दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। नगर के दून पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शाहजहाँपुर के फर्टिलाइजर पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता में भाग लिया।जिसमें लगभग 30 जनपदीय तथा गैर जनपदीय स्कूलों ने भी अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। दून पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बैडमिन्टन (सिंगल) सीनियर वर्ग में आदित्य यादव ने सिल्वर मेण्डल प्राप्त किया, बैडमिन्टन (डबल) सीनियर वर्ग में पार्थिव तोमर, आकाश निषाद ने बाजीमार ट्राफी जीत अपने जनपद का नाम रोशन किया।वही जूनियर वर्ग में ललित प्रताप ने बैडमिन्टन (सिंगल) में सिल्वर मेडल हासिल किया।
800 मी0 दौड़ में गुरजंट सिंह ने गोल्ड मेडल हासिल कर स्कूल व जनपद का नाम रोशन किया
डिस्कस थ्रो में सत्येन्द्र सिंह ने सिल्वर मेडल हासिल किया वही डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग में हरप्रीत कौर ने कांस्य मेडल हासिल किया।लांगजम्प में पवनदीप ने कांस्य पदक हासिल किया।दून पब्लिक के पी0 टी0 आई0 सरफराज खान ने अपने बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा अंतिम क्षण तक बच्चों को प्रोत्साहित करते रहे।स्कूल प्रबन्धक डा0 गुरमेजर सिंह व प्रधानाचार्य आलोक कुमार मिश्रा ने गोल्ड, रजत, कांस्य पदक विजेताओं का जोरदार स्वागत कर पुरस्कृत किया तथा भविष्य में ऐसे ही खेलो में आगे बढकर विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।प्रधानाचार्य आलोक मिश्र ने पी0टी0आई0 सरफ़राज़ खान को प्रतिभा निखारने हेतू उन्हें भी बधाई दी और पुरस्कृत किया।इस अवसर पर स्कूल शिक्षिकाएं गरिमा गुप्ता, सीमा रानी, नेहा कालरा, रानी शर्मा, संजू गुप्ता, अनम खान, अलका मौर्या, रंजीत कौर, शीतल गुप्ता, ज्योति, शीला दुबे, निशा अवस्थी, नेहा दीक्षित, सारा खान, सीलम शुक्ला, सुरभि शुक्ला सहित सभी उपस्थित रहें।