लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित हुयी। बैठक में मुख्य रूप् से मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बंसल मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की। उन्होने कहा कि उद्योग बंधु समिति की बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होनें प्रदेश की नवीन औद्योगिक नीति 2017 के संबंध में विस्तार से चर्चा की। बैठक में जिलाधिकारी ने यू0पी0 इन्वेस्टर समिति 2018 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में निवेश के माध्यम से रोजगार सजृन को बढ़ाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा अत्यन्त महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन 21 व 22 फरवरी 2018 को लखनऊ में दो दिवसीय ग्लोबल यू0पी0इन्वेस्टर समिति 2018 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के अवसरों और समता का प्रदर्शन कराना है। उन्होनें बैठक में मौजूद उद्यमियों से अनुरोध कि समिट में प्रतिभाग अवश्य करे। उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर समिति 2018 के आयोजन संबंधी और प्रतिभाग/निवेश करने से संबंधित समस्त अद्यतन जानकारियों के लिए उत्तर प्रदेश शासन वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डाट यूपी इनवेस्टर समिट डाट काम लांच की गयी है। समिट में प्रतिभाग/प्रस्तावित निवेश करने के इच्छुक उद्यमी भावी उद्यमी अपना आनलाइन रजिस्ट्रेशन साइट पर अनिवार्य रूप से कर ले। इसमें किसी प्रकार की असुविधा हो तो जिला उद्योग केन्द्र से सम्पर्क करे। बैठक में वन विभाग से सम्बन्धित बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान एसडीओ दक्षिण खीरी वन प्रभाग आर0एन0मिश्रा ने बताया कि यूकेलिप्ट्स और पापलर जो ग्रामीण के खेत में उगाये गये है। उनके कटान व अभिवहन पर वर्तमान में सरकार की ओर से कोई रोक नही है।बैठक में एकल मेज/निवेश मित्र व्यवस्था, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में प्राप्त प्रकरण के निस्तारण की प्रगति, औद्योगिक विद्युत भारों की स्वीकृति और अवमुक्ति पर चर्चा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2017-18 की प्रगति, प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्र्तगत अभियान चलाकर हस्तशिल्पियों को लाभान्वित कराये जाने विषय पर चर्चा, औद्योगिक क्षेत्र छाउछ लखीमपुर में कराये गये सड़क गढ़ढो की भराई और मरम्मत कार्य के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा विस्तार से गहन समीक्षा की गयी। उन्होनें आश्वस्त किया कि उद्यमियों द्वारा जो भी बिन्दु उठाये गये है उनका निस्तारण नियमानुसार यथाशीघ्र करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल ने भी यू0पी0 इन्वेस्टर समिट 2018 जिले के उद्यमियों से प्रतिभाग करने के लिए अनुरोध किया और इसके संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।इसके उपरांत व्यापार बंधु समिति की बैठक हुई जिसमें उद्यमियों एवं व्यापारियों से जीएसटी रिटर्न दाखिला, समाधान योजना और जीएसटी हेल्पडेस्क के माध्यम से छोटे व्यापारियों को तकनीकि सहायता प्रदान करने के लिए आवाहन किया गया।बैठक में उपायुक्त उद्योग आरपी तिवारी,सीओ सिटी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम उद्यमी प्रेम शंकर अग्रवाल, उमेश मिश्र, रमेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अनिल शुक्ला, संजय गुप्ता कन्हैया, सुनील गुप्ता, अमर पाल सिंह सहित तमाम संख्या में अधिकारी और उद्यमी मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र