Translate

Thursday, May 3, 2018

शिक्षकों का उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ संघर्ष के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ सदैव तत्पर तैयार : महानगर मंत्री

आगरा।। ताज नगरी में 3 मई बगत कुँवर राम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नगर क्षेत्र के नव निर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष करण सिंह धाकड़, महानगर मंत्री बाहुबली जैन, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार जी का स्वागत सम्मान किया गया । कार्यक्रम में एवी आर सी वीरेश कुमार जिबक भी स्वागत किया ।सम्मानकर्ताओ में मीना ग्रोवर,अनिता जेठवानी, द्रोपदी,मीना मानेजा ,हेमलता, मनोरमा, जनजाति आदि उपस्थित रहे ।महानगर अध्यक्ष कर्णसिंह धाकड़ ने कार्यक्रम में बताया कि शिक्षक के गिरते सम्मान को पुनः स्थापित करने के लिए प्रशासन से मांग करेंगे कि जिन  शिक्षकों  की राशन डयूटी आदि इन कार्यो से मुक्त कर शिक्षक को कार्य करने दिया जाए साथ ही महानगर मंत्री बाहुबली जैन द्वारा कहा गया कि शिक्षकों का उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ संघर्ष के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ सदैव तत्पर तैयार रहेगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

साईको लवर रोमांटिक थ्रिलर ‘तिशनगी’ 4 मई को रिलीज

सभी शहरों में धूम मचाएगी राजपाल यादव की फिल्म तिशनगी

आगरा ।। हिंदी फिल्म जगत के स्‍क्रीन के स्‍टैंड अप कमेडियन राजपाल यादव  की अता पता लापता सुपरहिट  फिल्म जुड़वा टू और भूल भुलैया  खट्टा-मीठा के बाद स्‍टारर हिंदी फिल्‍म ‘तिशनगी’ 4 मई को आगरा शहर के सिनेमाघर के अलावा देशभर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्‍म में एक साईको लवर की कहानी है और इस दुनिया में  हर इंसान के अंदर कुछ पाने की प्यास होती है और जब यह प्यास हद से गुजरना ही तिसनगी कहलाती है जो अपने प्रेमझाल में फांस कर लड़कियों का कत्‍ल कर देता है ।फिल्म के हर किरदार की अपनी-अपनी तिशनगी है, जिसके लिए हर किरदार अपनी-अपनी कोशिश करता हुआ नज़र आता है।कोई शिकार करता है तो कोई शिकार होता है। जयंत घोष द्वारा जे आर प्रोडक्‍शन के बैनर तले प्रोड्यूस्‍ड समीर खान ने फिल्‍म में ‘तिशनगी’ पहली बार एक साईको लवर को बॉलीवुड में एक नये अंदाज़ में पेश किया है। इस बारे में खुद मोहन राजपूत फिल्म डायरेक्टर पी आर ओ और हीरो इसराइल खान ने संवाददाता को फोन पर बताया  कि इस दुनिया में हर इंसान के अंदर कुछ पाने कि प्यास होती है और जब यह प्यास हद से गुज़र जाती है तो उसे ’तिशनगी’ कहते हैं। कुछ यही हम पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। झूठ, प्यार, धोखा और ग़लतफ़हमी की यह एक ऐसी कहानी है जिसको दर्शक बार बार देखने पर मज़बूर हो जाएंगे। फिल्म को पहली बार एक साईं को लवर को बॉलीवुड में एक नए अंदाज में पेश किया गया है नैना तेरे यह बावरे पलक      मेरे होठों की तिसनगी को तू बुझा। सूफी इस्लाम राह ।इस फिल्म के गाने इंडस्ट्रीज में धमाल मचाए हुए हैं  इस फिल्म के पांचों गाने एक से बढ़कर एक हैं यार प्रोडक्शन हाउस बैनर तले बनी फिल्म लोगों को सिनेमा हॉल तक लाने को मजबूर करेगी  फिल्म के निर्माता जयंत घोष  निर्देशक समीर खान राइटर मंजर बलियावी  म्यूजिक गुफी  हैं  उन्‍होंने यह भी बताया कि इस फिल्म का क्लाइमेक्स बेहद खूबसूरत और दिल को छू लेने वाला है। इसमें मुख्‍य भूमिका में सुपर कॉमेडियन राजपाल यादव के अलावा आर्यन वैद्य, कैज तन्‍वी, अनुष्‍का श्रीवास्‍तव, कावेरी प्रियम और सपना राठौर हैं। कैज तन्‍वी साइको लवर की भूमिका हैं और आर्यन वैद्य पुलिस ऑफिसर की फिल्‍म के गाने भी बेहद खूबसूरत और प्‍यारे हैं, जिसे मशहूर सिंगर राहत फ़तेह अली खान, सुनिधी चव्हाण, पालक मुच्छल, पावनी पाण्डेय, मो.इरफ़ान एवं अमित मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज़ से सजाया है.आयटम सॉंग  कायनात अरोरा ने किया है अटल फैसला और अनफ्रेश फिल्म भी चार-पांच दिन में रिलीज होकर शहरों में धूम मचाएंगे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

