Translate

Wednesday, June 30, 2021

सीलिंग की जमीन को लेकर कामरेड नेता सहित तीस लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज

(उपजिलाधिकारी सदर ने लेखपाल की रिपोर्ट पर कामरेड अर्जुन लाल सदस्य जिला पंचायत  के खिलाफ मुकदमा हरगांव थाने में दर्ज कराया)

हरगांव,सीतापुर। हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी कामरेड नेता पर ग्राम समाज की जमीन को अवैध ढंग से जोतने के चलते तीस अन्य लोगों पर हरगांव थाने पर संबंधित ग्राम लेखपाल की रिपोर्ट पर उपजिलाधिकारी सदर ने मुकदमा दर्ज कराया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रिक्खीपुरवा मजरा पिपराघूरी में ग्राम समाज की सरकारी जमीन (सीलिंग जमीन) को अवैध रूप से जोतने के चलते उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट ने संबंधित लेखपाल की रिपोर्ट पर रिक्खीपुरवा मजरा पिपराघूरी निवासी सीपीआईएमएल (माले) के नेता कामरेड अर्जुन लाल सदस्य जिला पंचायत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है ।कामरेड अर्जुन लाल सीलिंग की जमीन पर अवैध कब्जा करके अपने तीस सहयोगियों के साथ मिलकर कई हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से खेती कर रखी थी ।ग्रामीणों की शिकायत पर जब उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट ने संबंधित लेखपाल को जांच करने का आदेश दिया जिस पर लेखपाल ने जांच कर उपजिलाधिकारी को अपनी आख्या प्रस्तुत कर दी ।लेखपाल की आख्या के आधार पर उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट ने  कामरेड अर्जुन लाल सहित तीस लोगों के खिलाफ मुकदमा हरगांव थाने में  दर्ज कराया है ।सनद रहे कि अर्जुन लाल बीते चुनाव में निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते है और एक निर्दलीय जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही प्रत्याशी के प्रस्तावक भी है ।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

28 दिन से गायब विवाहिता लडक़ी व नामजद आरोपी को पकडने में नाकाम हरगाँव पुलिश व माहिला आयोग से लेकर पुलिस एसपी तक लग चुकी है फरियाद नही बरामद जा सकी है विवाहिता

सीतापुर। मामला थाना हरगांव क्षेत्र के ग्राम सभा रीक्षिन का है जहां अनूप अवस्थी पुत्र मुनेंद्र अवस्थी निवासी ग्राम रीक्षिन थाना हरगांव जिला सीतापुर का निवासी है उसने अपनी लड़की निधि अवस्थी की शादी शशीकांत मिश्रा पुत्र भगवती प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम तिहार थाना इमलिया सुल्तानपुर जिला सीतापुर के साथ की थी वही लड़की निधि अवस्थी करीब 2 महीने से अपने घर पर थी दिनांक 31मई 2021 को लड़की निधि की ससुराल पक्ष के लोग लड़की को विदा कराने आए थे वहीं विपक्षी आनंद वर्मा पुत्र राजेंद्र वर्मा निवासी राजेपुर थाना हरगांव जिला सीतापुर दोपहर करीब 1:00 बजे निधि अवस्थी को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है तथा मेरी लड़की साथ में जेवर व नगदी लेकर साथ चली गई है काफी तलाश करने के बाद लड़की का जब पता नहीं चल सका तो घर वालों ने इसकी सूचना थाने पर दी है मगर अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है वही पीड़ित ने महिला आयोग से लेकर के एसपी तक गुहार लगा चुके हैं वही कोर्ट के आदेश द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया है वहीं थाना प्रभारी हरगाँव डीपी शुक्ला ने बताया जांच चल रही है पता चलते ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवा सर्व कल्याण समिति का नये सदस्यों के साथ हुआ विस्तार

शाहजहाँपुर। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से अध्यक्ष डॉ रूपक श्रीवास्तव के मोहम्मद जई स्थित आवास पर समिति की इकाई विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष याहिया व प्रभारी प्रांजल मिश्र के संयुक्त नेतृत्व में बैठक का आयोजन हुआ| जहा महिला मोर्चा की उपाध्यक्षा डॉ लक्ष्मी रॉय ने नवीन सदस्य श्रीमती सरोज गुप्ता व केन्द्रीय विद्यालय २ के शिक्षक मोहम्मद नाजिश को समिति की प्राथमिक सदस्यता प्रदान की, इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए, विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष याहिया ने वर्तमान साइबर क्राइम के बारे महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि यदि आम आदमी कानून की उचित जानकारी रखता है तो उसके साथ किसी प्रकार का कोई अन्याय नहीं हो सकता, यदि पुलिस की कार्यवाही से कोई संतुष्ट नहीं है, उनकी बात थाने में नहीं सुनी जा रही है तब आम आदमी न्यायालय की शरण में आकर उचित न्याय पा सकता है, नवीन सदस्या श्रीमती सरोज गुप्ता ने कहा कि समिति ज़रुरतमंद लोगो को रोजगार देकर या ठप पड़े रोजगार में आर्थिक सहायता देकर उनको आजीविका का साधन दे सकती है जो उनके लिए हमेशा लाभप्रद होगी| समिति के उपाध्यक्ष निखिल कपूर व जिलाध्यक्ष विकास वर्मा के संयोजन में हुए कार्यक्रम का संचालन लक्ष्य फाउन्डेशन के अध्यक्ष रजनीश प्रसाद कश्यप ने किय| इस अवसर पर प्रथम चरण की कोरोना बंदी में समिति की सेवा करने के लिए सदस्य केशव गुप्ता को सदस्य सत्यम रस्तोगी ने माला पह्नाकर सम्मानित किया, सभी के प्रति आभार इस्लामिया इंटर कालेज के प्रवक्ता हन्नान ने दिया| इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक वर्मा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा श्रीमती खुशबू रानी राठौर, मिडिया प्रभारी कुलदीप कन्नौजिया सदस्य अभिषेक गोयनका, सदस्य प्रकुल सिंह, श्वेत रस्तोगी, हेमंत सैनी, हेमंत रस्तोगी अक्षत वर्मा रवि कश्यप, शशांक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे|

रिपोर्ट : आशीष कुमार वैश्य
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, June 23, 2021

हिंदू साम्राज्य दिन उत्सव पर्व मनाया

अमरपुर काशी, बिलारी। विद्या भारती से संबंध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश ग्रामीण शिक्षा के अंतर्गत संचालित श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में प्रातः काल हिंदू साम्राज्य दिन उत्सव के अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज जी के चित्र के सम्मुख धूप दीप प्रज्वलित कर स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं ने पुष्पा अर्चन किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने बताया की मूल संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राष्ट्र निर्माण के अपने अनवरत अथक प्रयास के 95 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण करके 96 वर्ष मैं प्रवेश कर लिया है ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि कर्म योगियों व भारत माता के सच्चे सपूतों से विरासत में मिले उन विचारों का हस्तांतरण नवीन पीढ़ी के स्वयंसेवकों में हो ऐसे में हिंदू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के देश काल खंड के प्रासंगिक विचारों एवं आचरण का अनुसरण किए बिना हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना कर पाना असंभव प्रतीत होता है शिवाजी महाराज का समूचा व्यक्तित्व संपूर्ण हिंदू समाज के लिए आज भी मूर्तिमंत आदर्श है 347 वर्ष पूर्व जेष्ठ शुक्ल त्रयोदशी के दिन सन 1674 में छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषेक हुआ था यह दिन संपूर्ण हिंदू समाज के लिए गौरव दिवस था इसलिए r.s.s. इस गौरवशाली दिवस को हिंदू साम्राज्य पर्व के रूप में आयोजित करता है संघ के अलावा सभी देशभक्त कार्यकर्ता हिंदू संगठन संघ परिवार अपनी शाखाओं पर स्वयंसेवकों को कार्यकर्ताओं के द्वारा हिंदू साम्राज्य उत्सव कार्यक्रम मनाया जाता है इसी के साथ देश के प्रथम स्वतंत्रता के नायक क्रांतिकारी महापुरुष राजेंद्र लाहिड़ी के जन्म दिवस के बारे में भी काफी विस्तार से बताया साथ ही जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पुण्यतिथि के बारे में भी स्वयंसेवकों को बताया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवं श्री ज्योति शुगर फैक्ट्री देवरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी पंडित विनोद कुमार शर्मा आचार्य पद महेंद्र सिंह ठाकुर सुरेंद्र सिंह 108 आपातकालीन सेवा के ई एम टी अंशुल शर्मा चालक मुकेश कुशवाहा छात्र लोकेश सैनी अनुज सैनी शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया कार्यक्रम के अंत में भारत माता की जय छत्रपति शिवाजी महाराज की जय एवं भारत क्रांतिकारी वीर सपूतों की जय का जयघोष किया गया।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संत कबीर दास जी की जयंती मनाई

अमरपुर काशी,बिलारी। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में प्रातः काल शारीरिक दूरी को दृष्टिगत रखते हुए वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य प्रशासनिक भवन मैं एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने संत कबीर दास जी को एक महान संत बताया जो पैसे से एक जुलाहे का बुनकर का कार्य करते थे बाकी अपने बचे हुए समय में साधु संतों में भक्ति में बिताते थे वह हिंदू मुसलमान में कोई भेद नहीं समझते थे सभी के लिए बराबर व्यवहार रखते थे इसीलिए दोनों धर्मों में उनकी मान्यता रहे वे एक महान कवि विचारक तपस्वी संत रहे उनके लिखे हुए ग्रंथ साखी शब्द रमैनी कबीर दास ग्रंथावली आदि हैं उनके बताए हुए मार्ग पर चलने वालों को कबीरपंथी कहते हैं वह आज भी बहुत शुद्ध सात्विक जीवन व्यतीत करते हैं हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए एवं उनके ग्रंथों का अध्ययन करना चाहिए गोष्ठी में श्री ज्योतिष शुगर फैक्ट्री स्थित प्राचीन शिव मंदिर देवरी के पुजारी विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य पंडित विनोद कुमार शर्मा सुरेंद्र सिंह चिराग ठाकुर मुकेश कुशवाहा मोहम्मद शमीम अंशुल शर्मा ऋषि पाल सिंह यादव ने भाग लिया।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई मैं हुआ फादर्स डे पर हुआ प्रार्थना सभा एवं भोज का कार्यक्रम

कानपुर। फादर्स डे के अवसर श्री आशुतोष मोहले ने अपने पिता स्वर्गीय विश्वनाथ  मोहले की याद में  आज  ,सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार  मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर बच्चों को विशेष भोजन एवं उपहार फल प्रदान किया व गया ऑल पिता की दायित्व एवं जिम्मेदारियों के विषय में चर्चा की गई और विश्वनाथ मूल्य की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके जीवन के प्रति उनके बच्चों तथा संस्था के रहने वाले  बच्चों ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त की इस समय सुभाष चिल्ड्रन होम में 28 अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों जिनकी उम्र 1 माह से लेकर 14 वर्ष तक की थी एवं 15 स्टाफ नियमित रूप से आश्रित है 
 सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं ,फिजियो थेरेपी की सेवाएं, विशेष शिक्षक, डांस गाना कार्नर  पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था, उनके सोने की व्यवस्था समुचित व्यवस्था की गई है इस  अवसर पर मुख्य रूप से  सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई  की अधीक्षिका आशा सचान ,सुभाष चिल्ड्रन होम की  अधीक्षिका संजुला पांडे ,आशा सचान ,गौरव सचान, श्री राम आनंद पाठक संयोजक सुभाष सांस्कृतिक दल ,अनीता, सरोज ज्योति रुचि, मुन्नी  ,यस सचान, प्रतीक धवन समन्वयक चाइल्ड लाइन कानपुर , गौरव सचान समन्वयक रेलवे चाइल्ड कानपुर  उपस्थित रहे।       

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छेड़छाड़ और हमला करने वाला एक और आरोपी पकड़ा

कानपुर। कर्नलगंज थानाक्षेत्र में रेलवे पटरी निवासी युवती से छेड़छाड़ व विरोध करने में पूरे परिवार से मारपीट व जानलेवा हमला करने वाले एक और अभियुक्त को पुलिस ने दबोच लिया। घटना की सीसीटीवी फुटेज से जांच करने पर तीसरा अभियुक्त पहचाना जा सका। इसके पहले रविवार को पुलिस दो अन्य अभियुक्त को जेल भेजा था। कर्नलगंज पुलिस ने सोमवार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साहिल पुत्र आजाद निवासी रेलवे लाइन चुन्नीगंज को लाल इमली एक्सेल रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल शेष अभियुक्तों की तलाश पुलिस कर रही है।घटनाक्रम के मुताबिक शनिवार रात थाना कर्नलगंज निवासी परिवार के घर में अभियुक्त रहमान; और एक अन्य नाबालिग अभियुक्त, यह दोनों लड़के परिवार के घर में मौजूद युवती को देखकर फवतिया भरने लगे जिस पर घर के युवक ने विरोध किया तो अभियुक्त रहमान और नाबालिग अभियुक्त मार पीट करने लगे। इतने में इसका साथी राजा तथा तीन चार अज्ञात लोग और आ गये।सभी ने युवती के घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। युवती के साथ छेड़खानी करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। युवती द्वारा तहरीर में बताया गया कि आफताब,जोहरा, गुड्डू और खुशनुमा द्वारा घर छोड़ने वह धर्म परिवर्तन करने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने रविवार को ही नामजद अभियुक्त रहमान और नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।     

रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सदर विधायक, जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में संयुक्त रूप से वाहन को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया

सम्भावित कोविड-19 कोरोना वायरस के थर्ड वेब की रोकथाम हेतु मेडिकल वाहन ब्लांकों में भेजे गये

उन्नाव। सदर विधायक  पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार ने सम्भावित कोविड-19 कोरोना वायरस के थर्ड वेब की रोकथाम के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर से संयुक्त रूप से मेडिकल वाहन को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया। सदर विधायक ने बताया कि मा0 मुख्य मंत्री की निर्देशों के क्रम में सम्भावित कोविड-19 कोरोना वायरस के थर्ड वेब की रोकथाम के उद्देश्य से आज जनपद के 16 ब्लाकों में निगरानी समितियों के माध्यम से निःशुल्क वितरण की जाने वाली दवाई किटों हेतु वाहनों को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि लक्षण युक्त बच्चों तथा कोविड घनात्मक बच्चें जिनको बुखार, खासी, दस्त आदि के लक्षण होने पर निगरानी समितियों के माध्यम से प्रदेश सरकार गांव-गांव निःशुल्क दवाई किट वितरण किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से ब्लांकों में दवाईया का वितरण किया जायेंगा। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के तहत कोरोना वायरस की तीसरी लहर में 0-1, 1-5, 5-12 वर्ष आयु के बच्चों के प्रभावित होने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये जनपद के सभी ब्लाकों में निगरानी समिति को दवाई किट उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। गांव-गांव निगरानी समितियों के माध्यम से लक्षण युक्त बच्चों को निःशुल्क दवाई किट आयु वर्ग के अनुसार उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग के लक्षण युक्त बच्चों को दवाई वितरण किये जाने वाले किट में आयुवर्ग के अनुसार पैरासिटामोल, मल्टी विटामिन, आईवरमेक्टिन टेबलेट तथा ओ0आर0एस0के पैकेट, दवाई किट के साथ कोरोना वायरस के बचाव एवं सावधानियों एवं उपयोग की जाने वाली औषधियों के बारे में एक पम्पलेट भी उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि जनमानस पम्पलेट के अनुसार उपचार एवं बचाव की जानकारी प्राप्त कर सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0के0 गौतम, उप निदेशक सूचना डा0 मधुताम्बे सहित स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रदेश सरकार की बाढ़ परियोजनाओं के निर्माण से, लोग हो रहे हैं सुरक्षित

