Translate

Monday, May 22, 2017

जाॅच के नाम पर महज खाना पूर्ति

मोहम्मदी - तहसील क्षेत्र  के अन्तर्गत विकास खण्ड मोहम्मदी व पसगवाॅ मे मानको को ताख पर रखकर विकास कार्यो के कराए जाने की शिकायकतो को अनदेखाकर , जाॅच के नाम पर महज खाना पूर्ति की गयी है यह चर्चा आमजन मानस मे जोरो पर चल रही है ।पेंशन ,आवास , शौचालय आदि मे जमकर मानक के विपरीत कार्य कराया गया है ।सत्यापन के नाम पर खाना पूर्ति ही की जारही है ।मौके पर जाकर सत्यापन नही किया जा रहा है सिर्फ इधर उधर से फोन करके जानकारी कर ली जाती है जिसके चलते सही सत्यापन नही हो पा रहा है । एक वर्क आइडी पर कई काम कराने ,टेंडर शर्तो का पालन किए विना काम कराने जैसी शिकायतो के बाद सीडीओ ने जाॅच के निर्देश दिए थे ।जाॅच के नाम खानापूर्ति की गयी ।इस बीच अब पंचायतो मे सोलर लाइट  लगाना सवालो के घेरे मे आगया है ।दरअसल इसबार 14 वें और राज्य वित्त दोनो के तहत मिली धनराशि से पंचायतो मे काम कराने के निर्देश दिए गए थे ।14 वें वित्त के तहत खडंजा ,नाली निर्माण, कराया जा सकता है साथ ही साथ सोलर लाइट के रखरखाव और उसकी मरम्मत पर धनराशि खर्च करने के निर्देश थे , लेकिन कुछ पंचायत अधिकारियो ने इन निर्देशो की अवहेलना करते हुए नई लाइटो पर धनराशि खर्च करना शुरू कर दिया ।इस तरह की शिकायत विकास खण्ड मोहम्मदी व पसगवाॅ की कई ग्रामपंचायतो से ग्रामीणो द्वारा की गयी पर अभी तक न तो कोई जाॅच की गयी न तो कोई कार्यवाही ही की गयी । ग्रामपंचायत असौवा , भोगियापुर, बरखेरा कला, मोहम्मदी सराय, साहबगंज ग्रन्ट सहित तमाम ग्रामपंचायतो मे चर्चा का विषय बना हुआ है ।इन जगहो पर नई लाइटे किसके आदेश पर लगी है यह जाॅच का विषय हो सकता है

दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाधान दिवस में कुल 25 प्रार्थना पत्र प्रात्त हुए जिसमें से  मौके पर 2 निस्तारित किए गए ।

मोहम्मदी -कोतवाली परिषर में  समाधान दिवस का आयोजन  उपजिलाधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह  की अध्यक्षता मे किया गया ।समाधान दिवस में कुल 25 प्रार्थना पत्र प्रात्त हुए जिसमे से  12 पुलिस विभाग एवं 13 राजस्व विभाग के प्रार्थना पत्र आए  जिसमें से  मौके पर 2 निस्तारित किए गए ।उपजिलाधिकारी नागेन्द्र कुमार सिहॅ ने सभी कर्मचारियो से  कहा कि जनता से अच्छा व्यवहार करे तथा जो भी समस्याए निस्तारित होने योग्य हो उनका निस्तारण तय समय सीमा के अंतर्गत करे । इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी एलडी भारती, कोतवाली निरीक्षक गुलाब शंकर पांडेय कस्बा इंचार्ज जे0 पी0 यादव, कानूनगो वदन सिंह यादव व चकबंदी सहित कई विभाग के बाबू व कर्मचारी मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, May 20, 2017

महेंद्र कुमार होंगे नये एसपी ग्रामीण

फ़िरोज़ाबाद के एसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेयी का अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मेरठ के लिए हुआ तबादला नए अपर पुलिस अधीक्षक कौन होंगे? अभी नही आया है सूची में कोई नाम,महेंद्र कुमार होंगे नये एसपी ग्रामीण फ़िरोज़ाबाद वही एसपी ग्रामीण विकास कुमार वैद्य का अपर पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल वाराणसी के लिए हुआ तबादला
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लुटेरों ने अलग अलग तीन घटनाओ को दिया अंजाम

