फिरोजावाद के थाना पचोखरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान नेहाल सिंह की पुलिया से जा रहा ट्रक, जिसमें हरियाणा ब्राण्ड की शराब भरी थी थाना अध्यक्ष भानु प्रताप ने तलाशी ली तो एक साथ 25 पेटी शराब की निकली ।
न्यूज़ रिपोर्टर कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Tuesday, April 11, 2017
चैकिंग के दौरान ट्रक में 25 बोतल शराब पकड़ी
*सर्कसों से सिनेमा हाल तक समाप्ति की ओर*
*जाने कहाँ गए वो दिन*
*मन से मिटा मनोरंजन का शौक*
*विलुप्त हुए कई मनोरंजनो के ख़ास साधन*
*सर्कसों से सिनेमा हाल तक समाप्ति की ओर*
---------------------
फ़िरोज़ाबाद:-कहते है वक्त बड़ा वलवान होता है समय के साथ साथ सब कुछ बदलता जा रहा है?वक्त के बदलते परिवेश में हम और आपको निरंतर बदलाव पर बदलाव दिखाई भी दे रहे है इसी कड़ी का अहम मुद्दा हमारे जहन में आया वो है मनोरंजन जिसे दिलो दिमाग को शान्ति प्रदान करने में काफी सहायक माना जाता रहा है?एक वक्त था जब गली मुहल्लों में मदारी या सपेरा का खेल देखने के लिए लोगो के जमाबड़े खूब देखे जाते थे?वही उन्ही में शामिल जादूगरों के जादू का खेल भी दर्शको को खूब लुभाता था लोग हर वर्ष बड़े सर्कसों के शहर में लगने का उत्सुकता से इंतज़ार करते थे?आज वक्त ने ऐसी करवट ली कि लोगो के ज़हन से मनोरंजन के उपरोक्त साधन कोसों दूर है वज़ह क्या है लोगो के पास समय का अभाव या महंगाई दोनों ही पहलु एक दूसरे से मिलते जुलते है तो वही दूसरी ओर माना जाए कि लोगो की सोच मनोरंजनो के तमाम उन साधनो से दूर जा चुकी है जो वाकई हमारे मन को शान्ति प्रदान करने के साथ साथ ख़ुशी भी प्रदान करने का कार्य करते थे?इसी कड़ी में हम लेते है सिनेमाघरों को तो वो भी नाम मात्र को ही अलग अलग जिलो एवम् कस्बो में देखने को मिलते है और जो है भी तो भीड़ वहां से कोसो दूर है बात करें आज से महज 17/18 वर्ष पूर्व की तो सिनेमाघरों की भीड देखते बनती थी फिल्मो के शो हाउस फुल होने के साथ ही टिकटों की ब्लैक खूब देखने को मिलती थी आज हम बात करे जनपद फ़िरोज़ाबाद की तो ज्यादातर सिनेमाघरों का पतन हो चुका है जो 2/4 है भी तो भीड़ गायब है सर्कस जेसे अन्य प्रोग्राम भी जो हर वर्ष देखने को मिलते थे आज वे भी ना जाने कहाँ है यहां माने तो जगह की कमी और लोगो की सोच दोनों ही इस बात की गवाह है कि सिनेमा हाल या सर्कस मालिको ने भी अपना मन बदल लिया है?सर्कस में काम करने वाले मु.हनीफ कहते है आज से 20 वर्ष पूर्व हमे अपनी कला का प्रदर्शन करने में सर्कस के टेंट में बहुत मज़ा आता था अब एक तो भीड़ गायब और दुसरा सर्कस मालिको ने भी अपने मन बदल लिए है?हमने 3 सर्कस में काम किया आज तीनो बंद हो चुके है अब तो बस यादें ही बाकी है बाकी मनोरंजन लोगो की सोच से पलायन कर चुका है मजबूरन हमे भी सोच बदलनी पड़ी!
वही सत्कार सिनेमा हाल में पूर्व में कार्यरत कर्मी पिंटू कहते है अब लोगो की रूचि बिलकुल भी सिनेमाहालो में नही है हम टिकेट बांटते थे तो भीड़ देखते बनती थी अब ऐसा नही है मेने भी 5 वर्ष पूर्व ही काम छोड़ दिया अब पहले जेसी बात बिलकुल नही है?बात करें मेलो में लगने वाले मनोरंजन के साधनो में जेसे नोटंकी,जादूगर भी देखने को नही मिलते वजह कई है किसी एक वजह को जिम्मेदार नही ठहराया जा सकता! कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ़ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फोन, 9917086925
फ़िरोज़ाबाद की क्राइम ब्रांच टीम ने लुटेरा गैंग का सरगना किया गिरफ़्तार,नेशनल हाईवे से लूटते थे लक्ज़री गाड़ियां,एक आई-10 बरामद
*फ़िरोज़ाबाद की क्राइम ब्रांच टीम ने लुटेरा गैंग का सरगना किया गिरफ़्तार,नेशनल हाईवे से लूटते थे लक्ज़री गाड़ियां,एक आई-10 बरामद*
*फ़िरोज़ाबाद की क्राइम ब्रांच टीम ने कुछ दिन पूर्व दिल्ली से अयोध्या जा रहे लोगों से सिरसागंज में लूटी गई कार को लुटेरा गैंग के सरगना सहित बरामद किया है,ये एक अन्तर्जनपदीय गैंग है,गैंग के सरगना ने कई जगह से एक दर्जन से अधिक गाड़ियों की लूट को भी कबूला है।सरगना विकास पुत्र अजित सिंह यादव थाना जसवंतनगर के गांव शाहजहांपुर का निवासी है।एसएसपी फ़िरोज़ाबाद अजय कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी और क्राइम ब्रांच की टीम के उत्साहवर्धन के लिए टीम को प्रशस्ति पत्र और 5000 रुपए नकद इनाम देकर सम्मानित किया है।*
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Monday, April 10, 2017
चौथ वसूली पर अंकुश लगाने और वसूली करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए
ब्रेकिंग न्यूज:- कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल ने टूंडला चौराहे पर साफ तौर पर ऑटो चालकों से कहा कि किसी को एक भी रुपए चौथ वसूली के रूप मैं नहीं देंगे। कोई भी गुंडा हो, चाहे कोई पदाधिकारी हो, ऐसा करने वालों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करवाएं। उन्होंने जिला प्रसाशन को भी चौथ वसूली पर अंकुश लगाने और वसूली करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट कश्मीर सिंह
व्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र फिरोजाबाद 9917086925
39 न्यू कनैक्शन हुए तथा 36 विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ बकाया व कटिया डालकर विद्युत चोरी करने वालो के खिलाफ हुई रिपार्ट दर्ज
मक्खनपुर के गाँव कटैंना हर्षा में विद्युत कैम्प लगाया गया। जिसमें एसडीओ जौगेन्दर, जेई हैविन कुमार ने बताया गाँव में 39 न्यू कनैक्शन दिये गये। बीस हजार बकाया की वसूली भी की गई। 36 विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ बकाया व कटिया डालकर विद्युत का प्रयोग कर रहे के खिलाफ जेई. हैविन कुमार ने विद्युत टीम के साथ थाना जसराना में रिपार्ट दर्ज करायी गयी। सबस्टेशन प्रतापपुर फीडर से दी जा रही बिजली
रिपोर्ट कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद 9917086925
फिरोजाबाद ब्रैकिंग न्यूज़
★★★फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला के nh 2 पर अज्ञात वाहन ने शिकोहाबाद निवासी 50 वर्षीय महिला ने मारी टक्कर हालात गंभीर 100 नबर की पुलिस ने महिला को कराया fh मेडिकल कालेज में भर्ती तथा महिला के हाथ पर गुदा है रामवीर सिंह पति व खजान सिंह भाई।। ★★
★★★ ग्राम पंचायत खैरगढ़ के प्रधान पति रेनू गुप्ता पर दलित राधेश्याम ने कराया हरिजन एक्ट में मुकदमा दर्ज। बीते दिन साइकिल में टक्कर मारने के बाद किया था जातिसूचक शब्दों का प्रयोग। तहरीर पर आज हुआ मुकदमा दर्ज। थाना प्रभारी खैरगढ़ प्रदीप यादव ने दी जानकारी।। ★★★
★★★★ उत्तराखंड एसओजी टीम ने बीते दिन से डाला जसराना में डेरा। किसी बड़ी लूट के मामले में आये है यहाँ। तीन चार युवको को भी पूछताछ के लिए उठाया। चर्चाये युवको ने कुबूल किया लूट में हाथ होना। कल हो सकता है मामले का खुलासा। ★★★★
★★★★ थाना सिरसागंज क्षेत्र घनी आबादी लक्ष्मीनारायण धर्मशाला के पास ट्रक के रौंदने से गंभीर रूप से घायल हीई 48 वर्षीय महिला। अस्पताल लाने पर तोड़ा दम। 28 अप्रैल को थी बेटी की शादी। डोली से पहले ही उठ गयी अर्थी। ★★★★★★★★★★★★★★★★★★
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
दोषी पाये जाने पर UP100 के दो पुलिस- कर्मी नौकरी से बर्ख़ास्त*
*दोषी पाये जाने पर UP100 के दो पुलिस- कर्मी नौकरी से बर्ख़ास्त*
-----------------------------------
फिरोजाबाद।। 2 दिन पूर्व हुई बड़ी घटना जिसमें UP100 के एक सिपाही रवि कुमार रावत की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी; इस घटनाक्रम की जाँच कराने के बाद दोषी पाये जाने पर UP100 सेवा के दोनों पुलिस कर्मियों-आरक्षी वेदराम और मुख्य आरक्षी रूप बसंत को पुलिस सेवा से बाहर का रास्ता दिखाते हुए नौकरी से बर्ख़ास्त कर दिया गया है।
इन पर बिना आदेश के अपना ड्यूटी प्वाइंट छोड़ने और कर्तव्य्-पालन में लापरवाही और शिथिलता के पुख्ता सबूत मिले हैं ।
रिपोर्ट-कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र