Translate

Wednesday, July 26, 2017

पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 3 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 3 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

फ़िरोज़ाबाद।। पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर उनके विचारो से आम जनता को अवगत कराए जाने एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के विषय में जनसाधारण को जानकारी उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य 3 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जनपद में पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर उनके विचारो से आम जनता को अवगत कराए जाने एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के विषय में जनसाधारण को जानकारी उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा ब्लाक स्तर पर लगायी जा रही तीन दिवसीय प्रदर्शनी के क्रम में 26 जुलाई से 28 जुलाई तक टूंडला विकास खंड स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन तहसील परिसर टूंडला में अन्त्योदय एवं प्रदर्शनी आयोजन किया गया,कार्यक्रम का उद्घाटन उपजिलाधिकारी टूंडला डा. सुरेश कुमार द्वारा 26 जुलाई को प्रातः 11 बजे किया गया, इसमें पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित वृत्तचित्रों के साथ सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। प्रदर्शनी में सभी विभागों के स्टाल लगाये गए जिसमे अधिकारियो द्वारा जनता को सरकार की जनउपयोगी योजनाओ की जानकारी दी गयी और योजनाओ से उन्हें लाभान्वित भी किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा इस प्रदर्शनी में स्वास्थ्य शिविर लगाकर दवाओं के वितरण जैसी सुविधाये प्रदान की गयी, इसके साथ साथ समाज कल्याण विभाग,दिव्यांगजन कल्याण विभाग, प्रोबेशन विभाग, कृषि विभाग, पंचायत राज विभाग, बैंक, मत्स्य, नगर निगम,विद्युत् आदि सभी जिलास्तरीय विभागों द्वारा प्रदर्शनी एवं मेले में प्रतिभाग किया गया और जनता को सरकार द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी उपलबंध करायी गयी एवं लाभान्वित किया गया। इसमें सूचना विभाग द्वारा पंडित दीन दयाल जी पर आधारित प्रदेश सरकार की योजनाओ का निःशुल्क प्रचार किया गया।।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 28 जुलाई को

जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 28 जुलाई को

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, उपायुक्त उद्योग ने बताया है कि जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 28 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित की जायेगी। उक्त बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें ।



जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक 27 जुुलाई को

जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक 27 जुुलाई को

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक 27 जुुलाई को अपरान्ह 12 बजे विकास भवन सभागार में सम्पन्न होगी। जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा किया जाना प्रस्तावित है।

महिलाओं को अच्छी तैयारी नहीं करायी गयी तो उन्हें तत्काल हटा दिया जायेगा - जिलाधिकारी

महिलाओं को अच्छी तैयारी नहीं करायी गयी तो उन्हें  तत्काल हटा दिया जायेगा - जिलाधिकारी

 

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) विभाग द्वारा दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास के अन्तर्गत गठित 101 स्वयं सहायता समूहों का एक दिवसीय कार्यशाला गांधी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया।जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कढ़ाई, बुनाई, सिलाई, बचत आदि की जानकारी करने पर पाया कि महिलाओं को ग्रुप की ओर से अच्छी तैयारी नहीं करायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त करते हुए सी0ओ0 भय हृदयनाथ त्रिपाठी व अविनाश मिश्रा को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यदि महिलाओं को अच्छी तैयारी नहीं करायी गयी तो उन्हें  तत्काल हटा दिया जायेगा। इसलिए उन्हे ट्रेनिंग अच्छी करायें। यह भी निर्देश दिये कि जिला बेसिक शिक्षा से मिलकर स्कूलों को भी जोड़े। उन्होंने जिला परियोजना निदेशक को निर्देश दिये कि ट्रेनिंग सेन्टर कहां-कहां स्थापित हैं उन्हें चेक करायें। जिलाधिकारी ने मास्टर टेªनर प्रीति वर्मा से जानकारी करते हुए पाया कि 100 रुपये प्रति महिला एक माह में मिलता है। इस पर जिलाधिकारी ने सभी ट्रेनरों को ब्यूटीशियन व अन्य ट्रेडों के लिए जगह की व्यवस्था करके कार्य करायें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि प्रति ग्रुप को 10 हजार रुपये दें। जिस पर बैंक 4 गुना ऋण देगी। जिसमें 7 प्रतिशत बैंक ब्याज लेगी। जिसमें बैंक अनुदान पर छूट भी मिलेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सर्वेश कुमार, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, समूहों की महिला आदि उपस्थित रहें।

