Translate

Wednesday, September 13, 2017

17 सितम्बर को दीवानी न्यायालय के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

17 सितम्बर को दीवानी न्यायालय के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। नोडल अधिकारी (क्ले0) अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार ने बताया है कि 17 सितम्बर को दीवानी न्यायालय शाहजहाँपुर के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन में आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रम्य लिखत अधिनियमक प्री लिटिगेशन वादों, बैंक वसूली वादों, पारिवारिक वादों, श्रम वादों, भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी वादों, विद्युत वादों, जल सम्बन्धी वादों एवं मोटर दुर्घटना प्रतिकर से सम्बन्धित वादांे का सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण किया जायेगा। उपरोक्त तिथि को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत  में अधिक से अधिक निर्णीत होने वाले वादांे की सूची दो-दो  प्रतियों में तैयार कराकर समय से प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर को दिनांक 15.09.2017 को अपरान्ह 2 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का कष्ट करें। साथ ही तहसीलदार/चकबन्दी अधिकारी अपने अधीनस्थ समस्त नायब तहसीलदार/सहायक चकबन्दी अधिकारियों के न्यायालय में निर्णीत होने वाले वादों की सूची दो-दो प्रतियों में तैयार कराकर अपने न्यायालय की सूची के साथ संलग्न करें।

महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु गठित समूहों की सिलाई मशीन का वितरण होगा - जिलाधिकारी

महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु गठित समूहों की सिलाई मशीन का वितरण होगा - जिलाधिकारी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह 14 सितम्बर के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृह राज्य मंत्री चिन्मयानन्द सरस्वती जी करेंगे। कल आज होने वाले कार्यक्रम को बहुत ही रोचक बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी कमर कस ली है। कार्यक्रम में अध्यक्षता करने के लिए लक्ष्मी नारायण चैधरी जनपद में प्रभारी मंत्री मौजूद रहेंगे तथा उनके साथ जिले के विधायको की भी गरिमामयी मौजूदगी इस कार्यक्रम में चार चाँद लगायेगी। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु गठित समूहों की सिलाई मशीन का वितरण होगा तथा वित्तीय विश्व युद्ध के सैनिको/शहीदों की विधवाओं के परिजनो कारगिल के शहीदों के परिवारीजनों का सम्मान समारोह होगा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कलाकार समा बांधेगे तथा ‘‘अरे शरीफ लोग’’ नाटक का मंचन भी होगा। विनोबा सेवा आश्रम द्वारा नदियांे के लिए जीवन, जीवन के लिए नदियाँं। खाना तैयार है का मंचन होगा कार्यक्रम में शाम सात बजे राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण भारत सरकार शिरकत करेंगी।

लूट की मोटर साइकिल बरामद, 01 लूटेरा तमंचा सहित गिरफ्तार

लूट की मोटर साइकिल बरामद, 01 लूटेरा तमंचा सहित गिरफ्तार

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जनपद लखीमपुर खीरी नि0 मछेछा थाना पसगंवा पारस कुमार पुत्र गंगाराम द्वारा थाना सिंधौली पर सूचना दर्ज करायी गयी कि उमरिया पुल के पास से उसकी मोटर साइकिल अज्ञात व्यक्तियो ंद्वारा लूट ली गयी है। सूचना पर थाना सिंधौली पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। थाना सिंधौली पुलिस द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए 01 अभियुक्त वीरपाल पुत्र फूल ंिसह नि0 भटपुरा रसूलपुर थाना सिंधौली को लूटी गयी मोटर साइकिल तथा 01 तमंचा 12 बोर मय 02 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अन्य दो साथी भागने मे सफल रहे। अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर 28 जुलाई को थाना सिंधौली क्षेत्र मे लूट की एक अन्य घटना भी अपने साथियो ंके साथ कारित करना स्वीकार किया गया है साथ ही 01 मोटर साइकिल हीरो एच एफ डीलक्स,रंग काला एवं नीला और 01 तमंचा 12 बोर मय 02 कारतूस 12 बोर बरामदगी की गई इसके सम्बन्ध में थाना सिंधौली पर अभियोग पंजीकृत है।

15 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा

15 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा

फिरोजाबाद। इटावा के जसवंतनगर ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव की हत्या की सुपारी लेने वाले सुपारी किलर को क्राइम ब्रांच और रामगढ़ थाना पुलिस ने दो साथियों के साथ मुठभेड़ में दबोच लिया। कुख्यात बदमाश पर 15 हजार रुपये का इनाम है। उसने 15 लाख रुपये में हत्या की सुपारी ली थी, जिसके बाद बुधवार को हत्या करनी थी।एसएसपी अजय कुमार पांडे ने पत्रकारों को बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि कुछ बदमाश रामगढ़ थाना क्षेत्र के प्रभुदयाल स्कूल के पास खंडहर में छिपे हैं। क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस वहां पहुंची, तो बदमाशों ने उन पर फायर कर दिए। इस दौरान पुलिस ने तीन बदमाश दबोच लिए।पूछताछ में उन्होंने अपने नाम नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव लांघई निवासी रिंकू यादव, आगरा एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला रामबल निवासी मोहन सिंह यादव उर्फ गौरव और मथुरा की सुरीर कोतवाली के चंद्रपुरा निवासी चंद्रमोहन उर्फ सीएम बताए हैं। इनसे तीन तमंचे, 12 कारतूस व एक पल्सर बाइक बरामद की है।एसएसपी ने बताया, रिंकू की थाना रामगढ़ में हिस्ट्रीशीट खुली है और उस पर 15 हजार रुपये का इनाम है। रिंकू सुपारी लेकर हाई प्रोफाइल लोगों की हत्या करता है। राजनीतिक लोग भी इसका सहयोग लेते हैं।बताया कि जेल भेजे जा चुके बंटू के माध्यम से रिंकू ने इटावा के जसवंतनगर के ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव की हत्या की सुपारी 15 लाख रुपये में ली थी। एडवांस में डेढ़ लाख रुपये आ गए थे।  पुलिस को बताया कि ब्लॉक प्रमुख की हत्या बुधवार को करनी थी।एसएसपी के मुताबिक इसी गिरोह के हरेंद्र फौजी, ओमवीर, धर्मेंद्र गौतम व गोपाल को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था, तब रिंकू साथियों संग फरार हो गया था। इस गैंग को रजिस्टर्ड किया जाएगा। टीम में रामगढ़ इंस्पेक्टर प्रवींद्र कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी शैलेंद्र क्राइम ब्रांच प्रभारी नीरज मिश्रा, पीआरओ मनोज कुमार, एसआइ अनिल कुमार, सिपाही दिनेश, शामिल हैं।
भोला जाट को भगाने में निभाई थी भूमिका
एसएसपी के मुताबिक वर्ष 2015 में 50 हजार के इनामी अलीगढ़ के भोला जाट को पेशी पर लाने के दौरान रिंक के साथी मोहन सिंह और चंद्रमोहन टूंडला क्षेत्र से पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च झोंक भगा ले गए थे। दर्ज हैं मुकदमे रिंकू के खिलाफ विभिन्न थानों में 14 मुकदमे दर्ज हैं। हत्या के प्रयास व लूट आदि के 12 मुकदमे फीरोजाबाद में और दो मुकदमे आगरा के फतेहाबाद व एत्माद्दौला थाने में दर्ज है। साथी मोहन सिंह पर टूंडला में एक व चंद्रमोहन पर भी टूंडला थाने में एक मुकदमा दर्ज है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवती ने सिपाही पर मारपीट और छेड़खानी का लगाया आरोप

युवती ने सिपाही पर मारपीट और छेड़खानी का लगाया आरोप

आगरा ।। जनपद के जगदीशपुरा थाने क्षेत्र में एक युवती ने सिपाही पर मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया है जिस सम्बन्ध में पुलिस ने मामले को दर्ज कर जाँच कर रही है बताते चले कि युवती एसएससी की परीक्षा देने गई थी वही सिपाही ने उसके साथ अभद्रता और मारपीट की जिसकी युवती ने थाने में लिखित तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर सिपाही को हिरासत में लिया साथ ही जाँच के दौरान सिपाही बोला युवती मेरी क्लासमेट पांच साल से है और हमारा प्रेम संबंध चल रहा था परंतु युवती के परिजनों द्वारा शादी का दबाव बनाया जा रहा था जिसके चलते फोन कर बुला की युवती के परिजनों ने मारपीट की थी । पुरे मामले की जाँच चल रही है ।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

Tuesday, September 12, 2017

बिना किसी भय और दवाब के कार्य करें - उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नायक

बिना किसी भय और दवाब के कार्य करें - उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नायक

फ़िरोज़ाबाद।उत्तर प्रदेश जाति जनजाति आयोग लखनऊ के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नायक ने सिविल लाइन स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में जनपद में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के मामलों की समीक्षा की और जनपद में प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं तथा विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा वे बिना किसी भय और दवाब के कार्य करें। इससे पूर्व निरीक्षण भवन पहुँचने पर उनका सदस्य अनुसूचित जनजाति आयोग नरेश शंखवार, दीप्टी सिंह नायक, बृजेश नायक, जगनेश, रामदत्त शंखवार, जितेंद्र, रवि, डॉ बीड़ी निर्मल आदि लोगो ने स्वागत किया। इस दौरान एसपी आर ए महेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद, एक्सईएन एनपीडब्लूडी राज आदि मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम ने डीपीओ ऑफिस का किया आकस्मिक निरीक्षण

डीएम ने डीपीओ ऑफिस का किया आकस्मिक निरीक्षण

कार्यालय की व्यवस्थायें मिली अत्यंत खराब-हुयीं नाराज

फ़िरोज़ाबाद ।। डीएम नेहा शर्मा ने विकास भवन स्थित डीपीओ ऑफिस का मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की व्यवस्थायें अत्यंत खराब मिलीं। साफ़ सफाई न मिलने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। उनके द्वारा काफी समय पूर्व दी गयी कार्य योजना पर अभी तक कोई कार्यवाही न होने पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएँ अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला अस्पताल बना अपराधियो का अड्डा

जिला अस्पताल बना अपराधियो का अड्डा

फिरोजाबाद।। रविवार को रात्रि के समय बच्चो वाले वार्ड के पास एक युवती से जबरदस्ती कर रहे असलाधारी युवको को बीमार बच्चो के तीमारदारों में भय के कारण अपने आप को असुरक्षित महसूश कर वार्डो से पलायन कर गये जब कि हजारों वर्ग गज में बना ये हॉस्पिटल जिसमे जिला अस्पताल जिला महिला अस्पताल टी बी हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर कई वार्डो के अलावा पोस्टमार्टम आदि है जिसकी जिम्मेदारी रात्रि में ट्रामा सेंटर परिसर में बनी पुलिस चौकी पर तैनात एक पुलिस कर्मी के अधीन  रहती है  घटना के बाद से बच्चो के वार्ड में परिजन बच्चो को रात्रि में भर्ती करने से डर रहे है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पेंशन लेने आ रहे माँ-बेटे को ट्रक ने रौंदा

पेंशन लेने आ रहे माँ-बेटे को ट्रक ने रौंदा

राजस्थान। भरतपुर ।। राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की मौत हो गई। बताया गया कि  रूपवास तहसील के ककरूआ गांव निवासी लज्जा देवी अपने पुत्र विजय सिंह के साथ बाइक पर अपनी पेंशन लेने भरतपुर आ रही थी। सुखावली के नजदीक उच्चैन रोड पर सामने से ट्रक चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इसकी जानकारी दी। उनके परिजनों के आने पर सेवर थाना पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए गए।

कृष्णकांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला ने दो व्यक्तियों पे अभद्रता का आरोप लगाया

महिला ने दो व्यक्तियों पे अभद्रता का आरोप लगाया

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी।।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की एक महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर गाली गलौज करने तथा मार डालने की नीयत से महिला के पति उसके परिवार के सदस्यो  पर नाजायज असलाह से फायर करने की बात कही है।  महिला द्वारा कोतवाली प्रभारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि घटना 10 सितम्बर की लगभग समय शाम 7:00 बजे की है महिला का पति पड़ोस में स्थित इंडिया मार्का नल पर नहाने गया हुआ था तभी विपक्षी नरेश पुत्र नंदलाल निवासी ग्राम भोगियापुर ने उसे गाली गलौज देना शुरु कर दिया। महिला के पति ने उसे मना किया तो उसने एक ईट उसे फेककर उसके ऊपर वार किया ।जिससे वह बाल-बाल बचा ।तभी शोरगुल सुनकर उसके परिवार वाले मौके पर आ पहुंचे ।विपक्षी नरेश ने नाजायज असलाह से एक फायर उसके ऊपर किया ।उससे भी महिला       का पति बाल बाल बच गया । उपरोक्त घटना की जानकारी 100 नंबर पुलिस को रामप्रताप के द्वारा दी गई जिस पर 100 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची तथा उस का निरीक्षण किया । घटना की सत्यता जानने के बाद 100 नंबर पुलिस वहां से चली गई उसके बाद हलका सिपाही रमाकांत राव हुआ प्रदीप ने भी जानकारी ली । रात्रि लगभग 10:00 बजे प्रार्थी ने एक लिखित शिकायत प्राथना पत्र कोतवाली प्रभारी को दिया । महिला राज वती पत्नी रघुवीर निवासी ग्राम भोगियापुर ने दोषी व्यक्ति पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की मांग की है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र