Translate

Friday, August 27, 2021

ऊंचाहार का सर्वांगीण और चहुमुंखी विकास कराना ही प्राथमिकता : सत्यभामा मौर्य

क्रासर - बेहरामऊ में बैंक ऑफ बड़ौदा बीसी सखी के सेंटर का किया शुभारंभ

रायबरेली। प्रदेश सरकार से चयनित बैंक करेस्पांडेंस (बीसी सखी) के सेंटर का शुभारंभ ऊंचाहार ब्लाक के बेहरामऊ में किया गया । ग्रामीणों को गांव स्तर पर ही लेनदेन के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के बीसी सखी का चयन प्रदेश सरकार द्वारा किया गया । पूरे टाही में सेंटर का शुभारंभ करते हुए ब्लाक प्रमुख सत्यभामा मौर्य ने कहा कि ऊंचाहार का सर्वांगीण और चहुँमुखी विकास कराना ही उनकी प्राथमिकता है । समाजसेविका और विधानसभा प्रत्याशी अंजली मौर्य ने कहा कि उनका परिवार दशकों से नेता नही बल्कि जनसेवक की भांति कार्य कर रहा है । उसी परम्परा को आगे ले जाने की जिम्मेदारी अब हमारे कंधों पर है । शुद्ध पेयजल और सुगम आवागमन की व्यवस्था हेतु पुरजोर प्रयास किया जा रहा है । क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए वह 24 घण्टे प्रयासरत रहती हैं । इस अवसर पर प्रभु महिला स्वयं सहायता समूह के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर सदस्यों को सम्मानित किया गया । ब्लाक प्रमुख सत्यभामा मौर्य और समाजसेविका अंजली मौर्य ने संयुक्त रूप से गांव के कई जरूरतमंदों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया । चयनित सखी अंशुल यादव ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षा है कि अधिकतम 10 हजार रुपये तक की जमा और निकासी के लिए किसी भी जरूरतमंद को बैंक के चक्कर नही लगाना पड़े इसके लिए गांव स्तर पर ही सेंटर चलाये जा रहे हैं । कार्यक्रम का संचालन दीपक राही ने किया । कार्यक्रम की मुख्य आयोजक समूह की अध्यक्ष अंशुल यादव ने ब्लाक प्रमुख और अंजली मौर्य को बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया । इस मौके पर जन सेवा केंद्र प्रभारी अक्षय प्रताप सिंह, मनोज यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अंकित मौर्य, संस्कृति यादव (कुहू), मिथिलेश यादव, कृष्णावती विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, रेनू देवी, फूलमती, शांती, सोनी पाल, रोमा पाल, वीरेंद्र यादव, तेजभान, कमल, पवन आदि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जन सूचना एवं मानवाधिकार मिशन की टीम द्वारा रायबरेली जनपद भर में मास्क व सैनिटाइजर देकर जागरूक किया जा रहा

कोरोना को हराना है लोगों को जगाना मास्क है जरूरी


रायबरेली। जन सूचना एवं मानवाधिकार मिशन उत्तर प्रदेश की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा वर्मा के निर्देशानुसार रायबरेली के सभी तहसील, ब्लॉक के लोगों को करोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए पूरे जनपद भर में मिशन के जिला अध्यक्ष मोहन श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष आशीष शर्मा के साथ अन्य पदाधिकारियों द्वारा मास्क सेनीटाइजर देखा जागरूक किया जा रहा है और लोगों से यह भी बताया गया की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया गाइडलाइन को पालन करते हुए जरूरत पड़ने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकले और बार-बार हाथों को सेनीटाइजर व साबुन से धुल कर ही कुछ खाए।अतः इसी क्रम में जन सूचना एवं मानवाधिकार मिशन के जिला अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने आज दिनांक 26 अगस्त 2021 को जनपद के मीडिया सेंटर पहुंच कर कुछ सम्मानित पत्रकारों व विकास भवन के समस्त अधिकारियों को सैनिटाइजर व मास्क देकर जागरूक किया गया। इसी क्रम में मिशन की टीम विकास भवन पहुंच कर कोरोना से बचे और मास्क जरूर लगाएं उसी के तहत आज जनपद विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया को मास्क और सैनिटाइजेशन दिया गया उसी के साथ जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एके गौतम, समाज कल्याण अधिकारी सुनीता चौरसिया, समाज कल्याण के अधिकारी वैभव त्रिपाठी, जिला विकलांग अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा, उप सूचना निदेशक प्रमोद कुमार कई अधिकारियों को सैनिटाइजेशन और मास्क वितरित किए गए इस अवसर पर जन सूचना एवं मानवाधिकार मिशन के जिला अध्यक्ष मोहन श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा हमारा संगठन लगातार ऐसे ही नैतिक कार्य करता रहा है और आज के समय में देखा जा रहा है लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो रहे हैं ना ही मास्क लगा रहे हैं और ना ही सैनिटाइजेशन साथ रखते हैं उसी के मद्देनजर हमारा संगठन समस्त राज्यों में सैनिटाइजेशन और मास्क वितरण का कार्यक्रम कर रहा है इस अवसर पर उन्होंने जोर देते हुए कहा हमें जागरूक रहने की जरूरत है अभी पूरी तरह से कोरोना नहीं गया है इस दो वर्षों से लगातार हमारा संगठन समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहा है इस अवसर पर उन्होंने कहा जनपद के कई थानों में भी मास्क और सैनिटाइजेशन वितरित किए गए जिसमें महिला थाना अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा को भी सैनिटाइज और मास्क दिए गए मिशन के जिला अध्यक्ष मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना  जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए पूरे जनपद भर में मिशन का कार्यक्रम किया जा रहा है  इसी के मद्देनजर संगठन के द्वारा मास्क सेनीटाइजर देकर जागरूक किया जा रहा है और लोगों से यह भी बताया गया की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया गाइडलाइन को पालन करते हुए जरूरत पड़ने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकले और बार-बार हाथों को सेनीटाइजर व साबुन से धुल कर ही  कुछ खाए। इस अवसर पर जन सूचना एवं मानवाधिकार मिशन के पदाधिकारी अनुज कुमार जिला सचिव, संदीप श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

