Translate

Friday, September 3, 2021

इलाज में लापरवाही बरतने वाले तीन डॉक्टरों को किया गया निलंबित

फिरोजाबाद। जनपद में बढ़ रहे डेंगू मरीजों की संख्या को लेकर जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने लापरवाह अधिकारियों पर सख्त तेवर दिखते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सौरव व पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ रुचि यादव को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। बताते चले जनपद में पिछले कई दिनों से वायरल बुखार और डेंगू के कारण नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर चारपाई पड़ी हुई है वही लगातार मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है वही सरकार व शासन के सख्त निर्देशों के बाद भी डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिस को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने की बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सैलई डॉ गिरीश श्रीवास्तव व दो अन्य को निलंबित किया है।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिकोहाबाद क्षेत्र के आरोंज गांव डेंगू बुखार से ग्रमीणों का हाल, बेहाल

फिरोजाबाद। जनपद के शिकोहाबाद क्षेत्र में आरोंज गांव का बहुत बुरा हाल है वहां के ग्रामीण क्षेत्र में वायरल बुखार से ग्रामीणों की हालत बिगड़ी है। मरीजो की संख्या एक ही गांव में लगभग 100 सौ को पार कर गई है। वायरल के कारण कई लोगो की मौत हो चुकी है वही घर घर बिछी चारपाई, एक ही परिवार के  दो दर्जन से अधिक ग्रामीण हॉस्पिटलों में भर्ती है। जनपद के आला अधिकारी इस समय डेंगू वायरस से काफी परेशान और भयभीत है डॉक्टर की टीम गांव गांव जाकर उपचार दे रहे हैं।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला उत्पीडन के दोषी की जाच , बेकसूर को सजा न होनी चाहिये : पूनम कपूर

कानपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती पूनम कपूर एवं सदस्या श्रीमती रंजना शुक्ला ने आज सर्किट हाउस के सभागार में महिलाओं के उत्पीडन, घरेलू हिंसा एवं महिलाओं से संबंधित अन्य मामलों की ‘‘महिला जन सुनवाई’’की। उन्होनें बताया है कि इस महिला जन सुनवाई में महिलाओं के उत्पीडन एवं उनकी समस्याओं से संबंधित 28 मामले प्राप्त हुये। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि कभी-कभी निर्दोष लोगो को भी सजा मिल जाती है ऐसा नही होना चाहिये, प्रत्येक शिकायतो को गम्भीरता से लेकर जांच करें और जो वाकई में छेड़छाड़ी, दबंगई व अन्य प्रकार से वास्तविक दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्व शख्त कार्यवाही होनी चाहिये। किसी के साथ अन्याय न हो और प्रत्येक कोे न्याय दिलाना हम सब का दायित्व व परम कर्तव्य बनता है। उन्होंने महिला जन सुनवाई के दौरान महिलाओं से कहा कि आप परेशान न हो सबको न्याय मिलेगा। उन्होंने महिलाओं को जागरुक करते हुये कहा कि ‘कम बच्चे सबसे अच्छे‘ नीति के तहत ही परिवार में सुखमय व शान्ति जीवन रहता है। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुये कहा कि सरकार मुफ्त में वैक्सीनेशन का कार्य कर रही है इसमें आगे आकर सभी लोग कोरोना का टीका अवश्य लगवायें, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।महिला जन सुनवाई के दौरान फरियादी श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी इन्द्रपाल सिंह द्वारा देवर लवकुश पुत्र स्व0 श्री मुन्नीलाल कुशवाहा, निवासी हॉथीपुर महाराजपुर ने पैतृक सम्पत्ति को बेइमानी व साजिश करके हड़प लेने और मांगने पर झगड़ा करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर मा0 सदस्या ने उप जिलाधिकारी नर्वल/महाराजपुर थाना एसएचओ को जांच कर दोनो पक्षो को तलबकर निस्तारण कराने के निर्देश दिये। फरियादी श्रीमती सरिता सिंह राठौर निवासी संजय गांधी नगर नौबस्ता द्वारा ससुराल में अधिकार नही मिलने की शिकायत पर मा0 सदस्या ने कहा कि आप अपने ससुराल में जाकर रहे और यदि वहां पर किसी प्रकार से प्रताड़ना मिले तो हेल्पलाइन नं0 112 में फोन करके तत्काल शिकायत बतायें। फरियादी श्रीमती अंजू गुप्ता पत्नी श्री प्रेम सागर गुप्ता मंगला विहार ने एक लड़के द्वारा पुत्री को फोन करके परेशान करना, उसकी फोटो चुराकर फेसबुक और सोशल मीडिया में डालकर उसको बदनाम व प्रताड़ित करने की शिकायत पर मा0 सदस्या ने चकेरी थाना के एस0एच0ओ0 को अभियोग पंजीकृत करने के साथ संबंधित पर जांच कर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। फरियादी श्री अरुण कुमार निवासी विजय नगर ने बताया कि अपने परिवार के साथ रहना चाहता हूॅ लेकिन मेरी पत्नी मुझे झूठे आरोपो में फंसाना चाहती है और मुझे बच्चो से दूर करना चाहती है, इसके साथ जब मै घर जाता हूॅ तब वह घर में ताला लगा देती है, इस पर मा0 सदस्या ने संबंधित थाना को इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर निस्तारण कराने का निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने एक-एक महिला फरियादी की शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुये कहा कि उनके समयबद्ध निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि आयोग महिलाओं के उत्पीडन एवं उनकी समस्याओं के प्रति सजग है, अधिकारी महिलाओं की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये उनका प्राथमिकता पर निस्तारण करना सुनिश्चित करे। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन गरीब व पात्र महिलाओं के राशनकार्ड नही बन पाये है उन्हे बनाया जाये। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को लाभ मिलना चाहिये, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी लेते हुये पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 जी द्वारा अनेक प्रकार की योजनाये चलाई जा रही हैं, प्रत्येक योजनाओं का लाभ संबंधित को मिले इसमें हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। इस अवसर पर अपर नगर मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी श्रीमती कीर्ति, ए0सी0पी0 दक्षिण सुश्री रवीना त्यागी, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री जयदीप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी श्री अखिलेश श्रीवास्तव, विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजकुमार सहित संबंंिधत विभाग के अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस व संबंधित फरियादी उपस्थित रहे। इसके उपरान्त मा0 सदस्या ने महिला चिकित्सालय को औचक निरीक्षण कर महिलाओं को दिये जा रहे चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, August 30, 2021

मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना (शहरी) के 2 लाख 853 लाभार्थियों के खाते में 1341.17 करोड़ धनराशि आनलाइन किया

हस्तांतरित जनपद में पीएम आवास योजना (शहरी) के 736 लाभार्थियों को मिली किश्त

नगर पालिका अध्यक्ष व डीएम ने पीएम आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को आवास चाभी व प्रमाण पत्र किये वितरित

पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के पथ विक्रेताओं को 10/20 हजार धनराशि का दिये ऋण वितरण प्रमाण पत्र 

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ’हाउसिंग फाॅर आॅलश्रम’ के लक्ष्य की ओर से एक मजबूत कदम के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 2 लाख 853 लाभार्थियों को रुपये 1341.17 करोड़ की धनराशि का हस्तांतरण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल के माध्यम से संवाद किया। इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव व उनके पति मुकेश श्रीवास्तव, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट युगरा सिंह ने जनपद के बचत भवन सभागार में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण देखा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को आवास की चाभी व प्रमाण पत्र एवं पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अन्तर्गत पथ विक्रेताओं को 10/20 हजार धनराशि का ऋण वितरण प्रमाण पत्र दिये गये। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा अनेक महिलाओं व गरीबों के लिए लाभ परक योजनाओं को लाभ दिलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य है कि गरीब व महिलाओं को किसी भी प्रकार को कोई दिक्कत न हो और उसके चेहरों पर खुशहाली आये। भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को शासन की प्रमुख योजनाओं में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं (ग्रामीण), प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, अमृत योजना, किशोरी बालिका योजना, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा शासन द्वारा चलाई जा रही लाभ परक योजनाओं को पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिला रही है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास योजना  (शहरी) एवं पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 736 लाभार्थियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय किश्त दी गई है तथा पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अन्तर्गत 50 पथ विक्रेताओं को 10 व 20 हजार की ऋण वितरण किया गया। इस मौके पर कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में परियोजना अधिकारी डूडा मुनेन्द्र कुमार सिंह, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी डाॅ आशीष कुमार सिंह, सूचना से मो0 राशिद अंसारी सहित नगर पालिका परिषद व डूडा के अधिकारी/कर्मचारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में पीएम आवास योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

30 अगस्त को फिरोजाबाद में होगा मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ का आगमन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में आज मुख्यमंत्री की आने की खबर जैसे ही मिली फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला एवं एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र सीओ सिटी हरिमोहन व तमाम पुलिस के आला अधिकारी एलान नगर गंगा नगर ममता नगर जमुना नगर में पहुंच कर डेंगू से हुए मृतक बच्चों के परिजनों से मिलते हुए कई मोहल्लों में जाकर जायजा लिया। वही जिले में बढते डेंगू और लगातार बच्चों की मौत से आहत नगर विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया।साथ ही बताया कि कल 30 अगस्त 2021 को जिले में होगा आगमन, प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुट गए है।
हैलीपेड को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है। पिछले कई दिनों से डेंगू का सुहागनगरी में कहर टूट रहा है। 

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा में आतंक मचाने वाले कुख्‍यात बदमाश मुकेश ठाकुर को पुलिस ने सोमवार तड़के मुठभेड़ में ढेर कर दिया

आगरा। वारदातों के जरिए आगरा में आतंक मचाने वाले कुख्‍यात बदमाश मुकेश ठाकुर को आगरा पुलिस ने सोमवार तड़के मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। इरादत नगर में केनरा बैंक में डकैती डालने के बाद राजस्थान के बसेड़ी निवासी मुकेश ठाकुर फरार चल था। 50 हजार के इनामी कुख्यात को पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार तड़के रायफल बरामदगी को ले जाते समय बदमाश ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश ढेर हो गया। कुख्यात मुकेश ठाकुर ने 16 फरवरी को इरादत नगर में केनरा बैंक में दिनदहाड़े फायरिंग कर 6.77 लाख रुपये की डकैती डाली थी। उसके गैंग के कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पर्दाफाश किया था। कुछ साथी राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। मगर, मुकेश ठाकुर हाथ नहीं आया था। ऐसे में उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आइजी नवीन अरोरा ने बताया कि मुकेश ठाकुर को देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद एसओजी, सर्विलांस, और क्राइम ब्रांच की टीम उससे रायफल बरामदगी को साथ ले जा रही थी। तभी सदर क्षेत्र में बीएसएनएल ग्राउंड के पास बदमाश ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद वह भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके उस पर जवाबी फायरिंग की। इसमें उसके गोली लग गई। बदमाश को घायल अवस्था में एसएन इमरजेंसी ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मुठभेड़ के दौरान एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही भी चोटिल हो गए। उन्हें भी उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

बीहड़ में कराई गई थी कॉम्बिंग

जगनेर क्षेत्र में ठाकुर फिलिंग स्‍टेशन पर भी मुकेश ठाकुर गैंग ने लूट की थी। इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। इस लूट के बाद ही मुकेश ठाकुर का नाम सुर्खियों में आया था। इस दौरान पुलिस ने बीहड़ में कॉम्बिंग कराई थी लेकिन मुकेश ठाकुर बीहड़ के रास्‍ते मध्‍यप्रदेश की ओर निकल गया था।

