विशाल कांवरिया स्वागत समारोह व कांवरिया हेल्पलाइन का हुआ समापन
मोहम्मदी । राम जानकी सेवा समिति द्वारा पूरे माह चलाए गये विशाल कांवरिया भंडारे का नगर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में भगवान शिव की पूजा अर्चना व कन्या भोज कराकर समापन किया गया । पूरे महीने कांवरियों की कोई समस्या जैसे एक्सीडेंट या मिस्त्री गाड़ी पंचर सीएससी में डॉक्टर न मिलने पर प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया 10 किलोमीटर के आसपास सूचना मिलने पर कांवरिया हेल्पलाइन द्वारा व्यवस्थापक शिवम राठौर द्वारा उचित सुविधा पहुंचाई गई ।पूरे माह प्रशासन का काफी अच्छा सहयोग रहा पिछले वर्ष पांच कांवरियों की मृत्यु हुई थी। इस बार प्रशासन द्वारा लगाई गई टीमों पर कड़ी नजर रखी इसके चलते कोई भी दुखद घटना न हुई ।राम जानकी सेवा समिति ने उप जिलाधिकारी सुखबीर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद, कोतवाली प्रभारी डीके सिंह ,कस्बा इंचार्ज जेपी यादव, आरक्षी अजयदीप,संजीत सिंह को धंयवाद दिया । भंडारे के समापन पर नगर पालिका अध्यक्ष दुर्गा मेहरोत्रा पूर्व अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा संजीव मेहरोत्रा,राम सिंह राठौर,जगदीश गुप्ता,रामविलास डेरी वाले,दिनेश सिहँ सोमवंशी जिला मीडिया प्रभारी ,अमित भसीन,जगदीश गुप्ता,सौरभ गुप्ता,डॉ अबधेश गुप्ता,सुभाष मेहरोत्रा,उदय प्रताप,अश्वनी कश्यप,दिनेश सक्सेना,श्याम किशोर अवस्थी,संतोष सिंह, मदन,अनुपम गुप्ता,प्रदीप वर्मा,किशन निषाद,सौरभ रस्तोगी,पुनीत बाजपेई,विनय शील,शिव पूजन,संदेश सहित कार्यक्रम का पूजन पंडित चंद्रभाल ने किया।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र