Translate

Monday, June 21, 2021

आरक्षण श्रेणी अनुसूचित जाति अध्यक्ष जिला पंचायत का मतदान/मतगणना 03 जुलाई को: डीएम

नाम निर्देशन व संवीक्षा 26 जून, उम्मीदवारी वापसी 29 जून, मतदान व मतगणना 03 जुलाई को 
रायबरेली। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 अन्तर्गत जनपद रायबरेली के समस्त नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को सूचित किया जाता है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ की अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला पंचायत अधिकारी (पं0) वैभव श्रीवास्तव द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत के निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारी की हैसियत से निर्धारित प्रपत्र-1 में सार्वजनिक सूचना निर्गत की गयी है। जिसके अनुसार विनिर्दिष्ट समय सारणी के अनुसार निर्वाचन सम्पन्न कराया जाएगा। वि.निर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार नाम निर्देशन- 26 जून 2021 (पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक), नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा- 26 जून 2021 (अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक), उम्मीदवारी वापसी- 29 जून 2021 (पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक), मतदान- 3 जुलाई 2021 (पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक) तथा मतगणना 03 जुलाई 2021 (अपरान्ह 03 बजे से कार्य समाप्ति तक) निर्धारित है। मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) अभिषेक गोयल ने जानकारी देते हुए बताया है कि अध्यक्ष, जिला पंचायत के पद के निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया उत्तर प्रदेश जिला पंचायत (अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन तथा निर्वाचन विवादों का निपटारा) नियमावली, 1994 के अनुसार सम्पन्न होगा। अध्यक्ष, जिला पंचायत के पद के निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश जिला पंचायत (अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन तथा निर्वाचन विवादों का निपटारा) नियमावली, 1994 के नियम-6 के अधीन तैयार की गयी मतदाता सूची जारी कर दी गयी है।अध्यक्ष, जिला पंचायत के पद के निर्वाचन हेतु सार्वजनिक सूचना की एक प्रति समस्त निर्वाचित जिला
पंचायत सदस्यों के अन्तिम ज्ञात पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित कर दी गयी है। अध्यक्ष, जिला पंचायत के पद के निर्वाचन हेतु नाम-निर्देशन-पत्र के प्रपत्र 16 से 26 जून 2021 तक पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे के मध्य न्यायालय कक्ष, जिला मजिस्ट्रेट रायबरेली से प्राप्त किया जायेगा। अध्यक्ष, जिला पंचायत रायबरेली पद के सा0 निर्वाचन, 2021 हेतु आरक्षण श्रेणी अनुसूचित जाति है। नाम निर्देशन पत्रों का विक्रय सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जाएगा। अध्यक्ष, जिला पंचायत
रायबरेली का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने के आधार पर नाम निर्देशन पत्रों का विक्रय मूल्य रुपये 750 एवं जमानत की धनराशि रुपये 5 हजार निर्धारित है। कोई भी प्रत्याशी अधिकतम चार नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकता है, किन्तु उससे जमानत धनराशि केवल एक ही ली जाएगी। नाम निर्देशन पत्र पर उम्मीदवार, उसके प्रस्तावक तथा अनुमोदन का हस्ताक्षर/निशानी अंगूठा अनिवार्य है। प्रस्तावक तथा अनुमोदक का नाम उ0प्र0 जिला पंचायत (अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का निर्वाचन और निर्वाचन विवादों का निपटारा) नियमावली 1994 के नियम-6 के अधीन तैयार की गई सदस्यों की सूची में सम्मिलित होना आवश्यक है। नाम निर्देशन पत्र के साथ- (क) उम्मीदवार तथा उसके प्रस्तावक व अनुमोदक का स्वप्रमाणित फोटोग्राफ नामांकन पत्र पर अनिवार्य रूप से चस्पा किया जाएगा। (ख) जमानत की निर्धारित धनराशि नकद जमा करने की रसीद या राजकीय कोषागार या भारतीय स्टेट बैंक में जमा करने का प्रमाण संलग्न किया जाएगा। (ग) आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप ‘‘ब’’ में शपथ पत्र। आरक्षित वर्ग के लिए आरक्षित स्थान पर उम्मीदवार होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र मूल रूप में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष संवीक्षा के समय प्रस्तुत करना आवश्यक होगा तथा उसकी छायाप्रति नाम निर्देशन पत्र के साथ संलग्न की जाएगा। (घ) उ0प्र0 क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम, 1961 के अधीन निर्धारित प्रारूप-1 (संलग्न) में घोषणा पत्र संलग्न किया जाएगा। निर्वाचन अनुपाती प्रतिनिधित्व प्रणाली  (System of proportional representation) के अनुसार एकल संक्रमणीय मत  (Single transferable vote) द्वारा होगा तथा ऐसे निर्वाचन में मतदान गुप्त मतदान द्वारा होगा। मत, मतदाताओं द्वारा स्वयं ही डाले जाएंगे और कोई मत प्रतिनिधिक मतदान  (Proxy) द्वारा नहीं स्वीकार किए जाएंगे। अध्यक्ष, जिला पंचायत के निर्वाचन में मतदाताओं को मतपत्र पर अधिमान  (Preference) अंतर्राष्ट्रीय अंकों (अंग्रेजी अंकों) में अंकित करना अनिवार्य है यथा 1, 2, 3, .। अतः किसी अन्य प्रकार से अधिमान अंकित करने पर मत अवैध माना जाएगा। मतदाताओं को मतपत्र निर्गत करते समय मतपत्र के पीछे निर्वाचन अधिकारी अपने हस्ताक्षर करेंगे तथा मुहर लगाएंगे और तब मतपत्र व अधिमान  (Preference) अंकित करने के लिये एक कलम (Pen) मतदाताओं को दिया जाएगा। यदि कोई सदस्य (निर्वाचक) निरक्षरता, अन्धता या अन्य अशक्तता के कारण सहायक/साथी की माँग करता है तो वह मतदान प्रारम्भ होने के कम से कम 48 घंटे पूर्व लिखित रूप में सहायक/साथी (जिसकी आयु 21 वर्ष से कम न हो) के पूर्ण विवरण के साथ निर्वाचन अधिकारी को आवेदन पत्र प्रस्तुत करेगा। निरक्षरता के सम्बन्ध में निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन में नामांकन पत्र पर व नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र पर किये गये हस्ताक्षर करने के ढंग को देखकर समाधान करेंगे तथा सहायक/साथी के सम्बन्ध में अनुमति प्रदान करेंगे। दृष्टि बाधा/अन्य अशक्तता के सम्बन्ध में निर्वाचन अधिकारी उक्त आवेदन पत्र को मुख्य चिकित्साधिकारी को सन्दर्भित कर उन्हें जाँचोपरान्त प्रमाण पत्र निर्गत करने के निर्देश देंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचक को सहायक/साथी की अनुमति प्रदान की जाएगी। निर्वाचन अधिकारी द्वारा सहायक/साथी के रूप में यथासम्भव उसके माता, पिता, पुत्र, भाई, बहन या पति/पत्नी में से ही कोई एक ऐसे व्यक्ति को अनुमति प्रदान की जाएगी जिसने 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो। जो सदस्य (निर्वाचक) की इच्छानुसार उसकी ओर से मत अभिलिखित कर सकने और यदि आवश्यक हो तो मत को छिपाने हेतु मतपत्र को मोड़ने और उसे मतपेटी में डालने में समर्थ हो।सहायक/साथी की अनुमति दिए जाने से पूर्व उससे निर्धारित प्ररूप पर घोषणा पत्र प्राप्त किया जाएगा कि वह उक्त सदस्य की ओर से अभिलिखित किए गए मत को गोपनीय रखेगा और उसने इसके पूर्व उस दिन के मतदान में किसी अन्य सदस्य के साथी के रूप में कार्य नहीं किया है। अध्यक्ष, जिला पंचायत के निर्वाचन में उम्मीदवार के लिए रुपये चार लाख अधिकतम व्यय सीमा निर्धारित की गई है। अध्यक्ष, जिला पंचायत के उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा प्राप्त किया जाएगा।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष विरूपण जारी कर डाक विभाग द्वारा मनाया गया योग दिवस

