18 वर्षीय युवक हुआ जहरखुरानी का शिकार
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद इटावा के बटपुरा क्षेत्र उदीवा अछाय निवासी 18 वर्षीय अजय पुत्र उददजीत बल्लभगढ़ में नौकरी करता है बस द्वारा अपने गंतव्य को जाने के लिए आ रहा था। फ़िरोज़ाबाद आने के दौरान मार्ग में किसी ने जहरखुरानी का शिकार बना दिया। उसे बेहोशी की अवस्था में आज सुबह थाना दक्षिण क्षेत्र जैन मंदिर पर उतार दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया। जेब से मिले कुछ कागजो से पहचान कर उसके परिजनों को सूचित किया गया।