Translate

Saturday, February 17, 2024

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायबरेली की प्रतिष्ठित वार्षिक मेडिकल कॉन्फ्रेंस 7वी रिमाकॉम का भव्य आयोजन किया गया

रायबरेली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायबरेली की प्रतिष्ठित वार्षिक  मेडिकल कॉन्फ्रेंस 7वी रिमाकॉम का भव्य आयोजन आज भटोही रिसॉर्ट किया गया । कॉन्फ़्रेंस में , विभिन्न चिकित्सा विषयों पर  सत्र आयोजित किए गए और इन सत्रों में देश भर के जाने-माने चिकित्सकों ने व्याख्यान दिया तथा रायबरेली के डॉक्टरों को नवीनतम चिकित्सा ज्ञान और तकनीकों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि के रूप में के जी एम यू के सर्जरी विभाग के डॉ. संदीप कुमार ने अच्छे इलाज के नायाब नुस्खे के बारे में बताया। चंदन हॉस्पिटल के डॉ.ए के सिंह ने इंहेलर के सही उपयोग के बारे में बात की। मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर अंशुल गुप्ता ने सी  बी एस एनालिसिस आगरा मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर एके गुप्ता ने फीवर के बारे में बताया। लखनऊ के न्यूरो डॉक्टर यदुवीर धीर ने  हेड इंजरी मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी। डॉक्टर विजयलक्ष्मी भाटिया डिपार्टमेंट ऑफ़ एंडॉक्रिनलॉजी, एसजी पीजीआई लखनऊ  ने ग्रोथ बच्चो की लम्बाई न बढ़ने के उपचार के बारे में बताया। डॉक्टर अजय कुमार क्रिटिकल केयर इंचार्ज  अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ ने सेप्टिक शॉक के प्रशिक्षित के बारे में नवीनतम अपडेट साझा किया। विवेकानंद हॉस्पिटल के डॉक्टर अर्पित गुप्ता ने किडनी रोग से संबंधित । तथा डॉक्टर अरुण कुमार पांडे एंडोक्राइनोलॉजिस्ट, लखनऊ  ने प्रेगनेंसी के दौरान होने वाली डायबिटीज के बारे में चर्चा की उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस बात पर जोर दिया इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन नियमित रूप से किया जाए ताकि चिकित्सक  नियमित रूप से अपडेट हो सके। इस अवसर पर आईएमए रायबरेली के प्रेसिडेंट डॉ ब्रजेश सिंह और आयोजन सचिव डॉ डा0 मौर्य कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया उक्त सम्मेलन में डॉ केपी वर्मा डॉ राजेश गुप्ता आईएमए सचिव डॉक्टर ओमिका चौहान   डॉक्टर मनीष चौहान डॉ अमित राज शर्मा डॉ मनोज मल्होत्रा डॉ विपिन गुप्ता dr विकास दिवेदी डा0 ए आर त्रिपाठी - drअपूर्व दत्त डा0 पूजा त्रिवेदी डा0 मनीष त्रिवेदी- डा0 के एस सिंह- डा0 ए के मेहरोत्रा डा0 अरविंद गुप्ता ने  कोषाध्यक्ष डा0 सी बी सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण


रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए परीक्षा केंद्रो का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा आयोजित होने वाले कक्षों में सीसीटीवी कैमरो  एवं उनके संचालन की स्थिति, कंट्रोल रूम, बच्चों के बैठने हेतु सीटिंग प्लान आदि का जायजा लिया एवं संबंधित केंद्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कंट्रोल रूम और कोषागार कक्ष का भी निरीक्षण किया। केन्द्रों पर उन्होंने अभ्यर्थियों के बैग रखने के स्थान,वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था आदि भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए। बताते चले कि पुलिस भर्ती परीक्षा जनपद में 17 व 18 फरवरी को 33 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला कारागार में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर

रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलों के सम्बन्ध में उमाशंकर कहार अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर जिला जज सचिव ने जेलर हिमाशुं रौतेला से जेल के अन्दर कैदियों की स्थिति व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण उपरांत निरुद्ध बंदियों के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। विधिक जागरुकता शिविर में कारापाल हिमाशुं रौतेला, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल राजकुमार सिंह, डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल जय सिंह यादव, उपकारापाल कंचनलता मिश्रा, सुमैया परवीन व पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेल पहिया कारखाने के महाप्रबंधक सदानंद सरकार के साथ भाजपा नेता अजय अग्रवाल व क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव

रायबरेली की रेल पहिया फैक्ट्री का उच्चीकरण जल्द से जल्द हो - अजय अग्रवाल

रेल पहिया फैक्ट्री को  इस्पात मंत्रालय से रेल मंत्रालय के अधीन किया जाना चाहिए – अजय अग्रवाल

लालगंज रायबरेली। जनपद के लालगंज स्थित विश्व की अत्याधुनिक रेल पहिया फैक्ट्री का उच्चीकरण कर उसको दुगनी कैपेसिटी पर उत्पादन शुरू करना चाहिए तथा इस फैक्ट्री को जल्द से जल्द केंद्रीय इस्पात मंत्रालय से हटाकर केंद्रीय रेल मंत्रालय के अधीन किया जाना चाहिए यह बात आज भाजपा नेता तथा सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने रायबरेली के लालगंज स्थित रेल पहिया फैक्ट्री का भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री दिल्ली यादव के साथ भ्रमण करने के उपरांत रेल मंत्री को लिखे अपने पत्र में कही है भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने आज रायबरेली के लालगंज स्थित रेल पहिया फैक्ट्री का भ्रमण किया तथा इसके महाप्रबंधक  सदानन्दं सरकार से भेंट की तथा इस फैक्ट्री के संबंध में विस्तृत चर्चा की भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने यह पाया कि यह कारखाना जो कि 2013-14 में 1683 करोड़ का बनना था वह 2022 में 2280 करोड रुपए लगाकर पूरा किया गया 37 एकड़ के प्रांगण में फैला हुआ यह कारखाना प्रोपेन नाम की फ्यूल गैस पर चलता है और इसे विदेशी कंपनी एसएमएस ग्रुप ने स्थापित किया है और यह पूरी तरीके से स्वचालित कारखाना है और विश्व का सबसे अत्याधुनिक पहिया कारखाना है l इसमें अभी एक लाख पहिए प्रतिवर्ष बनाने की क्षमता है जो कि बहुत जल्द दो लाख तक की जा सकती है  भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि अगर इसकी उत्पादन क्षमता 2 लाख कर दी जाती है जो कि जल्दी ही हो सकती है तब इसमें काफी और लोगों को रोजगार मिलेगा और साथ ही साथ उक्त फैक्ट्री को भी काफी लाभ होगा भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में आज ही केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा है और वह जल्द उनसे मिलकर उनकी इन मांगों पर तुरन्त निर्णय लेने का अनुरोध करेंगे | भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने बताया कि सोनिया गाँधी ने केवल रेल पहिया फैक्ट्री की घोषणा की थी और जमीन अधिग्रहण से लेकर करीब तेइस सौ करोड़ की फैक्ट्री लगाने की कवायद यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भाजपा सरकार ने की है |

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शादी के जोड़े में सजी लड़की को देख सन्न रह गए सभी खूब चर्चा हो रही है

फिरोजाबाद। पुलिस भर्ती कड़ी चौकसी के बीच शुरू हो गई। परीक्षा को निष्पक्ष और नकल विहीन कराने के लिए जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं,इसी बीच परीक्षा देने पहुंची नई नवेली दुल्हन को देख सभी उस वक्त सकतें में रह गए जब वह शादी के जोड़े में सज-धजकर परीक्षा देने पहुंची। दुल्हन एमजी कालेज में परीक्षा देने पहुंची। इस परीक्षार्थी की इस समय कॉलेज से लेकर आसपास के क्षेत्रों में खूब चर्चा हो रही है। दरअसल जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए एक नई दुल्हन एम जी कालेज में पहुंची।  दुल्हन का नाम शिल्पी बताया गया है। उसकी बीते दिन ही शादी हुई है। परीक्षा न छूटे, इसे लेकर दुल्हन कालेज पहुंची। साथ में आये परिजनों ने बताया कि दुल्हा भी दूसरे कालेज में पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए गया है। नई दुल्हन को देखकर आस पास के लोग भी सन्न रह गए।

रिपोर्ट : कश्मीर सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस भर्ती परीक्षा-2023-24 हेतु बनाये गये सभी परीक्षा केन्द्रो पर पहुंच कर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया निरीक्षण