लुटेरों ने अलग अलग तीन घटनाओ को दिया अंजाम

एसबीआई बैंक के पास नोएडा से लौट रहे युवक को लूटा

माल गोदाम के पास दो मजदूर बनाये शिकार-की जबरदस्त मारपीट

चंदवार गेट पर पति की पिटाई-पत्नी के गहने लुटे-नगदी भी छीनी

फिरोजाबाद।।बताते चले आज तड़के तीन बजे से लुटेरो ने आतंक मचाना जारी रखा। पहली घटना सुबह तीन बजे थाना दक्षिण क्षेत्र माल गोदाम के पास अंजाम दी। घर जा रहे दो मजदूरों को रोक पैदल चल रहे लुटेरों ने तमंचे की बट मार मार कर रोका। अचानक पुलिस की गाड़ी आने पर हो गए फरार। घायलो को पुलिस लेकर आई जिला अस्पताल। दूसरी घटना थाना दक्षिण क्षेत्र चंदवार गेट के पास हुयी। यहाँ सुबह साढे तीन बजे करीब रेलवे स्टेशन जा रहे पति पत्नी और भतीजे को पैदल चल रहे लुटेरों ने रोक लिया और तमंचा दिखाते हुए पत्नी से गहने, छह हजार नगद व अन्य सामान लूट लिया। पति को बुरी तरह तमंचे से सिर में प्रहार कर घायल कर दिया। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। तीसरी घटना थाना उत्तर क्षेत्र एसबीआई बैंक के समीप हुयी। नोएडा से फ़िरोज़ाबाद आया युवक अपने घर बैग टांग सुबह तीन बजे करीब जा रहा था इसी दौरान बाइक सवार दो लूटेरो ने रोक लिया। तमंचे की नोक पर बैग छीना। न देने पर जबरदस्त पिटाई कर घायल कर दिया। बैग लेकर फरार हो गए। जिसमे एटीएम, छह हजार रुपये व् अन्य सामान था पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने 6 घंटे में खोली अपहरण की गुत्थी,उद्योगपति को सकुशल बरामद किया गया,1 अपहरणकर्ता को किया गया गिरफ़्तार

पुलिस ने 6 घंटे में खोली अपहरण की गुत्थी,उद्योगपति को सकुशल बरामद किया गया,1 अपहरणकर्ता को किया गया गिरफ़्तार

फिरोजाबाद।।थाना दक्षिण के भाऊ के नगला एन एच 2 से फ़िरोज़ाबाद के उद्योगपति के अपहरण के 6 घंटे बाद ही फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने संजय मित्तल को सकुशल बरामद कर लिया,थाना टूंडला के गाँव बसई के खेतों में से पुलिस ने संजीव मित्तल को बरामद किया,अपहरण के तुरंत बाद से ही इस मामले में एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने खुद मॉनिटरिंग की और सघन चेकिंग अभियान चलाया जिससे अपहरणकर्ता ज़िले की सीमा को छोड़ नही पाये और उन्हें पुलिस के सामने घुटने टेकने पड़े,ड्राइवर और गाडी का अभी तक पता नही चल पाया है,पुलिस ने उस्मान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है,उत्तर प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था के मद्देनजर इस केस ने पुलिस की वही कार्यप्रणाली को बल दिया है जिससे साबित होता है कि पुलिस अगर चाहे तो सब मुमकिन है,फ़िरोज़ाबाद के उद्योग जगत में इस बात को लेकर संतुष्टि दिखी। रात 9 बजे एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ऊंचाहार थाना क्षेत्र  में अभी भी हरे भरे पेड़ों की कटान है जारी वन विभाग पे इसका कोई असर नही

ऊंचाहार थाना क्षेत्र  में अभी भी हरे भरे पेड़ों की कटान है जारी वन विभाग पे इसका कोई असर नही

(जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली । सूबे की सरकार बदलने के बाद लोगो को उम्मीद थी कि हर विभाग की तरह वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी में परिवर्तन दिखेगा लेकिन ऊंचाहार कोतवाली छेत्र में उसका कोई असर नही है जिसका जीता जागता उदाहरण हैं कि कोतवाली के गांव बाहरपुर मोड़ के निकट एक हरी भरी आम व महुआ की बाग में चल रहे आरा व कुल्हाड़ी जहां पर बेखौफ होकर हरे पेड़ो का कटान जारी है जिसको कटवाने वाले ठेकेदार अपंजीकृत भी है और वगैर परमिट के फलदार बृछ कटवाये जा रहे हैं.
आप को बताते चले कि कोतवाली के ऊंचाहार से कानपुर राजमार्ग पर गांव बाहरपुर मोड है जिसके बगल में आम महुआ की आम व महुआ की हरी भरी बाग है जिस बाग में विगत तीन दिन से अवैध कटान बेखौफ होकर बृछहंताओ द्वारा किया जा रहा है जिसमे आम के कई पेड़ अब तक में काटे जा चुके हैं जिसमे लगाम लगाने वाले वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मामले में लीपापोती करने मे जुटे है क्योंकि वन विभाग से तभी परमिट दिया जा सकता है जब कोई पेड़ खोखला या सूखा हो और पेड़ फलदार न हो लेकिन यहां पर हो रहे अवैध कटान में काटे जा रहे हरे आम के पेड फलदार होते हुए भी बेखौफ होकर आरा व कुल्हाड़ी से काटा जा रहा है जिससे कटान के कारण हरी भरी बाग उजाडी जा रही है, सवाल यहां ये उठ रहा है कि जो कटान करवा रहे हैं वे भी अपंजीकृत ठेकेदार है जिनके पास है तो सिर्फ जुगाड होता जिसको आप भी समझ गए होंगे कि क्या जुगाड़ होता है क्या इन पर लगाम कस पायेगा या होता रहेगा खेल, सूत्रों की माने तो वन विभाग की स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी की मिलीभगत से हरी भरी बाग उजाडी जा रही है.

** यहां पर भी हो रहा है कटान **

ऊंचाहार कोतवाली के गांव गोकना, गंगसरी, हमिदपुरबडागांव, बाहरपुर,डा अंबेडकर राजकीयस्नाकोत्तरमहाविद्यालय ऊंचाहार आदि जगहो पर लेकिन कार्यवाही की जगह यहां गलबहियां वन विभाग कर रहा है. क्या होगा कार्यवाही या होगा खानापूर्ति ऊंचाहार कोतवाली के गांव बाहरपुर में जारी अवैध कटान के बावत जब किसी वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी से पूंछो तो वह इतना बड़ा चाव से कहते हैं कि फलदार वृछ का परमिट नही दिया जा सकता क्योकि आम का तो सीजन चल रहा है. इस सवाल ने विभाग की पोल खोल दिया लेकिन कौन कार्यवाही करेगा ये प्रश्न चिन्ह बनकर गूंज रहा है. कटान से जीवजंतु तक को होता है नुकसान हरे पेडो की कटान से हवा भी दूषित होता जा रहा है जिससे संक्रामक बीमारी भी फैलती है जिसका कारण होता है स्वच्छ हवा का घटता हुआ क्रम है कहने को तो वन विभाग वन सप्ताह चलाकर कागजी कोरम पूर्ण करता है लेकिन उसकी वास्तविक जाँच किया जाए तो पोल खुलना तय है. फोटो ने खोली विभाग की पोल ऊंचाहार कोतवाली के गांव बाहरपुर निकट आम के पेड की कटान की पल पल की फोटो होने पर विभाग की पोल खोल दिया है। इस सम्बन्ध में एस डी एम से बात की तो एसडीएम शिवानी सिंह ने बताया कि हमे जानकारी नही है मामले में विभागी जांच करवाया जायेगा.

दर्जनो विघालय मे तैनात अध्यापक /अध्यापिका विघालयो मे नजर नही आती है जिस पर प्रसाशन मौन

मोहम्मदी -विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विघालय मोहम्मदपुर दीना सहित पूरी न्यायपंचायत के दर्जनो विघालय मे तैनात अध्यापक /अध्यापिका विघालयो मे नजर नही आती है ।यह चर्चा आमजन मानस मे जोरो पर चल रही है ।विघालयो मे बच्चो की संख्या कम ही देखने को मिलती है ।विघालयो मे गंदगी का सामराज्य कायम है ।अधिकांश विघालयो मे पढाई के नाम पर खाना पूर्ति ही की जाती है ।पीने के पानी से लेकर माध्यान भोजन आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से नही चलती दिखाई देती है ।इस सम्बन्ध मे आला अधिकारियो से जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया कि इन सभी समस्याओ का निराकरण किया जा रहा है ।कुछ ही समय मे इसके परिणाम दिखाई देगे तथा दोषी व्यक्तियो को वक्सा नही जाएगा ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वरोजगारयुक्त बनाने हेतु सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाने के सम्बन्ध में आवेदन पत्र आमंत्रित

स्वरोजगारयुक्त बनाने हेतु सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाने के सम्बन्ध में आवेदन पत्र आमंत्रित

 शाहजहाँपुर। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र उपायुक्त उद्योग ने बताया है कि वर्ष 2017-18 मंे अनुसूचित जाति व जनजाति को स्वरोजगारयुक्त बनाने हेतु सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाने के सम्बन्ध में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। चार माह का प्रशिक्षण विभिन्न ट्रेडों में उद्यमिता विकास संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिया जायेगा। आवेदक कम से कम आठवीं कक्षा उत्र्तीण होना चाहिए तथा जनपद का निवासी हो। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अतः इच्छुक आवेदक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय मंे पुरूष वर्ग, बोरिंग मिस्त्री एवं महिलाओं के लिए मेडिकल नर्सिंग आया के ट्रेड के लिए 30 मई तक निर्धारित फार्म प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ एक फोटो अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, अधिक जानकारी किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त की जा सकती है।

