Translate

Wednesday, April 26, 2017

चिकित्सक व कर्मचारी है जो इमरजेंसी डयूटी पर उपस्थित नही होते।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरगढ़ में दिनांक 17/04/2017 को समय करीब 8 बजे शाम को जब हम पहुचे तो वहां चिकित्सक डॉ. आर. एस. भदौरिया स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद नही मिले।
वहां मौजूद फार्मेशिष्ट नरेश कुमार से जानकारी करने पर पता चला कि आज   डॉ. आर.एस. भदौरिया की इमरजेंसी ड्यूटी है लेक़िन वो आये नही है।उपस्थिति पंजिका देखने पर पता चला कि ऐसे कई चिकित्सक व कर्मचारी है जो इमरजेंसी डयूटी पर उपस्थित नही होते।
स्वास्थ्य केन्द्र पर भीषण गर्मी में भी पेयजल के लिए आर ओ बन्द रहता है और बार्ड में हवा के लिए लगे हुए पंखे सिर्फ बिजली होने पर ही चलते है।स्वास्थ्य केंद्र को मिलने वाले वजट का बंदर बांट कर लिया जाता है।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्रैकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान पर रैली निकाल कर स्कूली बच्चों ने किया जागरूक

फ़िरोज़ाबाद में नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान चलाया जा रहा है जिसमे जनपद के लगभग २० स्कूल के बच्चे मौजूद थे लगभग 2000 से भी भीयदा।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्रैकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद

शिकोहाबाद के गांव मोहब्बतपुर अहीर में गर्भवती महिला पूनम 22 पत्नी ओमवीर को मारी गोली। हालत गंभीर।आगरा रैफर।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिले मे रोक लगने के बाद भी धडिल्ले से चल रहा सट्टा

जिले मे रोक लगने के बाद भी धडिल्ले से चल रहा सट्टा 

शाहजहांपुर सट्टा पर रोक लगाने में प्रशासन नाकामयाब कप्तान साहब कौन लगाएगा सट्टे पर रोक कही सियासी दबाब तो नही ! या विभाग कि नाकामी है !