उन्नाव। प्रदेश में वर्षा के समय नदियों, बड़े नालों आदि में अधिक पानी आने से लोगों के घर, गांव, फसल आदि में जलभराव हो जाता है, इससे जनता और किसानों का आर्थिक नुकसान होता है। सरकार का ध्येय है कि प्रदेश का हर व्यक्ति बाढ़, जल प्लावन से सुरक्षित रहे, और उसका कोई नुकसान न होने पाये। इसीलिए सरकार ने सिंचाई विभाग से बनाये जा रहे बाढ़ परियोजनाओं को स्वीकृत करते हुए भारी मात्रा में लोगों को बाढ़ व जल प्लावन से निजात दिला रही है। प्रदेश में कोविड महामारी के बावजूद सरकार द्वारा बाढ़ की तैयारियों के समस्त कार्य समयानुसार कराये जा रहे हैं। वर्ष 2020-21 में सिंचाई विभाग के अन्तर्गत 254 बाढ़ परियोजनाएं संचालित थीं जिनमें से  83 परियोजनाओं के कार्य बाढ़ काल 2020 के प्रारम्भ होने से पूर्व माह जून तक पूर्ण कर लिए गये थे तथा शेष परियोजनाओं के कार्य सुरक्षित स्तर तक इस प्रकार बनायें गये कि  उनका लाभ जनता को प्राप्त हो सके। अतिसंवेदनशीन स्थलों जिन पर बाढ़ परियोजनाएं स्वीकृत नहीं थी, उन स्थलों पर अनुरक्षण मद से अति आवश्यक कार्य कराकर क्षेत्रीय लोगों को बाढ़ से सुरक्षा  प्रदान की गयी। माह दिसम्बर, 2020 तक 146 परियोजनाएं पूर्ण की गयी तथा वर्ष के अन्त  तक अर्थात माह मार्च, 2021 तक 193 परियोजनाएं पूर्ण की गयी। वर्तमान वर्ष में अब तक  कुल 215 परियोजनाएं पूर्ण हुई है। शेष परियोजनाओ के निर्माण कार्य तेजी से हो रहे हैं। जो शीघ्र ही पूर्ण हो जाएंगे। प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि बाढ़ बचाव हेतु बाढ़ परियोजनाओं का कार्य समय से प्रारम्भ हो, गुणवत्तापरक हो तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पादित कराये जाएं। इस वर्ष के बाढ़ काल की तैयारियों के दृष्टिगत मा0 मुख्यमंत्री जी ने माह जनवरी, 2021 में ही बाढ़ कार्य हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम से सिंचाई विभाग को धनराशि उपलब्ध करायी, जिसके अन्तर्गत 184 नई बाढ़ परियोजनाओं पर धनराशि स्वीकृत की गयी तथा समस्त कार्य माह फरवरी, 2021  में प्रारम्भ कर दिये गये। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के संकट काल में भी बाढ़ परियोजनाओं में तेजी से कार्य किया गया, जिसके फलस्वरूप 22 से अधिक परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है तथा शेष अधिकांश परियोजनाएं पूर्णता की ओर अग्रसर है। परियोजनाओं के कार्य मानसून के पूर्व होने से जनता जनार्दन बाढ़ से सुरक्षित होगी और  जनधन की हानि नहीं होगी।  
प्रदेश सरकार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा के दौरान जल प्लावन की समस्या के निराकरण करने के उद्देश्य से समस्त ड्रेनों/नालों की सफाई  कराये जाने का अभियान भी प्रारम्भ कर दिया है। ड्रेनों/नालों के इस सफाई कार्यक्रम में उन पर निर्मित क्षतिग्रस्त पुल/पुलियों के जीर्णोद्धार भी कराया जा रहा है। सिंचाई विभाग के अन्तर्गत  कुल 10787 नाले है जिनकी कुल लम्बाई 60205 किमी0 है। इनमें से वित्तीय वर्ष 2019-20  में 2751 नालों की 13300 किमी0 लम्बाई, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 2481 नालों की 12073  किमी0 लम्बाई में सफाई कराई गयी। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में 4811 नालो की 23944  किमी0 लम्बाई में सफाई करायी जा रही है। नालों पर सफाई के कार्यो से ग्रामीण क्षेत्रों की कृषि भूमि जलप्लावन से मुक्त हो सकेगी जिससे कृषकों की फसलों की क्षति को रोका जा सकेगा।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला वृक्षारोपण, जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक

जनपद में निर्धारित वृक्षारोपण लक्ष्य को शतप्रतिशत कराये जाने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

उन्नाव। जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला वृक्षारोपण, जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। वर्ष 2021-22 में उत्तर प्रदेश में 30 करोड़ वृक्षारोपण के सापेक्ष उन्नाव जनपद के समस्त विभागों द्वारा वर्षाकाल 2021 में निर्धारित तिथि 01 जुलाई से 07 जुलाई 2021 को कुल 5729481 पौध रोपण की विभागा वार रणनीति पर समीक्षा की गयी।जिलाधिकारी ने पौध आपूर्ति पत्र पर पौध उठाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने प्रभारी निदेशक समाजिक वानकीय वन प्रभाग को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा किया जाय, जिन विभागों का लक्ष्य वृक्षारोपण हेतु निर्धारित किया गया उन विभागों से पौधरोपण डिमांड पत्र कल तक अवश्य प्राप्त कर लिया जाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये जिन विभागों द्वारा जिस प्रजाति एवं वृक्षों की मांग की जाये उसी के अनुरूप पौधे उपलब्ध कराये जाये।सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये गये कि 30 जून तक आंवटित पौधे अवश्य प्राप्त कर लें तथा यह भी सुनिश्चित किया जाये जो पौधे लगाये जा रहे हैं वे जीवित रहें।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये हैं राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों में मांगी गयी निर्धारित प्रारूप में सूचना समय से प्रभारी निदेशक समाजिक वानकीय वन प्रभाग को उपलब्ध कराये। उन्होंने गंगा समिति से सम्बन्धित भुगतान समय से करने के निर्देश दिये। बैठक में प्रमुख रूप से डी0एफ0ओ0 ईशा तिवारी, वन अधिकारी आर0एन चैधरी, उपायुक्त मनरेगा राजेश कुमार झा सहित जिला पर्यावरण समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र