Translate

Monday, July 20, 2020

डीजी जेल आनंद कुमार ने किया एत्मादपुर कोतवाली का निरीक्षण, कमियों को सुधारने के दिए निर्देश


आगरा।। जनपद में अपराध को रोकने के लिए आगरा में नोडल अधिकारी बनाए गए डीजी जेल आनंद कुमार ने एत्मादपुर कोतवाली का निरीक्षण किया और थाना अध्यक्ष और सीओ के साथ बैठक की निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए है। आगरा के थाना एत्मादपुर में इस वक्त खलबली मच गई जब आगरा में अपराध पर लगाम के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए डीजी जेल आनंद कुमार ने एसएसपी आगरा के साथ थाना एत्मादपुर का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने क्षेत्राधिकारी और इंसपेक्टर के साथ साथ बैठक की नोडल अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ कमी मिली है। जिनमें जल्द सुधार के लिए निर्देश दिए गए हैं। नोडल अधिकारी आनंद कुमार का कहना था। कि एत्मादपुर थाने की बिल्डिंग मानक के अनुरूप नहीं है।इसके लिए एसएसपी आगरा बबलू कुमार को निर्देशित कर दिया गया है। जल्द जगह चिन्हित कर नया थाना बनाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी। स्थानीय थाना क्षेत्र में दुर्घटनाओं के मामले अधिक दर्ज हुए हैं। इन पर अंकुश लगाने के प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अग्निमन दल ने कोरोना के शमन के लिए किया ब्रहद सेनेटाइज


उन्नाव । जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताय की १९ मई २०२० को श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ और पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशानुसार   कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण  उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बचाने हेतु उन्नाव फायर सर्विस  अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में सैनिटाइजर का संघन छिड़काव करते हुए फायर सर्विस कर्मियों ने बड़े चौराहा से धवन रोड, कसाई चौराहा से आईबीपी पेट्रोल पंप , कचौड़ी गली, स्टेशन रोड, नावेल्टी गेस्ट हाउस से डीएसएन रोड , पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, शुक्लागंज पोनी रोड, नमामि गंगे घाट , एवं नए पुल के नीचे बसी बस्ती में बार-बार पानी भर कर वंदना वाटर मिक्स हाई प्रेशर से संघन सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया और बचाव ही हमारा कर्तव्य है की भावना से प्रेरित होकर आम जनता की सुरक्षा के लिए दृढ़संकल्पित है।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आश्रय स्थलो को आत्मनिर्भर बनाने पर हुआ मंथन

डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक


लखीमपुर खीरी।। रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में गोवंश आश्रय स्थलों  के जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा हेतु बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में पांच हजार से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों में नई गो-आश्रय स्थल की रणनीति तैयार कर निर्माण किया जाए। डीएम ने कहा कि प्रत्येक विकासखंड पर एक गो-आश्रय स्थल ऐसा तैयार किया जाए जो आत्मनिर्भर हो और उस आश्रय स्थल से कम से कम 100 किसान सीधे जुड़े हो।
डीएम ने कहा कि गो आश्रय स्थल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उसमें वर्मी एवं ऑर्गेनिक कंपोस्ट का निर्माण,उपले का निर्माण, गोबर के उत्पाद का निर्माण, मत्स्य एवं कुक्कुट पालन, जीवामृत का निर्माण सहित अनेक गतिविधिया चलाकर आश्रय स्थलों को आत्मनिर्भर बनाया जाए। जिले की सभी गो आश्रय स्थलों में व्यापक स्तर पर उद्यान एवं  वन विभाग के निर्देशन में अनुकूल वातावरण अनुसार छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया जाए। डीएम ने कहा कि गो-आश्रय स्थल का संचालन मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। आश्रय स्थलों का बेहतर संचालन सभी विभागों के समेकित समन्वय से ही संभव है। इसी के साथ डीएम ने जिले में तीसरे बृहद गो आश्रय स्थल के निर्माण के संबंध में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि विकास खंडों पर आयोजित होने वाली साप्ताहिक बैठकों में गो आश्रय स्थलों के स्वावलंबन पर चर्चा की जाए। डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत चारागाह की जमीनों को चिन्हित कर चारे की बुवाई कराएं। उन्होंने बताया कि लेखपाल और ग्राम पंचायत अधिकारी आश्रय स्थल का नियमित सत्यापन एवं सप्ताह में एक बार अनिवार्य रूप से सत्यापन करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं है। डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिये कि सभी गो आश्रय स्थलों पर अतिरिक्त शेड का निर्माण कराया जाय।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. टीके तिवारी ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 25 अस्थाई एवं 02 वृहद गांव संरक्षण केंद्र संचालित है। इसी के साथ जिला पंचायत के तीन एवं नगर निकायों के छह गो-आश्रय स्थल एवं 11 कांची हाउस का भी संचालन कर निराश्रित गोवंश संरक्षित किए जा रहे हैं। गोवंश के भरण पोषण की व्यवस्था पशुपालन विभाग द्वारा की जा रही है। बैठक में गो आश्रय स्थल के चयन, निर्माण एवं संचालन में आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और कई अहम निर्णय लिए गए। उपायुक्त मनरेगा राजनाथ भगत ने गोवंश आश्रय स्थलों को स्वावलंबन बनाए जाने पर अपने विचार व्यक्त किए और प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर एक चारागाह बनाए जाने की बात कही। बैठक में गौ सेवकों का श्रम भुगतान, भूसा भंडार गृह का निर्माण, नेपियर घास का उत्पादन, आश्रय स्थल की  विभिन्न पंजिकाओं का समय अपडेशन, जीवामृत का निर्माण, गोबर उत्पाद एवं उनका विपणन, भूसे की उपलब्धता, हरे चारे की उपलब्धता सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।
बैठक में इनकी रही मौजूदगी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार सिंह,पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक प्रताप सिंह, एसडीएम डॉ० अरुण कुमार सिंह, ओ०पी०गुप्ता, दिग्विजय सिंह, अखिलेश यादव, उपायुक्त मनरेगा राजनाथ भगत, खण्ड विकास अधिकारी आलोक वर्मा, अरुण सिंह, देवेंद्र सिंह, विनय मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर टीके तिवारी, सहित विभिन्न पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उन्नाव में कोरोना इन्फेक्शन के हालात बेहद खतरनाक


उन्नाव । शहर के ज्यादातर हिस्सों में कोरोना फैल रहा है।घर के युवा बिना काम के घर से निकल रहे है, कृपया बड़े उन्हें समझायें बिना किसी काम के फालतू टहलकर कोरोना को निमंत्रण ना दे सैंपलिंग जांच की रिपोर्ट आने में वेटिंग लगी हुई है,सरकारी मशीनरी से नहीं खुद से जीतनी होगी कोविड से जंग।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भूजल संरक्षण आज करें, कल के लिए जल सुरक्षित करें: सहायक अभियंता लघु सिंचाई


