विधायक के आवास पर पहुंच गए। जहां वह घटना के बावत जानकारी लेते रहे। हमला होने की सूचना पर पुलिस भी विधायक के आवास पर पहुंची। जहां घटना संबंधी जानकारी जुटाई।शहर विधायक का कहना है कि हमलावरों ने हमला रात के समय किया था। खिडकियों से हमला किया गया था, इसलिए वह हमलावरों की पहचान नहीं कर सके थे। ईश्वर की कृपा से उन्हें गोली नहीं लगी अन्यथा कोई भी गंभीर घटना घटित हो सकती थी। शहर विधायक पर हमले की खबर से पूरे क्षेत्र में तूफान मचा हुआ है।बता दें कि शहर विधायक और नगर आयुक्त के बीच सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। नगर आयुक्त ने शहर विधायक पर अपनी हत्या करवा देने का आरोप लगाया था। नगर आयुक्त के समर्थन में सपाइयों ने शहर विधायक के विरोध में मोर्चा खोल दिया। जगह-जगह शहर विधायक के विरोध में नारेबाजी शुरू हो गई। सपाइयों के हमलावर होने के साथ ही शहर विधायक पर हमला होने की खबर पूरे शहर में फैल गई। अब जिले भर के भाजपाई शहर विधायक के समर्थन में आ गए हैं। जगह-जगह विधायक पर हमले की निंदा की जा रही है। विधायक ने आरोपियों केविरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर उच्चाधिकारियोंको अवगत कराया है। इस मामले में एसएसपी अजय कुमार पांडे का कहना है कि पूरे मामले की जांच की रही है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वाहन चोरों का सरगना गिरफ़्तार। कुल 11 अदद वाहन 02 अदद कारें + 09 अदद मोटरसाइकिलें बरामद

वाहन चोरों का सरगना गिरफ़्तार। कुल 11 अदद वाहन 02 अदद कारें + 09 अदद मोटरसाइकिलें बरामद

फिरोजाबाद।। अन्तर्राज्यीय गैंग, जो कि वाहन चोरी कर वाहनों के पुर्जे अलग-अलग कर बेचने का अभ्यस्त है, का ख़ुलासा। 011 अदद वाहन बरामद। थाना रसूलपुर और क्राइम ब्रांच की टीम को सफ़लता मिली है। अभियुक्त नदीम कबाड़ी के गोदाम पर सटीक सूचना पर तत्परता से छापेमारी की गई। मौके से भागते हुए सरगना नदीम अख़्तर को गिरफ़्तार कर लिया गया और कुल 11 वाहनों को बरामद किया गया है।इस गैंग के सरगना नदीम ने आगरा, मथुरा और हरियाणा के पलवल ज़िले से वाहनों को चुराने की बात बताई है। इसके 2 नफ़र अन्य साथियों की गिरफ़्तारी हेतु विशेष टीम लगा दी गई है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, September 20, 2017

इद्रदेव हुए मेहरबान आग की लपटों में घिरी बस और मुसाफिरों को बचा लिया

इद्रदेव हुए मेहरबान आग की लपटों में घिरी बस और मुसाफिरों को बचा लिया     

बिठूर| कहते है ईश्वर कभी कभी अनहोनी कर देता है कि साधारण या असाधारण  उस की सत्ता को माननाही  पडता है ऐसा ही कुछ कानपूर से उरई जाने वाली रोडवेज बस ज्यो  ही भौजी हाईवे पर पहुची अचानक  उसमे आग लग गयी जब तक चालक बस को  रोकता आगने विकराल रूप लेलिया।अचानक हुए इस हादसे मे चार पांच मुसाफिर मामूली घायल जरूर हुए जिन्हें मौके पर पहुची पुलिस मदद पहुंचा सराहनी योगदान दिया पर सबसे बडा कारनामा इन्द्रदेव ने झमा झम पानी बरसा बसमे लगी आग को फायर ब्रिगेड की जरूरत को पूरा कर दिया सूत्रो के मुताबिक सब महसूस है

बिठूर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तीन दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन खण्ड विकास अधिकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया

तीन दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन खण्ड विकास अधिकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।
  पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में विकास खण्ड  कलांन में तीन दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन खण्ड विकास अधिकारी श्री राजेश बहादुर सिंह  ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।उन्होंने कहा कि सरकार का सपना है कि सबका साथ सबका विकास के लिए सरकार पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रही है। सरकार का प्रयास है कि समाज के अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्तियों को सरकार की जनहितकारी और विकास योजनाओं का पूरा लाभ उन व्यक्तियों को मिल सके। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आ सके। इसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के माध्यम से मेला एवं प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर जनमानस को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उक्त अवसर पर जूनियर हाईस्कूल कलांनए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयए राजकीय इंटर कालेज के बच्चों को नगद पुरस्कार राशि 2.2 हजार रुपये एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिकत ओ0डी0एफ0 निगरानी समितिए तथा समूह कम्बलए ग्राम भुडेली की महिलाओं को 2.2 हजार रुपये एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर ए0डी0ओ0 पंचायत राजेश शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का संकल्प था कि समाज में  गरीब व निर्धन व्यक्तियों का विकास हो। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के संकल्पों को पूरा करने की दिशा में जनपद से आये हुए सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्टाल लगाकर जो जानकारी दी गयी है उसके लिए हमारे ग्राम प्रधान गणमान्य नागरिक एवं विशिष्ट अतिथियों एवं ग्राम वासियों एवं विकास खण्ड परिवार की तरफ से बहुत.बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।  उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान संत कुमार सिंह ने तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में आये हुए सम्मानित व्यक्तियों को भविष्य में ऐसे मेलों के आयोजन में फिर बुलाने के लिए आश्वासन देते हुए मेले के समापन पर प्रसन्नता प्रकट की।

शहीद.ए.आज़म की क्रांति यात्रा का नाटक के जरिए जीवंत चित्रण का आयोजन 101 शहीदों की लगेगी चित्र प्रदर्शनी

भगत सिंह के 111वें जन्मदिवस पर होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन

शहीद.ए.आज़म की क्रांति यात्रा का नाटक के जरिए जीवंत चित्रण का आयोजन 101 शहीदों  की लगेगी चित्र प्रदर्शनी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
नई दिल्लीA शहीद.ए.आज़म भगत सिंह के 111वें जन्मदिवस के मौके पर शहीद.ए.आज़म सोसाइटी आईटीओ स्थित प्यारे लाल भवन ऑडिटोरियम में युवा संकल्प दिवस के तौर पर ज़रा याद करो कुर्बानी नामक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। भगत सिंह के जन्मदिवस के ख़ास मौके पर शहीद.ए.आज़म भगत सिंह की क्रांति यात्रा का जीवंत चित्रण पर नाटक का आयोजन किया जाएगा। इसके आलावा सोसाइटी 101 शहीदों के जीवन पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन करेगा और इसके साथ ही देश को आज़ादी दिलाने वाले शहीदों पर डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी।शहीद ए आजम सोसाइटी के अध्‍ यक्ष प्रदीप देसवाल कहते हैं शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस को और भी यादगार बनाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का एक सेशन रखा गया है। इस कार्यक्रम में पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह मुख्य अतिथि और शहीद.ए.आज़म भगत सिंह के भतीजे किरण जीत सिंह और अमर शहीद अशफ़ाकउल्ला खान के पौत्र अशफाक बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक  जसवंत राय शर्मा के मुताबिक कार्यक्रम का उद्देश्य है कि आज के  युवा आज़ादी के शहीदों के निःस्वार्थ बलिदान के बारे में जानें और प्रेरणा लें ताकि वे भी जातिए भाषा और सम्प्रदाय के संकुचित बंधनों से मुक्त होकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दे सकें।

