Translate

Thursday, August 10, 2017

सिपाही हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

सिपाही हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

आगरा ।। जनपद में पिछले महीने हुए सिपाही हत्याकांड का आगरा पुलिस ने खुलासा कर दिया सिपाही सतीश चंद यादव की पिछले महीने 28 तारीख को सुबह तकरीबन 4:00 बजे के आसपास अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के कई दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने कल रात को मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और इस मुठभेड़ में यह एक  बदमाश गोली लगने से घायल हो गया घायल बदमाश को सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आज एसएसपी एसपी सिटी ने प्रेस वार्ता करते हुए हत्याकांड खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया कि सिपाही हत्याकांड में शामिल तीन बदमाश सलमान उर्फ़ लल्ला ,श्याम वीर ,राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया जबकि सिपाही को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी जफर भागने में सफल रहा पुलिस ने बदमाशों से दो तमंचे एक बाइक भी बरामद कर ली गिरफ्तार हुआ बदमाशों का लम्बाअपराधिक इतिहास रहा है।पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, August 9, 2017

खाद्य एवं फल संरक्षण प्रशिक्षण प्राप्त कर अभ्यार्थी स्वरोजगार स्थापित करें - डॉ० संजीव दुबे

खाद्य एवं फल संरक्षण प्रशिक्षण प्राप्त कर अभ्यार्थी स्वरोजगार स्थापित करें - डॉ० संजीव दुबे

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।।ग्रामोदय सेवा संस्था की बैठक कार्यालय महमंद हददफ़ पर संपन्न हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए संस्थान के अध्यक्ष एवं निदेशक डॉ० संजीव दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में ब्लाक स्तर के अंतर्गत समस्त ग्राम सभाओं में 18 वर्ष से 40 वर्ष की उम्र के व्यक्तियों को सिलाई कढ़ाई एवं खाद्य तथा फल संरक्षण संबंधित प्रशिक्षण केंद्र स्थापित कर प्रत्येक ब्लाक में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन उपरोक्त कार्यालय से प्राप्त कर 10 सितंबर 2017 तक जमा करें इसके बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर प्रवेश हेतु विचार किया जाना संभव नहीं है । इसके साथ ही श्री दुबे ने बताया कि तलाकशुदा ,विधवा महिला एवं अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को प्रथम वरीयता में प्रवेश दिया जाना है, प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत व्यक्ति अपना रोजगार स्थापित करने हेतु सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं से प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित कर सकता है। प्राप्त वित्तीय सहायता में 25 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक अभ्यार्थी को  छूट  प्राप्त कर बाकी की धनराशि  मासिक किस्तों में देय होगी। बैठक में उपस्थित सदस्यगण मुन्ना लाल गुप्ता नरेंद्र ठाकुर ज्ञान प्रकाश कबीर राजा सलमान सत्य कुमार सानू सुलेमान सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ में एक बदमाश के लगी गोली दो बदमाश गिरफ्तार

बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ में एक बदमाश के लगी गोली दो बदमाश गिरफ्तार

आगरा ।।थाना  एत्माद्दौला के  कालिन्द्री बिहार में  बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हुई ,दोनों तरफ से कई राउंड फायर किये गए जिसमे एक बदमाश के लगी गोली दो बदमाश गिरफ्तार साथ ही दो तमंचे , जिंदा कारतूस और बाइक बरामद किया सूत्रो के अनुसार  थाना एत्माद्दोला के  सौफुटा रोड पर  29 जुलाई को  हुई  सिपाही सतीश यादव  के  हत्यारे  बताऐ  जा रहे है बदमाश  कल पुलिस  कर सकती है सिपाही  हत्याकांड  का खुलासा  पुलिस फोर्स मौके पर  घटना पर एसएसपी सहित आला अधिकारी मौके पर

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

वृद्धावस्था विधवाओं को मिलने वाली पेंशन ऑनलाइन फार्म भरने के बाद भी नहीं मिल पा रही

वृद्धावस्था विधवाओं को मिलने वाली पेंशन ऑनलाइन फार्म भरने के बाद भी नहीं मिल पा रही

मोहम्मदी ।।प्रदेश मे जनता के हितो का ध्यान रखने वाली सरकार चल रही है फिर भी सरकार द्वारा गरीबो ,बृद्धाओ एवं विधवाओ को मिलने वाली पेंशन के रूप मे सरकारी सहायता पात्रो को नही मिल पा रही है ।आनॅलाइन आवेदन करने के उपरान्त मूल आवेदन फार्म जमा करने के लिए कुछ निर्धारित सुविधा शुल्क देना होता है तभी कार्यवाही आगे बढती है ।पेंशन पा रहे लाभार्थियो की जाॅच मे भी हेरा फेरी कर दी जाती है ।पात्रो की पेंशन काट कर अपात्रो को उसका लाभ दिला दिया जाता है ।जिला समाज कल्याण अधिकारी की मनमानी के चलते दलालो के माध्यम से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ।सुविधा शुल्क के दम पर यहाॅ अपात्रो की भल्ले भल्ले है वही पात्र योजना का लाभ पाने से वंचित है ।अधिकारियो के कार्यालय के चक्कर काटते काटते पेंशन के लिए व्यक्ति परेशान हो जाता है तब वह मजबूर होकर किसी दलाल के माध्यम से काम कराने को विवश हो जाता है इसी का पूरा फायदा दलाल लोग उठाते है ।यह दशा किसी एक विकास खण्ड की नही है ।जनपद के पन्द्रह ब्लाको मे समाजकल्याण विभाग का भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर देखा जा सकता है ।जनपद पर बैठे समाज कल्याण विभाग के बाबूओ के रहमो करम पर दलालो का बोलबाला चल रहा है ।यदि लाभार्थी स्वयं काम कराने के लिए जाता है तो कोई न कोई कागज कम बताकर उसे बापस भेज दिया जाता है ।पेंशन की जाँच के नाम पर भी सिर्फ खानापूर्ति ही की जाती है सिर्फ प्रधान या फिर रोजगार सेवक से जानकारी लेकर उसकी इतिश्री कर दी जाती है ।कहीं कहीं यह भी देखने को मिलता है कि पेंशन पा रहे व्यक्ति को पेंशन का लाभ न मिल सके इसके लिए उसे मृतक धोषित कर दिया जाता है ।ब्लाक मोहम्मदी की तमाम ग्रामपंचायतो मे जानकारी के दौरान ग्रामीणो ने बताया कि प्रधान द्वारा ही ज्यादातर पेंशनो का कार्य कराने कार्य   किया जाता है । ग्रामीणों की माने तो दलाल को आगे करके प्रधान सीधी बात कर लेते है कि कुछ पैसा अभी देना होगा बाकी पैसा काम होने के बाद देदेना ।उसमे प्रधान भी कुछ हिस्सा पा जाते है ।जो पैसा नही दे सकता है उसका काम नही हो पाता है ।इस कार्यवाही मे लगभग पेंशन के रूप मे मिलने वाली आधी धन  राशि खर्च हो जाती है ।जो लाभार्थी इतना नही करता है उसका काम नही हो पाता है ।मोहम्मदी ब्लाक कीग्रामपंचायतो मे पेंशन योजनाओ , पारिवारिक लाभ योजना की जाँच करायी जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ।ग्रामीणो ने जिला प्रशासन से जाँच की माँग की है। ग्रामीणो ने इस समस्या के समाधान हेतु अपने क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ के सामने रखा है विधायक ने जल्द ही समाधान कराए जाने की बात कही है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नकली सरसों तेल का कारोबार वेरोक टोक चल रहा प्रशासन मौन

नकली सरसों तेल का कारोबार वेरोक टोक चल रहा प्रशासन मौन

मोहम्मदी ।।नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में नकली सरसों तेल का कारोवार वेरोक टोक चल रहा है जिससे आम जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है  मिलावटी विभाग सब कुछ जान बूझ कर आखे बन्द किऐ रहता  है यहाँ पर 60 रूपये प्रति किलो से लेकर 80 रूपये प्रति किलो तक सरसो का तेल मिल जाता है, प्रतिदिन कम से कम 10 कुन्टल से लेकर 15 कुन्टल तक का  नकली सरसों का तेल बेचा जाता है, और खतरनाक केमिकल से ये सरसों का तेल बना कर बेचा जाता है, और आम जनता की जिनदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है  वही  नकली और मिलावटी खाने पीने वाली चीजे इस विभाग के शह पर बेची जा रही जब कभी जनपद से टीम सैमपल लेने के लिऐ आती है तो इनही के गुरगे दुकान दारो को जानकारी देकर अपनी जिम्मेदारी अदा कर देते है मिलावटी तेल या अन्य चीजो से जनता की सेहत के साथ खिलवाड किया जा रहा है तथा बीमारियों को खुलेआम दावत दी जा रही है    अब देखने बाली बात ये होगी की इस नकली तेल के व्यापारियो पर प्रशासन् क्या कार्यवाही करता है, या विभाग की मिली भगत से यह खेल पहले जैसा ही चलता रहेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।मोहम्मदी के लिए यह बात नई नही है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शंकरपुर चौराहे के पास एक बड़ा हादसा जिसमें पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोडा

शंकरपुर चौराहे के पास एक बड़ा हादसा जिसमें पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोडा

मोहम्मदी।।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कंटेनर और बोलेरो की मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे शंकरपुर चौराहे के पास एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एहसास से के बाद मेहंदी सहजानपुर रोड पर जाम लग गई हादसा इतना भयानक था कि बोलेरों की खिडकियाँ  तोड़कर शवो को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग आधा घंटा शवो  को पहचान कराने में विता दिया । हादसे के बाद से शाहजहांपुर रोड पर लंबी जाम लगी हुई थी। पुलिस प्रशासन जाम खुलवाने के लिए दोनों तरफ से भारी वाहनों का रुटडायवर्जन किया गया ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विशाल कांवरिया स्वागत समारोह व कांवरिया हेल्पलाइन का हुआ समापन

विशाल कांवरिया स्वागत समारोह व कांवरिया हेल्पलाइन का हुआ समापन

मोहम्मदी । राम जानकी सेवा समिति द्वारा पूरे माह चलाए गये विशाल कांवरिया भंडारे का नगर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में भगवान शिव की पूजा अर्चना व कन्या भोज कराकर समापन किया गया । पूरे महीने कांवरियों की कोई समस्या जैसे एक्सीडेंट या मिस्त्री गाड़ी पंचर सीएससी में डॉक्टर न मिलने पर प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया 10 किलोमीटर के आसपास सूचना मिलने पर कांवरिया हेल्पलाइन द्वारा व्यवस्थापक शिवम राठौर द्वारा उचित सुविधा पहुंचाई गई ।पूरे माह प्रशासन का काफी अच्छा सहयोग रहा पिछले वर्ष पांच कांवरियों की मृत्यु हुई थी। इस बार प्रशासन द्वारा लगाई गई टीमों पर कड़ी नजर रखी इसके चलते कोई भी दुखद घटना न हुई ।राम जानकी सेवा समिति ने उप जिलाधिकारी सुखबीर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद, कोतवाली प्रभारी डीके सिंह ,कस्बा इंचार्ज जेपी यादव, आरक्षी अजयदीप,संजीत सिंह को धंयवाद दिया । भंडारे के समापन पर नगर पालिका अध्यक्ष दुर्गा मेहरोत्रा पूर्व अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा संजीव मेहरोत्रा,राम सिंह राठौर,जगदीश गुप्ता,रामविलास डेरी वाले,दिनेश सिहँ सोमवंशी जिला मीडिया प्रभारी ,अमित भसीन,जगदीश गुप्ता,सौरभ गुप्ता,डॉ अबधेश गुप्ता,सुभाष मेहरोत्रा,उदय प्रताप,अश्वनी कश्यप,दिनेश सक्सेना,श्याम किशोर अवस्थी,संतोष सिंह, मदन,अनुपम गुप्ता,प्रदीप वर्मा,किशन निषाद,सौरभ रस्तोगी,पुनीत बाजपेई,विनय शील,शिव पूजन,संदेश सहित कार्यक्रम का पूजन पंडित चंद्रभाल ने किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य मंे रक्तदान शिविर का मा0 मंत्री दुग्ध, विकास, संस्कृति, धमार्थ कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ, हज उत्तर प्रदेश शासन श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने फीताकाट कर शुभारम्भ किया

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य मंे रक्तदान शिविर का मा0 मंत्री दुग्ध, विकास, संस्कृति, धमार्थ कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ, हज उत्तर प्रदेश शासन श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने फीताकाट कर शुभारम्भ किया 


 

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मा0 मंत्री दुग्ध, विकास, संस्कृति, धमार्थ कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ, हज उत्तर प्रदेश शासन श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी का जनपद में भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत मा0 मत्री जी ने नये जिला अस्पताल में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियांे व कार्यकर्ताओं द्वारा लगाये गये पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य मंे रक्तदान शिविर का फीताकाट कर शुभारम्भ किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने रक्तदान किया। इसके उपरान्त निखिल, महेन्द्रु, सुधीर, प्रभुंिसंह, अवधेश, उमेंश सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अपना रक्तदान किया। इसके उपरान्त मा0 मंत्री जी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रकाशित पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि इस पुस्तक में जिन कार्यकर्ताओं ने अपना रक्तदान किया है उन कार्यकर्ताओं का नाम भी अंकित है। आगे चलकर इस पुस्तक से अन्य लोगों को रक्तदान करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से इससे बड़ा और कोई दान नहीं है। जो असहाय गरीबों तथा सेना के वीर जवानों के जीवन दान के लिए ये रक्तदान उनके काम आयेगा। इसके उपरान्त मा0 मंत्री जी को एस0एस0कालेज में पुलिस विभाग के जवानो द्वारा गार्ड आॅॅफ आॅनर देकर स्वागत किया। उक्त अवसर पर मा0 मंत्री जी ने कालेज के सभागार में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु आर सिटी द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। जिसमें 10  महिलाओं समूह को जिला प्रशासन की ओर से 5 सिलाई मशीन तथा विधायक तिलहर श्री रोशनलाल वर्मा द्वारा 5 सिलाई मशीन महिलाओं समूहों को मा0 मंत्री द्वारा वितरित करायी गयी। मा0 मंत्री जी ने कहा कि स्वरोजगार योजना को धरातल पर उतारने का कार्य जिलाधिकारी द्वारा किया गया जो अत्यन्त सराहनीय है। जबतक किसी योजना को धरातल पर नहीं उतारा जाता है तबतक सरकार की किसी योजना का लाभार्थियों को  लाभ नहीं मिल पाता है। हमारी सरकार का कार्य है कि प्रत्येक व्यक्ति को कार्य दिया जाये। जिसके लिए हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित हैं। मा0 मत्री जी को सूचना मिलने पर तहसील ब्लाॅक के जलालाबाद के ग्राम मनोरथपुर सहसोबारी के प्राथमिक विद्यालय में पहंुचकर ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि गांव में 7 बच्चों की बुखार व दाने निकलने पर उनकी मृत्यु हो गयी है। जिस पर मा0 मंत्री जी ने 7 बच्चों की मृत्यु होने पर गहन अफसोस करते हुए उनके अभिभावकों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी के समय मैं और मेरी सरकार आपके के साथ है। ईश्वर की मर्जी के आगे किसी का वश नहीं चलता है। भगवान इस प्रकार का दुख किसी भी व्यक्ति को न दे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 10-10 हजार रुपये तथा 2 कुन्टल गेंहूँ की घोषणा की। उन्होंने कहा कि  जो 5 बच्चे बीमार चल रहे हैं उनको लखनऊ के के0जी0एम0सी0 भेजने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल निर्देश दिये कि बच्चों को तुरन्त लखनऊ भेजा जाये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी जलालाबाद को निर्देश दिये है कि जो बच्चे लखनऊ इलाज के लिए भेजे जा रहे हैं उनके अभिभावकों को 2-2 हजार रुपये उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने प्रधान को निर्देश दिये कि जल निगम से मिलकर तत्काल नये हैण्ड पम्प का रिबोर करवायें। उक्त अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्राथमिक विद्यालय में टंकी लगवाने का आश्वासन दिया। उक्त अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा रोड सही न होने पर मा0 मंत्री जी को अवगत कराया जिस पर मा0 मंत्री जी ने जिला पंचायत अध्यक्ष जी से कहा कि यह रोड अपने स्तर से बनवायें। जिस पर अध्यक्ष जी ने रोड बनवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, उप जिलाधिकारी सदर, जलालाबाद, पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत 09 अगस्त को 15 अगस्त खुले में शौच से आजादी सप्ताह मनाया जा रही है

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत  09 अगस्त को 15 अगस्त खुले में शौच से आजादी सप्ताह मनाया जा रही है

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत 71वें गणतंत्र दिवस को ‘‘खुले में शौच से आजादी सप्ताह’’ 09 अगस्त को 15 अगस्त के रूप में मनाय जाने के लिए कहा इस दौरान शौचालय निर्माण एवं निर्मित शौचालयों का प्रयोग सुनिश्चित कराते हुए जिल में गाँवांे व विकास खण्डों एवं जनपद को खुले में शौच से मुक्त बनाये जाने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाये। कार्यक्रम यथा रैली प्रतियोगिताएँ मानव श्रृंखला बनाना इत्यादि के आयोजन के साथ-साथ स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित किये जाने वाले मुख्य कार्यक्रमों गतिविधियों का तिथिवार कार्यक्रम इस प्रकार आयोजित किया जायेगा। जनपद मुख्यालय पर 09 अगस्त खुले में शौच से मुक्ति सप्ताह का शुभारम्भ जिले के प्रभारी मंत्री/मा0 सांसद/मा0 विधायक/जिलाधिकारी महोदय के द्वारा किया जायेगा। 10 अगस्त को जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर होर्डिग्स पोस्टर, बैनर इत्यादि का अधिष्ठापन किया जायेगा। 11 अगस्त को सिनेमा घरांे में स्लाइड शो, 12 अगस्त को विद्यालयों में वाद-विवाद एवं निबन्ध प्रतियोगिता तथा 13 अगस्त को नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जायेगा,14 अगस्त को विद्यालयों में खेल-कूद प्रतियोगिता,15 अगस्त को विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर वृहद कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा, साथ ही विकास खण्डवार सराहनीय कार्य करने वाले स्वेच्छाग्राहियों को भी सम्मानित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये है कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली एवं अपर मुख्य सचिव महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार 71वें गणतंत्र दिवस को ‘‘खुले में शौच से आजादी’’ सप्ताह 09 अगस्त से 15 अगस्त तक के रूप में मनाये जाने हेतु कार्यक्रमांे के आयोजन की व्यवस्था कराते हुए उसे सफल बनाये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम आयोजन के पश्चात एक संक्षिप्त रिर्पोट फोटोग्राफ सहित 16 अगस्त को जिला पंचायत राज अधिकारी को अनिवार्य रूप से प्रेषित करना सुनिश्चित करें, ताकि प्राप्त उक्त रिर्पोट फोटोग्राफ सहित राज्य स्वच्छता मिशन कार्यालय उत्तर प्रदेश को भेजी जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता/विलम्ब के लिए सम्बन्धित का उत्तर दायित्व निर्धारित करते हुए कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक सूचना निदेशक, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।



साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में बच्चों के अधिकारों पर चर्चा की और बालश्रम अधिनियम के बारे में बच्चों को विस्तारपूर्वक समझाया

साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में बच्चों के अधिकारों पर चर्चा की और बालश्रम अधिनियम के बारे में बच्चों को विस्तारपूर्वक समझाया


 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
शाहजहाँपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, ने बताया है कि 09 अगस्त को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर/कैम्प का आयोजन भारतीय बाल विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल, गाँधी नगर कालोनी, बिजलीपुरा में किया गया, जिसकी अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री निर्मला द्वारा की गयी। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्य के बारे में बताते हुए मुख्य रूप से बच्चों के अधिकारों पर चर्चा की और बालश्रम अधिनियम के बारे में बच्चों को विस्तारपूर्वक समझाया। अधिवक्ता श्री सिराज मन्सूरी ने बच्चों को कानूनी जानकारी देते हुए मोटर दुर्घटना अधिनियम, मोटर चलाना व धारा 156 (3) दण्ड प्रक्रिया संहिता के विषय पर चर्चा की। अधिवक्ता श्री मोहम्मद उसमान खाँ ने बच्चों को कानूनी जानकारी दी। स्कूल की अध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी ने अपने स्कूल से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन लोक अदालत लिपिक श्री मोहम्मद अफजल द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में श्री ताजीम खाँ, श्री शमशुल हसन खाँ, श्री रियासत खाँ, श्री नवीन बत्रा, प्रियंका बाजपेयी, निशा राठौर, आरती गुप्ता, शोभा सक्सेना, मोहसीना, उजमा, जेबा, अन्जली, हुमा, श्री राधेश्याम, श्री धीरज आदि ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अन्त में श्रीमती सविता शुक्ला प्रधानाचार्य भारतीय बाल विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल, गाँधी नगर कालोनी, बिजलीपुरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।