Translate

Tuesday, April 11, 2017

चैकिंग के दौरान ट्रक में 25 बोतल शराब पकड़ी

फिरोजावाद के थाना पचोखरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान नेहाल सिंह की पुलिया से जा रहा ट्रक, जिसमें हरियाणा ब्राण्ड की शराब भरी थी थाना अध्यक्ष भानु प्रताप ने तलाशी ली तो एक साथ 25 पेटी शराब की निकली ।
न्यूज़ रिपोर्टर कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

*सर्कसों से सिनेमा हाल तक समाप्ति की ओर*

*जाने कहाँ गए वो दिन*

*मन से मिटा मनोरंजन का शौक*

*विलुप्त हुए कई मनोरंजनो के ख़ास साधन*

*सर्कसों से सिनेमा हाल तक समाप्ति की ओर*
---------------------
फ़िरोज़ाबाद:-कहते है वक्त बड़ा वलवान होता है समय के साथ साथ सब कुछ बदलता जा रहा है?वक्त के बदलते परिवेश में हम और आपको निरंतर बदलाव पर बदलाव दिखाई भी दे रहे है इसी कड़ी का अहम मुद्दा हमारे जहन में आया वो है मनोरंजन जिसे दिलो दिमाग को शान्ति प्रदान करने में काफी सहायक माना जाता रहा है?एक वक्त था जब गली मुहल्लों में मदारी या सपेरा का खेल देखने के लिए लोगो के जमाबड़े खूब देखे जाते थे?वही उन्ही में शामिल जादूगरों के जादू का खेल भी दर्शको को खूब लुभाता था लोग हर वर्ष बड़े सर्कसों के शहर में लगने का उत्सुकता से इंतज़ार करते थे?आज वक्त ने ऐसी करवट ली कि लोगो के ज़हन से मनोरंजन के उपरोक्त साधन कोसों दूर है वज़ह क्या है लोगो के पास समय का अभाव या महंगाई दोनों ही पहलु एक दूसरे से मिलते जुलते है तो वही दूसरी ओर माना जाए कि लोगो की सोच मनोरंजनो के तमाम उन साधनो से दूर जा चुकी है जो वाकई हमारे मन को शान्ति प्रदान करने के साथ साथ ख़ुशी भी प्रदान करने का कार्य करते थे?इसी कड़ी में हम लेते है सिनेमाघरों को तो वो भी नाम मात्र को ही अलग अलग जिलो  एवम् कस्बो में देखने को मिलते है और जो है भी तो भीड़ वहां से कोसो दूर है बात करें आज से महज 17/18 वर्ष पूर्व की तो सिनेमाघरों की भीड देखते बनती थी फिल्मो के शो हाउस फुल होने के साथ ही टिकटों की ब्लैक खूब देखने को मिलती थी आज हम बात करे जनपद फ़िरोज़ाबाद की तो ज्यादातर सिनेमाघरों का पतन हो चुका है जो 2/4 है भी तो भीड़ गायब है सर्कस जेसे अन्य प्रोग्राम भी जो हर वर्ष देखने को मिलते थे आज वे भी ना जाने कहाँ है यहां माने तो जगह की कमी और लोगो की सोच दोनों ही इस बात की गवाह है कि सिनेमा हाल या सर्कस मालिको ने भी अपना मन बदल लिया है?सर्कस में काम करने वाले मु.हनीफ कहते है आज से 20 वर्ष पूर्व हमे अपनी कला का प्रदर्शन करने में सर्कस के टेंट में बहुत मज़ा आता था अब एक तो भीड़ गायब और दुसरा सर्कस मालिको ने भी अपने मन बदल लिए है?हमने 3 सर्कस में काम किया आज तीनो बंद हो चुके है अब तो बस यादें ही बाकी है बाकी मनोरंजन लोगो की सोच से पलायन कर चुका है मजबूरन हमे भी सोच बदलनी पड़ी!
  वही सत्कार सिनेमा हाल में पूर्व में कार्यरत कर्मी पिंटू कहते है अब लोगो की रूचि बिलकुल भी सिनेमाहालो में नही है हम टिकेट बांटते थे तो भीड़ देखते बनती थी अब ऐसा नही है मेने भी 5 वर्ष पूर्व ही काम छोड़ दिया अब पहले जेसी बात बिलकुल नही है?बात करें मेलो में लगने वाले मनोरंजन के साधनो में जेसे नोटंकी,जादूगर भी देखने को नही मिलते वजह कई है किसी एक वजह को जिम्मेदार नही ठहराया जा सकता!    कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ़ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फोन, 9917086925

फ़िरोज़ाबाद की क्राइम ब्रांच टीम ने लुटेरा गैंग का सरगना किया गिरफ़्तार,नेशनल हाईवे से लूटते थे लक्ज़री गाड़ियां,एक आई-10 बरामद

*फ़िरोज़ाबाद की क्राइम ब्रांच टीम ने लुटेरा गैंग का सरगना किया गिरफ़्तार,नेशनल हाईवे से लूटते थे लक्ज़री गाड़ियां,एक आई-10 बरामद*

*फ़िरोज़ाबाद की क्राइम ब्रांच टीम ने कुछ दिन पूर्व दिल्ली से अयोध्या जा रहे लोगों से सिरसागंज में लूटी गई कार को लुटेरा गैंग के सरगना सहित बरामद किया है,ये एक अन्तर्जनपदीय गैंग है,गैंग के सरगना ने कई जगह से एक दर्जन से अधिक गाड़ियों की लूट को भी कबूला है।सरगना  विकास पुत्र अजित सिंह यादव थाना जसवंतनगर के गांव शाहजहांपुर का निवासी है।एसएसपी फ़िरोज़ाबाद अजय कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी और क्राइम ब्रांच की टीम के उत्साहवर्धन के लिए टीम को प्रशस्ति पत्र और 5000 रुपए नकद इनाम देकर सम्मानित किया है।*
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, April 10, 2017

चौथ वसूली पर अंकुश लगाने और वसूली करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए

ब्रेकिंग न्यूज:- कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल ने टूंडला चौराहे पर साफ तौर पर ऑटो चालकों से कहा कि किसी को एक भी रुपए चौथ वसूली के रूप मैं नहीं देंगे। कोई भी गुंडा हो, चाहे कोई पदाधिकारी हो, ऐसा करने वालों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करवाएं। उन्होंने जिला प्रसाशन को भी चौथ वसूली पर अंकुश लगाने और वसूली करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट  कश्मीर सिंह
व्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र फिरोजाबाद 9917086925

39 न्यू कनैक्शन हुए तथा 36 विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ बकाया व कटिया डालकर विद्युत चोरी करने वालो के खिलाफ हुई रिपार्ट दर्ज

मक्खनपुर के गाँव कटैंना हर्षा में विद्युत कैम्प लगाया गया। जिसमें एसडीओ जौगेन्दर, जेई हैविन कुमार ने बताया गाँव में 39 न्यू कनैक्शन दिये गये। बीस हजार बकाया की वसूली भी की गई। 36 विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ बकाया व कटिया डालकर विद्युत का प्रयोग कर रहे के खिलाफ जेई. हैविन कुमार ने विद्युत टीम के साथ थाना जसराना में रिपार्ट दर्ज करायी गयी। सबस्टेशन प्रतापपुर फीडर से दी जा रही बिजली

रिपोर्ट कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद 9917086925

फिरोजाबाद ब्रैकिंग न्यूज़

★★★फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला के nh 2 पर अज्ञात वाहन ने  शिकोहाबाद निवासी 50 वर्षीय महिला ने मारी टक्कर हालात गंभीर 100 नबर की पुलिस ने महिला को कराया fh मेडिकल कालेज में भर्ती तथा महिला के हाथ पर गुदा है रामवीर सिंह पति व खजान सिंह भाई।। ★★

★★★ ग्राम पंचायत खैरगढ़ के प्रधान पति रेनू गुप्ता पर दलित राधेश्याम ने कराया हरिजन एक्ट में मुकदमा दर्ज। बीते दिन साइकिल में टक्कर मारने के बाद किया था जातिसूचक शब्दों का प्रयोग। तहरीर पर आज हुआ मुकदमा दर्ज। थाना प्रभारी खैरगढ़ प्रदीप यादव ने दी जानकारी।। ★★★

★★★★ उत्तराखंड एसओजी टीम ने बीते दिन से डाला जसराना में डेरा। किसी बड़ी लूट के मामले में आये है यहाँ। तीन चार युवको को भी पूछताछ के लिए उठाया। चर्चाये युवको ने कुबूल किया लूट में हाथ होना। कल हो सकता है मामले का खुलासा। ★★★★

★★★★ थाना सिरसागंज क्षेत्र घनी आबादी लक्ष्मीनारायण धर्मशाला के पास ट्रक के रौंदने से गंभीर रूप से घायल हीई 48 वर्षीय महिला। अस्पताल लाने पर तोड़ा दम। 28 अप्रैल को थी बेटी की शादी। डोली से पहले ही उठ गयी अर्थी।  ★★★★★★★★★★★★★★★★★★

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दोषी पाये जाने पर UP100 के दो पुलिस- कर्मी नौकरी से बर्ख़ास्त*

*दोषी पाये जाने पर UP100 के दो पुलिस- कर्मी नौकरी से बर्ख़ास्त*
-----------------------------------
फिरोजाबाद।। 2 दिन पूर्व हुई बड़ी घटना जिसमें UP100 के एक सिपाही रवि कुमार रावत की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी; इस घटनाक्रम की जाँच  कराने के बाद दोषी पाये जाने पर UP100 सेवा के दोनों पुलिस कर्मियों-आरक्षी वेदराम और मुख्य आरक्षी रूप बसंत को पुलिस सेवा से बाहर का रास्ता दिखाते हुए नौकरी से बर्ख़ास्त कर दिया गया है।
इन पर बिना आदेश के अपना ड्यूटी प्वाइंट छोड़ने और कर्तव्य्-पालन में लापरवाही और शिथिलता के पुख्ता सबूत मिले हैं ।

रिपोर्ट-कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अकीदत मदों ने मज़ार शरीफ पर हाज़री देकर चादर पोशी

अकीदत मदों ने मज़ार शरीफ पर हाज़री देकर चादर पोशी

 

तिलहर/शाहजहांपुर। नगर के प्रसिद्ध बुजुर्ग हजरत सैयद शाह शम्सुददीन मियां रहमतुल्लाह अलैह के चल रहे सालाना उर्स शरीफ के मौके पर चादर पोशी, गुल पोशी का सिलसला दूसरे दिन भी जारी रहा अकीदत मदों ने मज़ार शरीफ पर हाज़री देकर चादर पोशी, गुल पोशी कर मन्नते मांगी उर्स शरीफ का कुल शरीफ 11 अप्रैल को प्रातः 10 बजे होगा।उर्स शरीफ के प्रथम दिन रात में मिलाद शरीफ व तकरीर हुई जिसमें उलमा-ए-इकराम ने अल्लाह के वलियों के बताए हुए तकरीकों पर अमल करने की नसीहत दूसरे दिन प्रातः कुरआन खानी हुई उसके बाद जुलुस की शकल में विभिन्न मोहल्लों से चादरों का आना शुरू हुआ। जो काफी देर कर चलता रहा। सज्जादानशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां के साथ सैकडों लोगों ने चादर पोशी की। इस मौके पर सूफी इकबाल मियां मुम्बई, शराफत मियां वारसी, हाजी अनवार मियां, सूफी कासिम मियां, मिर्जा अज़ीम बेग, राहत उल्ला खां, बिलाल खां, सैयद मतलूब, फुरकान खां, सैयद इरशाद अली, अवसार हुसैन उर्फ मुन्ना मियां, बकार मियां, हामिद खां, इन्तेज़ार मियां, सैयद हैदर अली, सैयद शारिक अली, सैयद काशिफ, कारी निजामुद्दीन, कारी इदरीस आदि मौजुद थे।फूल मियां ने बताया कि 11 अप्रैल को प्रातः 8 बजे तकरीर उलमा-ए-कराम व प्रातः 10ः00 बजे कुल शरीफ होगा। इसके बाद कव्वाली और रात 9 बजे से कव्वाली  होगी।  जिसमें जाफर नियाजी कव्वाल लखनऊ, मखदूम साबरी कव्वाल रामपुर, शाहिदीन चिश्ती कव्वाल रामपुर, अरशद वहीद साबरी चिश्ती कव्वाल गहलुइया, वसीम शमीम वारसी कव्वाल, मासूम साबरी कव्वाल, अच्छन कव्वाल, सलीम मुरली कव्वाल व अन्य दूरदराज के मशहूर कव्वालों को आमत्रित किया गया है।

