Translate

Friday, January 26, 2024

पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में धूमधाम से मनाया गया 75वाँ गणतन्त्र दिवस

शाहजहांपुर । 75वां गणतन्त्र दिवस अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन शाहजहाँपुर को विभिन्न प्रकार के फूलों, गुब्बारों तथा रंगो/रंगोली से सजाया गया। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों तथा पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं द्वारा रैतिक परेड का प्रदर्शन किया गया। पुलिस परिवार के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा० मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य, उ०प्र० सरकार, सुरेश कुमार खन्ना जी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी (मान प्रणाम) ग्रहण करने के बाद अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक एवं परेड कमाण्डर प्रथम, अमित चौरसिया, पुलिस उपाधीक्षक के साथ सुसज्जित वाहन पर सवार होकर रैतिक परेड का निरीक्षण किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी शाहजहाँपुर व मा० जनपद न्यायाधीश के अतिरिक्त जनपद के विशिष्ट महानुभाव, प्रशासनिक अधिकारी तथा अन्य गणमान्य नागरिकों, स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों के अतिरिक्त विशाल जनसमूह उपस्थित रहा। पुलिस लाइन में आयोजित इस रैतिक परेड के प्रथम कमांडर अमित चौरसिया, पुलिस उपाधीक्षक, द्वितीय परेड कमांडर-उ०नि० दीनानाथ मौर्या तथा तृतीय परेड कमांडर उ०नि० प्रेमपाल सिंह, रिजर्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर द्वारा परेड का संचालन किया गया। इस रैतिक परेड में निम्नांकित विवरण के अनुसार 06 प्लाटूनों के साथ-साथ विभिन्न शाखाओं ने भी भाग लिया।

रिपोर्ट : आकाशदीप ,शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


No comments: