Translate

Monday, July 30, 2018

व्यापार उद्योग मण्डल, भानू व रविन्द्र समर्थकों के वाहन टोल फ्री की खबरों का एनएचएआई ने किया खण्डन

फिरोजाबाद।।जनपद में व्यापार उद्योग मण्डल, भानू व रविन्द्र समर्थकों के वाहन टोल फ्री‘‘  की खबरों का एनएचएआई ने किया खण्डन,  बताया शासनादेश के अतिरिक्त किसी वाहन को भी टोल से छूट नही है वही स्थानीय वाहनों के  लिए टूंडला टोल प्लाजा पर  मासिक पास की दर रु. 235/- रूपये देकर  50 एकल यात्रा कर सकेंगे।इस संबंध में जिलाधिकारी एवं व्यापार बन्धु के साथ हुई बैठक में जिलाधिकारी एवं व्यापार बन्धु द्वारा उठाये गये बिन्दुओं पर जानकारी भी दी। उन्होने बताया कि एक ही जनपद में दो टोल लगाने के बिन्दु पर बैठक के दौरान एनएचआई की ओर से अवगत कराया जा चुका हैं कि दोनों ही टोल प्लाजा वर्ष 2008-09 से संचालित हैं, जिन्हें आगरा-इटावा छःलेनीकरण कार्य के रियायतग्राही द्वारा रियायत करार के अनुसार अपग्रेड किया गया है। उन्होने बताया कि  टोल प्लाजा के मध्य कि दूरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के प्रकाषित राजपत्र संख्या जी.एस.आर. 838 (अ) दिनांक 05 दिसम्बर 2008 के अनुसार दो टोल प्लाजाओं के मध्य की दूरी कम से कम 60 कि.मी. होनी चाहिए। टूण्डला (कि.मी. 224.950) एवं गुराउ (कि.मी. 285.200) टोल प्लाजा के मध्य की दूरी 60.25 कि.मी. है । उन्होने बताया कि मानक के अनुसार टोल प्लाजा पर निःशुल्क पीने के पानी की सुविधा एवं  निःशुल्क शौचालय (महिला, पुरुष एवं दिव्यांगों के लिये पृथक) की व्यवस्था उपलब्ध है । उन्होने बताया कि आगरा-इटावा बाईपास खण्ड का छःलेनीकरण कार्य बीओटी (टोल) आधार पर किया जा रहा है । रियायतग्राही द्वारा उक्त टोल प्लाजाों पर टोल शुल्क की वसूली सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के प्रकाषित राजपत्र संख्या का.आ. 353 (अ) दिनांक 03 फरवरी 2016 के अनुसार की जा रही है । स्थानीय वाहनों से टोल शुल्क से रियायत के बिंदु पर उन्होने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के प्रकाषित राजपत्र संख्या का.आ. 353 (अ) दिनांक 03 फरवरी 2016 के अनुसार  टोल प्लाजा से 20 कि.मी. की परिधि वाले वाहनों हेतु रियायती दर पर एक माह में 50 एकल यात्रा हेतु मासिक पास उपलब्ध है। वर्तमान में टूण्डला टोल प्लाजा पर उक्त मासिक पास की दर रु. 235/- है। उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त केवल शासनादेश में वर्णित वाहनों को टोल से छूट दिये जाने का प्राविधान है|

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर पंचायत नवाबगंज में शासकीय योजनाओं के लाभ हेतु खुली बैठक का आयोजन

नवाबगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत नवाबगंज में शासकीय योजनाओं के लाभ हेतु खुली बैठक का आयोजन तिथियों को वार्डवार किया जा रहा है। जिसमे पेंशन (वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा) आवास, शौचालय एवम राशन कार्ड संबंधी आवेदनों का सत्यापन एवम निस्तारण किया जायेगा। संबंधित वार्ड के सभासदों एवम नागरिकों से निवेदन है कि तिथियों को पात्र लाभार्थीयों को सूचित कर दे कि योजनाओं का लाभ पाने हेतु नगर पंचायत की खुली बैठक में शामिल हो योजनाओं का लाभ उठाएं।
वार्ड नं 1 बंगला - 02/08/2018
वार्ड नं 2 पछियांव - 03/08/2018
वार्ड नं 3 झखरी - 04/08/2018
वार्ड नं 4 दुर्गागंज - 06/08/2018
वार्ड नं 5 शीतलगंज - 07/08/2018
वार्ड नं 6 सुरेशनगर - 08/08/2018
वार्ड नं 7 मदारी खेड़ा - 09/08/2018
वार्ड नं 8 रंजीत खेड़ा - 10/08/2018
वार्ड नं 9 पुराना बस स्टॉप - 13/08/2018
वार्ड नं 10 गांधी नगर - 14/08/2018
उपरोक्त तिथियों को प्रार्थी सीधे नगर पंचायत नवाबगंज आकर अपना आवेदन कर सकता है।पेंशन ( विधवा, दिव्यांग, वृद्धावस्था) के ऑनलाइन फॉर्म भर चुके आवेदनकर्ताओं से अनुरोध है कि पुनः कार्यालय आकर अपने फॉर्म में हुयी त्रुटियों (अगर कोई हो तो) के बारे में अवश्य जानकारी ले लें।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पर्यावरण प्रदूषण को रोकने मे ये जनजागृति कारगर साबित होगी : त्रिपाठी

उन्नाव।। माडल स्कूल सोहरामऊ के छात्रों ने पेपर बैग बनाये और पर्यावरण संरक्षण की ओर एक कदम उठाया। बताते चले प्रधान शिक्षिका स्नेहिल पाण्डेय की अगुवाई में सभी छात्रों को नो प्लास्टिक तथा स्टाप यूजिंग प्लास्टिक के सरकारी आदेश के विषय में परिचित कराया गया। सभी ने ब्राउन पेपर एक्टिविटी के तहत ब्राउन पेपर बैग बनाने सीखे और भविष्य में प्लास्टिक प्रयोग न करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार मौर्य और आदित्य त्रिपाठी बीआरसी भी उपस्थित थे। और इस नवाचारी गतिविधि की सराहना की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अभिभावकों को भी इसके लिए जागरूक करना होगा।और स्नेहिल पाण्डेय की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विद्यालय के नवाचारों से नामांकन मे बढ़ोत्तरी हुई है। श्री त्रिपाठी जी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम की सूचना को मुख्यमंत्री जी तक भी भेजा जाना चाहिए। पर्यावरण प्रदूषण को रोकने मे ये जनजागृति कारगर साबित होगी।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हरहर महादेव जय घोष करते श्रद्धालुओ ने गंगा मे लगाई डुबकी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। खास ब्रह्मावर्त घाट समेत आधा दर्जन घाटो पर श्रावण मास का पहला सोमवार होने के नाते स्नानार्थियो की खासी भीड़ रही। लोगो ने पहले माता गंगा के पवित्र जल मे गोते लगाए साथ ही भोले भण्डारी का जय घोष भी कर रहे थे बाद शिवालयो मे माथा टेका पूजन कर असहाय गरीबों को दान दे पुण्य कमाया।पुलिस-प्रशासन ने कई थानोंकोहना, कल्याणपुर, नवाबगंज , चौबेपुर की स्पेशल फोर्स सुरक्षा व्यवस्था के तहत लगी थी जो बिठूर थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे तैनात थी। उनकी मुस्तैदी के चलते कोई जलीय दुर्घटना ना घट सकी ।इधर गंगा सुरक्षा समिति के बच्चा तिवारी राजू दीक्षित आदि ने भी पूरी सतर्कता बनाए रक्खी।साप्ताहिक सफाई अभियान चलाए जाने के कारण घाटो पर गन्दगी नजर नही आई। बताते चले प्रधानमंत्री मोदी जी के चलाए गए सफाई अभियान का असर कही देखने को मिले या न मिले पर बिठूर के गंगा जल जीव सुरक्षा समिति के सदस्यो पर देखने को मिला जिनके द्वारा हर रविवार घाटो की सफाई अलावा आने वाले यात्रियों यहाँ तक स्थानीय तीर्थ पुरोहितों को भी सफाई बनाए रखने के लिए निवेदन करना पडता है और यह सेवा सदस्य गण बिना किसी लालच के करते मिलेगे।

सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद भी पॉलीथिन का धड़ल्ले से हो रहा प्रयोग। चेतावनी हुई बेअसर

आगरा ।। सरकार द्वारा लाख कोशिशों के बावजूद क्षेत्र में पालीथिन का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है। कुछ ही दुकानदार पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं कर रहे। हालांकि अधिकतर दुकानदार सरकारी नियमों को ताक पर रखकर पालीथिन का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्षेत्र में चारों तरफ बस पालीथिन ही पालीथिन नजर आ रहे हैं। जब हमारी टीम आगरा जनपद के एत्मादपुर तहसील कनराऊ अमानाबाद शब्जी मंडी पहुचीं तो वहाँ खुलकर पॉलीथिन में शब्जी दी जा रही थी। आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं। कि दुकानदार किस तरह से सरकार के नियमों को ताक पर रख कर किस तरह पॉलीथिन का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज और आगरा महापौर नवीन जैन ने पूजा अर्चना कर किया राजेश्वर मेले का उद्धघाटन

आगरा।। राजेश्वर महादेव मंदिर पर सावन मास के प्रथम दिन आयोजित मेले का शुभारंभ हुआ ।जिसमें पूज्यपाद स्वामी केशवानंद जी महाराज ,राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोज जी भाईसाब,आगरा के प्रथम नागरिक महापौर नवीन जैन जी ,मेला कमेटी के अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री हरेंद्र सिंह जी ,राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्येंद्र बरुआ जी ,ऋषि उपाध्याय जी पंडित दिवाकर पराशर जी ,ओर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर से लेकर गॉव तक घरेलू गैस का व्यवसायिक कारोबार जोरो सोरो पर

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। तहसील क्षेत्र मे नगर से लेकर गाॅव तक घरेलू गैस का व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा है ।वैवाहिक सीजन में घरेलू गैस की माॅग बढ जाती है ।जिम्मेदारो की लापरवाही के चलते घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग नही रूक पा रहा है ।वाहनो के साथ साथ होटलो मे भी घरेलू गैस धडल्ले से प्रयोग की जा रही है ।गाडियो मे भी घरेलू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है ।घरेलू गैस का प्रयोग होटलो , वाहनो आदि मे खुलेआम किया जा रहा है ।बडी मात्रा मे घरेलू गैस ऐसे ठिकानो पर खर्च हो जाती है , लेकिन इस स्थिति के बाद भी घरेलू गैस के दुरूपयोग को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नही उठाया जा रहा है ।नगर सहित क्षेत्र मे अनेक स्थानो पर वाहनो मे घरेलू गैस के सिलेण्डर भरने का कार्य अवैध रूप से किया जा रहा है ।चाट के ठेलो व खोमचे लगाने वाले भी घरेलू गैस का धडल्ले से प्रयोग किया जा रहा है ।जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी ऑख बन्दकर चुपचाप बैठे है ।जनता की परेशानी उन्हे दिखाई नही दे रही है ।पूर्ति विभाग पूरी तरह से खामोशी साधे बैठा है ।

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पालीथीन पर्यावरण के लिये घातक - डा. मनोज मिश्रा

बण्डा,शाहजहाँपुर।। सरकार की मंशानुरुप पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने पालीथीन का प्रयोग बंद किये जाने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन्डा मे बैठक कर रणनीति तय की गयी। चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोज कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ. रईसुल हसन ने कहा कि सरकार द्वारा 50 माइक्रोन से कम घनत्व के प्लास्टिक कैरी बैगो और 50 अथवा उससे अधिक माइक्रोन के घनत्व के निस्तारण योग्य प्लास्टिक कैरी बैगो, जिनके विनिर्माता का नाम और रजिस्ट्रीकरण संख्या न हो के उपयोग, विनिर्माण, विक्रय,वितरण, भण्डारण, परिवहन,आयात को सरकार द्वारा अधिसूचना के गजट मे प्रकाशित किये जाने के दिनांक से प्रतिषिद्ध किया गया है । हमें स्वयं व आसपास के लोगों को पालीथीन के प्रयोग न किये जाने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है। डा. सदीप शुक्ला ने कहा कि बाजार जाते समय स्वयं कपडे का थैला लेकर जाये व दुकानदार से पालीथीन के थैले न प्रयोग करने का आग्रह करें। चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोज मिश्रा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अस्पताल से सटे व आसपास के दुकानदार व लोगों द्वारा यदि पालीथीन का प्रयोग किया जाता है या अस्पताल परिसर मे फेका जाता है तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाई की जायेगी । पालीथीन पर्यावरण के लिये घातक उन्होंने सभी दुकानदारो,अस्पतालकर्मियो व मरीजों से प्रतिबंधित पालीथीन प्रयोग न करने की अपील की । प्रभारी अपर शोध अधिकारी जनमेजर सिह ने बताया कि पालीथीन के प्रयोग न किये को लेकर जन जागरुकता रैली का आयोजन किया जायेगा । बैठक को राजीव शुक्ला, डी एच विवेक वर्मा ने सम्बोधित किया । बैठक मे राजेश पाण्डेय, नवीन दीक्षित, जैनेन्द्र, राहुल, ओमप्रकाश, मनोज, सतीश, राम नरेश सहित समस्त स्टाफ, आशा व आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने जनजागरुकता की शपथ ली । संचालन बी पी एम दिनेश कुमार ने किया ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राजस्व निरीक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सर्वेश मिश्रा को बनाया

शाहजहाँपुर।। उत्तर प्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ के जिला सचिव राजस्व निरीक्षक संघ रामपाल सिंह मौर्य ने मीडिया को बताया कि प्रांतीय संगठन के निर्देशानुसार जनपद में 26 जुलाई 2018 को कलेक्ट्रेट सभागार जिला मुख्यालय पर पूर्व सूचना18 जुलाई 2018 के अनुसार राजस्व निरीक्षक संघ की एक बैठक महा राम राजस्व निरीक्षक की अध्यक्षता में  आयोजित किया गया जिसमें सर्व सम्मति से पदाधिकारी चुने गए जिसमे सर्वेश मिश्रा को जिला अध्यक्ष बनाया गया जिला मंत्री राजपाल सिंह मौर्या बने हरप्रसाद उपाध्यक्ष मंत्री हरप्रसाद  सिंह सतीश चंद्र गुप्ता को कोषाध्यक्ष और केपी सिंह ऑडिटर बने।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, July 29, 2018

जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

लखीमपुर खीरी। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर सधन तलाशी अभियान चलाया ।इस दौरान जेल में कोई भी कमी नहीं पाई गई साफ सफाई की व्यवस्था भी दुरुस्त मिली। डीएम व एसपी ने बंदियों को जेल में मिलने वाले भोजन आदि के बारे में जानकारी ली तथा वितरित किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता परखी।उन्हों ने जिला कारागार पाठशाला, पुस्तकालय, चिकित्सालय एवं विशेष सुरक्षा कक्षों का भी जायजा लिया, कारागार में समस्त व्यवस्थाएं व्यवस्थित एवं साफ सुथरा माहौल मिला तथा इसी प्रकार आगे भी सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया।इस मौके पर उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया,जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल, जेलर ज्ञानप्रकाश, सीओ सदर आर के वर्मा,सीओ धौराहरा श्रेष्ठा ठाकुर,सीओ मितौली प्रदीप कुमार सिंह, डिप्टी जेलर राजेश राय, नीरज कुमार, के पी सिंह आदि मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र