2 साल से कर रहे थे मूलभूत सुविधाएं की मांग
फिरोजाबाद। लगभग 2 साल पहले से भूख हड़ताल आंदोलन करके मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे अंबे नगर वार्ड नंबर 62 के बाशिंदो को अब कुछ राहत मिली है। पिछले दिनों सड़क नाली खारंजा गंदगी और प्रकाश की व्यवस्थाओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी के आगरा मंडल प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र जैन सौली मौके पर पहुंचे थे और स्थानीय निवासियों की मांग को मजबूती से उठाते हुए अधिकारियों से बात की मीडिया और सोशल मीडिया पर भी यह मामला को जोर से उछला उसके बाद नगर निगम ने जल निकासी का काम शुरू किया है। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के आगरा मंडल प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली ने कहा कि अम्बे नगर वार्ड नंबर 62 के हालत बेहद खराब हो गए हैं नगर निगम ने जल निकासी का काम शुरू किया है और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही सड़क नाली खरंजा का निर्माण और प्रकाश की व्यवस्थाएं का काम शुरू होगा मूलभूत सुविधाओं को देना नगर निगम की जिम्मेदारी है।
रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment