आगरा। जिला प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन आई लव आगरा प्वाइंट, आगरा पर किया गया, जिसमें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चित्र प्रदर्शनी तथा एलईडी वैन से सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का आम जन में प्रचार प्रसार किया गया, साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टॉल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला उद्योग विभाग द्वारा लेदर के बैग, सूटकेस अन्य सामग्रियों का स्टॉल के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया, जिसको आम जनमानस द्वारा जमकर खरीदारी की गई, इसके साथ ही कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग तथा आगरा विकास प्राधिकरण विभाग के द्वारा स्टाल लगाकर आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए, जिसमें बीडी जैन गर्ल्स कालेज के छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा सुर संगम कला केंद्र के बच्चों द्वारा नृत्य का रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिसको दर्शकों ने बड़े उत्साह पूर्वक देखा और सुंदर प्रस्तुति की सराहना की।
सोनू सिंह आगरा
अक्रॉस टाइम्स
No comments:
Post a Comment