Translate

Monday, June 21, 2021

खम्बे से टकराई बाइक, बाइक सवार दोनों की मौत

उन्नाव। थाना क्षेत्र के सरायजोगा गांव के पास शनिवार देर रात बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। बताते चले कि मझरिया गांव निवासी बृजेश (27) शनिवार सुबह सोहरामऊ क्षेत्र के महनौरा गांव अपनी ससुराल आया था। शाम को कांथा गांव में रिश्तेदार के घर बारात में उसे शामिल होना था। दोपहर तक ससुराल में रुकने के बाद बृजेश चचेरे साले रंजीत (25) के साथ बाइक से बारात गया था। रात में लौटते समय सराय जोगा गांव के पास लगे बिजली के खंभे से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। हादसे में जीजा व साले दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 
बाइक बृजेश चला रहा था।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को नवाबगंज सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टर दोनों को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंची बृजेश की पत्नी मंजू और साले अमन का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

रिपोर्ट : अमित सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उन्नाव में तैनात आबकारी विभाग के सिपाही के बाँदा स्थित घर से तीन चोरी की बाइक बरामद,आरोपी फरार

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के बांदा में आबकारी विभाग के एक सिपाही के घर से चोरी की 3 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। आरोपी मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सूत्रों सेे प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बांदा में आबकारी विभाग के एक सिपाही के घर से चोरी की 3 मोटरसाइकिल बरामद होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी सिपाही का नाम हारून राशिद है और वो वर्तमान में उन्नाव जिले में तैनात है। आरोपी राशिद आरोपी बांदा शहर स्थित अपने घर से फरार हो गया है। वहीं पुलिस ने सभी मोटरसाइकिल अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक, बांदा महेन्द्र प्रताप चौहान के अनुसार, ये मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के खाइपार मोहल्ले के है जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक घर से छापेमारी के दौरान चोरी की 3 मोटरसाइकिलें बरामद की है। पुलिस के होश तब उड़ गए जब उन्हें ये पता चला कि ये घर किसी और का नही बल्कि उन्नाव जनपद में तैनात आबकारी सिपाही हारून राशिद का है। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी हारून राशिद घर से फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला

अपर पुलिस अधीक्षक, महेन्द्र प्रताप चौहान ने बताया कि, पुलिस ने आरोपी सिपाही के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और साथ ही इस पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में पुलिस महकमें को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। एक सिपाही के घर से चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद होने से ये सवाल खड़ा हो गया है कि जब पुलिस ही चोर हो जाएगी तो अपराधियों और अपराध पर अंकुश कैसे लगेगा।

रिपोर्ट : अमित सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, June 20, 2021

उन्नाव निलंबित पुलिस कर्मियों के समर्थन में उतरे सपा प्रमुख अखिलेश,ट्वीट कर दी प्रतिकिर्या

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 16 जून को हुए पुलिस पर पथराव के मामले में भीड़ से बचाव के लिए उपयोग की गई टोकरी और सर में रखे स्टूल ने उन्नाव पुलिस की खूब किरकिरी भी हुई थी इस घटना में 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। वहीं इस बवाल को लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था। इस ट्वीट के बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने लापरवाही को देखते हुए 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।वहीं अब सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्नाव पुलिस के समर्थन में उतर आए हैं और बीजेपी सरकार पर सवाल उठाया है। सपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया है, 'उन्नाव में जिन पुलिसकर्मियों ने खतरा मोल लेते हुए, अचानक ख़तरनाक हुई परिस्थितियों में रक्षात्मक उपकरणों के अभाव में अपना कर्तव्य निभाया, उन्हें निलंबित करना नाइंसाफ़ी है. भाजपा सरकार रक्षात्मक उपकरण उपलब्ध न करा पाने पर अपनी गलती माने और दोनों पुलिसकर्मियों को तुरंत बहाल करे।
25 हजार का इनाम, 3 चिन्हित
आपको बता दें की उन्नाव पुलिस ने 16 जून को लोगों को उकसाकर बवाल करवाने वाले तीन लोगों के फोटो जारी कर इनाम घोषित कर दिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों पर 25-25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। बता दें मामले में इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश मिश्रा, फोटो में सिर पर स्टूल रखे कोतवाली के हेडकांस्टेबल विजय कुमार और हाथ में डलिया लेकर अपना बचाव करने वाले पुलिस लाइन के कांस्टेबल रामाश्रय यादव को सस्पेंड कर दिया है। आईजी लखनऊ रेंज ने लक्ष्मी सिंह ने पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी रायबरेली को सौंपते हुए सीओ सिटी कृपा शंकर से स्पष्टीकरण मांगा और मगरवारा चौकी इंचार्ज अखिलेश यादव को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल डीजीपी की नाराजगी की वज़ह बनी वो फ़ोटो जिसमें सिपाहियों ने स्टूल और डलिया का इस्तेमाल किया. हर ज़िले को पर्याप्त मात्रा में एंटी रॉयट उपकरण दिए जाते हैं और समय-समय पर उसकी ट्रेनिंग भी करवाई जाती है. दंगों और कानून व्यवस्था की चुनौती जैसे माहौल से निपटने की एक एसओपी भी है, जिसका पालन नहीं किया गया. उन्नाव के एसपी आनंद कुलकर्णी ने कहा कि कल की घटना में अब तक 43 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिपोर्ट : अमित सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रेमी संग फरार महिला की खोज में गुजरात जा रही उन्नाव पुलिस की गाड़ी का रोड एक्सीडेंट, एक सिपाही की मौत,अन्य घायल