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानों और नौजवानों को ठगने का काम कर रही भाजपा : रामगोविंद

सीतापुर। प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी व पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली सरकार है। किसानों की आय दोगुनी करने वाली सरकार ने किसानों को ठगा है। किसान आत्म हत्या करने को विवश है। उत्तर प्रदेश में भाजपा कांग्रेस की बड़ी बहन बन कर काम कर रही है। यह बात सपा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने पार्टी की प्रदेश भ्रमण पर किसान नौजवान, पटेल यात्रा के शुभारंभ मौके पर यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए महमूदाबाद में कही। सपा सरकार में शुरू की गयी किसान दुर्घटना बीमा की राशि में बढ़ोत्तरी के लिये सपा लगातार भाजपा से मांग करती आ रही है, किंतु पूंजीपतियों की हितैषी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। आज मंहगाई से तत्रस्त किसान अपनी उपज औने-पौने दामों में बेंचने को विवश है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि खेत-खलिहान, कुटीर उद्योग बचाने के लिए किसान, नौजवान पटेल यात्रा पूरे प्रदेश में किसानों, नौजवानों को जगाने तथा भाजपा का सूपड़ा साफ करने का काम करेगी। कार्यक्रम में सपा के मुख्य सचेतक विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा, छात्रसभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव, एमएलसी आनंद भदौरिया आदि ने भी संबोधित किया।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जरूरत पड़ने पर पड़ोसियों की जमीन पर भी हमला करने से नहीं हिचकेगा भारत: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली  (पी एम ए) केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा है कि दोनों देशों के बीच संघर्षविराम आज सिर्फ हमारी ताकत के कारण कामयाब हुआ है. उन्होंने कहा कि साल 2016 में सीमा पार से किए गए हमलों ने हमारी मानसिकता को बदल दिया और इसके बाद 2019 में बालाकोट हवाई हमले से इसे और मजबूती मिली है। रक्षा मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत जरूरत पड़ने पर अपने विरोधियों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने से भी नहीं हिचकेगा. राजनाथ सिंह ने ये बातें तमिलनाडु के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में कही. इस मौके पर उन्होंने ये भी कहा कि भारत सीमा पर चुनौतियों के बावजूद, देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा। राजनाथ सिंह ने कहा, दो युद्ध हारने के बाद, हमारे एक पड़ोसी देश (पाकिस्तान) ने एक प्रॉक्सी वार शुरू किया है और आतंकवाद उसकी नीति का एक केंद्रीय हिस्सा बन गया है. ये हथियार, फंड और आतंकवादियों को प्रशिक्षण देकर भारत को निशाना बना रहा है. सीमा पर चुनौतियों के बावजूद आम आदमी को भरोसा है कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. ये विश्वास धीरे-धीरे मजबूत होता गया कि भारत न केवल अपनी जमीन पर आतंक का अंत करेगा, बल्कि जरूरत पड़ने पर पड़ोसियों की जमीन पर भी हमला करने से भी नहीं हिचकेगा। अफगानिस्तान के ताज़ा हालात पर रक्षा मंत्री ने कहा, अफगानिस्तान में बदलते समीकरण इसका एक ताजा और महत्वपूर्ण उदाहरण हैं. इन परिस्थितियों ने आज हर एक देश को अपनी रणनीति पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. QUAD को इन बातों को ध्यान रख कर गठित किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि दुश्मनों के खिलाफ एकीकृत होकर युद्ध करने के लिए नए ग्रुप होंगे. इनमें नए युग के अनुसार अत्यंत घातक, ब्रिगेड के आकार के फुर्तीले और आत्मनिर्भर लड़ाकू बनाए जाएंगे। रक्षा मंत्रालय राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई बदलाव भी करेगा. राजनाथ सिंह ने कहा, तेजी से बदलते हुए अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए हमने अपनी सुरक्षा नीतियों में न सिर्फ तात्कालिक, बल्कि भविष्य को देखते हुए बदलाव किए हैं. 15 अगस्त 2019 को CDS नियुक्त करने की घोषणा के साथ, ये स्पष्ट रूप से संकेत दिया गया था कि अतीत में कठोर निर्णय लेने की जो झिझक थी, वो अब बीते दिन की बात हो गयी है।

भगवान श्रीराम सभी में हैं और सभी के हैं: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

अयोध्या  (पी एम ए) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को अयोध्या के रामकथा पार्क में दीप प्रज्ज्वलन कर 'जन-जन के राम' शीर्षक रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।
अयोध्या से शुरू होने वाला यह रामायण कान्क्लेव 16 शहरों अयोध्या, गोरखपुर, बलिया, वाराणसी, विन्ध्याचल, चित्रकूट, श्रृंगवेरपुर, बिठूर, ललितपुर, गढ़मुक्तेश्वर बिजनौर, गाजियाबाद, बरेली सहारनपुर, मथुरा तथा लखनऊ में आयोजित होगा। कान्क्लेव प्रदेश के चिह्नित इन विभिन्न स्थलों पर दो नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे, जो भगवान श्रीराम के जीवन दर्शन एवं चरित्र पर आधारित होंगे।
- रामायण कॉन्क्लेव में अपने संबोधन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि रामायण में जीवन के उन मूल्यों को समाहित किया गया है जो कि मानवता के लिए जरूरी हैं। रामायण दर्शन के अलावा एक ऐसा ग्रंथ है जो कि हमारे जीवन के हर हिस्से हिस्से के लिए संदेश देती है।
- उन्होंने रामायण की एक चौपाई कोट करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम सभी में हैं और सबके हैं। उन्होंने कहा कि सिया राममय सब जग जानी, करउ प्रणाम जोर जुग पानी। इसका मतलब है कि संपूर्ण जगत के कण-कण में श्रीराम विद्यमान हैं। हमें हर किसी में सियाराम की प्रतिमूर्ति देखनी चाहिए। भगवान श्रीराम हर किसी में हैं और सभी के हैं।
- उन्होंने कहा कि रामायण एक ऐसा विलक्षण ग्रंथ है जो रामकथा के माध्यम से विश्व समुदाय के समक्ष मानव जीवन के उच्च आदर्शों और मर्यादा को प्रस्तुत करता है। मुझे विश्वास है कि रामायण के प्रचार-प्रसार के लिए यूपी सरकार का यह प्रयास पूरी मानवता के हित में बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। उन्होंने अवधी में तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस कि तमाम चौपाइयों का दृष्टांत देते हुए राम और शबरी के प्रेम का अनूठा वर्णन किया। उन्होंने विश्व में राम की तमाम ग्रंथों और मानवता के लिए उनके त्याग, तपस्या और बलिदान को गिनाते हुए कहा कि राम ने समाज के सभी वर्गों को जोड़ा है।
- उन्होंने भाई से भाई का प्रेम, माता-पिता का प्रेम, पति-पत्नी का प्रेम और मानव के प्रकृति से प्रेम का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। महात्मा गांधी ने प्रभु राम से प्रेरित होकर ही रामराज्य की कल्पना की थी। दक्षिण कोरिया से भारत के रिश्ते गिनाते हुए उन्होंने अयोध्या शोध संस्थान की ओर से रामायण विश्वकोश की पहल की सराहना की। कहा कि रामायण कांक्लेव संपूर्ण विश्व के लिए उदाहरण प्रस्तुत करेगा।
राष्ट्रपति का अयोध्या आगमन सबके लिए सौभाग्य की बात:सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपति का अयोध्या आगमन हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। पांच शताब्दी के एक लंबे इंतजार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुकंपा से पांच अगस्त 2020 को श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है।
उन्होंने प्रभु राम का वंदन करते हुए कहा कि राम जन-जन के हैं। वह व्यापक आस्था के प्रतीक हैं। अगर किसी भी नाम के आगे सर्वाधिक शब्द का प्रयोग हुआ है तो वह भगवान राम का नाम है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति के नाम का भी जिक्र किया। बोले-राष्ट्रपति के नाम के आगे भी श्रीराम का नाम जुड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदर्शित करता है कि करोड़ों लोगों की सांस व रोम-रोम में राम बसे हैं। राम के प्रति सनातन आस्था संतों व संघ परिवार के मार्गदर्शन के फलस्वरूप पांच अगस्त 2020 को वह समय आया था जब पीएम नरेंद्र मोदी ने राममंदिर निर्माण का कार्यारंभ किया था।
युगों-युगों तक प्रेरणा देता रहेगा राममंदिर:राज्यपाल आनंदी बेन पटेल
राममंदिर वास्तव में राष्ट्रमंदिर है जो युगों तक प्रेरणा देता रहेगा: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल
रामायण कान्क्लेव के उद्घाटन अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि अयोध्या प्राचीन काल से ही संपूर्ण विश्व में विख्यात रही है। राम की जन्मस्थली होने का सौभाग्य भी इस नगर को प्राप्त है। गौरव की बात है कि अवधी साहित्य का लोकप्रिय ग्रंथ रामचरित मानस के लेखन की शुरूआत अयोध्या से ही हुई थी। सांस्कृतिक मानचित्र पर अयोध्या पहला शहर है जहां विभिन्न पंथ के महापुरूष मौजूद रहे हैं। जैन धर्म के आदिदेव ऋषभदेव की भी जन्मस्थली अयोध्या है। उन्होंने कहा कि रामनगरी की लोकप्रियता को पुनःस्थापित करने के लिए प्रदेश एवं केंद्र सरकार प्रयासरत है। दीपोत्सव अंतरराष्ट्रीय आयोजन बन चुका है। मैं भी इसकी साक्षी रही हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने जब राममंदिर का कार्यारंभ किया था तो मैं वहां थी। राममंदिर के शिलान्यास का साक्षी होना गौरव की बात है। राममंदिर वास्तव में राष्ट्र का मंदिर है जो युगों तक प्रेरणा देता रहेगा

