Translate

Thursday, August 17, 2017

तहसील में धूम-धाम से मना स्वतंत्रता-दिवस

तहसील में धूम-धाम से मना स्वतंत्रता-दिवस

एस.डी.एम ने किया झण्डा रोहण

फिरोजाबाद । शिकोहाबाद स्वन्त्रता-दिवस के उपलक्ष्य में आज तहसील में झण्डा रोहण संगम लाल यादव एस.डी.एम व्दारा करके स्वन्त्रता संग्राम सैनानियों को याद कर शहीद स्तम्भ पर एस.डी.एम.व तहसीदार व अन्य कर्मचारियों व्दारा फूल-माला अर्पित कर शहीदों को नमन किया !! तदोपरान्त सभागार में एक संगोष्टी का आयोजन संगम लाल यादव एस.डी.एम की अध्यक्षता में किया गया जिसमें वक्ताओं नें स्वन्त्रता दिलाने में क्रान्तकारियों के योगदान पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के समापन पर अपने अध्यक्षीय उद्बबोधन में एस.डी.एम श्री यादव ने कहा कि आज भारत का 71 वा स्वतंत्रता दिवस है जो की हमारे लिए बहुत ही उत्साह और ख़ुशी की बात है। मैं आज के इस महान दिन में आप सभी लोगों को भारत के स्वतंत्रता दिवस के विषय में संक्षेप में कुछ बातें बताना चाहता हूँ। भारत को ब्रिटिश सरकार / हुकूमत से 15 अगस्त 1947 को आज़ादी मिली थी यानि की पूर्ण स्वराज। इस वर्ष 2017 को हम भारतवासी, हमारे देश भारत का 71वां स्वतंत्रता दिवस आज मना रहे हैं। स्वतंत्रता और आजादी का मतलब होता है एक ऐसा वातावरण जहाँ किसी भी प्रकार का जोर व जबरदस्ती न हो और हर एक गरीब व्यक्ति को अपनी बात रखने का हक़ हो स्वतंत्र रूप से मिले !! हमारे महान स्वतंत्रता सेनानीयों ने कड़ी मेहनत और संघर्ष के पश्चात ही भारत को पूर्ण स्वराज दिलाया। उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ किया ताकि हमें वो जुल्म सहना न पड़े और हमारा देश भारत आगे बढ़ सके | इस अवसर पर एस.डी.एम ने यह भी कहा कि हम सब का दायित्व है कि गरीब पात्र व्यक्ति को केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलायें , हम जो भी सरकारी कार्य करते है उसका सीधा लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति को मिले सके।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध खनन और पुलिस पर फायरिंग करने वाले को पुलिस ने दबोचा

अवैध खनन और पुलिस पर फायरिंग करने वाले
को पुलिस ने दबोचा

फ़िरोज़ाबाद। टूंडला पुलिस को मिली कामयाबी, अवैध खनन और पुलिस पर फायरिंग करने वाले को टूंडला में प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने मय पुलिस फ़ोर्स के साथ दबोच । 2 महीने पूर्व पुलिस पर फायरिंग करने वाले और अवैध खनन के आरोपी को बीरी सिंह इंटर कॉलेज के पास से किया गिरफ्तार,मुकदमा अपराध संख्या 513/17 में वांछित था आरोपी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मटकी प्रतियोगिता में सराय जयराम टीम विजय

कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मटकी प्रतियोगिता में सराय जयराम टीम विजय

आगरा ।। जनपद की तहसील एत्मादपुर कस्बा बरहन के खेरा मोहल्ला में हर साल की भांति इस बरस भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई साथ ही साथ  मटकी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें मटकी फोड़ने के लिए 4 टीमों ने हिस्सा लिया  ग्वालटोली  के रूप में  श्री कृष्ण के भक्तों ने मटकी फोड़ माखन खाने की लीला को  रखकर  सबका मन मोह लिया और मटकी फोड़ने की प्रतियोगिता में  4 टीमों में से  सराय जयराम टीम विजय हुई जिनको पुरस्कार के रुप में 500रुपए और एक बाल्टी  सप्रेम भेंट की गई।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

Wednesday, August 16, 2017

प्रधान द्वारा स्कूल के वृक्ष कटबाने को लेकर विवाद पर प्रधान व ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज

प्रधान द्वारा स्कूल के वृक्ष कटबाने को लेकर विवाद पर प्रधान व ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज

आगरा।।जनपद के थाना बरहन क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला सिरजी विद्यालय प्रांगड़ मे खडे तीन हरे बृक्षों को ग्राम प्रधान राजकुमार बघेल  द्वारा कटवाने को लेकर विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा राव ने ग्राम प्रधान राजकुमार बघेल निवासी कुरगवाँ व दो ठेकेदार सहित तीन लोगो के खिलाफ  वनअधिनियम व अभद्र भाषा का प्रयोग करने के ऐक्ट के तहत थाना बरहन में मुकदमा दर्ज कराया ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

स्कूल तालाब के रूप में तबदील वही प्रशासन मौन

स्कूल तालाब के रूप में तबदील वही प्रशासन मौन

आगरा ।। जनपद की तहसील एत्मादपुर के गांव नगला गोल में स्कूल तालाब के रूप में तबदील वही प्रशासन मौन । बताते चले सरकार बच्चो की पढ़ाई पे सरकार हर प्रकार से ध्यान दे रही है वही दूसरी और ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को उनके माता पिता पढ़ाना चाहते है तो प्राथमिक विद्यालयों में व्याप्त सर्वांगीण परेशानियो देखते ही बनती है जिनका कोई भी निराकरण नही हो पा रहा ऐसी तमाम परेशानियों के संबंध में तहसील एत्मादपुर के गांव नगला गोल में गांव के लोग स्कूल में धरने व भूख हडताल पर बैठे है क्योंकि स्कूल पूर्ण रूप से तालाब बन चुका है जिसके चलते बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है और पढ़ाई में भी क्योंकि गाँव के प्रधान ने पानी की नही की निकासी ।पूरे गाँव  का पानी स्कूल में ही आ रहा है जिस पर प्रशासन मौन।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर आगरा)

मैनहोल में गिरकर मासूम की मौत वही नगर निगम और जलसंस्थान ने झाड़ा पल्ला बोले नहीं है हमारा मैनहोल, एडीएम सिटी ने जांच कर दिए आदेश

मैनहोल में गिरकर मासूम की मौत वही नगर निगम और जलसंस्थान ने झाड़ा पल्ला बोले नहीं है हमारा मैनहोल, एडीएम सिटी ने जांच कर दिए आदेश

आगरा।। जनपद में नगर निगम और जलसंस्थान   द्वारा मैनहोल खुले पड़े है जिनसे कई घटनाये घटित हो रही है जिस पर जिला प्रशासन मौन दिखाई दे रहा है जिसकी कई शिकायते की गई परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई जनपद के फतेहाबाद रोड पर कई जगह खुले पढ़े है  मैनहोल जिसमे मासूम बच्चे की गिरकर मौत हो गयी वही नगर निगम और जलसंस्थान ने झाड़ा पल्ला बोले नहीं है हमारा वो मैनहोल, एडीएम सिटी ने जांच कर दिए कार्यवाही के आदेश, आरोपी पाए जाने पर होगी सख्त कार्यवाही।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

बड़े धूमधाम से जन्माष्टमी का आयोजन बाके बिहारी मंदिर मे किया

बड़े धूमधाम से जन्माष्टमी का आयोजन बाके बिहारी मंदिर मे किया

आगरा ।। तहसील एत्मादपुर के कस्बा बरहन में हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी का आयोजन बाके बिहारी मंदिर मे किया गया वही  मन्दिर को फूल और झालरों से सजाया गया है। मन्दिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया  जिसमे भजन कीर्तन को सुनने के लिये आस पास के गाँव से लोग आये लोग कीर्तन का आनंद लेते रहे । वही भगवान श्रीकृष्ण जी की सुंदर सुंदर झांकिया भी निकाली गई।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

14 वर्ष से नरकीय जीवन जी रहे लोगों की समस्याओ को शीघ्र हल कराने का वादा - विधायक

14 वर्ष से नरकीय जीवन जी रहे लोगों की समस्याओ को शीघ्र हल कराने का वादा - विधायक

आगरा।। दुर्गा नगर ,महादेवी नगर, जलेसर रोड, टेड़ी बगिया वार्ड -24 में एत्मादपुर  विधायक श्री रामप्रताप सिंह चौहान जी ने क्षेत्र का दौरा किया और वोट की व पक्ष- पात की राजनीतिक के कारण विकास के लिए तरस रहे 14 वर्ष से नरकीय जीवन जी रहे लोगों की समस्याओ को सुनकर शीघ्र  ही हल कराने का वादा किया।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

प्राथमिक विद्यालय में प्रशासन और ग्राम प्रधान की अनदेखी की बजह से किराए के घर पर चल रहा है विद्यालय जहाँ किया गया ध्वजारोहण

प्राथमिक विद्यालय में प्रशासन और ग्राम प्रधान की अनदेखी  की बजह से किराए के घर पर चल रहा है विद्यालय जहाँ किया गया ध्वजारोहण

आगरा ।।तहसील एत्मादपुर क्षेत्र के गाँव गारापुर के एक प्राथमिक विद्यालय में प्रशासन और ग्राम प्रधान की अनदेखी  की बजह से किराए के घर पर चल रहा है, विद्यालय के चारों ओर बारिश का पानी भरने की बजह से गिरने की स्थिति में है बिल्डिंग, शिकायत के बावजूद नही हुई सुनवाई , आज ध्वजारोहण भी किराए के मकान में किया गया, हैंडपम्प खराब होने की बजह से पैसों से खरीदकर पानी पीते है शिक्षक।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

ताजनगरी के खन्दौली कस्बा में 15 अगस्त बड़ी धूम-धाम से मनाया गया

ताजनगरी के खन्दौली कस्बा में 15 अगस्त बड़ी धूम-धाम से मनाया गया

आगरा।। ताजनगरी के खन्दौली कस्बा में 15 अगस्त बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। जगह-जगह पर साफ सफाई और स्वच्छता देखने को मिली और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी  दिखे। इस बार सबसे हटकर देखने को यह मिला कि 15 अगस्त को हिंदू मुस्लिमों ने गले मिलकर भाईचारे और एकता की मिसाल कायम की ।सभी स्कूलों में ध्वजारोहण कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और अपने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई ।खन्दौली कस्बा रामनगर के सरस्वती ज्ञान मंदिर में एक मुस्लिम छात्रा ने अपना रंगारंग कार्यक्रम कर सबकी नेत्र में आंसुओं की धारा बहा दी  इस मुस्लिम छात्रा को प्रबंधक रतन स्वरूप सारस्वत और व्यवस्थापक मानवेंद्र सिंह  जी ने पुरस्कार वितरण कर इस छात्रा का मनोबल बढ़ाया और इसमें मिसाल को कायम रखने की सलाह दी और कहा कि हमे सभी को इसी तरह मिल जुलकर रहना चाहिए हम सभी लोगो को भाई चारे के व्यवहार करना चाहिए ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर(आगरा)