Translate

Monday, April 27, 2020

महिला पत्रकार हुई कोरोना पॉजिटिव भेजा गया सेन्टर


उन्नाव । सुबह शुक्लागंज के आनन्द नगर में रहने वाली महिला पत्रकार जोया खान का कानपुर में सैम्पल लिया गया था कि रिपोर्ट पॉजीटिव निकली। कानपुर की मेडिकल टीम ले गई महिला पत्रकार को शुक्लागंज आनन्दनगर में एक किलोमीटर के फासले पर रहने वाली कु0 त्रिज्या को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है । आप सभी सजग रहे सतर्क रहें लापरवाही कतई न कीजिए शासन और प्रशासन बराबर चेतावनी दे रहा है।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंदिर के पुजारियों को सुखा राशन भिजवाया


अमरपुर काशी,बिलारी।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी के प्रधानाचार् पंडित विनोद कुमार मिश्र ने श्री काली मंदिर रामाश्रम सहसपुर एवं श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर अयोध्या शुगर मिल बिलारी एक अभिभावक डोरी लाल सैनी एवं तहसील प्रशासन के द्वारा व्यवस्था करके दोनों जगहों पर सुखा राशन स्वयं पहुंचा कर आए जिसमें आटा चावल दाल मसाले रिफाइंड साबुन आदि सामग्री प्रदान किए मंदिर के पुजारी जी बहुत ही सामाजिक व व्यवहार कुशल व्यक्ति हैं किंतु लाख डाउन के अंतर्गत हल्द्वानी उत्तराखंड में एक महीने से फंसे हुए हैं वही काली मंदिर के पंडित जी बहुत ही योग्य व विद्वान व्यक्ति हैं बूंदी जिला राजस्थान के रहने वाले हैं चैत्र नवरात्र में शतचंडी महायज्ञ करने के निमित्त आश्रम पर पधारे थे तभी से लॉक डाउन में फंसे हुए हैं प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र को फोन द्वारा जैसे ही कुशल क्षेम पूछने पर पता चला तो वे तुरंत अपना विद्यालय छोड़कर इन सब की व्यवस्था में लग गए और राशन पहुंचा कर बहुत सुकून महसूस किए सेवा परमो धर्म।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शुक्लागंज गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के निवासी लाक डाउन कर रहे उल्लघन


उन्नाव । बालू घाट चौकी नया पुल पुलिस प्रशासन कड़ाई से लॉकडॉन का पालन कराते नजर आ रहे हैं,लेकिन इसके बावजूद भी जनता अपने घर सुरक्षित रहने को तैयार ही नहीं है वही कुछ लोग सीमा पर आकर कानपुर जाने की ज़िद करते हुए देखे जा रहे है जिनको प्रशासन विनती कर घर वापस भेज रहे है।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 नोडल अधिकारी ने चकरपुर मंडी एव काशीराम हॉस्पिटल का किया निरीक्षण


कानपुर । नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण, एडीजी जय नारायण सिंह ने चकरपुर मण्डी का किया औचक निरीक्षण उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मण्डी में आने वालों को सोशल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन कराया जाए अनावश्यक कोई मण्डी में न घूमे यह सुनिश्चित किया जाए सभी दुकानदार आने  ग्राहकों को साबुन से हाथ धुलवाए फिर उसे सैनेटाइजर दे बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति में न आए यह भी सुनिश्चित किया जाए साथ ही इस बात का भी ध्यान रहे कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों से कोई भी व्यक्ति न आए और सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कड़ाई से पालन हो तथा जिनकी भी टेस्टिंग होनी है वह पॉजीटिव केस के सम्पर्क में आया हो सभी को कोरन टाइम कराते हुए तेजी से उनकी टेस्टिंग हो तत्पश्चात् उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई घर सचेंडी का भी औचक निरीक्षण किया जहां पर राजमे की सब्जी बनने की तैयारी चल  रही थी तथा पूड़ी बनाई जा रही थी उन्होंने यहां की सफाई व्यवस्था को देखा जो अच्छी मिली उन्होंने कहा कि खाना समय से बने यह सुनिश्चित किया जाएतत्पश्चात उन्होंने काशीराम हॉस्पिटल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां के डॉक्टरों केसाथ समीक्षा करते हुए निरीक्षण किया उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि यहां रुके सभी मरीजों को खाने की व्यवस्था बेहतर रहे इसी समय मरीजों के लिए खाना आया उसकी गुणवत्ता उन्होंने देखी जो बहुत बेहतर थी निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी, एसएसपी अनन्त देव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अशोक शुक्ला समेत अन्य सम्बन्धित डॉक्टर उपस्थित रहे 

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चर्चाओं में रहने वाले लालगंज कस्बा इंचार्ज अभय मिश्रा को इस बार नही मिल पाया अभयदान, अभय समेत दो दरोगा हुये लाइन हाजिर


रायबरेली।। लगातार विवादों में रहने वाले लालगंज कस्बे में तैनात मनबढ़ दरोगा अभय कुमार मिश्र को इस बार अभयदान नही मिल पाया और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। वही शहर कोतवाली क्षेत्र के जहानाबाद चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार पांडेय को भी पुलिस अधीक्षक ने देर रात दोनो चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया। लालगंज कस्बा चौकी इंचार्ज अभय कुमार मिश्रा पर इसके पहले एक दो नही कई बार बदजुबानी , पब्लिक से दुर्व्यवहार व काम कर प्रति लापरवाही का दाग लग चुका है । सूत्रों की माने तो अपने आपको लखनऊ के एक उच्चआलाधिकारी का खास बताकर लोगो पर यहां तक कि विभाग पर भी रौब गाँठना इनकी आम बात थी । हाल ही में लालगंज कस्बे में हुई चोरी पर इनके बेतुके बयान सुर्खियों में थे। बदजुबानी मानो इनके रंग रंग में बसा हुआ है। पब्लिक से दुर्व्यवहार , पत्रकारों व बुद्धजीवीओ से अभद्रता इनकी आम बात है। पर इस बार शायद इनका रसूख काम नही आया और पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने काम के प्रति लापरवाही बरतने के चलते लालगंज कस्बा चौकी इंचार्ज दरोगा अभय कुमार मिश्रा व शहर कोतवाली के जहानाबाद चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पृथ्वी संरक्षण संस्था ने पुलिस कर्मियों का किया सम्मान


डलमऊ,रायबरेली।। देश में इस समय कोरोना महामारी के प्रकोप बहुत गतिमान है इसी के साथ संघर्ष करने और इस महामारी को खत्म करने और जितने के लिए लोगों की सेवा में जुटे कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उनके मनोबल को और अत्यधिक बढ़ाया जा रहा है।पृथ्वी संरक्षण के द्वारा मुराई बाग़ पुलिस चौकी में पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सम्मान कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। मुराई बाग़ पुलिस चौकी में पृथ्वी संरक्षण संस्था के सदस्यों ने इंस्पेक्टर असलम अली, आरक्षी रश्मि सिंह, पूनम पटेल, नकुल कुमार और होमगार्ड हरिशंकर को माल्यार्पण किया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी रामनिवास वैश्य और पृथ्वी संरक्षण के अध्यक्ष राजेंद्र वैश्य ने कहा कि कोरोना महामारी में कोरोना योद्धा पुलिस, स्वच्छता कर्मचारी और डॉक्टर आपकी सेवा के लिए सतत लगे हुए हैं। यह कर्मचारी अपनी चिंता ना करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे। स्वागत कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पूरी तरह पालन किया गया। वर्तमान समय में वायरस संक्रमण के कारण अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सेवा करने वाले करने वाले सैनिकों का सम्मान और भी बढ़ गया है। जिसको पृथ्वी संरक्षण के कार्यकर्ताओं ने सम्मान कार्यक्रम के तहत व्यक्त किया है। कार्यक्रम में इंजी कात्यायनी वैश्य, इंजी महिमा वैश्य, राकेश जायसवाल, शक्तिमान वैश्य, पंकज पांडेय, आयुष्मान वैश्य, उमेश सैनी, अंकुर वैश्य, शानू वैश्य, निखिल वैश्य उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंडलायुक्त ने डलमऊ जाकर सभी दफ्तरों का किया औचक निरीक्षण


डलमऊ,रायबरेली।। कमिश्नर व आईजी ने डलमऊ के लगभग सभी सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया बीते रविवार को लगभग 5-6 बजे कमिश्नर मुकेश  मिश्रा और आईजी एस के भगत सर्वप्रथम मुराई बाग चौराहे पहुंचे। जहां उन्होंने तहसील प्रशासन को लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने को कहा मुराई बाग चौराहे की चारों रोडो का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने उप जिलाधिकारी सविता यादव से  कहा की कस्बे में सिर्फ किराना मेडिकल स्टोर सब्जी व फल की दुकान है एक खुलने चाहिए इसके अलावा किसी प्रकार की कोई दुकान नहीं खुलेगी।  और यह भी निर्देशित किया कि बॉर्डर पूरी तरह सील किए जाए किसी भी तरह की आवाजाही नहीं होनी चाहिए। इसके बाद अधिकारी डलमऊ सीएससी पहुंचे जहां उन्होंने दवाओं के रखरखाव व मास्क और सैनिटाइजर के बारे में जानकारी ली। इसके बाद अधिकारी राजा डल पार्क पहुंचे  जहां पर गरीब असहाय लोगों के भोजन की व्यवस्था नगर पंचायत डलमऊ द्वारा बनाए जा रहे भोजन की जांच की। जांच के दौरान कमिश्नर व आईजी को वहां की कार्यशैली अ संतोषजनक मिली जिससे अधिकारी का पारा सातवें आसमान पर चला गया और अधिकारियों ने नगर पंचायत ईओ अमित कुमार सिंह को फटकार लगाई कहा कि सुधर जाओ वरना हमें सुधारना आता है इसके बाद अधिकारी गंगा घाट का निरीक्षण करने गए जहां उन्हें भारी गंदगी मिली इससे अधिकारी असंतुष्ट रहे और ईओ  अमित कुमार सिंह को फटकार लगाते हुए उप जिला अधिकारी सविता यादव से नगर पंचायत सफाई कर्मियों की लिस्ट मांगी। इसके बाद अधिकारियों ने डलमऊ कान्हा गौशाला का रुख किया वहां जानवरों की चारे पानी की व्यवस्था देखी व्यवस्था कुछ हद तक सही लगी गौशाला मे मंडलायुक्त ने गायों को गुड़ खिलाया इसके बाद गौशाला में कच्ची फर्ज को ठीक कराने को कहा। इस मौके पर उप जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंगो की दबंगई के सामने नही मिल रहा न्याय थाने पर से उठा पीड़ित का विश्वास किया जिलाधिकारी से शिकायत।


रायबरेली।। लालगंज पूरा मामला सुरेंद्र कुमार पुत्र स्व बाबूलाल ग्राम पूरे नाथू मजरे बरुआहार थाना सरेनी लालगंज का है इनका आरोप है कि विपक्षी तूफान सिंह पुत्र बदन सिंह,रेशमा देवी पत्नी तूफान सिंह,बसंत यादव पुत्र राम दयाल,राहुल,छोटू पुत्र बसंत,नन्हू पुत्र बलेस्वर,देशराज पुत्र सूर्यबली,राजेश,और रत्नेश और अज्ञात लगभग 15 से 20 लोग मिलकर के हमारे जोती बोई फसल गेंहू अरहर, लहसुन को जबरजस्ती सरहंगयीं के बल पर कटवा कर उठा ले गए और घर मे रखा सामान पैसा भी खड़े होकरके गालियों के दम पर मौके पर 20 से 25 लोंगो के साथ मिलकर करके ये काम किया गया ।जब इसकी सूचना उसी समय दिनाँक 9/04/2020 को डायल 112 को दी गयी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लेकर गयी जिसमे विपशी पक्ष को छोड़ दिया गया और प्रथम पक्ष को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया फिर जब दिनाँक 11/04/2020को प्रार्थी जेल से वापस आया तो उसी दिन पुलिस की मदत से फसल काटी जाने लगी जब इस विषय पर सुरेंद्र कुमार ने मना किया तो पुलिस ने पूरे परिवार को पकड़कर थाने लेकरके चली गयी और जब तक सारी फसल कट नही गयी कई घंटे तक मौके पर पुलिस खड़ी थी । फसल चली जाने के बाद छोड़ दिया गया ।अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर क्या कारण है जो पुलिस ने मौके पर खड़े होकरके दबंगो का साथ दे रही है आखिर क्यों जिसने इतनी मेहनत से फसल जोती बोई उसकी सारी मेहनत में पानी फेर दिया गया और क्या इसमें लॉक डाउन का उलंघन नही हुआ जिसमें 25 से 30 लोग मिलकरके पुलिस के सामने घटना को अंजाम दिया गया क्या इन सब के लिए कोई कानून नही है और क्या इसमें पुलिस प्रशासन मिला हुआ है इन सब बातों से परेशान होकरके पीड़ित ने न्याय की आस लेकरके जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा हैऔर इसके पहले भी मुख्यमंत्री जी और समस्त उच्च अधिकारियों को रजिस्ट्री के माध्यम से दिनाँक 12/04/2020को भेज दिया गया है अब देखना यह है कि जिलाधिकारी महोदया इसमें क्या क्या कार्यवाही करती है अब जानना यह भी है कि पीडित को न्याय मिल पाता है या नही या फिर पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है ये जानना शेष है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना की दृष्टिगत सभी वैवाहिक, मांगलिक कार्यक्रम रहेगे स्थगित : मुकेश मेश्राम

कृषि कार्यो के लिए किसी भी प्रकार की पाबंदी नही है किन्तु किसान समाजिक दूरी का करे पालन : आयुक्त
 
मास्क जीवन का हिस्सा इससे न करे मजाक : आईजी



रायबरेली।। लखनऊ मण्डल के आयुक्त व नोडल अधिकारी कोरोना मुकेश मेश्राम व आईजी एस0के0 भगत ने बचत भवन के सभागार में कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लोगो को जागरूक व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नही है बल्कि उसे आत्मविश्वास के साथ सामाजिक दूरी बनाकर कोरोना को परास्त करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कथन को दोहराते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ देश की जनता डट कर लोहा ले रही है और इसमें सफलता भी मिल रही है। लेकिन ध्यान यह भी देना होगा कि आत्मविश्वास या उत्साह में की गई लाहपरवाही भी खतरनाक साबित हो सकती है। देश व प्रदेश की स्थिति अन्य देशों से ठीक है। क्योकि यह पर जनता के जागरूकता के कारण ही समाजिक दूरी बनाते हुए लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है। कोरोना योद्धा भी बढ़ चढकर लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ अपना योगदान दे रहे है। उन्होंने कहा कि हमे कोरोना को हराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करनी है। प्रत्येक दशा में लॉकडाउन का पालन करना है सामाजिक दूरी बनायी रखनी है। मास्क को पहन कर ही घरों से निकला है इसके अलावा कही पर थूकना भी नही है। पुलिस प्रशासन की बात को मानना है।मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम ने कहा कि जनपद में लॉकडाउन का पालन व समाजिक दूरी बनाये रखने को निरन्तर आदेश जारी के साथ ही पालन भी कराया जा रहा है। सबके हित और सबकी हिफाजत, सबका साथ सबका विश्वास लेकर ही कार्य किये जा रहे है। वैवाहिक और मांगलिक सारे कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है। अन्तिम संस्कार में सीमित लोग को जाने के लिए तथा किसानी से सम्बन्धित कार्यो के लिए पूरी तरह से अनुमति है। गभवर्ती माहिलाओं, दिव्यांग, वृद्धजन आदि सहित चिकित्सक को दिखाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई रोक नही है। जनपद में 102 क्वारंटीन सेन्टर है जो बढ़ाये जा रहे है। 15 हजार लोगों को रखने की व्यवस्था की जा रही है। चिकित्सक टीम क्वारंटीन सेन्टर में देखभाल कर रहे है। सभी केन्द्रों पर पानी, बिजली, शौचालय व स्वास्थ्य सेवाए पूरी तरह से सुदृढ है। लॉकडाउन का पालन न करने वाले के खिलाफ प्रशासन सख्त तथा आमजन को मास्क लगाने घरों में रहने तथा बार-बार हाथ धोने व सेनेटाइज करने के साथ ही समाजिक दूरी बनाये रखने की भी सलाह भी दी जा रही है। लॉकडाउन पर जनपद में किसी भी खाद्य सामाग्री दवा आदि की किसी भी प्रकार से कमी न रहे तथा लोगों को घर-घर देने की व्यवस्था पूर्व की भांति ही चलाई जा रही है।मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम व आईजी एस0के0 भगत ने बताया कि कोविड-19 के अंतर्गत रायबरेली जनपद के मोहल्ला खालीसहाट कोतवाली नगर, ग्राम थुलेण्डी थाना बछरावां, ग्राम रसूलपुर थाना बछरावा, दर्जी मोहल्ला कस्बा ऊंचाहार, ग्राम पीठा पट्टी थाना ऊंचाहार, मदरसा इस्लामिया कस्बा सलोन को हॉट-स्पॉटस क्षेत्रों के रूप में चिन्हित किया गया है संपूर्ण जनपद में विशेष रूप से हॉट-स्पॉट क्षेत्र में लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर सेनेटाइज कराया जा रहा है। नगर पालिका की टीमों द्वारा निरंतर साफ सफाई की जा रही है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों और पुलिस विभाग की रैपिड एक्शन टीमों द्वारा डोर-टू-डोर जाकर लोगों की चिकित्सीय जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं तथा आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जा रही है। हॉट-स्पॉट क्षेत्र में व्यक्तियों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है। आम जनमानस को सोशल डिस्टेंसिंग तथा लॉकडाउन का पालन करने के प्रति जागरूक तथा अपने स्मार्टफोन पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आम जनता को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े इस हेतु आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर सप्लाई की व्यवस्था की गयी है। इस व्यवस्था के अंतर्गत दुग्ध आपूर्ति हेतु 39 वाहन, राशन हेतु 29 वाहन, तथा फल एवं सब्जी हेतु 77 ई-रिक्शा/ठेलों की व्यवस्था की गयी है तथा आम जनमानस के लिए डोर-टू-डोर एटीएम मोबाइल तथा पोस्ट ऑफिस (ए0ई0पी0एस0) के माध्यम से भी धन निकासी की व्यवस्था करायी गयी है। खाद्य वितरण प्रणाली के अंतर्गत निशुल्क खाद्य सामग्री का सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराते हुए डोर-टू-डोर वितरण किया जा रहा है। हॉट-स्पॉटस क्षेत्रों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार निरंतर कार्यवाही की जा रही है, जिसके अंतर्गत अब तक कुल 184 से अधिक गाडि़यों का चालान किया गया है, 45 वाहनों को जब्त किया गया है तथा 188 आईपीसी के अंतर्गत 03 एफआईआर पंजीकृत की गयी हैं। जनपद में जनसामान्य को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से कराने हेतु गठित प्रवर्तन टीमों द्वारा जांच एवं निरीक्षण के क्रम में अनियमितता पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत उचित दर विक्रेता 18 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 17 अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं। साथ ही लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जनपद में अब तक कुल 123 अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं, 2512 वाहनों का चालान किया गया है, 327 वाहन सीज किये गये हैं तथा 3,45,300 रुपए समन शुल्क की वसूली की गई है।लॉकडाउन के दौरान जनमानस की सूचना/शिकायतों के निवारण एवं निस्तारण करने तथा आवश्यक वस्तुओं को आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु इन्टीग्रेटेड कंटोल रूम की व्यवस्था की गयी है जिसका मो0नं0 0535-2203320, 535-2703108 है। हॉट-स्पॉटस क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो नियमित भ्रमणशील रहकर पर्यवेक्षण एंव जन सुविधाओं की आपूर्ति एवं लॉक-डाउन की स्थिति पर  निरंतर सतर्क दृष्टि रख रहे हैं। जनपद के कलेक्ट्रेट में स्थित कोरोना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है कंट्रोल रूम नंबर 0535-2203214, 2203320 मो0नं0- 9532748340, 9532511074, 9532856705, 9532647079 पर संपर्क कर सकते है। किसी प्रकार की आवश्यकता व शिकायत को तत्काल नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। इसी प्रकार कोविड-19 लखनऊ मण्डल लखनऊ में भी कंट्रोल रूम नंबर 0522-2618614 मो0नं0 7376152047, 8004601241, 8004669953 की स्थापना की गई है। 1070, 1076 आपदा के लिए है। जिस पर भी शिकायत की जा सकती है। आप तक हर संभव मद्द पहुचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। धैर्य व संकल्प शक्ति को बनाये रखे और स्वयं सुरक्षित रहकर अपने परिवार को सुरक्षित व स्वस्थ्य रखे।जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना द्वारा बताया कि जनपद में 97 गेहूँ क्रय केन्द्र संचालित किये गये है। जिसमें गेहूँ क्रय का लक्ष्य 67 हजार 300 मी0टन है। 3019 मी0टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी है। सभी गेहूँ क्रय केन्द्रों के प्रभारियों को निर्देश दिये गये है कि अधिक से अधिक गेहूँ की खरीद कर लक्ष्य की पूर्ति करें। 37 हजार 410 श्रमिक का पंजीकरण है। जिन्हें 3 करोड़ से अधिक वितरित किये जा चुके है। कोटा के 67 छात्र/छात्राए आये थे जिनकों 14 दिन कोरेन्टाइन पूर्ण करने के दौरान होम कोरेन्टाइन कर दिया गया है। 6 बसे हरियाण से 119 प्रवासी मजदूरों को लगाई है। जिसमें कुल 154 है। जनपद में खाद्यन्न, चिकित्सीय दवाओं, कोविड-19 से निपटने के लिए मास्क, सेनेटाइजर तथा अन्य चिकित्सीय उपकरण के साथ ही दवाओं की प्रयाप्त मात्रा में उपलब्धता है। बैंक मित्र व डाकियों द्वारा घर-घर लोगों को पैसा भी पहुचाया जा रहा है। साफ-सफाई के लिए नगर पालिका/नगर पंचायत, डीपीआर, बीडीओ, एसडीएम आदि को निर्देश दिये गये है कि जिन के राशन कार्ड नही बने या राशन कार्डो में कमी हो उसको ठीक कराया जा रहा है। सोडियम हाईक्लोराइड आदि के माध्यम से जनपद को सेनेटाइजेशन का कार्य भी कराया जा रहा है। सीएचसी रोहनिया में 50, बटोही में 70 व रेयान इण्टरनेशन में 200 बेड व आधुनिक सुविधाओं से युक्त एल-1 के समकक्ष तैयार कर दिये गये है। जो लोगों कोरेन्टाईन में रखे गये है सभी के साथ मानवीय व मानवीय संवैदनाओं वाला व्यवहार किया जा रहा है। उनके परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें धन्यवाद किट भी दिया जायेगा। जिसमें आपके साथ प्रशासन भी है कोरोना से घबराने की कोई जरूरत नही है। समाजिक दूरी बनाते हुए व लॉकडाउन में रहते हुए लॉकडाउन का पालन करते हुए एक दिन कोरोना हारेगा और हम होंगे कामयाब। आईजी एस0के0 भगत व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कहा कि पुलिस का रोल अहम है जो कि मानवीय व्यवहार के साथ लॉकडाउन का पालन करवा रही है तथा लोगों की मद्द भी कर रही है। उन्हांने प्रेस प्रतिनिधियों सहित आमजनों से कहा कि मास्क के साथ मजाक न करे मास्क जीवन का हिस्सा है इससे समझे बार-बार न छुवे न निकले इससे आप स्वयं कोरोना को दावत दे रहे है जिससे आप स्वयं व परिवार समाज के लिए भी घातकता सिद्ध कर रहे है। इस मौके पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, एडी सूचना प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में मीडिया बन्धु भी उपस्थित थे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आवश्यक वस्तुओं की नई बिक्री दर निर्धारित


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओं की बिक्री दर तालिका जारी कर दी गई। दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि बिक्री दर तालिका के अनुरूप ही समानों की आमजनमानस को दें।वस्तुओं में जिसमें गेहूँ थोक भाव 1925 कु0 व फुटकर 19.50, चावल थोक 2150-3000 कु0 व फुटकर 22 व 32 रूपये कि0ग्रा0, आटा थोक 2200-2300 कु0 व फुटकर 24-25 रूपये कि0ग्रा0, मैदा थोक 2400 कु0 व फुटकर 25-26 रूपये कि0ग्रा0, दाल अरहर थोक 8600-8800 कु0 व फुटकर 88-90 रूपये कि0ग्रा0, चना दाल थोक 5400-5600 कु0 व फुटकर 55-60 रूपये कि0ग्रा0, उर्द दाल थोक 7500-8500 कु0 व फुटकर 85-90 रूपये कि0ग्रा0, उर्द थोक 6500-7000 कु0 व फुटकर 70-75 रूपये कि0ग्रा0, मसूर थोक 6300-6500 कु0 व फुटकर 68-70 रूपये कि0ग्रा0, मटर सफेद थोक 5500-5600 कु0 व फुटकर 60-61 रूपये कि0ग्रा0, छोला चना थोक 6500 कु0 व फुटकर 70 रूपये कि0ग्रा0, धनिया थोक 9000-10000 कु0 व फुटकर 110-120 रूपये कि0ग्रा0, सरसो का तेल थोक 9600 कु0 व फुटकर 100 रूपये कि0ग्रा0, सोयाबीन रिफाइन्ड थोक 9700 कु0 व फुटकर 105 रूपये कि0ग्रा0, चीनी थोक 3500 कु0 व फुटकर 40 रूपये कि0ग्रा0, सेब थोक 6500-7000 व फुटकर 70-75 रूपये कि0ग्रा0, संतरा थोक 3500-4000 कु0 व फुटकर 40-45 रूपये कि0ग्रा0, अनार थोक 8000 व फुटकर 85 रूपये कि0ग्रा0, आम थोक 6000-7000 व फुटकर 65-75 रूपये कि0ग्रा0, अंगूर थोक 3500-4500 कु0 व फुटकर 40-50 रूपये कि0ग्रा0, पपीता थोक 2000-2500 कु0 व फुटकर 25-30 रूपये कि0ग्रा0, केला थोक 1700-2000 व फुटकर 28-35 रूपये (दर्जन), आलू थोक 1400-1800 कु0 व फुटकर 18-20 रूपये कि0ग्रा0, प्याज थोक 1000-1200 कु0 व फुटकर 14-15 रूपये कि0ग्रा0, टमाटर थोक 1100-1200 कु0 व फुटकर 16-18 रूपये कि0ग्रा0, हरी मिर्च थोक 1800-2200 फुटकर 23-26 रूपये कि0ग्रा0, नीबू थोक 3000-3300 कु0 व फुटकर 35-38 रूपये कि0ग्रा0, कद्दू थोक 600-800 कु0 व फुटकर 10-12 रूपये कि0ग्रा0, भिन्डी थोक 1200-1500 कु0 व फुटकर 16-20 रूपये कि0ग्रा0 की दर निर्धारित किया गया है।दुकानदारों व विक्रेताओं को निर्देश दिये गये है कि यदि अधिक दर पर बिक्री करते पाये जाने वालों पर नियमानुसार सुसंगत कार्यवाही की जायेगी। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र