Translate

Monday, March 2, 2020

एम एल सी प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

ब्लाक मे करीब एक दर्जन जगहों पर हुआ स्वागत 


पिनाहट। सोमवार को  एम एल सी प्रत्याशी हरिकिशोर तिवारी ने  अपने चुनाव के लिये जनसंपर्क किया। सोमवार सुबह से ही प्रत्याशी ने घर घर घूमकर ब्लाक पिनाहट के करीब एक दर्जन गांव व स्कूलों मे पहुचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।वही जनसंपर्क करते हुए स्नातक विधायक के चुनाव में अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।जगह जगह उनका जोशीला स्वागत किया गया ।इस दौरान उनके साथ मुन्ना लंबर ,देवेंद्र पलिया ,बिट्टू पाठक ,अनिल पलिया, दीपक शर्मा, बंटू तोमर, कोमल गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।

विष्णु परिहार वाह तहसील संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अघोषित बिजली कटौती से परीक्षा मे दिक्कत


उन्नाव । बिजली कटौती से बोर्ड परीक्षाओं में पड़ रहा खलल, सुबह 6 बजे से शुरू हुई कटौती, परीक्षा शुरू होने से पहले तक नही शुरू हुई आपूर्ति, जनरेटर के शोर से परीक्षार्थियों को हो रही परेशानी। शासन के आदेश की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

एत्मादपुर के बरहन और चावली में लगे स्वास्थ्य मेले में 668 मरीजों को मिला इलाज, बाल विकास विभाग ने लगाई प्रदर्शनी


आगरा।।  एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहन और चावली पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें बरहन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों ने पोषण से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया साथ ही लाभार्थियों का चेकअप भी कराया। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर रविवार के दिन चलाए जा रहे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला है जहां बरहन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीमारियों की जांच कराने तथा दवाई प्राप्त करने वालों की लंबी लाइन देखने को मिली। तो वहीं चिकित्सकों के अनुसार सभी प्रकार की बीमारियों के मरीज स्वास्थ्य मेले में पहुंच रहे हैं और उन्हें पूर्णतया संतुष्ट कर स्वास्थ्य मेले से दवाई देकर भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य मेले में है स्थानीय मरीज तो पहुंची रहे थे तो वही स्वास्थ्य मेले में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि के लिए आंगनवाडी कार्यकत्रीयों का सहयोग अधिक रहा क्योंकि आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाले लाभार्थियों को बाल विकास विभाग के द्वारा निर्देश पर स्वास्थ्य मेले में लाया गया और उनकी अलग-अलग स्वास्थ्य जांच कराई गई। स्वास्थ्य मेले के दौरान स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ राजवीर सिंह, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ योगेश अग्रवाल, बाल विकास विभाग के सीडीपीओ अंबुज यादव, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रीना सिंह, MPW अमितांशु नारायण, सत्य प्रकाश सारस्वत, चिरंजीलाल फार्मासिस्ट रश्मि यादव स्टाफ नर्स अरुण कुमार व आंगनवाड़ी कार्यकर्तियाँ आदि लोग मेले में मौजूद रहे।

आगरा अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्राॅस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंगा घाट चौकी इंचार्ज और पुलिस बने भक्षक


उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पश्चिमी चौकी इंचार्ज, और दीवान बने  रक्षक से भक्षक मिली जानकारी के अनुसार इस समय पश्चिमी चौकी क्षेत्र में धड़ल्ले से कर रहे हैं अवैध वसूली उल्टा शिकायत करने वालों के ऊपर सुविधा शुल्क ना देने पर उल्टा  उन्हीं को किया जाता है प्रताड़ित जल्द से जल्द होगा इस बात का खुलासा करेंगे  वीडियो वायरल      

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

प्रकाश झा की नई फिल्म ‘परीक्षा’ के स्पेशल शो के साथ हुआ दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल- फिल्म्स4चेंज 2020 का समापन

गरीबी हमारे समाज की सबसे निचली जाति है- प्रकाश झा

नई दिल्ली।।  प्रकाश झा की नई फिल्म ‘परीक्षा’ के स्पेशल शो के साथ नई दिल्ली के महादेव रोड स्थित फिल्म डिविजन सभागार में दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल- फिल्म्स4चेंज 2020 का समापन हुआ। दो दिवसीय फिल्म्स4चेंज 2020 फेस्टिवल के अंतिम दिन दिग्गज फिल्म निर्माता और अभिनेता प्रकाश झा, जानीमानी फिल्म अभिनेत्री दिप्ति नवल,अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका सहित कई नामी-गिरामी फिल्मी हस्तियां ने हिस्सा लिया।  इस फिल्म फ़ेस्टिवल में दिल्ली विश्विद्यालय के छात्रों द्वारा बनाई गयी चुनिंदा लघु फ़िल्मों की स्क्रीनिंग की गई और उसके बाद उन फ़िल्मों को बनाने वाले फ़िल्मकारों के साथ उपस्थित ज्यूरी मेम्बेर्स ने संवाद किया। जाने माने फिल्म समीक्षक और फ़िल्मकार अमिताभ पाराशर, उत्पल बोरपुजारी और सैबाल चटर्जी जूरी सदस्य के तौर मौजूद थे। फेस्टिवल के समापन पर प्रकाश झा ने विजेता लघु फिल्म प्रविष्टियों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। मिरांडा हाउस द्वारा बनाई गई लघु फिल्म ‘टिकलिंग’ ने इस फेस्टिवल- फिल्म्स4चेंज 2020 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता जबकि ‘अंधेर नगरी’ को  द्वितीय और ‘क्रोकिंग फ़्रॉग’ को तीसरा पुरस्कार मिला। फिल्म्स4चेंज 2020 फेस्टिवल लघु फिल्मों के अलावा प्रकाश झा की नई फिल्म ‘परीक्षा’ का स्पेशल शो आयोजित किया गया। फ़िल्म्ज़ डिविज़न के भरे हॉल में उपस्थित दर्शक इस फ़िल्म के उठाए मुद्दे से ऐसे भावुक हुए कि कई लोग पूरी फ़िल्म के दौरान कई बार रोते देखे गए। इस  फिल्म में आदिल हुसैन और प्रियंका बोस मुख्य भूमिका में है। फिल्म कि कहानी एक गरीब रिक्शा वाले की है।

ब्यूरो समाचार दिल्ली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उपजिलाधिकारी एत्मादपुर को भाजपा समाजसेवी महेश चंद्र उर्फ बंटू दिवाकर ने ओलावृष्टि से संबंधित जांच के लिए सौंपा ज्ञापन


आगरा।। तहसील एत्मादपुर में भाजपा नेता महेश चन्द उर्फ बन्टू दिवाकर विधानसभा सभा क्षेत्र प्रभारी एत्मादपुर अनुसूचित जाति मोर्चा भारतीय जनता पार्टी ने ओलावृष्टि एवं बारिश से किसानों का होआ नुकसान को लेकर उपजिलाधिकारी एत्मादपुर ज्योति राय को ज्ञापन दिया गया ओलावृष्टि एवं बारिश से ग्राम पंचायत बैनई कला में करीब 20-30 टीनशैड बुरी तरह टूट गई है।बारिश से किसानों की गेंहू एवं आलू सरसो की फसल को काफी नुकसान हुआ है।किसान इसलिए आर्थिक एवं मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं।हुई बारिश से किसानों की फसल को काफी नुकसान होने पर जिलाधिकारी महोदय एवं जिला कृषिअधिकारी  महोदय को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है।तीन दिन होने के बाद भी आज तक ग्राम पंचायत बैनई कला में कोई भी अधिकारी ने मौका मुआयना नही किया है। भाजपा नेता महेश चन्द्र उर्फ बन्टू दिवाकर ने जाकर मौका मुआयना किया किसानों का हुआ नुकसान को लेकर उपजिलाधिकारी से कहे करे तहसील स्तरीय कर्मचारियों की टीम गठित कर किसानों को मुआवजा दिलाने का कष्ट करें उपजिलाधिकारी ज्योति राय जी ने कहा है।की जल्द ही किसानों को हमारी टीम सर्वे करे के किसानों को मुआवजा दिलाएगी।

आगरा से अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 3 मार्च


शाहजहाँपुर।। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र उपायुक्त उद्योग दुर्गेष कुमार ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में आवेदन पत्र जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में जमा आवेदन पत्रों को सम्मिलित करते हुए उनके साक्षात्कार जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी द्वारा किया जाना है। उक्त योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 में 03 मार्च, 2020 तक जमा आवेदन पत्रों से सम्बन्धित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार  04 मार्च, 2020 को मध्यान्ह 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार (जिला पंचायत सभागार) शाहजहाँपुर में आयोजित होगा। समस्त अभ्यर्थी/आवेदन उक्त तिथि को अपने मूल प्रमाण-पत्रों के साथ साक्षात्कार में भाग लेने का कष्ट करें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हातिम किताबों मे नही वास्तविकता मे है : विनोद कुमार सिह


कानपुर  ।  दोपहर पनकी थाना क्षेत्र में 10 वर्ष की  बच्ची अंकिता जो की मार्ग दुर्घटना में ईश्वर को प्यारी हो गई जिसमें  वाहन मालिक पर  कठोर कार्रवाई की गई एवं बच्ची कच्ची बस्ती की निवासी थी गरीब परिजन के पास जाने तक का खर्च नहीं था आदरणीय थाना अध्यक्ष पनकी श्री विनोद कुमार सिंह जी द्वारा मानवता की मिसाल पेश की गई जिसमें परिजनों को आर्थिक मदद की गई जिससे परिजन मासूम बच्ची का दाह संस्कार कर सके  परिजनों की आंखों में आंसू और पुलिस प्रशासन का या चेहरा जिस किसी ने देखा उसकी आंखें भर आई दिल से सलाम करता हूं ऐसे नेक दिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह जनता के बीच उस हाकिम ताई की तरह जो लोगो की मदद और परोपकार करने से पीछ हटता नही था।     

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाएगी सेना गंगा सुरक्षा दल गंगा टास्क फोर्स


कानपुर  । बिठूर तीर्थ पर जलीय जीवो की सुरक्षा मां गंगा की स्वच्छता ही सेवा के तहत वर्षों से मां गंगा में निस्वार्थ सेवा करते आ रहे गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने प्रत्येक रविवार की तरह आज बिठूर तीर्थ पर गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महाअभियान में ब्रह्मा वर्त घाट तुलसी राम घाट महिला घाट सीता घाट भैरव घाट पांडव घाट कौरव घाट कौशल्या घाट रानी लक्ष्मीबाई घाट सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा पॉलीथीन मूर्ति आदि की की गई साफ-सफाई एवं गंगा घाटों पर मौजूद तीर्थयात्रियों व पंडा समाज के लोगों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई इस मौके पर प्रदीप शुक्ला श्यामू सिंह बच्चा तिवारी कल्लू मिश्रा राजू बाबा गोलू सिंह लालजी अखलेश रामविलास राम कुमार पांडे आलोक अंकित गोटिया सौरभ व सभी सदस्यों के साथ गंगा स्नान करने आए तीर्थ यात्री भी शामिल रहे                    

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

132 बोतल हरियाणा शराब पुलिस ने की बरामद,दो आरोपी गए जेल


कानपुर । लगजरी बसो से ला शहर मे सेल करते थे फिलहाल पकडे गए चौबेपुर के पकडे गए रोहित सोनकर और थाना भीग भोगनीपुर के अंकित सोनकर को शहर के ब्रह्म नगर चौराहा से गिरफ्तार किया प्रभारी निरिक्षक राममूर्ति यादव ने अक्रास टाइम्स  समाचारपत्र के प्रतिनिधि विकाश कुमार  को जानकारी दी कि पकडे गये दोनो लोगो से जो जानकारी मिली उसके चलते वे काफी लम्बे समय से इस कारोबार मे काम कर रहे है शराब लाने के लिए लगायी बसो का स्तेमाल करते है बाकी कानपुर देहांत और शहर मे कभी पैदल कभी वाहन से शराब की सप्लाई करते आरहे है कारोबार मे कुछ अन्य लोग भी है जो सहयोग करते है।


विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र