एक महिला की खोजबीन में यूपी से गुजरात जा रही पुलिसकर्मियों की कार शुक्रवार रात मध्यप्रदेश में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक सिपाही की मौत हो गई जबकि उनके अन्य साथी घायल हो गए।

उन्नाव। जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के नरहरपुर गांव की एक महिला बीते आठ महीनों से अपने प्रेमी के साथ फरार है। पति समेत अन्य परिजनों ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर महिला की खोजबीन की मांग की थी। महिला की लोकेशन गुजरात मिलने से कोतवाली की टीम उसे बरामद करने के लिए गुजरात निकली थी। गुजरात जाते वक्त मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में पुलिस टीम की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में सिपाही राजीव चंदेल की मौत हो गई, जबकि अपराध निरीक्षक राजा भैया व महिला सिपाही सोनिया गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, कार में बैठे महिला दो परिजन सुरक्षित हैं। घायलों को शाजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिपाही परियर चौकी में तैनात था।

रिपोर्ट : अमित सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक सूरेन्द्र मैथानी का लगा दरबार लोगो की समस्या का किया निराकरण

कानपुर। सोशल डिस्टेंस मेंटेन एवं सारे एहतियात के साथ,जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए आम जनता दरबार लगाया। समस्याओं का किया निस्तारण खास त्र पर स्वयं मैदानी जी ने पीडितो की समस्या सुनी बाद उनका निराकरण प्रशासनिक स्तर से अलावा ब्यक्तिगत रूप से लोगो की समस्या का किया निस्तारण मगर इस दौरान सोसलं डिस्टे सिंग के साथ साथ कोरोना के बचाव का खुद ने तो पालन किया ही आए फरियादियो को भी एहतियात बर्वे के लिए ताकीद करते रहे इस दौरान काफी खुशनुमा वातावरण रहा।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खीरी सांसद की अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक

शासन की योजनाओं का गुणवत्तापरक क्रियान्वयन सुनिश्चित करें अधिकारी

लखीमपुर-खीरी। भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अनुश्रवण हेतु जनपद स्तरीय गठित जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में खीरी सांसद अजय मिश्र ‘टेनी’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में मुख्य रूप से एमएलसी इंजी.अवनीश कुमार सिंह, विधायक योगेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, अंबरीश सिंह व सुमित तिवारी मौजूद रहे। बैठक के प्रारंभ में डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने सभी जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद अजय मिश्र टेनी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी, गरीबी उन्मूलन व रोजगारपरक योजनाओं के लाभ से वास्तविक पात्रों को किसी भी दशा में वंचित न रखा जाय। योजनाओं का संचालन व पात्रों का चयन ईमानदारी व पारदर्शी ढंग से किया जाय। यदि कही कोई समस्या आती है, तो जनप्रतिनिधियों को अवगत कराये।अधिकारियों को निर्देश दिये यदि उनके विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के संचालन में केंद्र-राज्य से किसी मार्गदर्शन-अनुमति की आवश्यकता हो तो जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में अविलम्ब लाए, जिससे उसका समुचित समाधान कराया जा सके।उन्होंने कहा कि ज़िले में विकास कार्यक्रमों में स्थिति बेहद संतोषजनक है, इसी का परिणाम है कि विकास कार्यक्रमों में खीरी केंद्र व प्रदेश की सभी महत्वाकांक्षी योजना में टॉपटेन में रहा। केंद्र-प्रदेश सरकार की निगाह मे खीरी का एक अलग स्थान है। उन्होंने बताया कि खीरी के सभी गांव को विद्युतीकरण किया, वही 15 गांव में भौगोलिक स्थिति व बिजली के खंभे न पहुंचने की दशा में सौर ऊर्जा से ऊर्जाकृत किया। पूर्व की भांति नवागत डीएम के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में जिले में अघिकारियो की टीम ने पूरी ऊर्जा के साथ मेहनत करेंगे। उन्हें आशा है कि जिस प्रकार से जिले में टीम भावना से काम चल रहा था। वह बदस्तूर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय में गत दिवस विधायक सदर 10 नई एनआईसीयू बेड के लिए भी स्वीकृति दी है।एमएलसी इंजी. अवनीश कुमार सिंह ने सीएमओ को सुझाव दिया कि वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान गोल्डन कार्ड भी वितरित किए जाएं। इस दौरान सीएमओ से उन्होंने जिले में चिकित्सकों के सृजित पद एवं उसके सापेक्ष कार्यरत चिकित्सकों की संख्या एवं जिले में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की अद्यतन स्थिति जानी।विधायक सदर योगेश वर्मा ने उनकी विधानसभा क्षेत्र में भानपुर में निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक की जानकारी संबंधित कार्यदायीं संस्था द्वारा उन्हें ना देने पर नाराजगी जताई, उसकी गुणवत्ता भी सवाल उठाया। जिसपर डीएम ने तत्काल पीडब्ल्यूडी एक्सईएन की अध्यक्षता में टीम गठित कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए। प्रत्येक विकास कार्य की जानकारी संबंधित जनप्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से दी जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। समीक्षा में सांसद ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि जिला महिला चिकित्सालय पाइप लाइन संबंधी कोई समस्या है। जिसे प्राथमिकता पर दुरुस्त कराएं। बैठक में पीएम ग्राम सड़क योजना की समीक्षा में सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग (पीएमजेएसवाई) अंकुर मोर्य ने बताया कि पीएमजेएसवाई-1(बैच-1) में ऊंचीकृत व सुदृढ़ीकरण के दो कार्य वित्तीय स्वीकृति 8.86 करोड़ से 14.790 किमी का कार्य पूर्ण हुआ। वित्तीय वर्ष 2020-21 में इस योजना में पीरियाडिक रिन्यूअल के कुल 23 मार्ग वित्तीय स्वीकृति 4.82 करोड़ से लंबाई 52.205 किमी पूर्ण हुआ।पीएमजेएसवाई-3(बैच-1) में ऊंचीकृत व सुदृढ़ीकरण के 04 कार्य वित्तीय स्वीकृति 27.2756 करोड़ से 26.450 किमी का कार्य प्रगति पर है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में इस योजना में पीरियाडिक रिन्यूअल के कुल 31 मार्ग वित्तीय स्वीकृत 7.66 करोड़ से लंबाई 70.945 किमी की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसके सापेक्ष 04 कार्यों के अनुबंध गठन कर कार्रवाई की जा रही है। वही 27 कार्य निविदा आमंत्रण की प्रक्रिया में है। सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने जिले की कोविड की अद्यतन बताई। जिले का रिकवरी रेट 97.65 प्रतिशत है। कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिले में 3888 निगरानी समितियां क्रियाशील है। प्रदेश में सर्वाधिक मेडिकल किट जनपद खीरी में (01 लाख 57 हजार 300 मेडिकल किट) वितरित की। जिले में नव ऑक्सीजन प्लांट लगने की प्रक्रिया में है। डीएम के निर्देशन एवं एसडीएम के सुपरविजन में पूरे जिले में युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जा रही।  वैक्सीनेशन की रैंकिंग में गत एक हफ्ते में जनपद खीरी 15 पायदान ऊपर पहुंचा है। इस दौरान उन्होंने पीकू वार्ड की तैयारियों के संबंध में भी जानकारी दी। पीएम उज्जवला योजना की समीक्षा पर डीएसओ वीपी सिंह ने बताया कि जिले में उज्जवला योजना के 4.38 लाख कनेक्शन है। वही नए उज्जवला कनेक्शन हेतु 38 हजार आवेदन प्राप्त हुए।..? सांसद ने निर्देश दिए कि एक लाख आवेदन कर लक्ष्य रखकर शत प्रतिशत परिवारों को गैस सिलेंडर से आच्छादित करे। डीएसओ ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में जिले का टारगेट पूर्ण हो चुका है। वही आधार ऑथेंटिकेशन एवं ई पोस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरित किया जा रहा। डीपीओ संजय निगम ने बताया कि उप्र सीएम बाल सेवा योजना से अबतक 24 बच्चों को लाभान्वित किए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी गई। इनमे से दो बच्चों के माता व पिता दोनों व शेष 22 बच्चों के माता या पिता में किसी एक की कोविड संक्रमण के कारण मृत्यु 01 मार्च 2020 के बाद हुई है। बैठक के अंत में सीडीओ अरविंद सिंह ने कहा कि आज की समीक्षा बैठक में जो भी दिशा निर्देश व सुझाव जनप्रतिनिधियों से प्राप्त हुए उनका अनुपालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष में सभी योजनाओं में लक्ष्य को न केवल पूर्ति करेंगे बल्कि बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएंगे।बैठक का संचालन करते हुए पीडी-डीआरडीए आरके चौधरी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना (एनआरएलएम), पीएम ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), पीएम आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, पीएम कृषि सिंचाई योजना,  डिजिटल भारत भू-रिकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन (एनआरयूएम), राष्ट्रीय विरासत शहर विकास वृद्धि योजना, पीएम फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे-मिल, पीएम उज्जवला आदि योजनाओं की कार्यप्रगति का ब्योरा प्रस्तुत किया। बैठक में एमएलसी इंजी. अवनीश कुमार सिंह, विधायक सदर योगेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, अंबरीश सिंह, सुमित तिवारी, डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया, एसपी विजय दुल, सीडीओ अरविंद सिंह, सीएमओ डॉ० मनोज अग्रवाल, पीडी आरके चौधरी सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के 38 लाभार्थियों के खातों में भेजी गई 1.75 करोड़ धनराशि

जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को बांटे स्वीकृति पत्र

शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद अजय मिश्र टेनी, एमएलसी इंजी.अवनीश कुमार सिंह, विधायक (सदर)योगेश वर्मा ने सांसद प्रतिनिधि सुमित तिवारी, अरविंद सिंह संजय  व अंबरीश सिंह ने जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक से शुरुआत में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत जिले के 38 लाभार्थियों को कुल 1.75 करोड़ धनराशि के स्वीकृत पत्र वितरित हुए। इन सभी लाभार्थियों के खातों में आरटीजीएस के माध्यम से योजना के तहत अनुमन्य धनराशि अंतरित की गई। डीएम ने बताया कि सीएम कृषक दुर्घटना कल्याण योजना शासन की महत्वकांक्षी योजना है। किसी कृषक की दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हुई होने पर उनके आश्रितों को इस योजना में कुल पांच लाख की धनराशि दिए जाने का प्रावधान है। यदि उनके आश्रितों को अन्य योजना का लाभ दिया गया है, तो इस अनुमन्य धनराशि में से प्राप्त धनराशि को घटाते हुए शेष धनराशि इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना के समय मृतक हुए किसान के आश्रितों को दी जाएगी।

*45 प्लस ऐज ग्रुप का सौ फीसदी टीकाकरण करने वाले 10 गांव के प्रधान हुए सम्मानित*

दिशा की बैठक से शुरुआत में सांसद अजय मिश्र टेनी, एमएलसी इंजी.अवनीश कुमार सिंह, विधायक (सदर)योगेश वर्मा ने सांसद प्रतिनिधि सुमित तिवारी, अरविंद सिंह संजय  व अंबरीश सिंह ने जिले के उन 10 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। जिन्होंने अपने ग्रामों में ग्राम निगरानी समितियों की देखरेख में गांव के 45 वर्ष एवं उससे ऊपर आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का सौ फीसदी वैक्सीनेशन होने पर सम्मानित किया।

