Translate

Friday, July 21, 2017

दो बाइकों की भिड़न्त में चेतक पुलिसकर्मी घायल

दो बाइकों की भिड़न्त में चेतक पुलिसकर्मी घायल

फ़िरोज़ाबाद।।थाना सिरसागंज क्षेत्र अरांव रोड पर एक गार्ड संग देर रात किसी सूचना पर चेतक पुलिसकर्मी अतुल कुमार पुत्र विजय सिंह जब निकले तभी उसी मार्ग पर सामने से आती बाइक ने टक्कर मार दी। जिसमे अतुल कुमार घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार को लाया गया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पेड़ से लटक कर युवक ने की जीवनलीला समाप्त

पेड़ से लटक कर युवक ने की जीवनलीला समाप्त

फ़िरोज़ाबाद।।थाना नारखी क्षेत्र शाहपुर चक्की निवासी 30 वर्षीय कन्हैया उर्फ़ कान्हा ने अपने घर के पास ही पेड़ से लटक कर देर रात जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों ने जानकारी थाना पुलिस को दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए देर रात 11 बजकर 45 मिनट पर जिला अस्पताल लाया गया। थाना प्रभारी नारखी ने बताया मामले में परिजनों का कोई आरोप प्रत्यरू नहीं रहा। युवक ने आत्महत्या की है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

1167 ग्राम पंचायतो के प्रधानों और हर ग्राम पंचायत के पांच सदस्यों को दो दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी

1167 ग्राम पंचायतो के प्रधानों और हर ग्राम पंचायत के पांच सदस्यों को दो दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी

लखीमपुर खीरी ।। जनपद की सभी 1167 ग्राम पंचायतो के प्रधानों और हर ग्राम पंचायत के पांच सदस्यों को दो दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी ।इसमे  गांव की विकास योजना तैयार करना सिखाया जाएगा ।कार्यशाला विकासखंड पर की जाएगी जिस मे बताया जाएगा कि कैसे आईडी जनरेट करना है। मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बंसल ने बताया कि गांव के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण विकास योजना तैयार करना है ग्राम पंचायत कैसे योजनाएं बनाए इसका प्रशिक्षण देने के लिए हर विकासखंड पर दो दिवसीय कार्यशाला की जाएगी ।इस कार्यशाला में प्रधान के साथ ही ग्राम पंचायत के पांच सदस्यो  को  भी शामिल किया जाएगा ।रिसोर्स पर्सन ट्रेनिंग देंगे। गांव के विकास की कैसे योजना तैयार करनी है तथा दस्तावेज  कैसे तैयार करनी हैं । ई टेडरिंग पर शासन का विशेष जोर है। ग्राम पंचायतों को ई टेडरिंग के बारे में भी बताया जाएगा ।गांव को शौच मुक्त करने, सफ़ाई रखने के बारे में भी बता जाएगा ।आय के स्रोत बढाने पर जोर दिया जाएगा। ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का मेंटिनेंस कैसे करें महत्वपूर्ण यह है कि ग्राम पंचायत अपनी आय के  स्रोत कैसे बढ़ाएं यह भी ट्रेनिंग में सिखाया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि ट्रेनिंग और रिसोर्स पर्सन ट्रेनिंग हो चुकी है जरूरत पड़ी तो यूनिसेफ के ट्रेनरो को भी बुलाया जाएगा।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वार्ड नंबर 5 के सभासद ने समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

वार्ड नंबर 5 के सभासद ने समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

मोहम्मदी खीरी।।नगर के बार्ड संख्या पाँच के सभासद  ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर राशन कार्ड धारकों की समस्याओं से अवगत कराया। वार्ड संख्या पांच के सभासद राम सिंह उपजिलाधिकारी को सौपे गए पत्र में कहा है कि नगर में सस्ते गल्ले की दुकान पर  आधार कार्ड लिंक न होने के चलते राशन नहीं दिया जा रहा है जबकि इससे पूर्व कार्ड धारकों को कई बार आधार कार्ड व संबंधित दस्तावेज जमा करने के लिए कहा गया कार्ड धारकों ने दस्तावेज भी जमा कर दिए उसके बाबजूद भी कार्ड धारक परेशानी का सामना कर रहे है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जी एस टी के माध्यम से बाजार में चल रहे ,असंतुलन को खत्म करने की जुगत में लगी हो मगर बिचौलियों पर इसका कुछ ख़ास असर देखने को नहीं मिल रहा

जी एस टी के माध्यम से बाजार में चल रहे ,असंतुलन को खत्म करने की जुगत में लगी
हो मगर बिचौलियों पर इसका कुछ ख़ास असर देखने को नहीं मिल रहा

लखीमपुर /मोहम्मदी खीरी । भाजपा सरकार भले ही जी एस टी के माध्यम से बाजार में चल रहे ,असंतुलन को खत्म करने की जुगत में लगी
हो मगर बिचौलियों पर इसका कुछ ख़ास असर देखने को नहीं मिल रहा है,बाजार में खुलेआम केसर, कमला पसंद और अन्य ब्रांडेड पान मसाला पर भारी काला बाजारी चल रही है ग्राहकों को दो रुपये प्रिंट वाला पान मसाला लगभग दोगुने रेट (4 रूपये) में बेचा जा रहा है । जब भी रेट बढ़ाना होता है बिचौलियों द्वारा
माल डंप कर दिया जाता है जिसमें एजेंसी मालिकों का भी हाथ होता है माल डंप करने की वजह से नतीजा यह होता है कि आपूर्ति कम होने पर लोग किसी भी रेट में लेने को तैयार हो जाते हैं जिसका नाजायज फायदा यह घाघ
ब्यापारी उठाते हैं और ग्राहकों की जेब
में खुलेआम डाका डालते हैं। जाने क्या हैं इनके रेट और कैसे करते हैं । शहर क्षेत्र के पान मसाला के कई थोक व्यापारी पान मसाला के प्रिंट रेट से बहुत महंगे बहुत महंगे दामो पर अपना माल बेच रहे हैं ।जिनमे केसर का कम्पनी का रेट0 145 रूपये पैकेट जबकि बिचौलियों का रेट 175 रूपये पैकेट, कमला पसन्द कम्पनी रेट 155 रूपये पैकेट जबकि बिचौलियों का रेट 165 रूपये पैकेट, सादा कमला पसन्द कंपनी रेट 145रूपये पैकेट बड़ा कमला पसन्द 168 रुपए पैकेट जबकि बिचौलियों का रेट सादा कमला160 रूपये पैकेट बड़ा कमला 180 रूपये पैकेट,वाह कम्पनी रेट 128 रूपये पैकेट जबकि बिचौलियों का रेट 135 रूपये पैकेट,
दिलबाग कम्पनी रेट 140 रूपये पैकेट जबकि
बिचौलियों का रेट 145 रूपये पैकेट इन रेट
पर दुकानदारों को ये थोक बिचौलिये माल उपलब्ध कराते हैं। जिनकी वजह से फुटकर दुकानदार को महंगा बेचना ही पड़ता है । जिनमें अंततः बोझ तो ग्राहक को ही झेलना पड़ता है जिनकी वजह से ग्राहक को फुटकर 2 रूपये की प्रिंट केसर 4 रूपये की, 2 रूपये का प्रिंट कमला 4 रूपये का,दिलबाग 3 रूपये का,रायल 3 रूपये का ,वाह 6 रूपये का,बड़ा कमला व राजश्री 6 रूपये की खरीदनी पड़ रही है। सरकार के जागो ग्राहक जागो के विज्ञापन का
कोई मायने नही रह गया है । बाज़ार में हो
रही इस खुलेआम लूट को देख के ये एहसास
ही नहीं हो रहा कि योगी सरकार ने बाज़ार के असंतुलन को समाप्त करने के लिये कोई प्रयास भी किया है बल्कि उससे बड़ा आश्चर्य तो यह है कि साक्षरता के इस दौर में लगभग सभी को ये
बिचौलिये बेवकूफ बना रहे हैं और बड़ी आसानी से लोग बन रहे हैं कभी भी ये जानने का प्रयास नही किया कि 2 रूपये प्रिंट का गुटखा 4 का क्यों बिक रहा है और अगर बिक रहा है इस लूट खसोट और ग्राहक की चलो छोड़ो कौन इस चक्कर में पड़े, इसी शैली की वजह से आज बाजार में अस्थिरता है और ये बिचौलिए उसी का मनमाना अवैध लाभ उठा रहे है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मो ० - 9450288955.

2020 तक 50,000 शिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रण लिया- आकाश पंडित

2020 तक 50,000 शिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रण लिया- आकाश पंडित

