बाढ़ एक दैवीय आपदा है हम सबको इससे मिलकर लड़ना होगा- मंत्री चौधरी
प्रदेश के मंत्री दुग्ध विकास, संस्कृत, धमार्थ कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ व हज उ0प्र0 लक्ष्मी नरायन चौधरी ने आज अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अर्न्तगत जनपद लखीमपुर खीरी पहुंचे। कलेक्ट्रेट स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधयों और अधिकारियों संग बैठक की। इसके उपरांत तहसील सदर के बाढ़ और कटान पीडि़तों से मिलने बाढ़ चौकी मिलपुरवा पहुंचे जहां उन्होनें चौपाल लगायी। उनकी समस्याओं को सुना और सम्बन्धित को उनके निराकरण हेतु निर्देशित किया। चौपाल के दौरान मंत्री ने आपदा से प्रभावित पीडि़तों को खाघान्न किट और बाढ़ में पानी के तेज बहाव के कारण दो मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपया के स्वीकृत पत्रों का वितरण किया। चौपाल में मंत्री लक्ष्मी नरायन चौधरी ने कहा कि बाढ़ एक दैवीय आपदा है हम सबको इससे मिलकर लड़ना होगा। उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रोें में तात्कालिक नागरिक सुविधाएं प्रत्येक दशा में उपलब्ध करायी जाएं। बाढ़ की विभीषिका से सरकार और समाज मिलकर निपट सकता है। बाढ़ प्रभावितों की हर सम्भव मदद करना शासन प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होनें कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में नागरिक सुविधाओं पर पूरा ध्यान दिया जाये। आपदा के समय सरकार मजबूती से लोगों के साथ खड़ी है। उन्होनें कहा कि लोगों की सुरक्षा और राहत देना सरकार का प्रमुख दायित्व है। उन्होनें कटान स्थलों पर क्या कार्यवाही हुयी हैं इसके बारे में सम्बन्धित से जानकारी ली और बाढ़ राहत चौकियों बाबत जानकारी ली। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ जाता है। इसके दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्याप्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। इसके उपरांत उन्होनेें बाढ़ में पानी के तेज बहाव के कारण दो मृतकों के परिजन रामपाल पुत्र भूपराम निवासी मिलपुरवा और मुन्नी देवी पत्नी मुन्ना लाल को 4-4 लाख रूपया के स्वीकृत पत्रों का वितरण किया साथ ही उन्होनें बाढ़ प्रभावित रामचन्द्र पुत्र श्रीकृष्ण, शिवमोहन पुत्र शिवमूर्ति, शिवमूर्ति पुत्र रामकिशन, सलमा पत्नी सादिक और रामरती पत्नी स्व0 रामकुमार को खाद्यान्न किट स्वयं अपने हाथ से वितरित की। चौपाल के बाद तहसील प्रशासन ने 500 प्रभावित लोगों को खाद्यान्न किट वितरित की। चौपाल के उपरांत प्रदेश के मंत्री दुग्ध विकास, संस्कृत, धमार्थ कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ व हज उ0प्र0 लक्ष्मी नरायन चौधरी ने कटान प्रभावित क्षेत्र गूम पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि बाढ़ राहत कार्यो में तेजी लाते हुए सभी प्रभावित लोगों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी।इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। इस दौरान विधायक श्रीनगर मंजू त्यागी, योगेश वर्मा सहित जन प्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी आकाशदीप, पुलिस अधीक्षक डा0एस0 चन्नप्पा, एडीएम उमेश नारायण पाण्डेय, एसडीएम नागेन्द्र कुमार सिंह, सीओ निष्ठा उपाध्याय सहित बाढ़ से सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र