शाहजहाँपुर। आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा-2023-24 दिनांक 17 व 18 फरवरी 2024 को जनपद के 11 परीक्षा केन्द्रो पर अयोजित की जा रही है। जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा ने संयुक्त रूप से शनिवार दिनांक 17 फरवरी, 2024 को जनपद में बनाये गये सभी परीक्षा केन्द्रो पर प्रथम पाली में पहुंच कर सुरक्षा के दृष्टिगत सभी सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजकीय इण्टर कालेज, इस्लामिया इण्टर कालेज, आर्य महिला इण्टर कालेज, द मन्सूरी इन्टरनेशनल स्कूल, देवी प्रसाद इण्टर कालेज, जनता इण्टर कालेज, स्वामी सुकदेवानन्द लाॅ महाविद्यालय, राजकीय पाॅलीटेक्निक, सरस्वती विद्या मन्दिर, सुदामा प्रसाद विद्यास्थली तथा फूल सिंह शिक्षा निकेतन इण्टर कलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम, जेमर सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। सभी परीक्षा केन्द्रो पर सुचारू रूप से परीक्षा संचालित पायी गयी। सभी परीक्षा केन्द्रो पर  सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक ऑफिसर तथा केंद्र व्यवस्थापक मौजूद पाये गये।

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया

शाहजहांपुर । उमेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी शाहजहाँपुर व अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर द्वारा उ०प्र० पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर प्रचलित परीक्षा का निरीक्षण सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से किया गया । मांनिटरिंग कक्ष में तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर केन्द्र पर तैनात पुलिसकर्मियों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी गाइड्‌लाइन से अवगत कराते हुए सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश ।

रिपोर्ट - आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती के पदों पर दिनांक 17.02.2024 व 18.02.2024 को आयोजित होनी वाली परीक्षा के संबंध में पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई



रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती के पदों पर दिनांक 17.02.2024 व 18.02.2024 को दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा के दृष्टिगत आज दिनांक 16.02.2024 को पुलिस अधीक्षक खीरी,  गणेश प्रसाद साहा द्वारा पुलिस लाइन खीरी में परीक्षा ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान परीक्षा को सकुशल, शांति व निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराने हेतु समस्त पुलिसकर्मियों को चुस्त व मुस्तैद रहकर अपने कर्तव्यों एवं दायित्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देश दिए गए। ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल न करने, प्रत्येक गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखने तथा किसी भी प्रकार की अनैतिक व संदिग्ध गतिविधि के संबंध में तत्त्काल उच्चाधिकारीगण को सूचित करने आदि के संबंध में निर्देशित किया गया गया।

शक्ति संवाद एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन


मोहम्मदी खीरी। ब्लाँक सभागार मे शक्ति संवाद एवं सम्मान समारोह  कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय विधायक /दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री लोकेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिति मे संपन्न हुआ। बैठक मे समूह की सखियो ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। महिला समूह की सखियो ने आत्मनिर्भर होने की बात कही। सैकड़ों की संख्या मे महिलाओं ने बैठक में भाग लिया। समूह द्वारा निर्माण किए गए उत्पादो की जानकारी भी साझा की गयी। समूह द्वारा निर्मित उत्पादो की एक किट क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह को भेट की गयी। बैठक में ब्लाक प्रमुख महेन्द्र कुमार बाजपेई ने सभी समूह संचालको एवं समूह सखियो की प्रशंसा करते हुए अपने विचार व्याक्त किए। क्षेत्रीय विधायक /दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने उधबोदन मे कहा कि समूह सखियो ने आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार किया है। मोहम्मदी ब्लाँक के अधिकारी /कर्मचारियों ने बहुत ही परिश्रम किया है जिसका जीताजागता उदाहरण है समूह की सखियों द्वारा किया गया कार्य। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह , ए डी ओ पंचायत गोविंद प्रसाद, एडीओ समाज कल्याण रामवीर सिंह, सौरभ सिंह, संजय कुमार सिंह, निर्मल सिंह, रमाकांत द्वि वेदी, एडीओ सहकारिता सहित सैकडो की संख्या मे लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नीरज सिंह ने किया।
रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लैव निर्माण होने से आमजन मानस को मिलेगी राहत

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक पैथोलॉजी लैब भवन का निर्माण हो रहा है, जिसमें एक लैब 30 फुट लंबी, चेंबर ,टायलेट सहित अन्य सभी सुविधाओ से लैस होगा, निर्माण कर मार्च के पहले हफ्ते तक बनकर तैयार हो जाएगा ।इस संबंध में अधीक्षक डॉ0 मयंक मिश्रा ने बताया की इस लैव के बनने से आमजनमानस को काफी सुविधा मिलेगी ।इस लैब में यूरिन ,ब्लड,कोविड सहित सभी  प्रकार की जांच उपलब्ध होगी ।इस लैब में अतिरिक्त लैब से संबंधित कर्मचारी और डॉक्टर नियुक्त किये जाएगे, तथा जांच के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी लगाई जाएगी।