त्याग, दया और प्रेम की मूर्ति थीं मदर टेरेसा - मुकेश रस्तोगी

रायबरेली। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने कहा कि मदर टेरेसा एक महान महिला और ‘‘एक महिला, एक मिशन’’ के रूप में विख्यात थी, जिन्होनें दुनिया बदलने के लिए बड़ा कदम उठाया था।  मदर टेरेसा का जन्म आज के ही दिन मेसेडोनिया में हुआ था।  18 वर्ष की उम्र में वो कोलकाता आयी थीं और गरीब लोगों की सेवा करने को अपने जीवन के मिशन को जारी रखा। कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की उन्होनें भरपूर सेवा की। मदर टेरेसा एक बार अपने किसी दौरे से लौट रहीं थी, वो स्तम्भित हो गयीं और उनका दिल टूट गया, जब उन्होनें कोलकाता के एक झोपड़ी के लोगों का दुःख देखा, इस घटना ने उन्हें बहुत विचलित कर दिया था और इससे कई रातों तक वो सो नहीं पाई, उन्होनें झोपड़ी में दुःख झेल रहे लोगों को सुखी करने के तरीकों के बारे सोचना शुरू कर दिया। अपने सामाजिक प्रतिबंधों के बारे में उन्हें अच्छे से पता था, इसलिए सही पथ-प्रदर्शन और दिशा के लिए वो ईश्वर से प्रार्थना करने लगीं।  श्री रस्तोगी ने कहा कि मदर टेरेसा त्याग, दया और प्रतिमूर्ति की जीती-जागती उदाहरण थीं।  मदर टेरेसा द्वारा किए गए सेवा कार्य उन्हें सदैव अमर रखेंगे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, August 26, 2021

नरेंद्र मोदी की सरकार हिंदुस्तान को बेचने में लगी हुई है : अशद गुड्डू

रामपुर। जनपद में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव वाह रामपुर  प्रभारी  अफसर अंसारी रामपुर पहुंचे 6 सितंबर को राष्ट्रीय चेयरमैन अल्पसंख्यक कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी लखनऊ पहुंचेंगे और पदाधिकारियों की मीटिंग लेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अरशद अली खां गुड्डू ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार हिंदुस्तान को बेचने में लगी हुई है और देश का युवा बेरोजगार है जो वायदे किए थे मोदी सरकार ने वह सब झूठे साबित हो रहे हैं अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव  अफसर अंसारी ने कहा रामपुर में कांग्रेस का वर्चस्व रहा है आने वाले चुनाव में कांग्रेस पांचों विधानसभा मजबूत तरीके से लड़ेगी इस अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के अल्पसंख्यक ज़िला चेयरमैन शैज़ी सैफी ने कहा उत्तर प्रदेश के हालात दिन ब दिन बदतर होते जा रहे हैं हिंदुस्तान में कांग्रेस पार्टी के अलावा मोदी सरकार का कोई विरोध नहीं कर रहा है आने वाले 2022 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी माननीय प्रियंका गांधी के नेतृत्व मैं इस अवसर पर हारून खान, शोएब कमर,यासिर खान, वारिस मियां, नदीम मियां, अब्दुल जब्बार खां, फहीम खां? डिंपी आहूजा, फरमान, आदि उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट रामपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविद 19 के नियम का पालन करते हुए खुलने लगा विद्यालय