अवैध खनन अपनी चरम सीमा पर चल रहा है, प्रशासन मौन

अवैध खनन अपनी चरम सीमा पर चल रहा है, प्रशासन मौन

लखीमपुर खीरी।। जहां एक ओर हाई कोर्ट व योगी सरकार अवैध खनन को रोकने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं वहां क्षेत्रीय पुलिस का अवैध खनन कमाई का जरिया बना हुआ है जिससे क्षेत्र में अवैध खनन चरम सीमा पर चल रहा है हाईकोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए थे की कहीं भी अवैध खनन ना हो वही इस आदेश का पालन कराने मे योगी सरकार अवैध खनन को रोकने में विफल साबित दिखाई दे रही है इस का जीता जागता सबूत फूलबेहड़ क्षेत्र के लौकिहा की ग्राम पंचायत के मजरा खानशाहपुरवा, सुकईपुरवा व गुरदीन पुरवा की भूमि पर कई जगहों पर अवैध खनन जोरों पर चल रहा है खनन माफिया सब खेल क्षेत्रीय पुलिस की सह पर खुलेआम खेला जाता है यही नहीं यह खनन माफिया जमीन को 10 फीट तक गहरा कर डालते हैं जब तक धरती से पानी ना निकल आए तब तक बालू निकालते रहते हैं हमारे संवाददाता ने फूलबेहड़ थाना अध्यक्ष को रात में लगभग 9:00 बजे कॉल करके खनन की सूचना दी उसके 1 घंटे बाद पुलिस पहुंची एक ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लेकर फूलबेहड़ थाने में खड़ा किया फिर भी इसके बावजूद खनन का कार्य कम नहीं हुआ स्थानीय लेखपाल सतीश श्रीवास्तव को कॉल करके सूचना दी गई तो लेखपाल सतीश श्रीवास्तव ने फूलबेहड़ थाना अध्यक्ष की मिलीभगत से खनन कराने को बताया उसने कहा पिछले दिन 2 ट्राली मैंने फूलबेहड़ थानाध्यक्ष को सुपुर्द किया था फूलबेहड़ थाना अध्यक्ष ने कुछ सुविधा शुल्क लेकर ट्रैक्टर-ट्राली को छोड़ दिया यह कहकर लेखपाल ने फोन काट दिया इसके बाद दूसरे दिन खनन स्पेक्टर को अवैध खनन होने की सूचना देने के लिए कॉल किया किंतु कई बार मिलाने पर भी खनन अधिकारी का फोन उठा नहीं लखीमपुर एसडीएम को कॉल करके सूचना देने का प्रयास किया गया किंतु ज्ञापन देने का बहाना बनाकर डाल दिया इससे यह साबित होता है कि हाई कोर्ट का आदेश का क्षेत्र के खनन माफिया कितना मानते हैं और जिम्मेदार इस आदेश का कितना पालन कर पाते हैं l

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस कप्तान ने थाने का निरीक्षण किया और साथ ही पीस कमेटी की बैठक ली

पुलिस कप्तान ने थाने का निरीक्षण किया और साथ ही पीस कमेटी की बैठक ली

लखीमपुर (सिंगाही) खीरी। पुलिस कप्तान ने थाने का निरीक्षण किया और साथ ही पीस कमेटी की बैठक भी ली। बैठक में क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।पुलिस अधीक्षक डॉ0 एस चिनप्पा ने थाने का निरीक्षण किया और साफ सफाई देखी। थाने की साफ सफाई देखकर अधीक्षक ने प्रसन्न होकर थानाध्यक्ष रामकुमार यादव को पुरस्कार में पांच हजार रुपये देने की घोषणा की। एसपी श्री एस चिनप्पा ने आगामी त्योहारो नवरात्रि, दशहरा, दीपावली व मोहर्रम के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक भी की। बैठक में मौजूद संभ्रांत लोगो से श्री चिनप्पा ने कहा कि आने वाले त्योहारो को सभी लोग मिलजुलकर मनाये और कानून व्यवस्था बनाये रखने में हमारी मदद करे। एसडीएम अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा देश बिभिन्न परम्पराओं को खुद में समेटे हुए है और आप सब सभी त्योहारो को सौहार्द पूर्ण मनाये। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी सविरत्न गौतम, सिंगाही थानाध्यक्ष राम कुमार यादव, थाना सिंगाही पुलिस स्टाफ समेत  भाजपा नेता राजीव गुप्ता, रामगोपाल सोनी, गिरिजेश ठठेर, अमनदीप सिंह व क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र