Translate

Saturday, February 24, 2024

थाना गौरीफंटा पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा, 18.50 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद करके अभियुक्त राजेश कुमार गुप्ता पुत्र रामस्वरूप गुप्ता को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी । पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद खीरी में चलाये जा रहे कवच योजना के अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) खीरी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पलिया  के कुशल मार्गदर्शन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना गौरीफंटा के नेतृत्व में आज दिनांक 23.02.2024 को थाना गौरीफंटा पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा गस्त व चेकिंग के दौरान अभियुक्त राजेश कुमार गुप्ता पुत्र रामस्वरूप गुप्ता निवासी मोहल्ला रंगरेजान प्रथम कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी को 18.50 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर को नेपाल राष्ट्र में तस्करी हेतु ले जाते समय गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में  मु0अ0स0 04/2024 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करके अग्रिम विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को मा० न्यायालय भेजा गया है।

सविलियन प्राथमिक विद्यालय ग्राम खेतहरा में मासूम बच्चों से स्कूल के भीतर झाड़ू लगाने का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी। स्कूल पढ़ने आए मासूम बच्चों से स्कूल में झाड़ू लगाते बच्चो का मामला सामने आया है। सविलियन प्राथमिक विद्यालय ग्राम खेतहरा में मासूम बच्चों से स्कूल के भीतर झाड़ू लगाने का वीडियो व फोटो  सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।  स्कूल में मासूम छात्रों को पढ़ाने की बजाय उनसे काम करवाया जाए तो क्या होगा। जहां स्वजन अपने नौनिहालों के भविष्य को संवारने के लिए स्कूल भेजते हैं, लेकिन स्कूल में शिक्षकों के द्वारा मासूम छात्रों के नन्हे हाथों में झाड़ू दे दी जाए तो क्या होगा। जाहिर सी बात है इससे उनकी पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ेगा। वे पढ़ाई में कम और दूसरी चीजों पर ज्यादा ध्यान देंगे।दरअसल, मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के ग्राम खेतहरा सविलियन विद्यालय में हो भी यही रहा है। स्कूल में पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों को शिक्षक अच्छी तालीम देने के बजाय उनसे साफ सफाई करवा रहे हैं, जिसका वीडियो व फोटो सोशल साइड में तेजी से वायरल हो रहे है। इसमें स्कूल के मासूम छात्र-छात्राएं अपने नाजुक हाथों में झाड़ू लेकर स्कूल परिसर में साफ-सफाई करते हुएनजर आ रहे हैं इन मासूम छात्रों को साफ तौर पर देखा जा सकता है। वही इस विषय पर बीओ से जानकारी लेनी चाही तो उन होने बताया की बच्चे और टीचर एक साथ साफ सफाई कर सकते हैं।
नोट - अक्रॉस टाइम्स वायरल वीडियों की पुष्टि नहीं करता है।

प्रधानमंत्री खेलो इंडिया के तहत आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

मोहम्मदी खीरी। क्षेत्र के गांव राजापुर बैनी में प्रधानमंत्री खेलो इंडिया के तहत आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री लोकेंद्र प्रताप और विशिष्ट अतिथि नपाप अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा उर्फ कन्हैया ने संयुक्त रूप से विधिवत शुभारंभ किया जिसमें विदेशी टीम ने भी हिस्सा लिया है। शुक्रवार को गांव राजापुर बैनी में स्वर्गीय रोहन सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ लोकेंद्र प्रताप सिंह ने किया। जिसमें स्पोर्ट हॉस्टल अयोध्या, नेपाल, स्पोर्ट कॉलेज गोरखपुर, राजपूत रेजीमेंट उत्तराखंड, प्रयागराज हॉस्टल, प्रयागराज एनसीआर, मैनपुरी, आजमगढ़ ग्वालियर की टीमों ने हिस्सा लिया है। पहला मैच प्रयागराज हॉस्टल और मैनपुरी के बीच खेला गया जिसमें मैनपुरी टीम विजेता  रही। दूसरा मैच गोरखपुर और रेजीमेंट उत्तराखंड के बीच खेला गया जिसमें उत्तराखंड की टीम विजेता बनी। मैच में रेफरी दिलीप बाजपेई आदि इस मौके पर बी डी ओ अश्वनी कुमार सिंह आयोजक वैभव प्रताप सिंह समेत तमाम दर्शक गण मौजूद रहे। फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, February 23, 2024

समस्याओं का समाधान नहीं होने पर करेंगे : नगर आयुक्त का घेराव

फिरोजाबाद। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा नगर आयुक्त के नाम दिया गया  एक ज्ञापन नगर आयुक्त के अनुपस्थित होने पर अपर नगर आयुक्त को  सौंपा गया । जिसमे श्रीराम कॉलोनी की नगर निगम के द्वारा अनदेखी कर विकाश कार्यों में भेद भाव पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया राष्ट्रीय सचिव जीत कमल सोलंकी ने कहा की वार्ड नंबर 34 की चांदनी धाम मंदिर बाली गली में कार्य नही किया जा रहा है गलियों की मिट्टी बहकर जा चुकी है । जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ पंडित अखिलेश शर्मा ने बताया की श्रीराम कॉलोनी सड़क नालियों एवम लाइटों से वंचित है लट्ठों पर लाइटें नही लगाई गई रात में असामाजिक तत्व अंधेरे का लाभ उठाकर चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते है कई बार पार्षद एवम महापौर  से शिकायत भी की गई लेकिन कोरा आश्वाशन ही प्राप्त होता है अगर शीघ्र बिजली के समस्त लट्ठों पर लाइटें नही लगाई गई और चांदनी धाम बाली गली की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने कहा कि अगर उपरोक्त समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो नगर आयुक्त का घेराव किया जाएगा ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मी नारायण कुशवाहा भूरीसिंह मोहित यादव सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना मदनापुर पुलिस द्वारा एक वारण्टी को किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर । पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशानुसार, व पुलिस अधीक्षक नगर,  संजय कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर, अमित चौरसिया के कुशल पर्यवेक्षण में वारन्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे मा0 न्यायालय द्वारा उद्घोषित वारन्टियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में आज दिनांक 23/02/24 को थाना मदनापुर पुलिस द्वारा वारण्टी रुम सिंह पुत्र दिगम्बर निवासी ग्राम सैनाखेडा थाना मदनापुर जिला शाहजहाँपुर को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया। उक्त वारण्टी न्यायालय के वाद सख्या 2062/19 धारा 341/323/504/506 भादवि मे फरार था तथा मा0 न्यायालय मे हाजिर नही हो रहा था अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट  - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर आयुक्त द्वारा सफाई के विशेष निर्देश दिए गये

नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के उद्देश्य से नगर आयुक्त  द्वारा नगर में सफाई के कार्य को कराये जाने हेतु विशेष निर्देश दिए गए है। 

शाहजहांपुर ।  शुक्रवार को नगर आयुक्त कामता प्रसाद द्वारा अपर नगर आयुक्त एस0के0 सिंह के साथ नगर क्षेत्र के केरूगंज, चारखम्बा, चौक, अंटा चौराहा, बृज बिहार कॉलोनी, बहादुरगंज आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर नाले-नालियों व गलियों की साफ- सफाई की स्थिति को देखा गया, स्वच्छता कर्मी कार्यरत पाए गए। क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो से सफाई के सम्बंध में फीडबैक लिया गया व लोगो से अपने क्षेत्र में स्वच्छता में सहयोग करने व वार्ड को को स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वोत्तम रखने हेतु अपील की गई। इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा, मा0 पार्षद रामबरन सिंह व मुख्य सफाई एवं खाद निरीक्षक हरवंश दीक्षित व अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट  - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मिशन शक्ति अभियान के चतुर्थ चरण के तहत "वर्ड सोशल जस्टिस डे" के अवसर निः शुल्क विधिक सहायता (Free Legal-aid)-संवैधानिक अधिकार के पोस्टर/ बैनर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय खीरी सहित जनपद के समस्त थानों पर स्थित महिला हेल्प डेस्क पर सूचनार्थ चस्पा किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी । अपर पुलिस महानिदेशक , महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश ,लखनऊ के आदेश के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में आज दिनांक 22.02.2024 को मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन जनपद खीरी द्वारा महिलाओं तथा बच्चों के विरुद्ध हो रहे अपराधो के नियंत्रण, अनुश्रवण तथा जनजागरुकता सम्बन्धी कार्यो का संचालन हेतु निः शुल्क विधिक सहायता (Free Legal-aid) हेतु सर्वसामान्य की सूचनात्मक पोस्टर पर पूर्ण विवरण तैयार किया गया। जिसे पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद खीरी स्थित महिला अपराध प्रकोष्ठ खीरी में महिला हेल्प डेस्क पर चस्पा कर शुभारम्भ किया गया। इसी क्रम में जनपद के सभी थानों पर भी निः शुल्क विधिक सहायता (Free Legal-aid)-संवैधानिक अधिकार के पोस्टर/ बैनर चस्पा किया गया जिसके अन्तर्गत फ्री लीगल एड सर्वसामान्य की सूचनात्मक पोस्टर गरीब व असहाय वर्गो को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जा सके।


सीडीओ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति बैंकर्स की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंडित दीनदयाल रोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ओडीओपी योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना सहित अन्य योजनाओं हेतु लंबित आवेदनों की बिंदुवार समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त बैंकों को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित आवेदन पत्रों को शीघ्र निस्तारित किया जाए, अस्वीकृत की गई पत्रावली पर कारण स्पष्ट रूप से लिखा जाए, इसके साथ ही उन्होंने विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत आवेदन पत्रों को बैंकों को प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण करें तथा आवेदनकर्ता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। अपर जिलाधिकारी वि0रा0 पूजा मिश्रा ने सम्बन्धित बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि बैंक वसूली की आरसी पोर्टल पर अपलोड करने के उपरान्त हार्ड कापी कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए, जिससे वसूली आदि प्रक्रिया नियमानुसार पूर्ण किया जा सके। इस मौके पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी व बैंकर्स उपस्थित रहें।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निजी श्रेणी के शिक्षण संस्थान नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर करायें पंजीकरण: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

रायबरेली। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने समस्त शिक्षण संस्थाओं से कहा है कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उ0प्र0 की पूर्वदशम छात्रवृत्ति नियमावली, 2023 एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति नियमावली 2023 में यह प्राविधान है की निजी (प्रा0) श्रेणी के शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति प्रदान की जायेगी, जो नेशनल स्कालरशिप एनएसपी पोर्टल पर पंजीकृत हो। उन्होंने कहा है कि इस कार्य में अपेक्षित रूचि न लिये जाने के कारण पूर्वदशम छात्रवृत्ति आवेदनों के डाटा प्रोसेस के समय आवेदन संदेहास्पद श्रेणी में आ गये हैं।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने इस के निवारणार्थ के लिए जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया है कि नेशनल स्कालरशिप पोर्टल 2.0 पर ऐसे संस्थान लॉगिन कर लें। लॉगिन के उपरान्त पब्लिक कॉनर को सर्च में इंस्टीट्यूट एनएसपी का विकल्प खोजा जाए, जिसमें संस्थान को मिल कोड डालकर सर्च कराया जाये। यदि एसएसपी पर कोड पाया जाता है, तो उसे पंजीकृत मार्क किया जाये। यदि संस्थान पंजीकृत नहीं पाया जाता है तो संस्था के आईएनओ द्वारा नेशनल स्कालरशिप पोर्टल 2.0 पर इंस्टीट्यूट कॉनर के विकल्प पर जाकर नवीन पंजीकरण हेतु केवाईसी फार्म भरा जाये, कोड व समस्त विवरणों का उल्लेख करते हुए उस फार्म की हार्ड कॉपी का प्रिंट निकालकर उसको संस्था के एचओआई से हस्ताक्षर स्टाम्प सहित सत्यापित कराते हुए केवाईसी फॉर्म को एनएसपी पर अपलोड किया जाये। शिक्षण संस्था से केवाईसी फार्म की सत्यापित हार्ड कॉपी व नवीन पंजीकरण हेतु प्रार्थना पत्र को सम्बन्धित विभाग से प्रमाणित कराकर कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कलेक्ट्रेट रायबरेली में प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। शिक्षण संस्थानों से अपेक्षा है कि पत्र के साथ संलग्न एसओपी इनसटीट्यूटर रजिस्ट्रेशन के अनुसार कार्यवाही एक सप्ताह के भीतर निर्धारित समयावधि में निजी (प्रा0) श्रेणी के शिक्षण संस्थाओं का नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 पर पंजीकृत न होने के कारण संदेहास्पद श्रेणी में गये छात्र छात्राओं के आवेदनों की त्रुटि का निवारण करना सुनिश्चित करें। ताकि पोर्टल पर मार्किंग कर अग्रिम कार्यवाही की जा सके। यदि कोई छात्र छात्रा छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने से वंचित रह जाता है तो इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा। सम्बन्धित समस्त शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया जाता है कि आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में यदि कोई अपात्र छात्र छात्रा योजनान्तर्गत लाभान्वित होता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित शिक्षण संस्था की होगी।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राशन कार्ड बनाने में हो रही धांधली पीड़ित परिवार भुखमरी के कगार पर 3 महीने से लगा रहा है तहसील के चक्कर

