Translate

Sunday, June 20, 2021

खीरी सांसद की अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक

शासन की योजनाओं का गुणवत्तापरक क्रियान्वयन सुनिश्चित करें अधिकारी

लखीमपुर-खीरी। भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अनुश्रवण हेतु जनपद स्तरीय गठित जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में खीरी सांसद अजय मिश्र ‘टेनी’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में मुख्य रूप से एमएलसी इंजी.अवनीश कुमार सिंह, विधायक योगेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, अंबरीश सिंह व सुमित तिवारी मौजूद रहे। बैठक के प्रारंभ में डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने सभी जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद अजय मिश्र टेनी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी, गरीबी उन्मूलन व रोजगारपरक योजनाओं के लाभ से वास्तविक पात्रों को किसी भी दशा में वंचित न रखा जाय। योजनाओं का संचालन व पात्रों का चयन ईमानदारी व पारदर्शी ढंग से किया जाय। यदि कही कोई समस्या आती है, तो जनप्रतिनिधियों को अवगत कराये।अधिकारियों को निर्देश दिये यदि उनके विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के संचालन में केंद्र-राज्य से किसी मार्गदर्शन-अनुमति की आवश्यकता हो तो जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में अविलम्ब लाए, जिससे उसका समुचित समाधान कराया जा सके।उन्होंने कहा कि ज़िले में विकास कार्यक्रमों में स्थिति बेहद संतोषजनक है, इसी का परिणाम है कि विकास कार्यक्रमों में खीरी केंद्र व प्रदेश की सभी महत्वाकांक्षी योजना में टॉपटेन में रहा। केंद्र-प्रदेश सरकार की निगाह मे खीरी का एक अलग स्थान है। उन्होंने बताया कि खीरी के सभी गांव को विद्युतीकरण किया, वही 15 गांव में भौगोलिक स्थिति व बिजली के खंभे न पहुंचने की दशा में सौर ऊर्जा से ऊर्जाकृत किया। पूर्व की भांति नवागत डीएम के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में जिले में अघिकारियो की टीम ने पूरी ऊर्जा के साथ मेहनत करेंगे। उन्हें आशा है कि जिस प्रकार से जिले में टीम भावना से काम चल रहा था। वह बदस्तूर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय में गत दिवस विधायक सदर 10 नई एनआईसीयू बेड के लिए भी स्वीकृति दी है।एमएलसी इंजी. अवनीश कुमार सिंह ने सीएमओ को सुझाव दिया कि वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान गोल्डन कार्ड भी वितरित किए जाएं। इस दौरान सीएमओ से उन्होंने जिले में चिकित्सकों के सृजित पद एवं उसके सापेक्ष कार्यरत चिकित्सकों की संख्या एवं जिले में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की अद्यतन स्थिति जानी।विधायक सदर योगेश वर्मा ने उनकी विधानसभा क्षेत्र में भानपुर में निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक की जानकारी संबंधित कार्यदायीं संस्था द्वारा उन्हें ना देने पर नाराजगी जताई, उसकी गुणवत्ता भी सवाल उठाया। जिसपर डीएम ने तत्काल पीडब्ल्यूडी एक्सईएन की अध्यक्षता में टीम गठित कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए। प्रत्येक विकास कार्य की जानकारी संबंधित जनप्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से दी जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। समीक्षा में सांसद ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि जिला महिला चिकित्सालय पाइप लाइन संबंधी कोई समस्या है। जिसे प्राथमिकता पर दुरुस्त कराएं। बैठक में पीएम ग्राम सड़क योजना की समीक्षा में सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग (पीएमजेएसवाई) अंकुर मोर्य ने बताया कि पीएमजेएसवाई-1(बैच-1) में ऊंचीकृत व सुदृढ़ीकरण के दो कार्य वित्तीय स्वीकृति 8.86 करोड़ से 14.790 किमी का कार्य पूर्ण हुआ। वित्तीय वर्ष 2020-21 में इस योजना में पीरियाडिक रिन्यूअल के कुल 23 मार्ग वित्तीय स्वीकृति 4.82 करोड़ से लंबाई 52.205 किमी पूर्ण हुआ।पीएमजेएसवाई-3(बैच-1) में ऊंचीकृत व सुदृढ़ीकरण के 04 कार्य वित्तीय स्वीकृति 27.2756 करोड़ से 26.450 किमी का कार्य प्रगति पर है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में इस योजना में पीरियाडिक रिन्यूअल के कुल 31 मार्ग वित्तीय स्वीकृत 7.66 करोड़ से लंबाई 70.945 किमी की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसके सापेक्ष 04 कार्यों के अनुबंध गठन कर कार्रवाई की जा रही है। वही 27 कार्य निविदा आमंत्रण की प्रक्रिया में है। सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने जिले की कोविड की अद्यतन बताई। जिले का रिकवरी रेट 97.65 प्रतिशत है। कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिले में 3888 निगरानी समितियां क्रियाशील है। प्रदेश में सर्वाधिक मेडिकल किट जनपद खीरी में (01 लाख 57 हजार 300 मेडिकल किट) वितरित की। जिले में नव ऑक्सीजन प्लांट लगने की प्रक्रिया में है। डीएम के निर्देशन एवं एसडीएम के सुपरविजन में पूरे जिले में युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जा रही।  वैक्सीनेशन की रैंकिंग में गत एक हफ्ते में जनपद खीरी 15 पायदान ऊपर पहुंचा है। इस दौरान उन्होंने पीकू वार्ड की तैयारियों के संबंध में भी जानकारी दी। पीएम उज्जवला योजना की समीक्षा पर डीएसओ वीपी सिंह ने बताया कि जिले में उज्जवला योजना के 4.38 लाख कनेक्शन है। वही नए उज्जवला कनेक्शन हेतु 38 हजार आवेदन प्राप्त हुए।..? सांसद ने निर्देश दिए कि एक लाख आवेदन कर लक्ष्य रखकर शत प्रतिशत परिवारों को गैस सिलेंडर से आच्छादित करे। डीएसओ ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में जिले का टारगेट पूर्ण हो चुका है। वही आधार ऑथेंटिकेशन एवं ई पोस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरित किया जा रहा। डीपीओ संजय निगम ने बताया कि उप्र सीएम बाल सेवा योजना से अबतक 24 बच्चों को लाभान्वित किए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी गई। इनमे से दो बच्चों के माता व पिता दोनों व शेष 22 बच्चों के माता या पिता में किसी एक की कोविड संक्रमण के कारण मृत्यु 01 मार्च 2020 के बाद हुई है। बैठक के अंत में सीडीओ अरविंद सिंह ने कहा कि आज की समीक्षा बैठक में जो भी दिशा निर्देश व सुझाव जनप्रतिनिधियों से प्राप्त हुए उनका अनुपालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष में सभी योजनाओं में लक्ष्य को न केवल पूर्ति करेंगे बल्कि बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएंगे।बैठक का संचालन करते हुए पीडी-डीआरडीए आरके चौधरी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना (एनआरएलएम), पीएम ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), पीएम आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, पीएम कृषि सिंचाई योजना,  डिजिटल भारत भू-रिकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन (एनआरयूएम), राष्ट्रीय विरासत शहर विकास वृद्धि योजना, पीएम फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे-मिल, पीएम उज्जवला आदि योजनाओं की कार्यप्रगति का ब्योरा प्रस्तुत किया। बैठक में एमएलसी इंजी. अवनीश कुमार सिंह, विधायक सदर योगेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, अंबरीश सिंह, सुमित तिवारी, डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया, एसपी विजय दुल, सीडीओ अरविंद सिंह, सीएमओ डॉ० मनोज अग्रवाल, पीडी आरके चौधरी सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के 38 लाभार्थियों के खातों में भेजी गई 1.75 करोड़ धनराशि

जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को बांटे स्वीकृति पत्र

शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद अजय मिश्र टेनी, एमएलसी इंजी.अवनीश कुमार सिंह, विधायक (सदर)योगेश वर्मा ने सांसद प्रतिनिधि सुमित तिवारी, अरविंद सिंह संजय  व अंबरीश सिंह ने जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक से शुरुआत में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत जिले के 38 लाभार्थियों को कुल 1.75 करोड़ धनराशि के स्वीकृत पत्र वितरित हुए। इन सभी लाभार्थियों के खातों में आरटीजीएस के माध्यम से योजना के तहत अनुमन्य धनराशि अंतरित की गई। डीएम ने बताया कि सीएम कृषक दुर्घटना कल्याण योजना शासन की महत्वकांक्षी योजना है। किसी कृषक की दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हुई होने पर उनके आश्रितों को इस योजना में कुल पांच लाख की धनराशि दिए जाने का प्रावधान है। यदि उनके आश्रितों को अन्य योजना का लाभ दिया गया है, तो इस अनुमन्य धनराशि में से प्राप्त धनराशि को घटाते हुए शेष धनराशि इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना के समय मृतक हुए किसान के आश्रितों को दी जाएगी।

*45 प्लस ऐज ग्रुप का सौ फीसदी टीकाकरण करने वाले 10 गांव के प्रधान हुए सम्मानित*

दिशा की बैठक से शुरुआत में सांसद अजय मिश्र टेनी, एमएलसी इंजी.अवनीश कुमार सिंह, विधायक (सदर)योगेश वर्मा ने सांसद प्रतिनिधि सुमित तिवारी, अरविंद सिंह संजय  व अंबरीश सिंह ने जिले के उन 10 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। जिन्होंने अपने ग्रामों में ग्राम निगरानी समितियों की देखरेख में गांव के 45 वर्ष एवं उससे ऊपर आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का सौ फीसदी वैक्सीनेशन होने पर सम्मानित किया।

*इन प्रधानों का हुआ सम्मान :*
ब्लॉक पलिया के ग्राम रानीनगर की प्रधान बदामी देवी, ब्लाक बिजुआ के ग्राम नौसरजोगी के प्रधान शिवकुमार, ब्लाक निघासन के ग्राम खैराहनी के प्रधान संतोष कुमार, ग्राम बोधियाकला के प्रधान मकसूद अली, ब्लॉक मोहम्मदी के ग्राम केहुआ के प्रधान अपना देवी, ग्राम सिसौरा निकूमपुर के प्रधान सरोज कुमार, ग्राम जैती के प्रधान नरेंद्र कुमार, मियांपुर के प्रधान निकुम कुमार डाली, ब्लाक कुंभी के ग्राम जमैयतपुर के प्रधान महेंद्र कुमार, ग्राम घुमराडीह की प्रधान सुची सिंह प्रमाण पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुश्तैनी जमीन विवाद में युवक की हत्या, मृतक के पिता ने दर्ज कराया मामला

पुलिस को दिए गए आवेदन में दस लोगों को बनाया आरोपी, जांच में जुटी पुलिस
सीतापुर। जनपद के रामकोट थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में जमीन विवाद में शुक्रवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह युवक का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने गांव के ही  पांच नामजद व 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रामकोट थाने के प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर ने बताया कि मृतक की पहचान 18 वर्षीय अतेंद्र कुमार पुत्र जियालाल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार अतेंद्र शुक्रवार को घर से खेत की तरफ टहलने के लिए निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की लेकिन अतेंद्र का कोई पता नहीं चल पाया। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह अतेंद्र के खेत में ही उसकी की लाश दिखी। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इस संबंध में मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन दिया है। इस सबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।पुलिस को दिए गए आवेदन में मृतक के 60 वर्षीय पिता ने बताया है, कि अतेंद्र उनका सबसे छोटा बेटा था। शुक्रवार शाम घर नहीं लौटा तो हमने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। पिता ने बताया कि हत्या का कारण पूर्व से चला आ रहा पुश्तैनी जमीन विवाद है। पिता ने लोटन, गोविंद, मनीष, गोकरन, कल्लू, व 4-5 अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। सभी आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं। मृतक के पिता ने कहा कि सभी आरोपियों ने मिलकर उनके छोटे बेटे अतेंद्र की हत्या की है। युवक के पिता के अनुसार बुधवार को विपक्षी लोगों से पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके बाद आज सुबह हमारे छोटे   बेटे की लाश मिली है। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर का कहना है कि पिता की तहरीर के अनुसार पांच लोग नामजद व चार-पांच अज्ञात के खिलाफ 147, 302, 201, 506 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जेष्ठ गंगा दशहरा के पावन अवसर पर चामुंडा मैया थान पर किया सामूहिक यज्ञ

अमरपुर काशी, बिलारी। जेष्ठ मास शुक्ल पक्ष दशहरा एवं गायत्री जयंती के अवसर पर अमरपुर काशी ग्राम एवं आसपास गांव के सुख समृद्धि मंगल कामना एवं वैश्विक महामारी को रोना से मुक्ति दिलाने हेतु चामुंडा मैया थान अमरपुर काशी पर प्रतिदिन प्रातः काल बड़ी संख्या में माताओं बहनों ने सर्व कल्याण हेतु हवन किया जिसमें विद्वान पुरोहित यज्ञ आचार्य के द्वारा मंत्रोचार करते हुए आहुति पूजन संपन्न कराया इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ रक्षक दल मेरठ प्रांत के धर्माचार्य प्रकोष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने श्रीमद् भागवत कथा सुश्री प्रीति शास्त्री जी तथा स्वामी दिनेश आनंद महाराज जी को केसरिया गमछा एवं पुष्प वर्षा कर के ऋषिकेश लक्ष्मण झूला से लाए पवित्र गंगाजल एवं वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य शांतिकुंज हरिद्वार मां गायत्री का चित्र भेंट करके सम्मानित किया इस अवसर पर यज्ञ में भाग ले रहे श्याम सिंह यादव शिवभक्त पुजारी जितेंद्र कुमार राजकुमार यादव श्याम सुंदर यादव हरपाल सिंह शूरवीर राकेश प्रजापति तथा श्रीमती सर्वेश श्रीमती चमेली देवी श्रीमती विमला देवी कुमारी बबीता नेहा गीता शर्मा लेखनी यादव शिल्पी यादव नीतू यादव श्रीमती पार्वती देवी ने यज्ञ में भाग लिया प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने समस्त ग्राम वासियों को जेष्ठ की गंगा दशहरा की बधाई एवं शुभकामना देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ई-रिक्शा व ऑटो चालकों से जबरन ठेका वसूली व मारपीट को लेकर चौराहा हाई-वे किनारे स्थित चौकियो पे ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों के द्वारा अवैध वसूली के संबंध में एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन

 

शाहजहाँपुर। ई-रिक्शा व ऑटो चालकों से जबरन ठेका बसूली व मारपीट को लेकर चौराहा हाई-वे किनारे स्थित चौकियो पे ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों के द्वारा अवैध वसूली के विषय में शिवसेना संगठन के संज्ञान में आया तो एसपी सिटी को शिवसेना के जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ताओ ने सौंपा ज्ञापन ।कि थाना राम चंद्र मिशन अंतर्गत हरदोई बाईपास चौराहा, रोजा कोतवाली अंतर्गत गुर्री चौकी, सुभाष चौराहा हाई-वे किनारे स्थित चौकियो आदि पर ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। ड्यूटी पर तैनात कुछ सिपाही गरीब ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा चालको, बाइक चालको सहित जानवर लदे वाहनों एवं अन्य जिलों तथा प्रांतों से पिकअप आदि वाहनों से अपने गंतव्य को जाने वाले मजदूरों से एंट्री फीस के नाम पर 100 से 500 रुपए प्रति वाहन उगाही करते हैं। कुछ सिपाही तो बिना ड्यूटी के ही वहां मौजूद रहते हैं और वाहन चालकों पर कार्यवाही की भय दिखा कर दवाब बनाते हैं। इससे गरीब वाहन चालकों का शोषण होता है जो कि शिवसेना संगठन के द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  कृपया मामले में की जांच करा कर ऐसे सिपाहियों के खिलाफ कड़ी कठोर कार्यवाही की जाए अन्यथा संगठन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।जिसमें शिवसेना जिलाध्यक्ष शिवम पाण्डेय , शैलेश कुमार महानगर अध्यक्ष, विशाल बाबू महानगर उपाध्यक्ष, गौरव कुमार , पिंटू , अनिल मौर्या,सतीश चन्द्र व आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।

रिपोर्ट : नीरज शर्मा 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लगेगा गंगादशहरा का मेला व्यवस्था शून्य

कानपुर । बिठूर आदि तीर्थ पर लगने वाले ऐतिहासिक मिलो में जेठ दशहरा का मेला जिसे गंगा दशहरा भी कहते हैं सबसे बड़ा मेला माना जाता है बताते चले हजारो साल पहले आजही के दिन भगवती गंगा पितामह ब्रह्मा जी के कमण्डल से विष्णू भगवान का चर्णोदक के रूप मे गंगा जी का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था जिनका वेग पृथ्वी पर भगवान भोले नाथ ने अपनी जटा मे समाहित कर लिया था आजही के दिन आल्हा के पुत्र इन्दल का अपहरण जादूगरनी मेला ने  इसी दिन किया था और अपने पिंजडे मे तोता बना कर रख लिया था कानपुर के अलावा अन्य जनपदो से लाखों की तादाद में श्रद्धालु गंगा स्नान करने बिठूर तीर्थ पर आते हैं। इस मेला व्यवस्था को लेकर के इस बार व्यवस्थाएं शून्य पर है। नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ घाटों का निरीक्षण किया। और मेला व्यवस्था की ड्यूटी चार्ट का निर्धारण भी किया गया। कल सुबह जेठ दशहरा गंगा दशहरा का मेला लगना है जिसकी व्यवस्था को लेकर के ब्रह्मा व्रत घाट, बारादरी घाट, पत्थर घाट, सीता घाट, छप्पर घाट, का निरीक्षण किया और घाट पर मौजूद सभी तीर्थ पुरोहितों को सख्त निर्देश दिए। घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक को बिठूर आगमन पर गंगा सभा अध्यक्ष शिवदीन द्विवेदी ने बधाई दी।              

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

48 घंटे में पुलिस ने पकड़ा हत्यारा

कानपुर। बि‍ठूर थाना पुलिस ने दो दि‍न के अंदर ही हत्या  करके फरार अभि‍युक्त  को दबोच लि‍या। बीती 16 जून को बि‍ठूर में सुरेश उर्फ पुत्तन कुशवाहा निवासी ग्राम मोहन पुरवा थाना बिठूर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। बिठूर थाना पुलिस ने मुकदमा लिखकर अभियुक्त  की तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने यश कोठारी चौराहे के पास से अभियुक्त राजेश निवासी ग्राम मोहनपुरवा थाना बिठूर को दबोच लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किये गये चापड़ को भी बरामद कर लिया है।                

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संचालक रोग नियंत्रण को लेकर बैठक मे जिलाधिकारी ने लिए निर्देश

कानपुर। जिलाधिकारी श्री आलोक तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ’’संचारी रोग नियंत्रण एंव दस्तक अभियान’’ के आयोजन किये जाने हेतु अन्र्तविभागीय विभागों की बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु दिनांक01जुलाई,2021 से 31 जुलाई
,2021 तक आयोजित किये जाने वाले अभियान के संबंध में अपन-अपने विभागों का माइक्रोप्लान दिनांक 28 जून,2021 तक प्रत्येक स्थिति में तैयार किये जाने के निर्देश दियें हैं। उन्होनें निर्देशित किया कि संचारी रोगों के अन्तर्गत मलेरिया, डेगॅंू, चिकगुनिया एवं दिमागी बुखार पर नियं़त्रण व बचाव किये जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित अन्र्तविभागीय विभाग अपनी कार्यो की कार्ययोजना बनाकर इसकी पूरी तैयारी कर लें।उन्होनें संबधित विभागों द्वारा संचारी रोग नियंत्रण किये जा रहे कार्यो की प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं साप्ताहिक समीक्षा भी किये जाने के निर्देश दियें।उन्होनें दिनांक 12 जुलाई से 25 जुलाई,2021 तक दस्तक अभियान एवं फाइलेरिया अभियान को भी सफलतापूर्वक आयोजित किये जाने के निर्देश चिकित्साधिकारियों को दियें।उन्होनें सीएमओ को नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण व बचाव हेतु नोडल अधिकारियों को तैनात किये जाने के निर्देश दियें। बैठक में उन्होनें दस्तक अभियान के अन्तर्गत आशा एवं आंगनवाडी को घर-घर जाकर बुखार आने वाले व्यक्तियों की सूची,कोविड-19 के संभावित रोगियों की सूची,क्षयरोग व उसके लक्षणों से ग्रसित व्यक्तियों की सूची के साथ अति कुपोषित एवं कुपोषित बच्चों की सूची भी तैयार करने के कार्य को प्रभावी रूप से कराये जाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों को दियें।उन्होनें नगर निगम एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों द्वारा मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाये जाने के साथ साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था,मोहल्ला एवं निगरानी समितियों को सक्रिय करते हुये संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किये जाने तथा जल भराव किसी स्थ्ल पर नही होने के संबंध में निर्देश दियें।उन्होनें जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्रामों में सफाई, ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में मच्छरों के प्रकोप व मलेरियां रोग से बचाव हेतु फागिंग कराये जाने तथा एंटी लार्वा का छिडकाव किये जाने के निर्देश दियेें। उन्होनें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सूकरवाडों की सफाई व्यवस्था,चूने का छिडकाव को सुनिश्चित करने तथा सेनेटाइजेशन कराये जाने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने पंचायतीराज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि शुद्व पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु उथले हैण्डपम्पों को चिन्हित करने तथा ग्रामों में जल भराव न हो इसकी समुचित व्यवस्था कराये जाने व हैण्डपम्पों के शोकपिट बनाये जाने के  के निर्देश दियें। उन्होनें जिला कार्यक्रम अधिकारी को गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच एवं बच्चों को टीकाकरण तथा कुपोषित बच्चों को पोषाहार एवं स्वास्थ्य जांच कराये जाने के निर्देश दियें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0महेन्द्र कुमार,नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी,सीएमओ डा0 नेपाल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तीन वाहन चोर को बाबूपुरवा पुलिस ने पकडा

कानपुर। बाबूपुरवा पुलिस ने पकड़े तीन वाहन चोर
कानपुर। बाबूपुरवा पुलिस ने तीन वाहन चोरों को दबोचकर उनके कब्जे से एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है। कच्ची मडईया ढकना पुरवा से पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान रेलबाजार निवासी शादाब, बेकनगंज के इमरान , बजरिया के एजाज आलम को गिरफ्तार किया है। पुलिस को अभि‍युक्तों के पास से चोरी की एक अपाचे मोटर साइकिल  बरामद हुई है जिसे थाना चमनगंज से चोरी किया गया था। अभियुक्तों पर पूर्व में चमनगंज, बाबूपुरवा थाने में मुकदमें दर्ज हैं।     
रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पर्यावरण शुध्दि के मद्देनजर आर्य समाज हंसपुरम ने करवाया महायज्ञ

कानपुर। वायुमंडल में जनित जीवाणुओं एवं विषाणुओं से रक्षा हेतु महायज्ञ का आयोजन  देहली सुजान पुर में किया गया। करोना एवं डेंगू , मलेरिया जैसी बीमारियां विषाणुओं एवं जीवाणुओं के उद्भव से ही प्रकट होती है।  विषाणुओं से रक्षा हेतु हर जगह महायज्ञ होना चाहिए।  आर्य समाज महामंत्री प्रत्यूषद्विवेदी ने बताया यज्ञ सामग्री एवं घृत से महायज्ञ करना चाहिए।  सामग्री में  आम की संविधा , लोबान ,  जड़ी बूटियों आदि के साथ घृत का प्रयोग करते हुए यज्ञ करने से वायुमंडल में  जीवाणुओं को नष्ट करने की शक्ति कई दिनों तक निहित रहती है।  यह हमारी संस्कृति से भी हमें जोड़े रखने में सहायक होता है।   प्राचीन काल में भी बड़े बड़े ॠषि मुनि के द्वारा महायज्ञ का आयोजन इसी आधार पर ही किया जाता था। जो वेदों में भी वर्णित है। ॠगवेद के मंत्रोच्चारण के साथ महायज्ञ किया गया। सन्ध्या कालीन मन्त्रों के साथ वातावरण आध्यात्मिक छटा में रुपान्तरित हो गया।  मेस्टन रोड आर्य समाज के प्रधान नागेन्द्र स्वरूप को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।कार्यक्रम में मंत्री प्रत्यूषद्विवेदी ,संरक्षक हर्ष सिंह चौहान, डा शैलेन्द्र सिंह ,सोमदत्त तिवारी, दिव्य, महेश चंद्र,  रंजना ,निशि, समृद्धि ,रश्मि मिश्रा ने सहयोग प्रदान किया गया।              

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बीडीसी एवं जिला पंचायत सदस्य का किया पुष्प वर्षा कर के सम्मान पूर्वक स्वागत

अमरपुर काशी,बिलारी। विद्या भारती से संबद्ध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश ग्रामीण शिक्षा के अंतर्गत श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने अमरपुर काशी आसपास के लगभग दो दर्जन गांव के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आज प्रातः काल से खराब मौसम एवं बरसात होने के बावजूद भी दोपहर में पुष्प वर्षा एवं केसरिया गमछा उठाकर एवं तिलक लगाकर सभी का अभिनंदन किया गया इससे पूर्व सभी स्वागत करने वाले गणमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधि ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर सामूहिक पुष्पा चंद करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के विषय में काफी विस्तार से बताते हुए प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने वर्षा के समय पर्यावरण संरक्षण के लिए औषधीय एवं अच्छी प्रजाति के वृक्षों का चयन करके वृक्षारोपण करने पर जोर दिया एवं गांव में एक पर्यावरण संरक्षण समिति का गठन करें उन्हें भी वृक्षों का वितरण करें तो अच्छा रहेगा अपने घर से लाए हुए कटहल महुआ जामुन एवं इमली के बीज का वितरण किया तथा जल संरक्षण ऊर्जा संरक्षण नशा मुक्ति बरसात से पूर्व गांव में नालियों की विशेष साफ-सफाई जिससे कि संचारी रोग ना हो कहीं गंगाजल एकत्रित होकर बीमारी ना फैले विशेष करके कोविड-19 वैश्विक महामारी के बचाव के लिए सामूहिक रूप स युवाओं की टीम गठित कर जन जागरण करें मंदिर मस्जिद से आवाज लगाएं कि सभी लोग कोरोना की तीसरी लहर के बचाव के लिए अभी से सजग हूं तथा अपने नजदीकी केंद्र पर पहुंचकर टीकाकरण की डोज अवश्य लगाएं और अपने गांव को टीकाकरण मुक्त गांव घोषित करें स्वागत कार्यक्रम में अमरपुर काशी के ग्राम प्रधान विजय पाल सिंह यादव उनके छोटे भाई यशपाल यादव पीपली ग्राम प्रधान ठाकुर मनोज सिंह देवरी दिनोरा ग्राम प्रधान कुबेरा सिंह यादव बाबाजी हाजीपुर एवं भगवंत पुर ग्राम प्रधान बृजेश कुमार फतेहपुर निमरी ग्राम प्रधान श्याम सिंह यादव विदेशी समसपुर अरविंद दिवाकर रामकिशोर सैनी बीडीसी अमरपुर काशी ऐसे दर्जनों गांव के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि ने अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लिया स्वागत समिति में बिलारी नगर से धर्म प्रेमी अंग समाजसेवी पंडित मोहन लाल शर्मा जी श्री अवधेश शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर वीरपाल सिंह यादव गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामसिंह वानप्रस्थ थी भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य सैनी मौर्य समाज ब्लॉक अध्यक्ष मेघराज सैनी विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य पंडित विनोद कुमार शर्मा छात्र अभिषेक शर्मा राकेश प्रजापति जयपाल प्रजापति कर सरा मुकेश कुशवाहा मोहम्मद शमीम खराब मौसम के बावजूद भी मौजूद रहे सुरेंद्र सिंह आचार्य ने सभी को स सेनीटाइज किया अंत में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं स्वागत करने वाले अभिभावक पूर्व-छात्र बंधुओं का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र