मोहम्मदी - विकास खण्ड परिसर मे आमजन ,जनप्रतिनिधि के लिए पीने का पानी व शौचालय , मूत्रालय आदि की कोई व्यवस्था नही दिखाई देती है ।जो हैण्डपम्प लगे है जिसका पानी पीने योग्य नही है ।इस समस्या को लेकर कईबार जनप्रतिनिधियो द्वारा आला अधिकारियो से वार्ता भी की गयी पर नतीजा कुछ नही निकलता दिखायी दे रहा है ।इस भीषण गर्मी के मौसम मे प्यास से व्याकुल व्यक्ति दर दर भटकने को मजबूर है ।जिम्मेदार अधिकारी भी इस समस्या को लेकर बात करने से कतराते नजर आते है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Sunday, May 7, 2017
विकास खण्ड परिसर मे आमजन ,जनप्रतिनिधि के लिए पीने का पानी व शौचालय , मूत्रालय आदि की कोई व्यवस्था नही
परिवाहन विभाग की ओर से नगर व क्षेत्र की जनता को राहत मिलती नही दिखाई दे रही
मोहम्मदी - परिवाहन विभाग की ओर से नगर व क्षेत्र की जनता को राहत मिलती नही दिखाई दे रही है ।मोहम्मदी से लखनऊ जाने वाली बसो की स्थिति जो पहले थी वही आज भी बनी हुई है ।इन बसो की आयु सीमा लगभग पूरी हो चुकी है ।आए दिन रास्ते मे बसो मे खराबी आजाना आम बात हो चुकी है जिसका खामियाजा यात्रियो को भुगतना पडता है ।इन बसो के चालक व परिचाको द्वारा कई बार उच्चाधिकरियो को अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई सुधार होता नही दे रहा है ।इस संदर्भ मे विधायाक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ बात की तो उन्होने बताया कि इस समस्या का समाधान जल्द ही देखने को मिलेगा ।नगर वासियो का कहना है कि एक बस अतिरिक्त मे होनी चाहिए जो मोहभ्मदी से दस बजे लखनऊ के लिए जाए तथा शाम पाॅच बजे लखनऊ से बापसी करे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू उठा लिया हो मगर इसका असर गांवो व कस्बों में देखने को बिलकुल नहीं मिल रहा
मोहम्मदी ।स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू उठा लिया हो मगर इसका असर गांवो व कस्बों में देखने को बिलकुल नहीं मिल रहा है जिससे नालियों व कूडो के ढेर दिखाई पड़ रहे है जहां पर कूड़ों के ढेर हो जाते है वहां का माहौल काफी खराब दिखाई पड़ता है और वहाँ पर फैली गंदगी आसपास का वातावरण भी प्रदूषित करती है जिससे मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियां पैदा हो जाती है और वहां पर रहने वाले लोगों को इन बीमारियों का शिकार होना पड़ता है मगर शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते सरकार ने सफाई का जिम्मा जिन लोगों को सौंपा है वो अपने घरों में सोयें हुए है जिससे इसकी सजा गरीब जनता को मिल रही है और सफाई कर्मी सरकारी पैसो से मजे काट रहे है।
क्षेत्र में अधिकांश लोगों को ये तक नहीं पता की हमारे क्षेत्र का सफाई कर्मी कौन है ऐसा इसलिए है क्योंकि सफाई कर्मी अपने अपने घरों से निकलते ही नहीं है जिससे सफाई कर्मियों के झाड़ू भी अपनी दशा पर अंशु बहाते है। अगर सफाई कर्मी अपने अपने क्षेत्र की सफाई कर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने लगे तो भारत को स्वच्छ भारत होने से कोई नहीं रोक सकता मगर शासन प्रशासन का इस पर बिलकुल ध्यान नहीं अगर कोई अधिकारी इन गांवों का भ्रमण करे तो इन सफाई कर्मियों की पोल खुल जाये और फिर सफाई सही से होने लगे मगर कोई अधिकारी भी क्षेत्र की सफाई और सफाई करने वाले सफाईकर्मियों पे कोई ध्यान नहीं दे रहे है जिससे सफाईकर्मियों के हौसले बुलंद है।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पोस्ट कार्ड से होगी शिकायत दर्ज - एसएसपी अजय कुमार पांडेय
एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने ज़िले में फरियादियों के लिए की पोस्टकार्ड व्यवस्था लागू,शिकायत का पूरी तरह निदान ना होने फ़रियादी पोस्ट कर सकेंगे,शिकायत का शत प्रतिशत गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण और फरियादियों की सहूलियत के लिए लागू की है पोस्टकार्ड व्यवस्था।
फ़िरोज़ाबाद के एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने फरियादियों की सहूलियत के लिए,शिकायत के शत प्रतिशत और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए पोस्टकार्ड व्यवस्था लागू की है जिसमें फ़रियादी को पोस्टकार्ड दिए जाएंगे,अगर फ़रियादी को लगता है कि उनकी शिकायत का पूरी तरह निदान नही हुआ है तो ऐसी स्थिति में फ़रियादी उसे पोस्ट कर सकेंगे,जिसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जायेगी और फ़रियादी को पूरी संतुष्टि दिलायी जायेगी,पोस्टकार्ड पर दर्ज समस्या को संबंधित थाना प्रभारी को भेजा जायेगा।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Saturday, May 6, 2017
डीएम,एसपी ने अपनी एस्कोर्ट गाड़ी से ही राजस्व व पुलिस टीम के साथ फरियादियों को बैठाकर मौके पर भेजकर कराया निस्तारण
फिरेाजाबाद ।। थाना दिवस के दौरान डीएम,एसपी ने अपनी एस्कोर्ट गाड़ी से ही राजस्व व पुलिस टीम के साथ फरियादियों को बैठाकर मौके पर भैजकर करया निस्तारण। सरकारी जमीनों पर कब्जामुक्त कराने के लिए लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों को दिए कड़े निर्देश। फरियादियों के प्रति संवेदनशीलता न दिखाने पर काॅस्टेबिल मुकेश मुन्तल को निलम्बित किया, वही थाना पचोखरा की हवालात में दो बन्दियों के लिए कूलर चलते मिलने व थाने का अच्छा प्रबन्धन, साफ सफाई मिलने पर हैण्डमौरर कमल चरन सिंह को प्रशंसा पत्र दिया।उ0प्र सरकार की मंशानुरूप थाना समाधान दिवस को और अधिक सस्कत व प्रभावी एवं जनता की समस्याओं की स्थानीय स्तर पर त्वरित प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा और बरिष्ठ पुलिस अधिक्षक अजय कुमार ने थाना टूण्डला व पचैखरा में प्रातः10 से अपराह्न 2 बजे तक बैठकर 15 फरियादियों की समस्याओं को सुना जिसमें से 4 का मौके पर ही राजस्व व पुलिस की सयुक्त टीम भेजकर निस्तारण कराया, शेष शिकायतों का पूरी गुणवत्ता के साथ तीन दिन में प्रभावी निस्तारण कराने के निर्देश सम्बन्धित थाना प्रभारी निरीक्षक को दिए। थाना समाधान दिवस के दौरान शिकायत कत्री विधवा महारानी देवी निवासी चुलाहवली ने अपनी शिकायत में बताया कि वह दो वार थाने में अपनी शिकायात लेकर आ चुकी है लेकिन उसकी रिपोर्ट नही लिखी गई है इस पर एसपी ने पूछा कि आप किस से मिली थी उस को पहचान कर बताइए इसपर उन्हों काॅस्टेबिल धर्मबती सोंलकी को बताया, जिसपर उन्हे सोलंकी को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी और अपनी एस्कोर्ट गाड़ी से मौके पर ही एसआई राजबहादुर सहित पुलिस टीम व राजस्व टीम के साथ पीड़िता को भेजकर शिकायत निस्तारित कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से शिकायत कत्री फरिहीन ने अपनी शिकायत में बताया कि उस के पति अशलम ने धोके से उस से शादी करली है और उस की पहले से ही 5 बीबी है अशलम के 4 मदरसे संचालित है और वह उसका उतपीढन करता है और उसको जान से मारने की धमकी देता है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसएचओ को निर्देश दिए कि अशलम को पकड़कर कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ अक्रॉस हिन्दी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद मो0 9917086925
मोदी की पत्नी यशोदाबेन का राठौर समाज ने किया जोरदार स्वागत
फ़िरोज़ाबाद के थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा के ताल पर स्थित पार्क रिसोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी यशोदाबेन का राठौर समाज ने किया जोरदार स्वागत,समाज के लोगों से गर्मजोशी से मिली यशोदाबेन और कहा कि फ़िरोजाबाद में जो सम्मान उन्हें मिला है उसके लिए वो सभी का शुक्रिया अदा करती है
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