योगी सरकार में दलितों के ऊपर हो रहे अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे

आगरा।। थाना बरहन के आवलखेड़ा में दबंगों के डर से दलित विधवा महिला बच्चों सहित गांव छोड़ कर जाने को मजबूर हो गई ।।  पीड़िता की बेटियों को 4 दिन पहले दबंग लोगों ने सरेराह घर में घुसकर पीटा था। पुलिस के पास पीड़िता पहुंची लेकिन पुलिस ने कुछ भी न सुनी कमिश्नर के सामने तहसील दिवस में शिकायत दी तो पुलिस ने एनसीआर काट कर मामला शांत कर दिया। दबंगों की दबंगई फिर भी शांत नहीं हुई और परिवार के साथ फिर मारपीट कर जान से मारने की धमकी और गांव छोड़ने की बात कही । दबंगों के बहते परिवार बच्चों सहित गांव छोड़कर गाड़ी में सामान रख कर गांव से बाहर निकल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार की महिला को समझा-बुझाकर घर भेजा और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, 2 मई को लोकेंद्र टिंकू पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी आवलखेड़ा ने दलित परिवार महिला द्रोपति के घर जाकर महिला बच्चियों को जमकर पीटा वह भद्दी भद्दी गालियां दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पिता की तहरीर को भी पुलिस ने बदल कर पीड़ित महिला के दमाद द्वारा दूसरी  तहरीर लिखवाली दलित पीड़ित परिवार कोली  माहौर समाज से है।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सैडलपुर गांव में दो पक्षो में जमकर चली लाठी हुवा खूनी संघर्ष

रायबरेली। एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर  चली लाठी डंडा और  हुआ खूनी संघर्ष पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी। बताते चले सैडलीपुर गांव में आज उस समय हड़कंप मच गया जब जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडा और फड़वे से वार हुआ आपस में एक ही परिवार के लोग भूल गए और देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया माहौल लड़ाई झगड़े में बृजेश उसके पिता को जमकर पीटा गया और मौके से फरार हो गए वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है डॉक्टरों की माने तो हालत गंभीर बनी है मामला गदागंज थाना क्षेत्र के सैडलीपुर गांव का है वही पीड़ितों की माने तो  परिवार के लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था आज जब हम लोग खेत से आ रहे थे तभी अनिल और उनके परिवार के लोगों ने हमला कर दिया और लाठी-डंडों से पीट दिया जिससे मेरे बेटे को सर में काफी चोटें आई हैं थाने में तहरीर दे दी गई है किसी तरह से हम लोग वहां से जान बचाकर भागे हैं वही जब इस पूरे प्रकरण पर सी ओ डलमऊ से बात की गई तो सी ओ  डलमऊ ने बताया कि मामले की तहरीर थाने में दी गई है मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है मेडिकल में जो भी निकल कर आता है उसी के आधार पर धारा तरमीम कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत किसान कल्याण कार्यशाला (विकास खण्ड-लखीमपुर) का आयोजन

