मिर्ज़ापुर,शाहजहांपुर। ढाईघाट गंगातट पर चल रहे माघ मेले के प्रथम पर्व पौष पूर्णिमा पर कड़ाके की ठंड में भी हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर गंगा पुरोहितों को दान देकर संत-महात्माओं के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। गंगातट पर पौष पूर्णिमा को तमाम श्रद्धालु और साधु-संत कल्पवास करने पहुंचे। जिला पंचायत प्रशासन ने रेत के ढेर पर बनाई अस्थाई सड़कों पर पानी का छिड़काव कर मजबूत बनाने का पूरा प्रयास किया। फिर भी मुख्य मार्ग से पूर्व को जाने वाले बाईपास सड़क पर ईंधन-लकड़ी और राशन सामग्री से भरी ट्रेक्टर-ट्राली रेतीली सड़क में धंस कर फंस गयीं। जिन्हें निकालने में ट्रैक्टर चालक के ठंड में भी पसीने छूट गए। गंगाघाटों पर अलाव नहीं लगाए जाने से कड़ाके की ठंड में गंगास्नान कर निकलने वाले श्रद्धालुओं की कंपकंपी छूट रही थी। ठंड से कांपते श्रद्धालुओं को देखकर मेलाबाबू अनिल कुमार द्विवेदी और सहायक राजस्व निरीक्षक शंकर शरण गुप्ता ने स्टाफ के साथ चाय का भंडारा किया। जिला पंचायत कर्मचारी श्रद्धालुओं को आग्रह कर चाय पिला रहे थे।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment