फिरोजाबाद ।।अभी -अभी की घटना एक बड़ा हादसा टूंडला फ्लाईओवर के ऊपर टला। जिस में यात्रियों को कुछ गम्भीर चोट भी आई है। मगर जान का किसी को कोई नुकसान नही हुआ है। मगर g.o.v माल का ज़रूर नुकसान हुआ है। जो कि बस के शीशे पूरी तरह से चकना चूर हो गए । बस ड्राइवर ने बस को न जाने किस तरह से घुमाया जो कि अपनी ही साइड की तरफ से बस डिवाइडर पर चढ़ गई जिससे यात्री पूरी तरह से डरे हुए और सेमे हुए नज़र आये मगर बस ड्राइवर को अपनी करनी पर कोई अपसोस नज़र नही आ रहा था। बस ड्राइवर का कहना था कि हो गया ऐसा हो जाता है । इसमें किसी को क्या नुकसान पहुचा है क्या जो में किसी को कोई जबाब दूंगा। और यात्रियों में भारी गुस्सा भी देखने को मिला और फिर हमेशा की तरह इस बार भी पुलिस मौके पर काफी देर बाद देखने को मिली वो भी एक पुलिस कर्मी यूनिफार्म में और एक बिना यूनीफॉर्म में नज़र आये।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Friday, May 26, 2017
बड़ा हादसा टूंडला फ्लाईओवर के ऊपर टला। जिस में यात्रियों को कुछ गम्भीर चोट भी आई है।
फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद में भाजपा की मंडल कार्यकारिणी बैठक और वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा पार्टी से निष्कासित किए गए चार भाजपा कार्यकर्ता
फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद में भाजपा की मंडल कार्यकारिणी बैठक और वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा पार्टी से निष्कासित किए गए चार भाजपा कार्यकर्ता
शिकोहाबाद से निष्कासित भाजपा कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता गोपाल सिंह आर्य शिवनंदन मिश्रा और सुरेश वर्मा शामिल
भाजपा के मंडल कार्यकारिणी वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक सुरेश भदोरिया के आवास पर संपन्न हुई बैठक में आगामी निकाल चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई भाजपा नेताओं ने कहा कि फरवरी माह में पार्टी में शामिल हुए बाहरी नेताओं द्वारा आए दिन पार्टी विरोधी नीतियों के खिलाफ काम करने वाले रमा शंकर गुप्ता गोपाल सिंह आर्य शिव नंदन मिश्रा सुरेश शर्मा पार्टी से निष्कासित किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया बैठक में मौजूद सुरेश भदौरिया सुमन प्रकाश मिश्रा बृजेश यादव पर प्रभाव राजीव दीक्षित अश्वनी माथुर उमेश कुमार सतीश यादव विदेश गुप्ता बीएल यादव मानसिंह राठौर रमाकांत वर्मा अली हैदर आदि भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद 9917086925
ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद
फ़िरोज़ाबाद थाना सिरसागंज के कठफोरी के पास nh2 पर लखनऊ की ओर से आगरा को जा रहे चार पहिया वाहनों को लुटेरो ने किया रोकने का प्रयास चालको के द्वरा अपनी अपनी कार को न रोकने पर बदमाशों ने कारो पर किया पथराव सूचना पर पहुची 100 नंबर पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी दो यात्री घायल
*********************
विवाहिता ने लगाया पति पर जहर देने का आरोप
देर रात थाना दक्षिण क्षेत्र हिमायूंपुर निवासी एक विवाहिता 21 वर्षीय सावित्री ने जिला अस्पताल में भर्ती होने पर बताया उसके पति ने जहर देकर मारने की कोशिश की। आगरा के बल्केश्वर से उसके मायका पक्ष के लोग भी आ गए। आज सुबह पुलिस के सामने काफी देर तक ससुरालियों व् मायका पक्ष में होती रही हॉट टॉक। विवाहिता की हालत में सुधारा ।
बाइक फिसलने से व्यक्ति घायल
*********************
फ़िरोज़ाबाद में थाना टूण्डला क्षेत्र के हाइवे रोड पर आगरा के एत्मादपुर निवासी 40 वर्षीय नरेश पुत्र शिवचरन की बाइकअसंतुलित होकर फिसल गयी। जिससे वह घायल हो गया।
*********************
थाना दक्षिण क्षेत्र फुलवाड़ी निवासी 32 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र महेंद्र देर रात चूड़ी की जुडाई करते समय आग से झुलस गया। जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ उसका उपचार चल रहा है।
*********************
वर्षीय किशोरी के शव वाला मामला थाना बसइ मोहम्मदपुर।क्षेत्र का है गलती से टूण्डला लिख गया है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पेट में गोली मार भैसा लेकर हुए फरार-व्यक्ति आगरा रैफर
एक घर से खोल रहे थे भैसा-व्यक्ति ने जागने पर किया विरोध
पेट में गोली मार भैसा लेकर हुए फरार-व्यक्ति आगरा रैफर
फ़िरोज़ाबाद में थाना टूण्डला क्षेत्र के गाँव नगला तुलसी में देर रात एक व्यक्ति के घर में करीब आधा दर्जन बदमाशो ने धावा बोल दिया। उसके घर में बंधा भैसा खोल कर ले जाने लगे। इस दौरान भैसा स्वामी की आँख खुल गयी। उसने विरोध किया तो उसे गोली मार दी और भैसा लेकर फरार हो गए। गोली व्यक्ति के पेट में लगी। जिसे आनन्-फानन में जिला अस्पताल से आगरा रैफर किया गया। भैंसे की कीमत 70 से 80 हजार रुपये बतायी गयी है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शिकोहाबाद के चितावली में सपा-भाजपा समर्थक भिड़े
शिकोहाबाद के चितावली में सपा-भाजपा समर्थक भिड़े
दोनों पक्षों को पुलिस लायी थाने
एक ने लगाया लूट का आरोप तो दूसरे ने घर में घुस कर हमला करने का
थाना शिकोहाबाद के गाँव चितावली में चौराहे पर स्थित एक मेडिकल पर एक भाजपाई ने सपा के समर्थक पर 35 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया। तो दूसरे ने अपने घर में घुसकर महिलाओ को छेड़ने का। इस पर दोनों पक्ष भिड़े। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लायी इसमें एक वर्तमान प्रधान भी शामिल है। बताया गया है असल में मामला एक स्टे वाली जगह पर दोनों की गाड़ियां खड़ी करने का है। फ़िलहाल पूछताछ जारी है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
थाना सिरसागंज के गाँव पेगू में डायल 100 वाहन पर पथराव
थाना सिरसागंज के गाँव पेगू में डायल 100 वाहन पर पथराव
छेड़खानी की सूचना पर थी पहुँची-शीशे भी किये क्षत्रिग्रस्त
थाना सिरसागंज के गांव पेगू में डायल 100 वाहन को सूचना मिली की कोई लड़की छेड़खानी पर विवाद बढ़ गया है इस पर वह मौके पर पहुँची तो वहां उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया। जिसमे शीशे भी क्षत्रिग्रस्त हुए। फिलहाल डायल 100 का यह वाहन सिरसागंज थाने में खड़ा है और गाँव में भी शांति है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शिकोहाबाद के चितावली में सपा-भाजपा समर्थक भिड़े
शिकोहाबाद के चितावली में सपा-भाजपा समर्थक भिड़े
दोनों पक्षों को पुलिस लायी थाने
एक ने लगाया लूट का आरोप तो दूसरे ने घर में घुस कर हमला करने का
थाना शिकोहाबाद के गाँव चितावली में चौराहे पर स्थित एक मेडिकल पर एक भाजपाई ने सपा के समर्थक पर 35 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया। तो दूसरे ने अपने घर में घुसकर महिलाओ को छेड़ने का। इस पर दोनों पक्ष भिड़े। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लायी इसमें एक वर्तमान प्रधान भी शामिल है। बताया गया है असल में मामला एक स्टे वाली जगह पर दोनों की गाड़ियां खड़ी करने का है। फ़िलहाल पूछताछ जारी है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शौच को गयी किशोरी का शव खेत में पड़ा मिला
शौच को गयी किशोरी का शव खेत में पड़ा मिला
रेप की आशंका-गले व अन्य हिस्सों पर मिले निशान।
थाना टूण्डला क्षेत्र रिठावरी की ठार गड़ी टीकरी निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी बीती साय5 अपने घर से शौच को गयी थी। तब से वापस नहीं लौटी। देर रात 12 बजे करीब काफी तलाश करने पर उसका शव एक खेत में पड़ा मिला। गले व पिछले हिस्से पर निशान शव को पोस्टमार्टम को आज तड़के चार बजे लाये पुलिसकर्मी ने बताये। इससे आशंका जतायी जा रही है उसकी रेप के बाद हत्या की गयी है। वहीँ पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी|।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
वर्ग संघर्ष की कहानी है पहल- सुरेश कुमार एकलव्य
साक्षात्कार -
**********
वर्ग संघर्ष की कहानी है पहल- सुरेश कुमार एकलव्य
--------------------
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र । फिल्म जगत
फिल्म पहल के लेखक और गीतकार सुरेश कुमार एकलव्य का वर्षो से पत्रकारिता से जुड़ाव रहा है। उन्होंने देश के अनेक अखबारो में लेखन किया है । पत्रकारिता के दौरान देश भ्रमण से उन्होने भिन्न भिन्न लोगों की जीवनशैली को बहुत करीब से देखा है । संभवत वह पहल में लोगों की उसी जीवनशैली को पर्दे तक पहुंचाने का माध्यम बने हैं । हमने उनसे पहल के सैट पर मुलाकात की तो वह काफी जोशपूर्ण अंदाज के साथ मिले। हमने कुछ सवाल पूछे तो बहुत ही गंभीरता के साथ उन्होंने हमारे प्रत्येक सवाल का जवाब दिया ।
प्रश्न - पत्रकारिता करते- करते फिल्म लेखन का आइडिया कहां से आया ?