लखीमपुर खीरी।। सहायक अभियंता लघु सिंचाई सुश्री कल्पना वर्मा ने बताया कि भूजल जनजागरूकता के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में 16 से 22 जुलाई तक ‘‘भूजल सप्ताह’ आयोजित किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि भूजल एक महत्वपूर्ण एवं बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधन है। विगत 02 दशकों में विभिन्न कारणो से भू-गर्भ जल की मांग में हुई अप्रत्याशित वृद्धि से जहां एक ओर इसकी उपलब्धता में कमी आई है, वही दूसरी ओर भूजल प्रदूषण एवं जल प्लावन की समस्याएं भी उत्पन्न हुई है।  इसके दृष्टिगत जल संरक्षण से जुड़े कार्यो में वृहद स्तर पर जागरूकता सृजित करना आवश्यक है। उन्होनें बताया कि ‘‘जल की हर एक बूंद’’ को संरक्षित करने के उद्देश्य से ‘‘भूजल सप्ताह’’ का आयोजन किया जाता है। उन्होनें बताया कि सरकार भूजल संरक्षण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। प्रदेश में भूजल संसाधनों की सुरक्षा, संरक्षण, प्रबन्धन एवं वियमन किये जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल (प्रबन्धन और विनियमन) अधिनियम-2019 प्रख्यापित किया गया है। उन्होनें सभी जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि भूजल सप्ताह में हम संकल्प लें कि अपनी दिनचर्या में पानी का दुरूपयोग रोकेंगे, भूगर्भ जल के अंधाधुंध दोहन को नियंत्रित करेगे तथा भावी जल निधि के रूप में वर्षा जल को संचित कर भूजल स्त्रोतों को बचाएंगे।उन्होनें बताया कि प्रदेश में निरन्तर गिरते जलस्तर तथा भूजल दोहन की अधिकता को देखते हुए शासन द्वारा कई वर्ष पूर्व निर्धारित 10 जून को भूजल दिवस मनाने के स्थान पर वर्ष 2012 में 16 जुलाई से 22 जुलाई  तक ‘‘भूजल सप्ताह’’ के द्वारा वर्षा जलसंचयन एवं संरक्षण के लिए जनजागरण करना निर्धारित किया गया है। भूगर्भ जल विभाग के अनुसार प्रदेश में अधिकांश जनपद अतिदोहित एवं संकटग्रस्त श्रेणी में पहुंच चुके है। भूजल दोहन के सापेक्ष भूजल रिचार्ज की मात्रा नगण्य होने के कारण ‘नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग’ द्वारा ‘‘भूजल सप्ताह’’ को आयोजन सम्पूर्ण प्रदेश में व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि सीनियर हाइड्रोलाॅजिस्ट, भूगर्भ जल विभाग लखनऊ मण्डल की रिर्पोट के अनुसार जनपद लखीमपुर खीरी भूजल दोहन की दृष्टि से सुरक्षित श्रेणी मे है। अतः भविष्य मे भी जनपद को सुरक्षित श्रेणी में रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। जिले में भूजल संरक्षण व वर्षा जल संचयन का प्रचार-प्रसार आम जनता तक कोविड-19 के सम्बन्ध में शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया जा रहा है। लघु सिंचाई विभाग एवं भूगर्भ जल विभाग लखनऊ मण्डल द्वारा बैनर, पम्फलेट, होर्डिग्स आदि के माध्यम से जिले एवं विकास खण्ड स्तर पर भूजल सप्ताह का आयोजन कर आमजनमानस एवं किसानों को जागरूक किया जा रहा है। भूजल सप्ताह के मुख्य विचार बिन्दु ‘‘वर्षा जल है जीवन धारा, इसका संचयन संकल्प हमारा’’ के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्घित जिला स्तरीय अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को भूजल संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण निर्माण कार्य यथा तालाबो, कूपों का जीणोद्वार/निर्माण, रिचार्ज पिट, ड्रिप एवं स्प्रिकलर सिंचाई विधि एवं मेडबंदी को बढ़ावा, वृहद वृक्षारोपण आदि कार्य कराने के आदेश निर्गत किये गये है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लुटेरा चैन छीन भागा पुलिस हाथ मल रही महिला की जान बच गयी


उन्नाव।। अचलगंज थाना चैन स्नैचिंग मामला आशुतोष मिश्रा फौजी की  बहन रागिनी और बहनोई बाबू तिवारी ग्राम अकबरपुर पोस्ट सिकंदरपुर करण  उन्नाव से ग्राम अकबरपुर जा रहे थे लंगुरिया मोड़ के पास चेन खींच ली किसी प्रकार उनकी जान बची अभी सब इंस्पेक्टर अचलगंज मौके पर ही है चैन स्नेचर तो मौके से भाग गए लेकिन उसकी मोटरसाइकिल एवं चप्पल छोड़ गए।    