प्रदेश सरकार के लाख आदेशों के बाद भी जिले का सट्टा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है जबकि  योगी सरकार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही शासनादेश जारी किए थे क्योकि अपराध मुक्त प्रदेश करने का सरकार ने सत्ता मे आने से पहले संकल्प किया था जिसपर सट्टा ,कालाबाजारी , ब्लैक मनी , व भ्रष्टाचार से जुडे काम करने वालों पर प्रदेश सरकार शिकंजा कसने का मन बना चुकी थी लेकिन शाहजहांपुर का सट्टा किंग वेद प्रकाश उर्फ बेदी पर लगाम लगाना पुलिस प्रशासन के लिए लोहे के चने माना जा रहा है !जिसका पावर शाहिद मुख्यमंत्री के आदेश से भी भारी पड़ रहा है जिसकी वजह से शाहजहांपुर पुलिस बेद प्रकाश बेदी के सट्टे पर लगाम लगाने में असफल होती दिखाई पड़ रही है या पुलिस विभाग फिर पहले की तरह सट्टे पर छापेमारी महस महीने बांधने की कवायतो को पूरा कर रहा है
जबकि समाज सेवी राजीव सक्सेना का बताना है ! उनके द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर वर्तमान पर मंत्री मुख्यमंत्री तक कम से कम 350 प्रार्थना पत्र व शिकायतें सट्टे और जुवे के खिलाफ की जा चुकी हैं लेकिन किंग के आगे जिला प्रशासन घुटने टेकते दिखाई पड़ रहा है आखिर कौन है यह बेदी जिस पर आई पी एस आफसर हाथ डालने से कांप रहे हैं सट्टा किंग ने शहर के अंदर इस कदर ढाक बना रखी है कि हर चौकी और थाना बेदी की सिफारिश करता पाया जाता है शाहजहांपुर SP के बी सिंह ने बड़ी सफलता के साथ कुछ दिन पहले काबू पाया था लेकिन SP का एकदम खामोश हो जाना सवालों के घेरे में दिखाई पड़ रहा है
क्योंकि कोतवाली चौक के बिजली पूरा चार खंबा किला जैसे एरिया में व थाना सदर के जलालनगर पक्का तालाब माल गोदाम ककरा और चौकी हददफ जैसे एरिया में आज भी धड़ल्ले से सट्टा चलाया जा रहा है जबकि सारा मामला क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां कितने आसानी से जिले के पुलिसकर्मी उड़ा रहे हैं इस पूरे सट्टे के मामले में एक बहुत अहम खुलासा और भी हुआ है जिसमें शहर के कुछ उद्योगपतियों के नाम भी सामने आए हैं क्योंकि सूत्र बताते हैं चार खंबा पर से लेकर पुरे जिले मे बेदी के रहनुमा और कुछ पुलिस के दलाल पुलिस से सांठगांठ कर अपने एरिया में सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चला रहे हैं जिसकी महीने पर रकम उनके द्रारा थानो चौकियो पर पहुँचा दी जाती है ! लेकिन एैसे में कप्तान केवी सिंह से सवाल पूँछना तो लाजमी है कहीं पूर्व की भांति अधिकारियों की तरह वेद प्रकाश उर्फ वेदी का दबाब तो नहीं पड़ गया बेदी का नेटवर्क राजनैतिक लोगो के साथ साथ उग्धोगपतियो से भी जुडा हुआ है जो अपनी काली कमाई सट्टे मे बराबर से लगाते है ! और उग्धोगपति शहर के बहादुरगंज,चौक,के नाम चिन्ह्र लोगो मे है ! यही बजह है यह बेदी नाम का किंग आम आदमी के गले कि फाँस बना हुआ है और न जाने कितने घरो को तबाह करने का सबब बनेगा !
शाहजहाँपुर विशेष संवाददाता रूखसार की रिपोर्ट
8795933084

Tuesday, April 25, 2017

एटा चौराहा पर पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग कराते हुए

SSP FRZ थाना मक्खनपुर के बिल्टीगढ़ चौराहा व थाना शिकोहाबाद के एटा चौराहा पर पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग कराते हुए, चेकिंग के दौरान कई वाहन चालान व सीज किये साथ ही हेलमेट पहनने की चेतावनी भी दी
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अतिक्रमण हटाने को लेकर दो पुलिसकर्मियों से दुकानदार का विवाद हुआ

फ़िरोज़ाबाद में थाना मक्खनपुर क्षेत्र के  बैंक चौराहे पर स्थित न्यू भारत मोबाइल कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान है। जिस पर अतिक्रमण हटाने को लेकर दो पुलिसकर्मियों से दुकानदार का विवाद हुआ। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने दुकानदार को अचानक गुस्से में आकर थप्पड़ जड़ दिया। जिससे व्यापारियों में आक्रोश छा गया। आज देर सायं का मामला। एसएसपी से दुकानदार ने शिकायत करने की बात। सीसीटीवी फुटेज से प्रकाश में आया मामला
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूल ना जाने पर नाराज़ अध्यापक ने की छात्र की पिटाई

फ़िरोज़ाबाद थाना रसूलपुर के कलावती कालेज में छात्र के स्कूल ना जाने पर नाराज़ अध्यापक ने की छात्र की पिटाई ,पिटाई के दौरान छात्र का कान का पर्दा फटा ,आरोपी अध्यापक सुधीर यादव के खिलाफ पीड़ित ने दी तहरीर ।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निरीक्षण के दौरान जेई सोमेश गर्ग ने की एक्सईएन से अभद्रता