और यही नही सदर तहसील में लिखे टूटे फूटे अक्षरों की दशा दैनिय

रायबरेली। प्रदेश सरकार ने गरीब से गरीब व्यक्तियों के लिए तमाम प्रकार की योजना चलाती है ताकि उन योजनाओं का संपूर्ण लाभ निचले तबके लोगों को मिल सके लेकिन जब उन योजनाओं का लगातार बंदर बाट होता रहेगा तो वह योजना गरीब असहाय लोगों को कैसे मिलेगी। एक ऐसा ही मामला रायबरेली के मोहम्मदपुर कुचरिया ब्लॉक राही तहसील सदर जनपद रायबरेली का निकल के सामने आया है।जहां की रहने वाली सुंदरा देवी के पास ना तो आवास है और न ही जमीन। एक मात्र सहारा राशन कार्ड का था उसे भी भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा बंद कर दिया गया। जहां आज लाचार बेबस मां का बेटा बबलू लगातार 4 महीने से अपने राशन कार्ड के लिए चक्कर लगा रहा है लेकिन अभी तक उस राशन कार्ड में कमियां न होने के कारण भी उसे होल्ड पर रखा गया है बल्कि उस गरीब विधवा महिला सुंदरा देवी का अंत्योदय कार्ड भी बना हुआ है जिससे महिला अपना और अपने बच्चों का पालन पोषण करती है। उस परिवार का एक मात्र सहारा राशन कार्ड था उसे भी अब अधिकारियों के द्वारा बंद कर दिया गया। जिससे राशन न मिल पाने के कारण उस परिवार में गंभीर समस्या आ खड़ी है। वही सबसे बड़ी बात पीड़ित विधवा महिला के पास ना तो भूमि है और ना ही आवास। जो पीड़ित परिवार सर्दी हो या गर्मी हो या बरसात एक टूटी-फूटी कुटिया में रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं। ग्राम प्रधान जो कि गांव का मुखिया होता है लेकिन आज तक उसने ना ही उस  परिवार को आवास मुहैया कराया ना ही किसी योजना से लाभान्वित कराया। वहीं अगर दूसरी  तरफ सदर तहसील की बात कर ली जाए जो कि वीआईपी जिलों में मशहूर तहसील अव्वल मानी जाती है लेकिन जब उस साइन बोर्ड में सदर तहसील के अक्षर विगत कई महीनो से टूटा फूटा लिखा हो और अधिकारी की नजर उस पर ना पड़े यह भी सोचने वाली बहुत बड़ी बात होती है। हालाकि सदर तहसील की सूरत तो बदल दी गई लेकिन उसके सिलापट में लिखे टूटे फूटे अक्षरों के नाम की सूरत अभी भी बदलने से वह वंचित है या मानो अधिकारी कुंभकर्णी नींद सोते हैं उनकी आंखों से नहीं दिखता है,कि सदर तहसील में तहसील और रायबरेली के दोनों अक्षर पूरी तरीके से अपर्याप्त रूप में निर्गत है  लगातार तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है डीएम से लेकर एसडीएम एवं  एडीएम सभी लोग वहां से निकलते हैं लेकिन अभी तक किसी की नजर उस टूटे फूटे अक्षरों पर नहीं पड़ी। फिलहाल अब देखना है कि उस गरीब विधवा महिला को आवास के साथ-साथ जो उसका राशन कार्ड बंद कर दिया गया है क्या उस महिला को मिल पाएगा या नहीं।फिलहाल कैमरे पर कुछ ना बोलकर पूर्ति निरीक्षक अधिकारी उन्होंने जरूर कहा है कि तत्काल इनका राशन कार्ड में नाम चढ़ा दिया जाएगा।अब देखना है की खबर प्रकाशित होने के बाद रायबरेली का जिला प्रशासन क्या एक्शन लेता है और जिस तरह से भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा गरीबों के घरों में डाका डाला जा रहा है उन पर क्या कार्रवाई होती है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र