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा विधानसभा स्तर की बैठक विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के आवास राजपुर बैनी पर संपन्न हुई


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। भाजपा विधानसभा स्तर की एक बैठक विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के आवास राजपुर बैनी पर संपन्न हुई बैठक में जिला उपाध्यक्ष तथा मोहम्मदी विधानसभा प्रभारी ज्योतिर्मय बरतरिया मौजूद रहे।बैठक में उपस्थित सभी मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्रीयों को संबोधित करते हुए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा का संगठन लगातार कार्य करने वाला संगठन है जो पदाधिकारी अपने आपको कार्य करने में असमर्थ पा रहे हो वह स्वेच्छा से अपना पद छोड़ सकते हैं उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ल डाउन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छा सेवा कार्य किया है इसके लिए वह सभी बधाई के पात्र हैं बैठक में मोहम्मदी नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ,राजपुर मंडल अध्यक्ष राम भरोसे वर्मा ,पसगवां मंडल अध्यक्ष अमरीश तिवारी, बरबर मंडल अध्यक्ष मुकेश पांडे युवा मोर्चा के महामंत्री अनूप सिंह चौहान शिवम गुप्ता नीरज रस्तोगी रवि शुक्ला सहित सभी मंडलों के महामंत्री मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नियमो का पालन जब ये नही करेगे तो लोगो पर असर क्या होगा


कानपुर । कोरोना त्रासदी से जहाँ  देश और पूरा संसार परेशान है। लाखो लोगो की मौत हो चुकी है वही सरकार वैक्सीन बनाने मे जुटी है। वही सीपीआई चौराह पर ड्यूटी पर तैनात कानेस्टबल राजकुमार सैनी बिना मास्क लगाए मोबाइल पर गाना सुनने मे मशगूल है जबकि कहा जाता है कोरोना वायरस के कीटाणु वातावरण मे पाए जाते है।           

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नीरा रावत ने ली समिक्षा बैठक


उन्नाव । श्रीमती नीरा रावत , अपर पुलिस महानिदेशक (नोडल अधिकारी जनपद उन्नाव) द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जनपद उन्नाव के जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी उन्नाव, पुलिस अधीक्ष उन्नाव, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व दक्षिणी एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण के साथ समीक्षा बैठक की गई। 

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, July 19, 2020

कोरोना मरीजो का सफल उपचार के लिए शुभाकामना: सुधीर बोबडे


कानपुर।। सिटी कमिश्नर डॉ सुधीर एम बोबडे ने आरोग्य धाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक डॉक्टर हेमंत मोहन एवं डॉ आरती मोहन से मुलाकात कर कोविड 19 के मरीजों के सफल होम्योपैथिक उपचार के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। इस मौके पर डॉ हेमंत व डॉ आरती ने बताया और उनसे कहा कि आरोग्य धाम की पूरी टीम पिछले 4 महीने से 7000 से अधिक व्यक्तियों को दवाई देकर उनकी इम्यूनिटी बढ़ा चुकी है इसके साथ यह भी बताया कि 2500 से अधिक पुलिसकर्मियों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की होम्योपैथिक की निशुल्क दवाइयां दी गई उसके पश्चात उनकी सब की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 250 से ज्यादा कोविड मरीजों ने इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ आरोग्यधाम की होम्योपैथी दवाओं से पूर्णतया स्वास्थ्यलाभ किया है और साथ-साथ यह भी कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सकों की कोरोना के उपचार में सेवाएं ली जाएं जिससे कि इस वैश्विक महामारी से हमारे देश को बचाया जा सके। कमिश्नर साहब ने आरोग्य धाम द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो के लिए डॉ हेमंत व उनकी टीम की सराहना की एवं कोविड19 के विरुद्ध लड़ाई में सहयोग के लिए डॉ हेमंत को भविष्य के लिए शुभकामनाये प्रदान की। 

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र