रायबरेली। वैश्विक संक्रामक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशाल आयोजन भले ही न हो रहे हों, लेकिन दुनियाभर में घर-घर में योग दिवस मनाया जा रहा है। इस बार दुनियाभर में 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उत्सव नई थीम- “योग के साथ रहें, घर पर रहें” के तहत मनाया जा रहा है। इस मौके पर भारतीय डाक विभाग रायबरेली मण्डल ने कोविड दिशानिर्देशों का पूर्णतया अनुपालन करते हुये अंतराष्ट्रीय योग दिवस का विशेष विरूपण जारी किया। यह विशेष विरूपण अधीक्षक डाकघर रायबरेली मण्डल श्री अशोक बहादुर सिंह, सहायक अधीक्षक भ्रमण श्री राजेश कुमार एवं वरिष्ठ योग प्रचारक व शिक्षक श्री गोविंद नारायण शुक्ल द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया। इस अवसर पर श्री सिंह ने बताया की वर्तमान COVID -19 महामारी के चलते अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा और बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए योग की महत्ता और भी बढ़ चली है। श्री सिंह ने यह भी कहा की योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है।  मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है। श्री राजेश कुमार सहायक अधीक्षक भ्रमण ने बताया कि ये विशेष विरूपण, अंतराष्ट्रीय योग दिवस की महत्वता को सारगर्भित करता है। इस अवसर पर रायबरेली मण्डल के समस्त डाकघरों में योगाभ्यास किया गया व योग को अपनी दिनचर्या  में सम्मिलित करने की शपथ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ली गई।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है योग

महराजगंज रायबरेली।  योगा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। योग और उसके महत्व को समझते हुए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। लंबी उम्र के लिए योग करना बेहद जरूरी है। आरोग्य भारती के तत्वाधान में महराजगंज में कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें राष्ट्रीय संघ सेवक खंड कार्यकारी महराजगंज गतिविधि सहित समस्त विचार परिवार व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योग का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें प्रमुख रुप से धर्मेंद्र कुमार, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह, प्रभात साहू, मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, अवधेश मिश्रा, शिव शंकर शुक्ला, रमेश अवस्थी, जिला मंत्री महिला मोर्चा सुधा अवस्थी सहित अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन ऑफ इंडिया के पुलिस संरक्षण प्रभारी और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के जिलाध्यक्ष शिवनरायन मिश्र और उनके पुत्र पर एक और आपराधिक मामला दर्ज