चन्दौली। पड़ाव क्षेत्र के भोजपुर स्थित संजय शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल स्कुल में सरकार के नियमो का पालन करते हुए 50 फीसदी छात्रो के साथ विद्यालय खोला जा रहा है। वही विद्यालय के प्रबन्धक बृजमोहन लाल पटेल ने कहा की सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए थर्मल स्कैनिंग हैण्ड सेनिटाईजर और मास्क का पुख्ता इंतेजाम किया गया है और लगभग 17 महीने बाद फिर से विद्यालय खुलने से छात्र-छात्राओ के चेहरे खिल उठे हैं विद्यालय आने वाले हर छात्र-छात्राओं की थर्मल स्कैनिंग के साथ-साथ सोसल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है और साथ ही उनके परिजनों को अच्छी तरह साबुन से हाथ धुलने मास्क और सेनिटाईजर का उपयोग करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट चंदौली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

50 वर्षीय जेई बना जहर खुरानी का शिकार, उपचार के दौरान हुई मौत

अलीगढ़। विद्युत विभाग के जेई को जहर खुरानी का बनाया शिकार, जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गयी है। बताते चले कि अलीगढ़ के थाना जवाँ क्षेत्र के गांव कस्थली कला निवासी करीब 50 वर्षीय राकेश विद्युत विभाग में जेई के पद पर तैनात थे। परिजनों के बताए अनुसार वह दो दिन पूर्व डिबाई गए हुए थे। जहां से वापस लौटते वक्त कहीं बीच में किसी का फोन आया और वहां रुक गए। जहां पर राकेश को जहरखुरानी का शिकार बना लिया। जानकारी मिलने के बाद जेई राकेश को उपचार हेतु जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान राकेश की मृत्यु हो गई। गुरुवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ब्यूरो समाचार अलीगढ़
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शाहपुर मंडल में भाजपा का बूथ सत्यापन कार्य हुआ सम्पन्न

सीतापुर। तहसील लहरपुर के भाजपा मंडल शाहपुर शक्ति केंद्र पर्वतपुर को डरा के बूथ संख्या 369 खाले पुरवा 350e पर्वतकोडरा 386 भिठिया जालेपुर बूथ सत्यापन कार्य संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रुप से भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्य शक्ति केंद्र सत्यापन अधिकारी सरोज अवस्थी उपाध्यक्ष मयंक शेखर पांडे कपिल तोमर युवा मोर्चा नीरज शुक्ला हरेराम दीक्षित बूथ अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा सियाराम मिश्रा प्रेम सागर तिवारी अशर्फीलाल भार्गव गंगा प्रसाद राम चकोर राधेश्याम आदि ग्रामीण उपस्थित रहे मंडल अध्यक्ष जी ने कहा कि सही बूथ सत्यापन कार्य संपूर्ण तरीके से सही होना चाहिए हर बूथ पर सभी का कार्यकर्ता का काम 2022 चुनाव को लेकर अपना बीजेपी बूथ विजय होना चाहिए पन्ना प्रमुखों से अनुरोध किया आप के पन्ने में 60 % जिसमें अधिकतम 90% मतदान प्राप्त होना चाहिए पार्टी के समस्त कार्यकर्ता का भी पार्टी के समस्त कार्यों का भी उल्लेख कर जनता के बारे में जागरूक किया।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय लोक अदालत 11 सितंबर को आयोजित होगी

शाहजहाँपुर। जनपद न्यायाधीश कौशलेन्द्र यादव के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11.09.2021 के सम्बन्ध में एक मीटिंग नोडल अधिकारी/अपर जिला जज राष्ट्रीय लोक अदालत आलोक कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्टेट शाहजहॉपुर श्रीमती आभा पाल व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजहॉपुर आशुतोश तिवारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान व एस0पी0 सिटी संजय कुमार उपस्थित रहे। मीटिंग में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि  राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद चिन्हित कर लगाये जाये, जिससे कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हो सके।

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जहाँ चाह - वहां राह, आपदा में भी अवसर की तरकीब निकाली डॉ. अमित ने

असली कोरोना योद्धा बन लोगों की मदद को हर वक्त रहे तैयार 
कोरोना कॉल में एल-1 और एल-2 वार्ड में दी सेवाएं,  फोन पर भी लोगों का रखा ख्याल 