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मध्य प्रदेश।। सर्व युवा शक्ति भारत के कार्यकारिणी की बैठक मे युवा शक्ति के संस्थापक  व राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश पंडित जी के अनुसार क्रमसः मध्य प्रदेश के सतेंदर तिवारी को प्रभारी मीडिया ,उत्तर प्रदेश के रविकांत दिवेदी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,दिल्ली के कुलदीप कौशिक को प्रभारी ,व उत्तर प्रदेश गाज़ियाबाद के अली अकबर को राष्ट्रीय सलाहकार , अक्षय उपाध्याय को राष्ट्रीय प्रवक्ता मुख्य रूप से नियुक्त किया गया संगठन का विस्तार पूरे भारत वर्ष मे 1 महीने के अंदर पूरा करने का प्रण लिया गया सर्व युवा शक्ति भारत ने भरी हुंकार।
सर्व युवा शक्ति भारत द्वारा बड़ी तेजी से पूरे भारत वर्ष मे युवाओ को जोड़ने का कार्य चल रहा है जगह जगह ब्लॉक लेवल से लेकर महानगरों तक युवाओ के जोश व योग्यता व राजनैतिक परिचय को देखते हुए उनको पद विमोचन किया जा रहा है, सर्व युवा शक्ति भारत के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश पंडित से बात करते हुए युवा शक्ति भारत के उद्देस्यो के बारे जानकारी देते हुए कहा कि सर्व युवा शक्ति भारत पूरे भारत वर्ष के युवाओ के वह मंच है जिससे जुड़कर युवाओ की सबसे अहम समस्या जैसे बेरोजगारी से लड़ा जाएगा , उनके अनुसार 2020 तक 50000 शिक्षित युवाओ को रोजगार दिलाने का पर्ण लिया गया है ,युवा शक्ति भारत का एक मात्र सर्व जातीय (हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई) संगठन है क्योंकि आकाश पंडित के अनुसार युवा किसी जाति का नही अपितु युवा है उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र, बिहार, उत्तराखंड, गुजरात,के बाद अब संगठन मध्य प्रदेश मे शक्रिय हो रहा है

Thursday, July 20, 2017

जांच रिपोर्ट में संदिग्ध पाने पर एस०आई० पंकज मिश्रा व कांसटेवल जितेन्द्र , महेन्द्र ,दिपांसू को किया निलम्बित

जांच रिपोर्ट में संदिग्ध पाने पर एस०आई० पंकज मिश्रा व कांसटेवल जितेन्द्र , महेन्द्र ,दिपांसू को किया निलम्बित

फिरोजाबाद ।। जनपद के होटल गर्ग से दो दिन पूर्व गिरफ्तार किये गये ठगी  करने बाले मुल्जिम गौरव शंकर के पूरे प्रकरण में एस०पी सिटी द्वारा जांच करायी गयी जिसमें जांच रिपोर्ट के बाद पता चला कि पुलिस कार्य प्रणाली में संदिग्ध पाये गये एस०आई० पंकज मिश्रा व कांसटेवल जितेन्द्र ,महेन्द्र ,दिपांसू को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है वही पुलिस कप्तान अजय कुमार ने कहा कि ऐसे लोगों के कारण पुलिस की छवि धूमिल होती है l इस को किसी भी कीमत पर वर्दास्त नहीं किया जायेगा।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध शराब की बिक्री कर रहे दो लोगों को पुलिस ने उठाया

अवैध शराब की बिक्री कर रहे दो लोगों को पुलिस ने उठाया

फिरोजाबाद ।। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला सत्य नगर टापा कला में थाना प्रभारी उत्तर को सूचना मिली थी कि पप्पू राज पुत्र रामदास की दुकान में शराब की अबैध बिक्री की जा रही है जिसको थाना उत्तर ने तत्काल प्रभाव से शराब की दुकान पर मारा छापा जिसमे पप्पू के दो पुत्रों को पुलिस अपने साथ ले गई जिसके नाम पंकज व सोनू बताये गए है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आर टी ओ की मनमानी नही चलेगी ,नही तो हड़ताल आगे जारी रहेगी।

आर टी ओ की मनमानी नही चलेगी ,नही तो हड़ताल आगे जारी रहेगी।

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र मे
आर टी ओ के आदेश से पीले ऑटो को लाल रंग कराने के आदेश होने पर ऑटो बालो ने की हड़ताल ऑटो बालो का कहना है कि हमे जो 5 साल का पीले रंग का परमिट मिला है उसे हम लाल रंग नही करायेगे एक एक पैसा जोड़कर गाडी किस्तो पर लाये है इतना पैसा हम कहा से लाये,200,300 रुपये कमा कर लाते है उससे अपने परिवार का लालन पालन कर रहे है।
कार्यक्रम में आकाश, भुवनेश्वर, योगेश, बबलू, कंचन,कान्हहिया,सोनू,मुकेश, आदि ऑटो वाले मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छापा मार 240 देसी शराब हरियाणा ब्रांड के पौआ बरामद किये

छापा मार 240 देसी शराब हरियाणा ब्रांड के पौआ बरामद किये

फ़िरोज़ाबाद । थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के खेड़ा मोहल्ला की एक दुकान में अवैध रूप से शराब का काम चल रहा और  फ़र्ज़ी  बार भी।आबकारी इंस्पेक्टर कौशल किशोर को सूचना मिली की खेड़ा मोहल्ला में एक परचूनी की दुकान में फर्जी शराब का बार चल रहा है जिसमे अवैध रूप से हरियाणा ब्रांड की देसी शराब  बिक रही है आबकारी इंस्पेक्टर ने मौके पर छापा मार 240 देसी शराब हरियाणा ब्रांड के पौआ बरामद किये और मोके से फर्जी बार चला रहे आशीष पुत्र राम सिंह  को मौके से पकड़ा  जिसके खिलाफ मुकद्दमा लिखने की तैयारी चल रही है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र