ई-पाॅस मशीन की मदद से मिलने वाले खाद्यान्न से वंचित व्यक्तियों के लिए यह अच्छी खबर है कि उन्हें भी अब खाद्यान्न मिलेगा

ई-पाॅस मशीन की मदद से मिलने वाले खाद्यान्न से वंचित व्यक्तियों के लिए यह अच्छी खबर है कि उन्हें भी अब खाद्यान्न मिलेगा

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद के शहरी क्षेत्र के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकानों पर ई-पाॅस मशीन की मदद से मिलने वाले खाद्यान्न से वंचित व्यक्तियों के लिए यह अच्छी खबर है कि उन्हें भी अब खाद्यान्न मिलेगा। लेकिन इसके लिए उन्हें वोटर आई0डी0 ड्राइविंग लाइसेंस की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति खाद्यान्न वितरण के समय उचित दर विक्रेता को देना पड़ेगा। इसके लिए आपूर्ति विभाग की ओर से 28 जुलाई तक दुकानों पर विशेष कैम्प लगाकर वितरण करने का निर्देश दुकानदारों को दिया गया है। वितरण सही तरीके से कराने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षकों को सौंपी गई है। गत माह कोटे की दुकान पर खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी नगर पंचायतों व नगर पालिका क्षेत्र में कोटेदारों को ई-पाॅस मशीन दी गयी है तथा व्यवस्था की गई है कि इन दुकानों पर खाद्यान्न मशीन के ही जरिये मिलेगा। वितरण के दौरान कोटेदारों द्वारा कई तरह के व्यवधान आने की बात कहीं गई जैसे जिनके पास आधार नहीं था या जिनका अंगूठा मैच नहीं हुआ तो उनको खाद्यान्न नही मिल पाया। इसकी शिकायत कार्ड धारकों ने आपूर्ति विभाग से की। इस पर शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाये तथा कैम्प लगाकर वितरण कराया जाये, जिससे कतिपय कारणोंवश आधारकार्ड उपलब्ध न होने पर उस लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित किये जाने हेतु कोई अन्य पहचान प्रमाण पत्र प्राप्त कर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। शासन से निर्देश प्राप्त हुए है कि किसी भी दशा एवं स्थिति में शहरी क्षेत्र की किसी भी उचित दर दुकान पर मैनुअल वितरण नहीं किया जायेगा। मशीन में दिक्कत होने पर टेक्निशियन को बुलाकर उसे ठीक भी कराया जा रहा है। विभाग की मंशा है कि कोई भी वास्तविकता पात्र कार्डधारक खाद्यान्न से वंचित न रहने पाये। जनपद में कुल 11 नगरीय क्षेत्र हैं जिसमें कुल 219 दुकानें हैं। उक्त सभी दुकानों पर ई-पाॅस मशीनें आ चुकी हैं। जिनसे खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। सभी कार्डधारकों को आधार नम्बर से लिंक किया गया है। कोई भी कार्डधारक दुकान पर पहुंचकर मशीन पर अपना अंगूठा लगाता है तो उसकी पुष्टि हो जाती है और उसे खाद्यान्न मिल जाता है। नगरीय क्षेत्र में वर्तमान में कुल 85906 कार्डधारक है, जिनमें पात्र गृहस्थी 82626 एवं अन्त्योदय कुल 3280 कार्डधारक हैं। नगर पालिका परिषद शाहजहाँपुर/समस्त नगर पंचायतों के अन्तर्गत खाद्यान्न वितरण कराये जाने हेतु पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। सम्बन्धित नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि 25 जुलाई से 30 जुलाई को प्रातः 8 बजे से पर्यवेक्षणीय अधिकारी/सतर्कता समिति/सभासदों की उपस्थिति में आवंटित उचित दर विक्रेता के यहां मौके पर पहुंचकर वितरण से वंचित कार्डधारकों को उपरोक्तानुसार दिये गये निर्देशों के आधार पर वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। वितरण के उपरान्त अवशेष खाद्यान्न का समायोजन अगले माह में कराते हुए वितरण सम्बन्धी समस्त अभिलेखों को सुरक्षित रखें व वितरण की सम्पूर्ण आख्या जिला पूर्ति अधिकारी शाहजहाँपुर को उपलब्ध करायेंगे।

राष्ट्रीय क्रमी मुक्ति दिवस एवं विश्व स्तनपान सप्ताह की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

राष्ट्रीय क्रमी मुक्ति दिवस एवं विश्व स्तनपान सप्ताह की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्रमी मुक्ति दिवस एवं विश्व स्तनपान सप्ताह की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी।अध्यक्षता करते हुए उन्होंने सभी चिकित्सकों, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय मुक्ति दिवस को शत-प्रतिशत सफल बनाने हेतु कार्यक्रम से पूर्व 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को चिन्हित कर लिया जाये, एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर इसकी महत्ता एवं उद्देश्य के बारे में बताया जाये। एलबन्डाजाल की आधी गोली 01 वर्ष से 02 वर्ष तक के बच्चों को खाने के बाद एवं 02 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को 01 गोली खाना खाने के बाद दी जाये। इससे बच्चों में एनीमिया में कमी आती है। तथा पोषण स्तर में वृद्धि होती हैं। बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास सुनिश्चित होता है। इसी क्रम में माँ के स्तनपान हेतु बच्चा पैदा होते ही माँ का स्तनपान कराया जाये। तथा 6 माह तक केवल माँ का दूध ही पिलाया जाये। 6 माह के बाद पूरक आहार देना सुनिश्चित करें।बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0पी0 रावत, डा0 लक्ष्मण सिंह, डा0 पी0के0वर्मा, डा0 अनिल गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य आदि उपस्थित रहे।

Tuesday, July 25, 2017

एसबीआई मुख्य शाखा में ग्राहक से अभद्रता का आरोप

एसबीआई मुख्य शाखा में ग्राहक से अभद्रता का आरोप

फ़िरोज़ाबाद।।एक ओर सभी रेजगारी चलने की बात कही जा रही है। वही बैंको में प्रशासनिक आदेशो की धाज्जियां उड़ाई जा रही है बताते चले एसबीआई मुख्य शाखा में  दस के सिक्के को लेकर बैंक कर्मियों ने ग्राहक से अभद्रता की गई वही मौजूद संवाददाता ने मामले को जाना तो ग्राहक  ने बताया खिड़की नम्बर दस पर उससे दस दस के सिक्के नहीं लिए गए। जब पूछा गया आरबीआई की सिक्के न लेने की कोई गाइडलाइन आई है तो अभद्रता की गयी। अभद्रता करने की जब रिकॉर्डिंग की गयी तो मोबाईल छीन लिया गया। बाद में रूपये तो जमा कर लिए गए। लेकिन अभी तक मोबाईल नहीं दिया गया। पुलिसकर्मी को बुलाकर मोबाईल उसके हवाले कर दिया। ग्राहक का कहना है रिकॉर्डिंग डिलीट करने को फ़ोन लिया है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ऋण माफी योजना में कृषक तत्काल आधार कार्ड लिंक करायेंःडीएम

ऋण माफी योजना में कृषक तत्काल आधार कार्ड लिंक करायेंःडीएम

 

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक विकास भवन के सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं बैक प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि हर हाल में काम समय से पूर्ण होना चाहिए और इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि ऋण माफी योजना में जिन कृषकों के आधार कार्ड की छायाप्रति अभी तक उपलब्ध नही कराई गयी है वे सभी कृषक अपने आधार कार्ड की छायाप्रति व सहमति पत्र तथा मोबाइल नम्बर सहित अपनी बैंक शाखा में तत्काल उपलब्ध करा दें जिससे ऋण माफी योजना में उनका नाम सम्मिलित करते हुए उनकों लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं बैंक प्रबन्धकों से कहा कि वे अपने स्तर से भी ऋण माफी योजना में आने वाले कृषकों को सूचित करें और उनके खातों को आधार से जोडते हुए उनकों लाभान्वित कराये। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी किसान भाई को इस योजना में किसी प्रकार की कोई शिकायत हो तो वह कलेक्टेट में बने कन्टोल रुम में टोल फ्री नम्बर 05842-220017-220018-220019-9140937438 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उप निदेशक कृषि, जिला अग्रणी बैंक के प्रबन्धक सहित तमाम बैकों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