रायबरेली।  कलयुग में पैसे की लालच आदमी को किस कदर नीचा गिरा देती है कि उसे अच्छा बुरा कुछ भी समझ में नहीं आता है । जिसने जिंदगी भर किसी भी तरह का कोई काम ना किया हो जिससे उसका परिवार चल सके। तो वह व्यक्ति अपने सगे संबंधियों की संपत्ति को कैसे हड़पता है ? इसका जीवंत उदाहरण शिव नारायण मिश्रा उर्फ बब्बू मिश्रा और उनके पुत्र आर्यन मिश्र के भीतर देखा जा सकता है। जिन्होंने बेशर्म होकर अपने भाई भतीजे की संपत्तियों को अपने कब्जे में करना शुरू कर दिया है। वह भी तब जब भाइयों ने अपनी स्वेच्छा से पूरी संपत्ति के रखरखाव की जिम्मेदारी बब्बू मिश्रा उर्फ शिवनारायण मिश्रा के परिवार को सौंप रखी थी। बताते चलें कि शिव नारायण मिश्रा नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन ऑफ इंडिया के पुलिस संरक्षण प्रभारी उत्तर प्रदेश बताते हैं और रायबरेली जनपद में उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के जिला अध्यक्ष हैं। लोग कहते कि उद्योग व्यापार मंडल की आड़ में शिवनरायन मिश्र अपने उल्टे सीधे काम को सही करने में लगे हुए हैं। क्योंकि कहने को तो यह जिला अध्यक्ष हैं लेकिन व्यापार के नाम पर इनके  पास कोई भी कारोबार नहीं है । वही नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया का तो नाम ही शिवनरायन मिश्रा के   कर्मों से मेल नहीं खाता है । क्योंकि शिव नारायण मिश्रा पर इसके पूर्व एक ट्रैक्टर चोरी का मुकदमा अमेठी जनपद के मोहनगंज थाने में दर्ज है। विवेचक के अनुसार इस मामले में चार्जशीट भी माननीय न्यायालय में दायर की जा चुकी है । वही उनकी पत्नी कंचन मिश्रा और पुत्र आर्यन मिश्रा पर 26 मई 2021 में शहर कोतवाली में मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया जा चुका है । जानकारी के अनुसार इस मामले में भी पुलिस ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है। वही 19/6/ 2021 को एक बार फिर अमेठी जिले के मोहनगढ़ पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 212 के अंतर्गत धारा 379, 352, 427, और उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों के संरक्षण अधिनियम  धारा 4 व 10 के तहत शिव नारायण मिश्र उनके पुत्र आर्यन मिश्र प्रेम नारायण मिश्र और प्रांजुल मिश्र के ऊपर मामला दर्ज किया है । इस मामले में पीड़ित सन्दीप कुमार मिश्र ने शिकायत दर्ज कराई थी उनकी खेती थाना क्षेत्र के हिंदू का पुरवा अलाईपुर में स्थित है । जिसमें सफेदा सहित शीशम के पेड़ हैं जिसे शिव नारायण मिश्र पुत्र स्वर्गीय श्री पारसनाथ मिश्रा आर्यन मिश्र पुत्र शिव नारायण मिश्र एवं प्रेम नारायण मिश्र व प्रांजुल मिश्र पुत्र प्रेम नरायन मिश्र ने लगभग 50 सफेदा के पेड़ कटवा कर उसे चोरी-छिपे बेच दिया है। पीड़ित ने यह भी  शिकायत दर्ज कराई थी कि इस मामले की जानकारी करने पर उक्त लोग मारपीट व फौजदारी पर आमादा हो जाते हैं। इस मामले में तिलोई तहसीलदार द्वारा भी रिपोर्ट प्रेषित की गई है कि स्थलीय निरीक्षण पर पेड़ काटने की पुष्टि हुई है और ग्रामीणों द्वारा मौखिक रूप से बताया गया है कि सफेदा के पेड़ों की कटाई शिवनारायण व प्रेम नरायन द्वारा 3 से 4 माह पूर्व की गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताते चलें कि शिव नारायण मिश्रा उर्फ पप्पू मिश्रा के ऊपर इस तरह के तमाम मामले पुलिस तक पहुंचे हैं जिसमें कुछ दर्ज किए गए कुछ नहीं दर्ज किए गए शहर कोतवाली में ही एक रिक्शा चालक के साथ दुष्कर्म की शिकायत तत्कालीन जहानाबाद चौकी इंचार्ज एसके दुबे के पास पहुंची थी जिसको उन्होंने ठंडे बस्ते में डाल दिया यही नही एक बीमा कंपनी के बाबू और उसके मैनेजर को जान से मारने की धमकी देने और अपनी लाइसेंसी राइफल तानने का मामला शहर कोतवाली में पहुंचा था लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की थी। शायद यही कारण है कि शिवनरायन मिश्रा का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है और अब उन्होंने अपने सगे संबंधियों को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने के लिए आम जनमानस को प्रेरित करेगा मीना मंच : बी.एस.ए

रायबरेली।  प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा शत् प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन हेतु जिला मुख्यालय के साथ साथ सभी सीएचसी पर वैक्सीन की व्यवस्था करायी गई है अब जरूरत है की आम जनमानस अपनी सुरक्षा हेतु नजदीकी सेंटर पर वैक्सीन लगवाए। वैक्सीनेशन अभियान को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से मीना मंच सुगमकर्ता टीम के साथ साथ मीना मंच बच्चों द्वारा भी चार्ट पर संदेश देकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने का अभियान चलाएगा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के संरक्षण में पूरे जनपद में मीना मंच के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा। प्रभारी मीना मंच एस.एस पाण्डेय ने बताया कि आम जनमानस तक जिला प्रशासन के दिशा निर्देश को पहुंचाने में मीना मंच अहम भूमिका निभाएगा साथ में कोरोना संक्रमण से प्रभावित ऐसे बच्चे जिनके अभिभावक की मृत्यु हो गई है उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ दिलाने में भी मदद करेगा मीना मंच। जागरूकता अभियान में सविता सिंह सताव , श्वेता तिवारी ऊंचाहार, रीता सिंह राही, प्रतिज्ञा मौर्या सलोन, खैरुन्निसा नकवी अमावा, शालिनी पांडेय महाराजगंज, कंचन सिंह बछरावां,  रुबीना खातून एवं लिप्सा बारीक डीह द्वारा चार्ट के माध्यम से आम जनमानस से वैक्सीन लगवाने का संदेश दिया गया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