ब्रेकिंग न्यूज:-हाथरस माइनर के पमारी ड्रेन पर चल रहे नाला निर्माण कार्य मैं बरती जा रही अनियमितताओं की हाथरस नहर विभाग के एक्सईएन सीपी सिंह ने किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान जेई सोमेश गर्ग ने की एक्सईएन से अभद्रता। निरीक्षण मैं मिलीं खामियां। एक्सईएन ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा से जेई को ससपेंड करने की मांग की।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेलवे प्लेटफार्म की पेय जल व्यवस्था ध्वस्त, प्रशासन मौन

रेलवे प्लेटफार्म की पेय जल व्यवस्था ध्वस्त, प्रशासन मौ

  • साफ़ सफाई में लाखों लीटर पानी खर्च कर रहा रेल प्रशासन परन्तु यात्रियों के लिए पेय जल व्यवस्था करने में विफल जिस कारण यात्री पीने के पानी के लिए कर रहे त्राहि-त्राहि
  • जब अक्रॉस टाइम्स के संवाददाता ने इस बाबत जानकारी जुटानी चाही तो प्लेटफार्म पर मौजूदा हालत ने रेल प्रशासन की पोल ही खोल दी कि यात्री किस तरह से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं

सूबे के जनपद शाहजहांपुर में रेल प्रशाशन की आंखों पर पट्टियां पड़ी हुई हैं इस भीषण गर्मी में जहाँ पशु पक्षी पानी के लिए परेशांन हैं वहीँ दूसरी और रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2,3 पर अधिकांशतः रेलवे द्वारा पेय जल व्यवस्था के लिए बनायीं गयी तमाम टंकिया सूखे की गिरफ्त में हैं,जिसकी वजह से प्रतिदिन लाखों की तादाद में यात्रियों को पीने वाले पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तथा साथ ही स्टेशन पर वेंडरों की संख्या में तेजी से इजाफा तो हो रहा है पर क्या इन वेंडरों का रिकॉर्ड रेल प्रशाशन के पास है भी अथवा नहीं क्यों की 2 तरीके के वेंडर प्लेटफार्म पर दिखाई देते है कुछ के पास तो बैच है कुछ के पास नहीं, जो कि रेल प्रशाशन के लिए कई सवालिया प्रश्न खड़े करते है परन्तु रेल प्रशाशन मौनी अमावस्या की तरह मौन ही दिखाई दे रहा है .......

 

 

कैम्प में अधिक से अधिक वृद्धजन आकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण कराकर लाभ उठाये

   कैम्प में अधिक से अधिक वृद्धजन आकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण कराकर लाभ उठाये

शाहजहाँपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आसिफ इकबाल रिजवी ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा 9 नवम्बर 2016 को नालसा (वृद्ध नागरिको को विधिक सहायता) स्कीम 2016 निर्गत की गई है, जिसके परिप्रेक्ष्य में उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा इस प्राधिकरण को वृद्ध व्यक्तियों के लिये स्वास्थ्य चिकित्सा व नेत्र चिकित्सा कैम्प चिकित्सा विभाग के समन्वय से आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस सम्बन्ध में सिविल न्यायालय शाहजहाँपुर में प्रत्येक कार्य दिवस में काफी संख्या में वृद्ध वादकारी, अधिकारीगण, कर्मचारीगण व अधिवक्तागण आते-जाते है। इसके अतिरिक्त न्यायालय के आस-पास कुछ रिहायशी इलाके भी है। इन सभी तथ्यों को दृष्टिगत इस प्राधिकरण द्वारा सिविल न्यायालय शाहजहाँपुर में दिनांक 28.04.2017 को प्रातः 10.15 बजे से सांय 4.00 बजे तक विशेष स्वास्थ्य परीक्षण तथा नेत्र परीक्षण कैम्प आयोजित किया जाना निश्चित किया गया है।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अपील की है कि दिनांक 28.04.2017 को सिविल न्यायालय परिसर शाहजहाँपुर में आयोजित होने वाले उक्त कैम्प में अधिक से अधिक वृद्धजन आकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण कराकर लाभ उठायें।