डीएम,एसपी पहुचे अमर भारती भारती अखबार के कार्यालय,पत्रकारों और ब्राह्मण संगठन ने दिया ज्ञापन
डीएम,एसपी पहुचे अमर भारती भारती अखबार के कार्यालय,पत्रकारों और ब्राह्मण संगठन ने दिया ज्ञापन।
-----------------------------------–------
फिरोजाबाद में आज दिनांक 6 मई को जिलाधिकारी नेहा शर्मा व् पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय जिला अस्पताल के सामने 2 मई मंगलवार को दैनिक अमर भारती अखबार के कार्यालय में हुई आगजगी के सम्बंध में मुआयना करने पहुचे सिंपेथी देने व मौके का मुआयना करने डीएम नेहा शर्मा,व एसएसपी अजय कुमार पांडे अभी पँहुचे और गम्भीरता से कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमे जिले के काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे ओर जिले के दोनों अधिकारियो ने कहा कि जांच कर हर सम्भब मदद का भरोसा दिया व् दोषियों पर कड़ी कार्यवाई करने का आश्वासन दिया।जिसमें जिले के मीडिया कर्मी ,कश्मीर सिंह,लकी शर्मा,सौरभ उपाध्याय,विपिन कुमार,तारा सिंह,ब्रजमोहन सिंह,रामनिबास,दिलीप शर्मा,शैलेश,रबि कुमार,विशाल दीक्षित ,आदि पत्रकार मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद फोन 9917086925
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
*समाधान दिवस पर आज थाना टूंडला में फरियादियों की समस्याओं को सुनते डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार पांडेय*
*समाधान दिवस पर आज थाना टूंडला में फरियादियों की समस्याओं को सुनते डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार पांडेय*
आज समाधान दिवस पर डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार पांडेय थाना टूंडला में फरियादियों की समस्याओं को सुनेंगे और निस्तारण किया जायेगा,इस मौके पर सभी विभागों के कर्मचारियों को समाधान दिवस की शिकायतों को गुणवत्ता पूर्वक और समय से निपटाने के आदेश दिए गये है
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
तीन शातिर ठग दबोचे , करते थे ठगी
**** एसएसपी के आदेशो का हो रहा गंभीरता से पालन*****
***थाना टूण्डला पुलिस को मिली सफलता***
****आज हो सकता है वार्ता कर खुलासा****
फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार ने सख्त आदेश दिए है जो लोग सोना चांदी बदलने के नाम पर व अन्य कई तरीके से बेवकूफ बनाने वालो को छोड़ा न जाए। इसी क्रम में थाना प्रभारी टूण्डला अरूण कुमार सिंह के निर्देशन में एसआई टूण्डला केपी सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ तीन शातिर ठगों को पकड़ा है। जिनके खिलाफ ठगी करने का मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है। तीनो ने कई घटनाओ का भी इकबाल किया है। आज वार्ता के दौरान घटना का खुलासा भी हो सकता है-
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ब्रैकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद
***** फ़िरोज़ाबाद थाना लाइनपार क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते 20 बर्षीय यूबक को पीटने के बाद जिन्दा जलाया ,यूबक की मौत ,पुलिस मौके पर ****
******* फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में एटा चौराहा के निकट स्थित एक साडी की दुकान में लगी आग,जिसमे लाखों रूपये की साड़ियाँ जलकर हुयी राख दुकान मालिक दीपक का आरोप है क़ि किसी ने लगायी है आग*****
******* फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज के नगला लेखराज में जमीनी विबाद को लेकर पुत्र ने की पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, पुलिस मौके पर*******
****** फ़िरोज़ाबाद आईसीआईसीआई बैंक में आग .....डंकल की गाडी मोके पर.....सटर तोड़कर आग बुझाने का प्रयास ....आग के कारण स्पष्ट नही ...थाना दक्षिण का मामला******
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र