फिरोजाबाद। शहर में जिस तरीके से डेंगू मलेरिया पैर पसार रहा है और देखने में भी आ रहा है दर्जनों बच्चे डेंगू की चपेट में आ चुके हैं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुष्टि भी की गई है 30 बच्चे काल के गाल में समा गए हैं कि जिसमें बच्चे और बड़े भी शामिल हैं नगर निगम द्वारा किए जा रहे वायदे खोखले साबित हो रहे हैं इसका नजारा हम आपको शहर के एक ऐसे पार्क का दिखाने जा रहे हैं जिसमें की सैकड़ों की तादात में शहर के बाशिंदे जिसमें महिलाएं बच्चे बूढ़े सभी इस पार्क में स्वस्थ वातावरण और ताजी हवा को लेने के लिए आते हैं लेकिन यहां का जो नजारा है ऐसा है कि यहां स्वस्थ वातावरण तो मिल नहीं पाता जिसका कि नगर निगम ढिंढोरा पीट रही है स्वस्थ फिरोजाबाद स्वच्छ फिरोजाबाद यहां जो पानी आपको दिखाई दे रहा है वह महीनों पुराना क्योंकि इसमें आप को मच्छर और कीड़े मकोड़े दिखाई दे रहे हैं विगत कुछ दिन पूर्व भी यहां पर मेयर साहिबा और नगर आयुक्त ने सर्वे भी किया था लेकिन क्या उन्हें यहां गंदगी नहीं दिखाई थी एक तरफ आप देख रहे हैं एक गड्ढा है जिसमें महीनों पुराना जलभराव है जिसमें मच्छर कीड़े मकोड़े पनप रहे हैं क्या यह मलेरिया अन्य बीमारी को न्योता नहीं दे रहे हैं हम आपको यह भी बता रहे हैं यहां से नगर निगम केबल 500 मीटर की दूरी पर स्थित है वहीं 500 मीटर की दूरी पर विधायक आवास भी है और तो और साहब यहां वार्ड नंबर 37 के जो पार्षद हैं उनका भी निवास स्थान लगभग 500 मीटर की दूरी पर ही स्थित है फिर भी देखिए यहां की दुर्दशा क्या यहां के हालात सुधर पाएंगे
क्या लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल पाएगा
रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र