3.4 करोड़ रुपये की जमीन बेचने वाले किसान की हत्या

लखनऊ (पी एम ए) हाल ही में 3.4 करोड़ रुपये में अपनी जमीन बेचने वाले एक बुजुर्ग किसान की राज्य की राजधानी के चिनहट इलाके में उनके घर में ही हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 75 वर्षीय गोपी कश्यप के रूप में हुई है। शनिवार को बेटी रितु को उसके पिता मृत पाए गए, जो उसके साथ रह रही थी। उसके सिर पर चोट के निशान और गले पर गला घोंटने के निशान थे। बेटी रितु ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रितु की अन्य दो बहनें मुन्नी और सुनीता की शादी हो चुकी है। मुन्नी अपने पति मुन्ना के साथ उसी इलाके में रहती है जबकि सुनीता और उसका पति राम सरन बाराबंकी में रहते हैं। पुलिस ने मृतक के दो नाना जय सिंह और शिव सिंह को हिरासत में लिया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) पूर्व, कासिम आबिदी ने कहा, "शुरुआती जांच से पता चला है कि गोपी ने अपनी पुश्तैनी जमीन लालुलई के एक निवासी को 3.4 करोड़ रुपये में बेच दी थी और उसे अग्रिम के रूप में 40 लाख रुपये मिले थे। हालांकि, परिवार ने पैसे पर दावा करना शुरू कर दिया।" एडीसीपी ने कहा कि राम सरन और मुन्ना (उनकी बहनों के पति) दोनों भी बिक्री में अपने हिस्से के लिए लड़ते थे।