10 हजार रुपए का इनामिया व गैंगस्टर अधिनियम का वांछित अपराधी अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार

रायबरेली।  पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 20 जून 2021 को थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 266/ 20 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम में वांछित 10 हजार रुपए का ईनामियां अभियुक्त शहेरयार यासीन निवासी कसाई मोहल्ला कस्बा थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के छतों मोड से पुलिस टीम नसीराबाद द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना अस्थानी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली में बलवाटिका अभ्यास कराया गया

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री आलोक कुमार के निर्देश में पुलिस लाइन के रिजर्व पुलिस बल द्वारा बल्वा ड्रिल का अभ्यास किया गया जिसमें दंगा विरोधी उपकरणों एंटी राइट गन रबर बुलेट बाबा अश्रु गैस गन अश्रु गैस के गोले डंडा हेलमेट बॉडी प्रोजेक्टर कैंन्शील्ड हैण्ड गार्ड लेग गार्ड आदि को चेक करते हुए निर्धारित समय में इन उपकरणों से सुसज्जित होकर दंगा नियंत्रण करने का अभ्यास कराया गया तथा इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक द्वारा बलवा ड्रिल के दौरान पाई गई खामियों पर विस्तृत रूप से पुलिसकर्मियों का फीडबैक लेकर सुधार के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश व हिदायतें दी गई इस दौरान प्रतिसात निरीक्षक,  क्यूआरटी, क्विक रिएक्शन टीम व अन्य रिजर्व पुलिस बल उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 20 जून 2021 को संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान थाना भदोखर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शैलेन्द्र कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी पुरे गौतमन मजरे सुठ्ठा हरदो थाना गदागंज जनपद रायबरेली एवं नीरज कुमार पुत्र सुभाष उर्फ जितेंद्र कुमार निवासी पुरे नया पुरवा मजरे सुठ्ठा हरदो थाना गदागंज जनपद रायबरेली हालपता पूरे नया पुरवा रतन्सीपुर थाना मिल एरिया रायबरेली को कुल 02 अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा व 01 अदद मिस कारतूस 12 बोर के साथ थाना क्षेत्र के जगदीशपुर शारदा नहर के पास से पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना अस्थानी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्वास संस्थान द्वारा संचालित समग्र ग्राम विकास कार्यक्रम का शुभारंभ बिरला कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया

रायबरेली।  बिरला कारपोरेशन लिमिटेड रायबरेली के सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत विश्वास संस्थान रायबरेली द्वारा संचालित समग्र ग्राम विकास कार्यक्रम का शुभारंभ बिरला कारपोरेशन लिमिटेड रायबरेली के अधिकारी श्री राजीव भल्ला जी श्री निर्भय सिंह एवं मैडम पुष्पांजलि ने गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बिरला फैक्ट्री के आसपास गांव में वाइन द्वारा साबुन और मास्क वितरण की शुरुआत हुई कोरोनावायरस जागरूकता कार्यक्रम जनपद रायबरेली के विकासखंड अमावा ग्राम खोर में किया गया जिसके अंतर्गत ग्राम में द्वारा गीत कहानियों कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना से बचाव संबंधित पोस्टर, दीवार पेंटिंग किया गया। इसके उपरांत साउंड सिस्टम द्वारा गीत कहानियों के माध्यम से कुरौना बचाओ की बातें बतलाई गई संस्था प्रतिनिधि श्री विकास बाजपेई ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित गांव में विशेषता महिलाओं हम छोटे बच्चों के लिए अनेकों स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होना है तथा इन गांव में शिक्षा सुधार हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन होना है साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कई विषयों तकनीकी प्रशिक्षण देना शामिल है बिरला कारपोरेशन लिमिटेड रायबरेली के अधिकारी श्री राजीव भल्ला जी ने बताया कि कोरोना की बीमारी से पूरा देश जूझ रहा है विगत 2 वर्षों से इस नई बीमारी से लोग परेशान हैं यहां तक काफी लोगों ने जीवन से हाथ धो लिया है अचानक आई इस महामारी की जागरूकता लोगों के बीच होना अत्यंत आवश्यक है कोरोनावायरस से बचाव के उपरांत प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं अपनाना खास तौर पर बीमार या बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है कोरोना के बचाव के लिए मार्क्स पहने और अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से बार-बार साफ करते रहें भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे और लोगों से 2 गज की दूरी बनाकर रखें सरकार द्वारा कराए जा रहे मुक्त वैक्सीन को अवश्य करवाएं जिससे आपका अनमोल जीवन बचाया जा सके आवश्यकता ना होने पर घर से बाहर नहीं निकले बुखार सूखी खांसी सांस लेने में कठिनाई होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें ग्राम खोर में प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों को मास्क साबुन का वितरण सभासद श्री नरेंद्र द्वारा किया गया सभासद जी ने सभी लोगों को बताया कि मास्क का उपयोग करना अति आवश्यक है इसलिए इसका प्रयोग करें और साबुन से हाथ साफ रखें ग्राम मिसिर खेड़ा काशीराम कॉलोनी में सभासद श्री नरेंद्र जी आशा बहू श्रीमती रेनू देवी एवं प्रोजेक्ट असिस्टेंट तेरी प्रशांत ने मार्क्स और साबुन का वितरण किया विश्वास संस्थान प्रतिनिधि पूर्वी गुप्ता ने भी लोगों को मां के प्रयोग के बारे में समझाया साथ ही साथ साबुन से हाथों को बार-बार धोने पर जोर दिया यह बीमारी बहुत खतरनाक है इसलिए प्रत्येक लोगों को सावधानी बरतना अति आवश्यक है श्री सतीश चंद्र ने ग्रामीण नागरिक आसाराम नरेश चंद्र सुनील पंकज एवं राजरानी सुनीता विमला आदि को बताया कि मास्क का प्रयोग आवश्यक करें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें इस कार्यक्रम को देख गांव के लोगों में हर्ष का उल्लास देखने को मिला।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कहीं गौशाला में दल-दल तो कहीं भरा है पानी

रायबरेली। जिले में अवारा मवेशियों को रखने के लिए बनीं गोशालाएं बारिश में दलदल बन गई हैं। मवेशी कीचड़ और पानी में फंसे हुए हैं। उनके सामने चारा-पानी का संकट खड़ा हो गया है। अफसर भले ही सबकुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन हालात बेहद खराब हैं। छह दिनों की बारिश में कई मवेशियों की मौत हो गई। मौजूदा समय में भी गौशालाओं की हालत बद से बदतर हैं। खाने के अलावा मवेशियों के नियमित उपचार का भी प्रबंध गौशालाओं पर नहीं है। जिसके चलते बीमार पड़ने वाले जानवर इलाज के अभाव में दम तोड़ दे रहे हैं। जन सूचना एवं मानवाधिकार मिशन की टीम सदर अध्यक्ष माधुरी वर्मा के साथ अन्य पदाधिकारी गण जनपद लखनऊ के ब्लॉक मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत थाना नगराम मे बना गौशाला का जायजा लिया तो अव्यवस्था पाई गई पशुओं के लिए खाने का चारा बीमारी के उपचार अभाव में कई मवेशी दम तोड़ दिए जो कि खुले स्थान में पड़े थे सदर अध्यक्ष माधुरी वर्मा ने वहां के ग्रामीणों से इस संबंध में वार्ता किया की मरे हुए पशुओं को जमीन में गाड़ने की व्यवस्था करें खुले में पड़े होने से बीमारी फैल सकती है वहां की जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं था सदर अध्यक्ष जी ने एक बड़ी समस्या को लेकर शासन को एक लिखित ज्ञापन सौंपा कर गौशाला की जांच कराकर दोशियों के विरुद्ध कार्यवाही कराने की मांग की है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र