शासन द्वारा कन्याओं व महिलाओं की शिक्षा और सुरक्षा के लिए सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर से किया जायें - जिलाधिकारी

शासन द्वारा कन्याओं व महिलाओं की शिक्षा और सुरक्षा के लिए सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर से किया जायें - जिलाधिकारी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि शासन द्वारा कन्याओं व महिलाओं की शिक्षा और सुरक्षा के लिए सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर से किया जाये। हिन्दी दैनिक हिन्दुस्तान द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में कन्या शिक्षा एवं महिला कल्याण तथा सुरक्षा अभियान समारोह का मण्डल स्तर पर आयोजन किये जाने तथा हिन्दुस्तान समूह द्वारा निर्धारित तिथि पर मण्डल मुख्यालय पर संगोष्ठी व समारोह के आयोजन के साथ ही प्रिंन्ट मीडिया के माध्यम से कन्या एवं महिला कल्याण तथा सुरक्षा के लिए संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने तथा मण्डल से चयनित 20 कन्याओं में से 3 श्रेष्ठ कन्याओं को लखनऊ में  आयोजित मुख्य समारोह में मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम में कन्या शिक्षा एवं महिला कल्याण तथा सुरक्षा अभियान योजनाओं से जुड़े शासकीय विभागों के अधिकारियों को आमंत्रित किये जाने की अपेक्षा की गयी है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि समारोह मंे मण्डल के समस्त जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक कन्या शिक्षा, महिला कल्याण, समाज कल्याण तथा विकास योजना से जुड़े अधिकारी प्रतिभाग कर प्रदेश सरकार द्वारा कन्याओं/महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उनके द्वारा अवगत करायी जाने वाली समस्याओं का यथासम्भव निराकरण करें। उन्होंने जनपद के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हंै कि इस कार्यक्रम में कोई शिथिलता न बरती जाये। कार्यक्रम आयोजन एवं उपर्युक्त स्थल की व्यवस्था के सम्बन्ध में हिन्दुस्तान समूह के प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया जायेगा।

कोर्ट के आदेश पर तहसीलदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कोर्ट के आदेश पर तहसीलदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फ़िरोज़ाबाद ।।शिकोहाबाद।। परिजनों को मकान के अंदर बंदकर बाहर से सील लगाने के मामले में तहसीलदार बुरे फंस गए हैं। थाना स्तर पर सुनवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली थी। कोर्ट के आदेश पर तहसीलदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।मुहल्ला कटरा मीरा निवासी रश्मि यादव ने ग्राम चितावली में एक मकान का बैनामा कराया था। निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार स्टांप शुल्क अदा किया था। प्रशासन ने बिना नोटिस जारी कर एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए बिना नोटिस तामील कराए अर्थदंड लगा दिया। भवन स्वामी रश्मि यादव का पुनस्र्थापन प्रार्थना-पत्र भी निरस्त कर दिया। पिछले माह निगरानी विचाराधीन होते हुए भी तहसीलदार नरेंद्र कुमार वर्मा बिना किसी पूर्व सूचना के उनके मकान पर पहुंचे और परिजनों को अंदर बंद कर मकान को सील कर दिया था और बिजली का कनेक्शन कटवा दिया था। घर के अंदर कैद रश्मि ने पति को जानकारी दी तो पुलिस ने सील तुड़वाते हुए उन्हें बाहर निकाला। इस मामले में थाने में तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई नहीं की जिस सम्बन्ध में पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली और कोर्ट के आदेश पर अभियोग पंजिकृत किया गया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र