सवारी वाहनों मे ओवरलोडिंग रोकने हेतु जनपद शाहजहॉपुर मे अभियान चलाकर सवारी वाहनो मे लगवायी गयी अतिरिक्त सीटों को हटवाया जा रहा है

सवारी वाहनों मे ओवरलोडिंग रोकने हेतु जनपद शाहजहॉपुर मे अभियान चलाकर सवारी वाहनो मे लगवायी गयी अतिरिक्त सीटों को हटवाया जा रहा है

अपने-अपने विभागो को पत्र भिजवाकर लक्ष्य की प्राप्ति करें - जिलाधिकारी

अपने-अपने विभागो को पत्र भिजवाकर लक्ष्य की प्राप्ति करें - जिलाधिकारी

 शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व स्टाफ की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।बैठक में कई विभागो द्वारा शतप्रतिशत राजस्व वसूली न करने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त विभाग अपना-अपना लक्ष्य बनाकर अपने-अपने विभागो को अभी से भेज दे। जिससे उन्हें लक्ष्य की पूर्ति करने में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि अक्सर कर-करेत्तर के विभाग जो लक्ष्य शासन से निर्धारित होकर आता है। उसे ही मान लेते है और बाद में वसूली की पूर्ति न होने पर लक्ष्य अधिक होने का बहाना करते है इसलिये अभी से ही अपने-अपने विभागो को पत्र भिजवाकर लक्ष्य की प्राप्ति करें। जिलाधिकारी ने पाया कि स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग द्वारा जो विलेख पंजीकृत हुये है उनका सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी जांच अवश्य कर ले। उन्होंने कहा कि अक्सर लोग भूमि को कृषि दिखाकर स्टाम्प लगाते है और उस भूमि का उपयोग व्यवसायिक रूप में किया जाता है। इसलिये उसकी जांच अवश्य कर लें। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि मण्डी समितियों में चोरी हो रही है। उसे पकड़े इससे सेल्स टैक्स बढ़ेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि राजस्व वसूली में तेजी लाये।राजस्व स्टाफ की बैठक करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि राजस्व कार्यो को समयबद्ध ढ़ग से निस्तारित किया जाये तो कोई कार्य अवशेष नही रहेगा। उन्होेंने राजस्व वादों, जमीदारी विनाश अधिनियम, राजस्व संहिता, उत्तर प्रदेश एल0आर0एक्ट के धारा-41, धारा-143 के लम्बित वादों के विषय में निर्देश दिये कि पीठासीन अधिकारी समय के अन्र्तगत निस्तारण करें। बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि 35 हैक्टेयर लक्ष्य के विपरीत 48 हैक्टेयर कृषि हेतु भूमि का आवंटन किया गया है तथा 290 पात्र परिवारों को आवास हेतु 100 हैक्टेयर तालाब, 36 हैक्टेयर वृक्षारोपण हेतु भूमि, 16 स्थलों को कुम्हारी कला हेतु भूमि का आवंटन किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मत्स्य पालन हेतु तालाबो की नीलामी प्रति माह कराई जाये। उन्होंने कृषक दुर्घटना बीमा योजनान्र्तगत पाया कि अब तक 1261 परिवारों को लाभान्वित कराया गया है। बैठक में विरासत दर्ज करने, पत्रावलियों के रख-रखाव, मा0 न्यायालयों में दायर रिटों के प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने आदि की समीक्षा करते हुये आवश्यक निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर दुबे, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, सम्बन्धित विभागो के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।