*इन प्रधानों का हुआ सम्मान :*
ब्लॉक पलिया के ग्राम रानीनगर की प्रधान बदामी देवी, ब्लाक बिजुआ के ग्राम नौसरजोगी के प्रधान शिवकुमार, ब्लाक निघासन के ग्राम खैराहनी के प्रधान संतोष कुमार, ग्राम बोधियाकला के प्रधान मकसूद अली, ब्लॉक मोहम्मदी के ग्राम केहुआ के प्रधान अपना देवी, ग्राम सिसौरा निकूमपुर के प्रधान सरोज कुमार, ग्राम जैती के प्रधान नरेंद्र कुमार, मियांपुर के प्रधान निकुम कुमार डाली, ब्लाक कुंभी के ग्राम जमैयतपुर के प्रधान महेंद्र कुमार, ग्राम घुमराडीह की प्रधान सुची सिंह प्रमाण पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुश्तैनी जमीन विवाद में युवक की हत्या, मृतक के पिता ने दर्ज कराया मामला

पुलिस को दिए गए आवेदन में दस लोगों को बनाया आरोपी, जांच में जुटी पुलिस
सीतापुर। जनपद के रामकोट थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में जमीन विवाद में शुक्रवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह युवक का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने गांव के ही  पांच नामजद व 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रामकोट थाने के प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर ने बताया कि मृतक की पहचान 18 वर्षीय अतेंद्र कुमार पुत्र जियालाल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार अतेंद्र शुक्रवार को घर से खेत की तरफ टहलने के लिए निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की लेकिन अतेंद्र का कोई पता नहीं चल पाया। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह अतेंद्र के खेत में ही उसकी की लाश दिखी। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इस संबंध में मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन दिया है। इस सबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।पुलिस को दिए गए आवेदन में मृतक के 60 वर्षीय पिता ने बताया है, कि अतेंद्र उनका सबसे छोटा बेटा था। शुक्रवार शाम घर नहीं लौटा तो हमने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। पिता ने बताया कि हत्या का कारण पूर्व से चला आ रहा पुश्तैनी जमीन विवाद है। पिता ने लोटन, गोविंद, मनीष, गोकरन, कल्लू, व 4-5 अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। सभी आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं। मृतक के पिता ने कहा कि सभी आरोपियों ने मिलकर उनके छोटे बेटे अतेंद्र की हत्या की है। युवक के पिता के अनुसार बुधवार को विपक्षी लोगों से पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके बाद आज सुबह हमारे छोटे   बेटे की लाश मिली है। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर का कहना है कि पिता की तहरीर के अनुसार पांच लोग नामजद व चार-पांच अज्ञात के खिलाफ 147, 302, 201, 506 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जेष्ठ गंगा दशहरा के पावन अवसर पर चामुंडा मैया थान पर किया सामूहिक यज्ञ

अमरपुर काशी, बिलारी। जेष्ठ मास शुक्ल पक्ष दशहरा एवं गायत्री जयंती के अवसर पर अमरपुर काशी ग्राम एवं आसपास गांव के सुख समृद्धि मंगल कामना एवं वैश्विक महामारी को रोना से मुक्ति दिलाने हेतु चामुंडा मैया थान अमरपुर काशी पर प्रतिदिन प्रातः काल बड़ी संख्या में माताओं बहनों ने सर्व कल्याण हेतु हवन किया जिसमें विद्वान पुरोहित यज्ञ आचार्य के द्वारा मंत्रोचार करते हुए आहुति पूजन संपन्न कराया इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ रक्षक दल मेरठ प्रांत के धर्माचार्य प्रकोष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने श्रीमद् भागवत कथा सुश्री प्रीति शास्त्री जी तथा स्वामी दिनेश आनंद महाराज जी को केसरिया गमछा एवं पुष्प वर्षा कर के ऋषिकेश लक्ष्मण झूला से लाए पवित्र गंगाजल एवं वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य शांतिकुंज हरिद्वार मां गायत्री का चित्र भेंट करके सम्मानित किया इस अवसर पर यज्ञ में भाग ले रहे श्याम सिंह यादव शिवभक्त पुजारी जितेंद्र कुमार राजकुमार यादव श्याम सुंदर यादव हरपाल सिंह शूरवीर राकेश प्रजापति तथा श्रीमती सर्वेश श्रीमती चमेली देवी श्रीमती विमला देवी कुमारी बबीता नेहा गीता शर्मा लेखनी यादव शिल्पी यादव नीतू यादव श्रीमती पार्वती देवी ने यज्ञ में भाग लिया प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने समस्त ग्राम वासियों को जेष्ठ की गंगा दशहरा की बधाई एवं शुभकामना देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ई-रिक्शा व ऑटो चालकों से जबरन ठेका वसूली व मारपीट को लेकर चौराहा हाई-वे किनारे स्थित चौकियो पे ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों के द्वारा अवैध वसूली के संबंध में एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन

 

शाहजहाँपुर। ई-रिक्शा व ऑटो चालकों से जबरन ठेका बसूली व मारपीट को लेकर चौराहा हाई-वे किनारे स्थित चौकियो पे ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों के द्वारा अवैध वसूली के विषय में शिवसेना संगठन के संज्ञान में आया तो एसपी सिटी को शिवसेना के जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ताओ ने सौंपा ज्ञापन ।कि थाना राम चंद्र मिशन अंतर्गत हरदोई बाईपास चौराहा, रोजा कोतवाली अंतर्गत गुर्री चौकी, सुभाष चौराहा हाई-वे किनारे स्थित चौकियो आदि पर ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। ड्यूटी पर तैनात कुछ सिपाही गरीब ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा चालको, बाइक चालको सहित जानवर लदे वाहनों एवं अन्य जिलों तथा प्रांतों से पिकअप आदि वाहनों से अपने गंतव्य को जाने वाले मजदूरों से एंट्री फीस के नाम पर 100 से 500 रुपए प्रति वाहन उगाही करते हैं। कुछ सिपाही तो बिना ड्यूटी के ही वहां मौजूद रहते हैं और वाहन चालकों पर कार्यवाही की भय दिखा कर दवाब बनाते हैं। इससे गरीब वाहन चालकों का शोषण होता है जो कि शिवसेना संगठन के द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  कृपया मामले में की जांच करा कर ऐसे सिपाहियों के खिलाफ कड़ी कठोर कार्यवाही की जाए अन्यथा संगठन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।जिसमें शिवसेना जिलाध्यक्ष शिवम पाण्डेय , शैलेश कुमार महानगर अध्यक्ष, विशाल बाबू महानगर उपाध्यक्ष, गौरव कुमार , पिंटू , अनिल मौर्या,सतीश चन्द्र व आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।

रिपोर्ट : नीरज शर्मा 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लगेगा गंगादशहरा का मेला व्यवस्था शून्य

कानपुर । बिठूर आदि तीर्थ पर लगने वाले ऐतिहासिक मिलो में जेठ दशहरा का मेला जिसे गंगा दशहरा भी कहते हैं सबसे बड़ा मेला माना जाता है बताते चले हजारो साल पहले आजही के दिन भगवती गंगा पितामह ब्रह्मा जी के कमण्डल से विष्णू भगवान का चर्णोदक के रूप मे गंगा जी का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था जिनका वेग पृथ्वी पर भगवान भोले नाथ ने अपनी जटा मे समाहित कर लिया था आजही के दिन आल्हा के पुत्र इन्दल का अपहरण जादूगरनी मेला ने  इसी दिन किया था और अपने पिंजडे मे तोता बना कर रख लिया था कानपुर के अलावा अन्य जनपदो से लाखों की तादाद में श्रद्धालु गंगा स्नान करने बिठूर तीर्थ पर आते हैं। इस मेला व्यवस्था को लेकर के इस बार व्यवस्थाएं शून्य पर है। नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ घाटों का निरीक्षण किया। और मेला व्यवस्था की ड्यूटी चार्ट का निर्धारण भी किया गया। कल सुबह जेठ दशहरा गंगा दशहरा का मेला लगना है जिसकी व्यवस्था को लेकर के ब्रह्मा व्रत घाट, बारादरी घाट, पत्थर घाट, सीता घाट, छप्पर घाट, का निरीक्षण किया और घाट पर मौजूद सभी तीर्थ पुरोहितों को सख्त निर्देश दिए। घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक को बिठूर आगमन पर गंगा सभा अध्यक्ष शिवदीन द्विवेदी ने बधाई दी।              

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र