महिला की गरीबी को दृष्टिगत रखते हुये 10 हजार तिलहार विधायक व 5 हजार रूपये जिलाधिकारी द्वारा आर्थिक सहायता दी गई

महिला की गरीबी को दृष्टिगत रखते हुये 10 हजार तिलहार विधायक व 5 हजार रूपये जिलाधिकारी द्वारा आर्थिक सहायता दी गई


 शाहजहाँपुर। तहसील पुवायां विकास खण्ड बण्डा के ग्राम विक्रमपुर निवासनी श्रीमती फूलमती पत्नी स्व0 फूलचन्द्र ने जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह से मिलकर बताया कि उसके पति की आठ वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी और एक मात्र पुत्र अमित कुमार था जो टैन्ट पर काम करता था। एक वर्ष पूर्व टैन्ट पर काम करते समय उससे टैन्ट के पाईप से 11 हजार हाईटेशन लाईन का तार छू जाने पर वह पैरालाईज हो गया था और उसे एक वर्ष तक इलाज कराया किन्तु ठीक नही हुआ और उसका भी देंहान्त हो गया है। उनके पास मात्र 1.5 बीघा जमीन है। जो गिरवी है। उसके पास पुत्री है। जीविका का कोई साधन नही है। इसपर जिलाधिकारी ने उसे तत्काल सहायता के रूप में 5 हजार रूपये नकद दिये तथा मौके पर आये मा0 विधायक तिलहर श्री रोशनलाल वर्मा ने उक्त महिला की गरीबी को दृष्टिगत रखते हुये 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता की। जिलाधिकारी ने उक्त महिला को फार्म भरवाकर विधवा पेंशन भी दिलाई।


सरकारी कार्यालयों में शासन द्वारा लगाये गये समय-समय पर मैनपाॅवर (कम्प्यूटर आॅपरेटर) की व्यक्तिगत व्यथा


सरकारी कार्यालयों में शासन द्वारा लगाये गये समय-समय पर मैनपाॅवर (कम्प्यूटर आॅपरेटर) की व्यक्तिगत व्यथा

लेखक - अंकित

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन है कि सभी संविदाकर्मी, आॅउटसोर्सिंग, दैनिक वेतनभोगी आदि का वेतन सीधे विभाग से मिले, जिससे कि सरकार द्वारा दिये जाने वाले कुशल, अकुशल व अर्द्धकुशल श्रमिकों को उसका फायदा मिल सके। ऐसा न होने की दशा में इस प्रकार के सभी कर्मियों को आर्थिक समस्यों को सामना करना पड़ता है और ससमय वेतन भी नहीं मिल पाता है और उनको वेतन पूरा नहीं दिया जाता जो कि शासन के आदेशानुसार उनके लिए अनुमन्य किया जाता है और न ही उनको उनके वेतन के बारे में कोई भी जानकारी दी जाती है कि उनको कितना वेतन शासन द्वारा अनुमन्य है। उनको मनमाना आधा-आधूरा वेतन (कैश-इन-हैण्ड) देकर टरका दिया जाता है जो कि माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाई जा रही कैशलेस मुहिम के विरूद्ध है। अगर किसी भी कर्मी को सत्यता का पता चलता है कि उसका वेतन कितना उसको मिलना चाहिए जो कि उसको नहीं दिया जा रहा है तो उसको बिना पूर्व सूचना दिये (मौखिक रूप से सेवायें समाप्त करते हुए) निकाल दिया जाता है ऐसी दशा में श्रमिक अपने और अपने परिवार के खर्च का निर्वाहन कैसे करे यह सोचने पर मजबूर हो जाता है जो कि प्राकृतिक न्याय एवं समझौता के सिद्धान्त के विपरीत है। प्रायः उनके असली कार्याें से अगल रखते हुये (जिसके लिए उन्हें शासन द्वारा रखता जाता है) वह कार्य न लेकर उनसे अन्य कार्य (व्यक्तिगत एवं निजी) गुलामों की तरह कराते हुये अन्य प्रकार भी भरपूर शोषण किया जाता है। मैनवार (कम्प्यूटर आॅपरेटर) आपूर्तिकर्ता (सेवाप्रदाता) मनमानी कटौती करके पारिश्रमिक देता है तथा नियमानुसार पीएफ में भी जमा नहीं करता है। इसप्रकार सेवाप्रदाता एवं अधिकारियों आदि के द्वारा कार्मिकों का वेतन हड़प लिया जाता है जो कि न्यायसंगत नहीं है।