 शाहजहांपुर । कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर लोग आशंकित हैं | ऐसे में लोगों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए किसी की मदद की जरूरत नही  बल्कि  शत प्रतिशत टीकाकरण कराने की और कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने की है |  खुद के साथ अपनों  को भी समझाएं  कि  कोरोना से लड़ने के लिए जीत का टीका अवश्य लगवाएं  ताकि पहली और दूसरी लहर की तरह एक बार फिर अपनी जान की परवाह किये बगैर लोगों की सेवा में हमारे फ्रंटलाइन वर्कर को जूझना पड़े | ज्ञात हो कि कोरोना के  शुरुआती दौर में  मार्च 2020 में जिस वक्त लोग कोरोना के नाम मात्र से  डरते थे, उस समय भी चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पर काबू पाने  के लिए जन जागरूकता टीम, कोरोना परीक्षण टीम, कोरोना वार्ड में तैनात स्वस्थ्यकर्मी सहित सभी चिकित्सक  भगवान बनकर लोगों का उपचार और सेवाएं प्रदान करने में जुटे थे  |  इन्ही में शुमार हैं जिले के  डॉ . अमित यादव |  डॉ. अमित यादव  मूल रूप से जनपद हरदोई के निवासी हैं  और शाहजहांपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद में कार्यरत हैं l डॉ. अमित ने कोरोना की पहली लहर और दूसरी लहर में बिना किसी  भय के  एल-1 और एल -2 अस्पतालों में रात - दिन  लोगों को स्वास्थ्य  सेवाएं  प्रदान की हैं  l  कोरोना काल मे लोग जहां एक दूसरे  से बात तक नहीं करना  चाहते थे, उस दौर में डॉ. अमित कोरोना योद्धा बनकर काम कर रहे  थे |  

मिसाल बनकर मरीजों के बने मददगार

डॉ. अमित कोरोना की मार झेलने के बाद  अन्य बीमारियों से लड़ रहे मरीजों को  जलालाबाद के अस्पताल में सेवाएं देकर उनके  मददगार बने हैं । अगर कोई मरीज अस्पताल नहीं आ सकता था तो उसको टेलीमेडिसिन  के जरिये  सारी दवाइयों की जानकारी फ़ोन पर ही  देते थे और अब भी दे रहे हैं  ।  कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकरउन्होंने कोई भय नहीं पाला । उन्होंने  धैर्य से काम  लिया और सतर्कता बरती । इसी दौरान उनकी दादी  का देहांत भी हो गया | उन्होंने उस दौरान भी अपनी सेवाएं जारी रखी | अगर किसी को असली सेवाएं  देनी है और आपदा में भी अवसर तलाशने  की कला सीखनी है तो डॉ.अमित से सीखे। डॉ. अमित ने कहा कि कोरोना काल मे लगातार तीन-तीन  माह  तक अपने परिवार से नहीं मिले, केवल मुसीबत के समय में मरीजों की मदद और सेवा पर ध्यान दिया | उन्होंने कहा कि ऐसे मुश्किल वक्त में  ही लोगों की सेवा करना असली सेवा है , ऐसा  मौका  बार-बार नहीं मिलता। आज  भी डॉ. अमित कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन करीब  200 मरीजों को देखकर उनको स्वास्थ्य सेवाएं  दे रहे हैं | इसके साथ ही सभी को कोरोना टीकाकरण करवाने और कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने के  लिए प्रेरित भी  कर  रहे  हैं  l

रिपोर्ट : ज्ञान प्रकाश 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नकली पंखे बेचने वाले दुकानदारों पर पड़ा छापा

कंपनी व पुलिस की टीम ने पकड़ा माल
फिरोजाबाद। ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली पंखे बेचने वाले दुकानदारों पर गुरुवार भारी पड़ गया मान स्टोन कंसलटिंग एंड इन्वेस्टिगेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी दिल्ली को सूचना मिल रही थी कि फ़िरोज़ाबाद में मोदी कंपनी के नाम से नकली पंखे बेचे जा रहे हैं आज कंपनी के प्रतिनिधियों ने पहले जांच पड़ताल कर फिर पुलिस को सूचना दी पुलिस व कंपनी की टीम ने ऐसे दुकानदारों पर छापा मारा। शहर के रामलीला चौराहे पर बीके इलेक्ट्रिकल्स ,अरिहंत इलेक्ट्रिकल्स , राज फर्नीचर कोटला रोड पर छापा मारकर भारी संख्या में नकली माल बरामद किया दुकानदारों को गिरफ्तार कर एफ आई आर दर्ज कराई गई है और आगे से ऐसा काम ना करें उसकी चेतावनी भी दी गई है। कंपनी के मैनेजर सलमान खान ने बताया कि भारी मात्रा में मोदी के फर्जी पंखे दुकानदार बेच रहे हैं उन्हें रोकने के लिए रेड मारी गई है इससे पहले भी  रेड मारी जा चुकी है लेकिन दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं कंपनी इन संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी टीम में शामिल सलमान खान मैनेजर विकास प्रवीण राहुल आदि लोग थे।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र