उत्तर - फिल्म लेखन के विषय मे मैने सोचा ही नही था। आज से 20-21 वर्ष पूर्व एक टीवी सीरियल राशि लिखा था। इसमे पंकज बेरी और गुरूषा कपूर ने काम भी किया ।मगर यह टेलीकास्ट नही हो पाया। फिर 2004 के पश्चात मैने सभी प्रकार के लेखन से इतिश्री कर ली । मगर पिछले साल रामसूरत बिंद जी से अचानक संपर्क हुआ। उन्होने एक फिल्म लिखने का प्रस्ताव रखा। वह चाहते थे मै उनके लिए ग्रामीण प्रष्ठभूमि पर एक शशक्त कहानी लिखूं। उन्होने कई सुझाव भी दिये । उसके पश्चात ही पहल लिखी गई ।
प्रश्न - पहल की कहानी के साथ पटकथा फिर गीत । जिम्मेदारी बहुत बढ गई आपकी ?
उत्तर - दरअसल कहानी लिखने के पश्चात अपनी कहानी की लोकेशन देखने की जिम्मेदारी भी मुझे ही दे दी गई । रामसूरत बिंद जी का तर्क था पहल की कहानी के साथ मै अधिक न्याय कर पाऊंगा । मुझे कहानी के अनुरूप पर्याप्त लोकेशन उपलब्ध हो गई तो पटकथा लिखने मे बहुत आसानी हो गई । पटकथा के पश्चात गीत मैने स्वयं तैयार किये। जिनकी सभी ने प्रशंसा की और तय हुआ कि फिल्म पहल मेरे लिखे गीतों को रखा जायेगा ।
प्रश्न - पहल किस उदेश्य को आगे बढाती है ?
उत्तर - पहल विकसित समाज के बीच जीवन यापन करने वाले उन लोगों को उदेश्य देती है जिन्हे जीवन का मतलब नही पता है । इस फिल्म की विशेषता यही है कि एक प्रेम कहानी के बीच यह उन कुरीतियों और सामाजिक विराम पर कुठाराघात करती है जो एक स्वस्थ जीवन के बीच मे विरोधाभास पैदा कर रहा है । पहल एक फिल्म होने के साथ साथ एक बहुत बड़ा आन्दोलन भी है। फिल्म प्रदर्शित होने का पश्चात लोग इसे स्वीकार भी करेंगे ।
प्रश्न - पहल अभी से चर्चा में है।आपको कितनी उम्मीदें हैं इस फिल्म से?
उत्तर - हमारी पूरी टीम पहल को लेकर बहुत उत्साहित है । इस फिल्म के लिए हम सभी ने बहुत मेहनत की है । हम चाहते हैं लोग इसे देखे मगर मनोरंजन के लिए नही । इस फिल्म में एक संदेश है । उसका अनुसरण मुश्किल नही । वह परिवर्तन की राह दिखाता है और लोगो मे एक आशा का संचार करता है। फिल्म का नाम पहल रखने का यही कारण है ।
प्रश्न - क्या आगे भी पहल जैसी फिल्म लिखेंगे ?
उत्तर - पहल जैसी कहानी केवल एक बार लिखी जाती है। भविष्य में और भी फिल्में लिखी जायेगी। मगर जो भी कहानी लिखूंगा दर्शक उनके विषय मे सिनेमाघर से बाहर निकलने पर विचार जरूर करेगा । वह उन्हे कभी नही भूलेगा।
प्रश्न - अपनी टीम के विषय में कुछ कहना चाहेंगे?
उत्तर - मै रामसूरत बिंद जी का आभारी हूं जिन्होंने मुझे अपनी टीम का हिस्सा बनाया । हमने बेहतर करने का प्रयास किया है । ईश्वर हमारे साथ है। आशा है आने वाले वक्त में हम और भी अच्छी फिल्मे दर्शको के सामने
लायेंगे ।
आधुनिक समाज को आईना दिखाती है पहल-- राजशेखर साहनी
साक्षात्कार
********
आधुनिक समाज को आईना दिखाती है पहल-- राजशेखर साहनी
--------------------------------
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र । फिल्म जगत
एकलव्य फिल्मस एंड टेलीविजन मुबंई के बैनर तले निर्मित फिल्म पहल में मुख्य भूमिका राजशेखर साहनी इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर काफी उत्साहित है । वह एक लंबे अर्से से थियेटर से जुड़े रहे हैं और उन्होने रंगमंच पर अनेक किरदारों को अपने अभिनय से जीवंत किया है । यह पहला अवसर है जब वह बड़े पर्दे की हिंदी फीचर फिल्म में एक नये रंगरूप में दर्शकों के बीच जा रहें है। वह पहल को अपने लिए बालीवुड फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश द्वार भी मानते हैं । वह इसे अपना सौभाग्य समझते हैं जो पहली बार ही उन्हे इतना बड़ा अवसर मिला ।
फिल्म पहल के सैट पर हमारे संवाददाता ने राजशेखर साहनी से संपर्क किया तो वह सहर्ष बात करने के लिए तैयार हो गये। प्रस्तुत है उनसे बातचीत के अंश -
प्रश्न - फिल्म पहल में काम करते हुए कैसा लगा रहा है ?
उत्तर - पहल में करते हुये बड़ा आनंद आया । खास बात यह है कि जिन गांव वालों के बीच रहकर शूटिंग की उनका सहयोग और प्यार कभी नही भूला पाऊंगा । यहां के लोग बहुत ही आवभगत और सरल है । उनसे परेशानी की तो बात दूर बल्कि अगर हमें कोई समस्या आई तो उन्होंने बढ चढ़कर हमारी मदद की। सही मायने मे देखा जाये तो पहल इन लोगों की पहल है और यह इनकी पहचान बनेगी।
प्रश्न - पहल में आपकी भूमिका काफी चर्चा में है। आखिर आप इसमें ऐसी कौनसा अलग किरदार निभा रहे है?
उत्तर - पहल में मेरा किरदार एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट का है। यह बदलाव की कहानी है। यह उन लोगो का प्रतिनिधित्व करती है जिसके विषय में हमारी फिल्म इंडस्ट्री कभी नही सोचती। यह लेखक सुरेश कुमार एकलव्य की एक परिकल्पना जरूर है । मगर जो फिल्म मे दिखाया गया है वह परम सत्य है । पहल की कहानी वर्तमान सिनेमा को एक दिशा देगी ऐसा हम सब सोच रहे हैं। जो विषय इस फिल्म के माध्यम से उठाये गये हैं यदि उनका क्रियान्वयन किया जाये तो समाज में बहुत बदलाव आने की संभावना है ।
प्रश्न - क्या पहल एक आर्ट फिल्म है ?
उत्तर - ऐसा किसने कहा। पहल मे वह सबकुछ है जो एक सफल फिल्म में होना चाहिए । इसमे समाज के लिए बड़ा संदेश है । कामेडी है और रोमांस भी है। पहल बंदिश में बंधी फिल्म नही है। यह मनोरंजन से भरपूर फिल्म भी है। हां यह अलग बात है कि निर्देशक रामसूरत बिंद का पूरा फोकस उन समस्याओ पर रहा है जिनके लिए पहल का निर्माण हुआ है। फिल्म में रोमांस और कामेडी के दरम्यान बावजूद अपने उद्देश्य से कहीं नहीं भटकती ।यही इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है ।
प्रश्न - फिल्म पहल का प्रोमो कब तक जारी कर रहे हैं ?
उत्तर - हमारा पूरा ध्यान फिल्म पर है। बस अभी कुछ ही दिन का काम शेष रह गया है। हम शीघ्र ही फिल्म से संबंधित कुछ मैटर रिलीज करेंगे। फिलहाल तो हमारा लक्ष्य पहल को समय से पूर्ण करना है। मगर हम किसी को निराश नही करेंगे । पहल का जो भी मैटर जारी होगा वह सभी तक पहुंचेगा ।
प्रश्न - पहल के बाद आपकी भविष्य की क्या योजना है।?
उत्तर - पहल जैसी फिल्म में सदैव अभिनय करना चाहूंगा । यह एक बेहतरीन फिल्म है। बालीवुड के निर्देशक से भी बात चल रही है परन्तु फिलहाल पहल में व्यस्तता के चलते अभी कुछ भी कहना मुमकिन नही है। मगर अब फिल्म लाइन में प्रवेश हो गया है तो अब इसे ही कर्मभूमि के रूप में स्थापित करने का प्रयास होगा।