लखीमपुर खीरी । बुधवार को ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत किसान कल्याण कार्यशाला (विकास खण्ड-लखीमपुर) का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन खीरी सासंद अजय मिश्र ‘‘टेनी’’ ने किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई, संयुक्त कृषि निदेशक (सांख्यकीय), कृषि भवन, लखनऊ राजेश कुमार गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे। सांसद अजय मिश्र टेनी ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में कृषि, कृषि रक्षा, मृदा परीक्षण, कृषक पंजीकरण, फसल बीमा, गन्ना, पशुपालन, रेशम, उद्यान, मत्स्य सहित निजी कम्पनियों द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से स्टाल लगाकर कृषकों के हित में प्रचार प्रसार के साथ सामयिक जानकारी दिया गया, जिसका अवलोकन जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक एल0बी0यादव और अन्य अधिकारियों के साथ सांसद ने किया और समस्त स्टाल पर योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सांसद अजय मिश्र ‘टेनी’ ने भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा कृषकों के कल्याण हेतु चलायी जा रही योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की और उन्होने बताया कि केन्द्र और प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिये तत्पर एवं कृतसंकल्प है। फसली बीमा योजना के माध्यम से किसानों को लाभ पहुँचाया जा रहा है। किसानों को उनकी लागत का उचित मूल्य मिले, इसके लिये न्यूनतम प्रोत्साहन मूल्य के रूप में फसलों का उचित दाम दिया जा रहा है तथा सारे कृषकों का जो उपज है उसको सरकार अच्छे मूल्य पर खरीद रही है। इस प्रकार सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है। हम लोग यह सोच रहे है कि किस तरह ज्यादा से ज्यादा किसान भाइयों को लाभान्वित किया जाय।उन्होने मृदा परीक्षण के आधार पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दी गयी संस्तुतियों के अनुसार ही फसलों में उर्वरक डालने की सलाह दी गयी। उन्होनें बताया कि पूरे भारत वर्ष के समस्त विकास खण्डों में ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन एक साथ किया गया है। आज लखीमपुर में भी कृषि विभाग द्वारा सारे विकास खण्डों में एक साथ इसी तरह के प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया है, उन्होनें बताया कि उप कृषि निदेशक द्वारा जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार प्रत्येक विकास खण्ड में मा0 सांसद, मा0 विधायक, मा0 ब्लाक प्रमुखगण, मा0 जिला पंचायत सदस्य, अन्य मा0 जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में प्रत्येक ब्लाक में 250 से 300 तक की भारी संख्या में कृषकों द्वारा भाग लिया जा रहा है। यह एक सराहनीय कार्य है, जिसमें विशेष रूप से कृषकों की आय दोगुनी करने पर परिचर्चा की जा रही है तथा केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, सांसद कार्यक्रम से गदगद दिखे तथा इसकी भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए उन्होने जिलाधिकारी और उप कृषि निदेशक के प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दी गयी।भाजपा जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई ने कराये जा रहे कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए बताया गया कि मा0 प्रधानमंत्री जी का सपना है कि 2022 तक कृषकों की आय दोगुनी की जाय, उसी संकल्प की पूर्ति के लिये भा0ज0पा0 सरकार द्वारा पूरे देश में खासकर उ0प्र0 में कृषकों के कल्यण हेतु कई तरह की योजनायें चलायी जा रही है तथा ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन कृषि विभाग द्वारा जनपद के लखीमपुर के सभी विकास खण्डों में कराया जा रहा है यह एक सार्थक प्रयास है। इसमें किसानों के सम्बन्ध में सरकार द्वारा जो भी कार्यक्रम चलाये जा रहे है उसके बारे में जानकारियॉ दी जा रही है तथा किसानों को देय सभी सुविधाओं को डी0बी0टी0 के माध्यम से किसानों के खाते में पहुँचाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। यदि किसानों के कल्याण की योजनाओं में कोई शिकायत हो तो मेरे संज्ञान में जरूर लाया जाय। उन्होने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु उप कृषि निदेशक की सराहना की गयी।जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रदर्शनीय एवं किसान कार्यशाला का आयोजन किसानों को नई विधाओं की जानकारी देने तथा किसानों की समस्याओं के निराकरण का एक सफल माध्यम है। किसानों की आय दोगुनी करने के लिये उन्होने संतुलित उर्वरकों का प्रयोग मृदा परीक्षण के उपरान्त जारी मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दी गयी संस्तुतियों के अनुसार ही किये जाने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होने बताया कि जानकारी के अभाव में कुछ किसान भाई संस्तुति से ज्यादा मात्रा में उर्वरक डाल दिया जाता है, जिससे फसल को लाभ तो नहीं मिलता है परन्तु नुकसान ज्यादा हो जाता है साथ ही किसान को ज्यादा पैसा भी खर्च करना पड़ता है। यदि इसको ही प्रयोग में कर लिया जाये तो किसानों की आय दोगुनी करने में ज्यादा सहायता होगी। उन्होने किसानों का आहवान किया कि किसान किसी भी दशा में फसलों के अवशेष न जलाये अन्यथा भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। उनके द्वारा खेती के साथ-साथ अन्य विधाओं को अपनाने की सलाह दी गयी।किसान कल्याण कार्यशाला में उप कृषि निदेशक एल0बी0 यादव ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि किसानों के कल्याण हेतु सरकार द्वारा फसली बीमा, आत्मा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, वर्मी कम्पोस्ट, बीज ग्राम योजना, सोलर फोटोवोल्टाइक इरीगेशन पम्प, प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना फार्म मशीनरी बैंक योजना संचालित है, जिसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उनके द्वारा किसानों का आहवान किया गया कि कृषक मृदा परीक्षण के आधार पर ही उर्वरकों का प्रयोग करें तथा किसी भी दशा में फसलों के अवशेष यथा-धान का पुआल, गेहूँ के ठूँठ एवं गन्ने की पत्तियों को खेत में न जलायें।संयुक्त कृषि निदेशक (सांख्यिकी), लखनऊ राजेश कुमार गुप्ता ने फसली बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। डा0 एस0के0 विश्वकर्मा अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा सभी फसलों उद्यान की फसलों के बारे में विस्तृत रूप से सामयिक जानकारी दी गयी तथा कृषकों से वार्ता कर उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान किया गया। जिला गन्ना अधिकारी ने गन्ने की योजनाओं सहित देय सुविधाओं तथा किस प्रकार राज्य सरकार द्वारा गन्ना उत्पादक कृषकों को सुविधायें दी जा रही है तथा कौन की सुविधायें अनुमन्य है के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, इस दौरान कई कृषकों द्वारा गन्ने के सम्बन्ध में प्रश्न किये गये, जिसका समाधान इनके द्वारा किया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पशुपालन विभाग में राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य योजनाओं एवं कृषकों को देय सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही पशुओं में होने वाले बीमारियों के उपचार हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। जिला कृषि रक्षा अधिकारी सलीमुद्दीन ने अन्य भण्डारण के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बताया गया साथ ही आगामी खरीफ सीजन में बीज शोधन, भूमि शोधन कैसे करें के बारे में भी सामयिक जानकारी दी गयी। उपस्थित सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष ने विकास खण्ड लखीमपुर के 07 कृषकों आलोक शुक्ला, भारत प्रसाद, श्रीमती सुरेन्द्र कौर, संजय पटेल, चन्द्रशेखर, रामनरेश एवं अशोक कुमार वर्मा को विभिन्न क्षेत्रों में अधिक उत्पादन एवं उत्पादकता का कार्य करने के लिये दीवाल घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गन्ना विभाग द्वारा श्रीमती ज्ञान देवी को गन्ने में अच्छे उत्पादन के लिये शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक ने दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिये 20 कृषकों को मूँग के मिनीकिट (04 किग्रा0) निःशुल्क उपस्थित अतिथियों एवं जिलाधिकारी ने वितरित किया।कार्यक्रम में अनिल कुमार यादव, कुलभूषण उप कृषि निदेशक, श्री एल0बी0 यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सलीमुद्दीन, अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र, डा0 एस0के0 विश्वकर्मा, जिला गन्ना अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित उद्यान, रेशम, डेयरी, मत्स्य, बीमा कम्पनी, बैंक के प्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में महिला कृषक सहित प्रगतिशील/अन्य कृषकगण मौजूद रहे।इसी के साथ विकास खण्ड-बेहजम में मुख्य अतिथि विधायक सौरभ सिंह सोनू सिंह, प्रमुख बेहजम अनिल कुमार वर्मा सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, उद्यान विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 260 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-मोहम्मदी में मुख्य अतिथि विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह, मण्डल अध्यक्ष भा0जपा0 सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, भूमि संरक्षण अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 264 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-गोला में मुख्य अतिथि विधायक अरविन्द गिरी, प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, भूमि संरक्षण अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 226 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-ईसानगर में मुख्य अतिथि विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, प्रमुख पति प्रेम गौतम सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 300 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-धौरहरा में मुख्य अतिथि विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, ब्लाक प्रमुख सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 250 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-फूलबेहड़ में मुख्य अतिथि विधायक श्रीनगर श्रीमती मंजू त्यागी, प्रमुख प्रतिनिधि मनमोहन सिंह सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, सहायक निदेशक रेशम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 256 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-मितौली में मुख्य अतिथि मा0 जिला पंचायत सदस्य  जसवंत सिंह सहित कई गणमान्य ने किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 255 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-पलिया में मुख्य अतिथि श्री दीपक तलवार सांसद प्रतिनिधि, श्री सतीश चौधरी मण्डल उपाध्यक्ष भा0ज0पा0 सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, खण्ड विकास अधिकारी, गन्ना विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 191 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-नकहा में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख पवन गुप्ता, पूर्व प्रमुख जगदीश वर्मा जिला पंचायत सदस्य मिथलेश सिंह सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, दुग्धशाला, गन्ना विभाग, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 255 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-निघासन में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि श्याम सुन्दर पाण्डेय श्रीमती प्रेमपति प्रमुख सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, गन्ना विभाग, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 261 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी। विकास खण्ड-बिजुआ में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख दाताराम भार्गव, समिति अध्यक्ष शेषदत्त बाजपेई, जिला पंचायत सदस्य आर0पी0 चौधरी सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, पशुपालन विभाग गन्ना विभाग, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 250 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-रमियाबेहड़ में मुख्य अतिथि दयाशंकर मौर्य उपाध्यक्ष भा0ज0पा0, प्रमुख, सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, पशुपालन विभाग गन्ना विभाग, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 270 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-बॉकेगंज में मुख्य अतिथि राजीव यादव प्रमुख, अनुराग मिश्र महामंत्री भा0ज0पा, वीरेन्द्र भार्गव सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, पशुपालन विभाग गन्ना विभाग, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 230 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-पसगवॉ में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि मनोज वर्मा, मण्डलीय भा0ज0पा0 अध्यक्ष अनिल शुक्ला सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, पशुपालन विभाग गन्ना विभाग, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 230 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र