Translate

Tuesday, February 20, 2024

थाना पुवायाँ पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र मय करतूस के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार

थाना पुवायाँ पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर एक अपराधी को नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार।
 

शाहजहांपुर।  मंगलवार को थाना पुवायाँ को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक अमित नाम का व्यक्ति है नवाबपुर गंगा गाँव मे उसके पास नाजायज असलहा है उस असलहा से वह अपने पिता की हत्या फिराक मे घूम रहा है अगर जल्दी की जाये तो वह पकडा जा सकता है मुखबिर की सूचना पर नवाबपुर गंगा पुल से जिगनिया मुजफ्ता की तरफ करीब 400 कदम की दूरी पर सडक पुख्ता पर एक व्यक्ति को पकड लिया पकडे हुए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली तो इस व्यक्ति ने अपना नाम अमित पुत्र राजकुमार नवाबपुर गंगा थाना पुवायाँ जिला शाहजहाँपुर बताया जामा तलाशी से इस व्यक्ति के पहनी पैंट की बायी फैट मे घुरसा एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर बरामद हुआ तथा इसी व्यक्ति की पहनी पैट की दाहिनी जेब से एक अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ इस व्यक्ति से बरामद तमंचा कारतूस के बारे मे लाईसेंस तलब किया गया तो दिखाने से कासिर रहा तथा गलती की माफी मागने लगा इस व्यक्ति को उसके जुर्म धारा 3/25 A Act से अवगत कराते हुए बाकयदा समय 05.20 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। अभियुक्त को थाना पुवायाँ पर लाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

रिपोर्ट - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नीची जाति को लेकर युवक व परिजनों के साथ हुई मार पीट

रामफूल व परिजनों ने आरोप लगाया है की थाना सिंधौली मे रहने बाले सुखदेव और विपिन ने नीची जाति की बकरी उनकी जगह मे चली गई इस बात से नाराज़ होकर आरोपियोने लाठी डंडो  से मार पीट की।

शाहजहांपुर । थाना सिंधौली के रहने बाले रामफूल पुत्र विजयपाल  जाति  हरिजन (जमादार) व्यक्ति है और दिनांक 17.02.2024 को समय करीब 2.00 बजे पीड़ित अपनी बकरियों को चरा रहा था, बाजार में पहले से मौजूद थे सुखदेव पुत्र कालीचरन व विपिन व श्रीराम पुत्र कालीचरन ।
वह लोग वहीं शराब पी रहे थे व अपनी लाही सुखा रहे थे, पीड़ित की बकरी धोखे से सुखदेव की लाही में चली गयी, इसी बात पर नाराज होकर गालियाँ देने लगे तथा जाति सूचक शब्द कहकर कि भंगी साले तेरे बहुत दिमाग खराब हो गया, अपनी औकात भूल गया तब मैने कहा ऐसा क्यो कह रहे हो तो आरोपियों ने कहा कि पकड़ लो साले को यह ज्यादा बहुत बनता है और जान से मारने के लिए पीड़ित को लाठी डण्डो से काफी मारा पीटा, मेरे शोर मचाने पर मेरी दोनो बहने घर से निकल आयी जिनका नाम आरती व पूजा है, पुत्री विजयपाल है जो उन्हें भी मारा पीटा उन सभी लोगो के चोटे के निशान मौजूद है, मैं  आरोपियों के मारने पीटने से मौके पर बेहोश हो गया। गांव के लो इकट्ठे हो गये उन लोगो ने मुझे बचाया नही तो आरोपियों ने मुझे मार ही डाला था। होश मे आने पर मै घटना की रिपोर्ट लिखाने थाना सिंधौली गया, तब पीड़ित की रिपोर्ट नही लिखी गयी और कहा कि पहले पीड़ित ही स्वस्थ्य केन्द्र सिंधौली जाओ और रिपोर्ट लिखाओ। अभी तक पीड़ित की रिपोर्ट नही लिखी गयी। पीड़ित ने अपना मेडिकल कराया, उसके बाद थाने गया तो थाने वालो ने थाने से भगा दिया।

रिपोर्ट - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना सम्पूर्णानगर पुलिस द्वारा, 11 नफर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सम्पूर्णानगर पुलिस द्वारा  दिनांक 19.02.2024 को थाना सम्पूर्णानगर पंजीकृत मु0अ0स0 27/24 धारा 147/ 149/ 323/ 452/ 395/ 506 भादवि व मु0अ0स0 28/24 धारा 147/148/149/323/307/506 भादवि  की घटना मे प्रयुक्त किये गये 03 अदद कार 1. य़ूपी 14 बी यू 5291 स्कार्पियो 2. यूपी 31 बी डब्लू 8189 बलेनो व 3. यूपी 32 जेबी 5330 मारूति व वाछित 11 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर  माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।

जिलाधिकारी खीरी एवं पुलिस अधीक्षक खीरी की अध्यक्षता में “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। आज दिनांक 20.02.2024 दिन मंगलवार को जनपद के प्रत्येक तहसील स्तर पर “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी  खीरी,  महेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी,  गणेश प्रसाद साहा द्वारा तहसील मोहम्मदी पर उपस्थित रहकर "संपूर्ण समाधान दिवस" की अध्यक्षता की गई। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल की तहसीलों में उपस्थित रहकर जनशिकायतों का निस्तारण कराया गया।

9 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ किया गया प्रसाद वितरण

रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बरेली। नौ दिवसीय भागवत कथा का हर्रामपुर स्थित ग्राम देवता के स्थान परिसर में गत वर्षो की भांति गुरुवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ किया गया जिसमें कथावाचक राखी शास्त्री ने प्रेरणादायक कथा से लोगों का मार्गदर्शन किया उन्होंने भाग्य, वैराग्य एवं त्याग की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही गांव के वरिष्ठ समाजसेवी पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा, फ्रेंड्स ब्रिक फील्ड के संचालक बबलू शर्मा व सोनू शर्मा ने भागवत कथा के दौरान पूजा अर्चना कर रविवार को कन्या भोज और प्रसाद स्वरूप खीर वितरण का आयोजन किया। पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य के सभी कष्टों को समाप्त करती है। अब कलयुग का समय है ऐसे में सभी सनातनियों को दया, दान, ध्यान, पाठ, अनुष्ठान आदि का अनुसरण अवश्य करना चाहिए क्योंकि इन्हीं से मानव जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, धन, पद, प्रतिष्ठा तथा ऐश्वर्य के साथ-साथ सौभाग्य में वृद्धि होती है। साथ ही पंडित बबलू शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से गांव में शांति व खुशहाली का वातावरण कायम होता है। सभी श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कर उसे अपने जीवन में अवश्य उतरना चाहिए। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु उपस्थित रहे और सभी ने श्रीमद्भागवत कथा का आनंद लिया।

जे मिल्टन पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह हुआ

आगरा। एत्मादपुर के मितावली में जे मिल्टन पब्लिक स्कूल में आज कक्षा 12 के छात्रों का विदाई  समारोह का आयोजन कार्यक्रम  किया गया जिसमें छात्रों, छात्राओं ने नृत्य, सगींत एवं कैटवॉक के साथ रंगारंग कार्यक्रम किये ये दिन सभी साथियों के लिए बहुत ही भावुक दिन था मुख्य अतिथि के रूप में श्री विसाल बंसल उपस्थित रहे। प्रबंधक श्रीमान मोहित बंसल जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती नमिता भट्ट जी ने छात्रों एवं छात्राओं को उपहार भेंट किये।प्रधानाचार्या श्रीमती नमिता भट्ट जी ने सभी छात्र, छात्राओं को जीवन में प्रगति करने के लिए शुभकामनाएँ दीं और प्रबंधक श्री मोहित बंसल जी की मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती

रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बरेली। समस्त हिंदू समाज के शिरोमणि महाराज छत्रपति शिवाजी महाराज की 494 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जय शिवाजी जय सरदार पटेल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा छत्रपति शिवाजी चौक (शील चौराहा) पर माल्यार्पण और दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जय शिवाजी जय सरदार पटेल फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र कुमार गंगवार ने की। कार्यक्रम में पूर्व मेयर सुभाष पटेल, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.एल.गंगवार, ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष डॉ.पंकज गंगवार, सचिव हरीश यदुवंशी, नरेंद्र प्रताप सिंह, जगदीश कुमार, हेमपाल गंगवार, सरोज वर्मा, रघुवीर शरण, डॉ.राजेश गंगवार, सभासद बबलू पटेल, विवेक पटेल, डॉ.अंजना राठौर, राजीव कुमार, परशुराम वर्मा, आर.सी.लाल, युधिष्ठिर प्रसाद इत्यादि गणमान्य जन उपस्थित रहे।

कार्य मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का वेतन रोकने का दिया आदेश

सीएम डैशबोर्ड की बैठक सम्पन्न

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत कानून व्यवस्था और विकास कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा का उद्देश्य जनवरी माह में विभागों द्वारा संचालित सेवाओं, योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति जाना था। उन्होंने बारी-बारी से सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि कार्य को समय से किया जाए। साथ ही कहा कि कार्य गुणवक्ता परक होने चाहिए। जिलाधिकारी ने डैशबोर्ड में जनपद की रैंकिंग ठीक नहीं होने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी अधिकारी कार्य नहीं कर रहा है उसका वेतन रोक दिया जाए। उन्होंने जिला पिछला कल्याण अधिकारी का वेतन रोकने का आदेश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव,जिला अर्थ एवंम सांख्यकीय अधिकारी पन्ना लाल के अतिरिक्त सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एनसीसी कैडेट्स ने लिया स्वच्छता अभियान में हिस्सा

फिरोजाबाद। 1 यूपी गर्ल्स बटालियन व दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय की ओर से एनसीसी अधिकारी डॉ शमा बी के निर्देशन में गांधी उद्यान में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत साफ सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने श्रमदान कर के उद्यान परिसर की साफ सफाई में योगदान दिया साथ ही लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा ने कैडेट्स को मानव जीवन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। इस सफाई अभियान में 1 यूपी गर्ल्स बटालियन के JCO श्री ईश्वर सिंह एवं महाविद्यालय की सुश्री साक्षी मिश्रा आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

रिपोर्ट : कश्मीर सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के सजीव प्रसारण कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों अधिकारियों उद्यमियों द्वारा बढ़ चढ़कर देखा गया

रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- के सफल आयोजन के उपरान्त आज ग्राउण्ड ब्रेकिग सेरेमनी 4.0 का आयोजन लखनऊ में मा प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा शुभारम्भ किया गया, जिसका जनपद एवं समस्त विधानसभाओं में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम का जनपद स्तर पर अलंकृता रिसार्ट, निकट सेन्ट पीटर्स, स्कूल, रायबरेली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी के साथ-साथ जिलाधिकार हर्षिता माथुर पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, पूजा यादव सहित जनप्रतिनिधियों  अधिकारियों उद्यमीगणों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। सर्वप्रथम सभी अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा प्रेस सम्बोधन में बताया गया कि जनपद-रायबरेली में कुल 109 एम ओ यू  आज शिलन्यास हेतु तैयार है, जिसमें निवेश धनराशि रूपया 1128.00 करोड़ है। उद्यमियों निवेशकों की उद्यम स्थापना से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण जिला उद्योग बन्धु की बैठक में प्राथमिकता के स्तर पर निस्तारित कराया जाता है, जिससे जनपद-रायबरेली में अधिक से अधिक निवेशक द्वारा अपना उद्यम स्थापित किया जा सकें। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने अपने सम्बोधन में बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में इकाईयों को स्थापिन कर रोजगार प्रदान किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में जनपद-रायबरेली के उद्यमियों का विशेष योगदान है। सरकार द्वारा उद्यमियों के लिए बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही है, जिसका सभी उद्यमीगण अधिकाधिक उपयोग करें एवं जनपद तथा प्रदेश को औद्योगिक ऊचाईयों पर ले जाने का काम करें। उपायुक्त उद्योग द्वारा स्वागत सम्बोधन में बताया गया कि निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से लगभग 37 विभागों द्वारा 454 सेवाएँ प्रदान की जा रही है। यदि किसी उद्यमी को अनापत्ति प्रमाण-पत्र, लाइसेन्स इत्यादि की आवश्यकता होती है तो उद्यमी द्वारा निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जाता है तथा सम्बन्धित विभागों द्वारा आवेदन-पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उद्यमी को अनापत्ति प्रमाण-पत्र लाइसेन्स इत्यादि ऑनलाइन जारी किया जाता है ताकि जनपद में अधिक से अधिक उद्यम स्थापित हो सकें। इस ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु एमएसएमई-62, फूड विभाग-1, कापरेटिव विभाग-1, सूचना विभाग-1, चिकित्सा शिक्षा विभाग-2, मत्स्य विभाग-1, वन विभाग-14, उद्यम विभाग-5, हाउसिंग विभाग-3, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग-3, प्राविधिक शिक्षा-12, यूपीसीडा विभाग-1, डेयरी विभाग-2, पशुपालन विभाग-1 के उद्यम तैयार है जिसमें कुछ निवेशों द्वारा जनपद स्तर पर अलंकृता रिसार्ट, रायबरेली में एवं कुछ निवेशकों द्वारा जनपद के विभिन्न विधानसभाओं में प्रतिभाग किया गया। निवेशकों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का स्टाल भी लगाया गया, जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि के साथ-साथ जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बुद्धीलाल पासी, अमरेश कुमार मौर्या, अर्पित सिघल-अध्यक्ष आई आई ए , सुरेश गुप्ता-प्रदेश सचिव, लघु उद्योग भारती, अतुल गुप्ता-प्रदेश अध्यक्ष, उ०प्र० युवा उद्योग व्यापार मण्डल आदि जनप्रतिनिधियों अधिकारियों उद्यमीगणों की उपस्थिति में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला विकास अधिकारी, उप निदेशालय कृषि, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, आई टीआई आई  प्रिंसिपल, जिला पंचायत राज्य अधिकारी, उद्यम अभियंता, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, सहायक आयुक्त उद्योग, अपर साख्यिकीय अधिकारी अन्य अधिकारी शामिल रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र