Translate

Saturday, June 12, 2021

शुक्लागंज नगर पालिका की बोर्ड बैठक में 71 करोड़ का अनुमानित बजट स्वीकृत

उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली के अंतर्गत शुक्लागंज नगर  पालिका की बोर्ड बैठक में 71 करोड़ का अनुमानित बजट स्वीकृत नगर पालिका परिषद गंगाघाट उन्नाव द्वारा बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2021 _22 की बजट हेतु अनुमानित आय का विवरण अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्रा के द्वारा प्रस्तुत किया गया प्रस्तुत    आ य  के सापेक्ष वह 70 करोड़ 18,50,000 प्रस्तुत किया गया पालिका बोर्ड द्वारा प्रस्तुत  बजट वित्तीय वर्ष 2021 _22 को सर्वसम्मति से पारित किया गया पालिका बोर्ड बैठक के दौरान विकास कार्यों जलापूर्ति व्यवस्था ,मार्ग प्रकाश व्यवस्था , मरहला चौराहा पर स्थित सरकारी भूमि पर व्यवसाई कांप्लेक्स एवं पार्क के निर्माण नेहरू नगर में सरकारी भूमि पर बारात घर ,रैन बसेरा, एवं पार्क का निर्माण कार्य सर्वोदय नगर में सब्जी मंडी का निर्माण कार्य पालिका कार्यालय भवन का निर्माण पालिका क्षेत्र में कान्हा गौशाला निर्माण कार्य पालिका द्वारा दुकानों की नीलामी कार्य पर विचार विमर्श हुआ तदोपरांत बोर्ड द्वारा मंजूरी दी गई इसी क्रम में मार्ग प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने हेतु 20,000 लाइटों को खरीदने का प्रस्ताव दिया गया नागरिकों को शुद्ध जल आपूर्ति हेतु नगर के प्रत्येक वार्ड में वाटर कूलर लगवाए जाने नगर के भिन्न-भिन्न पालिका सरकारी भूमि पर वृक्षारोपण कार्य आदि सहित जनहितकारी विषयों पर चर्चा के उपरांत नगर पालिका गंगाघाट चेयरमैन रंजना गुप्ता की मौजूदगी में प्रस्ताव पारित किए गए।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विगत 01 वर्ष में 35 बाल मजदूर बच्चों सहित 390 बच्चों को शोषण से कराया मुक्त

कानपुर। नगर में मुसीबत में फंसे बच्चों की आकस्मिक मदद के लिए संचालित चाइल्डलाइन कानपुर ने विश्व बाल मजदूर विरोध दिवस की पूर्व संध्या पर एक रिर्पोट जारी करते हुए जानकारी दी कि चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा जारी रिर्पोट में बताया गया कि विगत 01 वर्ष में 35 बच्चों को चाइल्डलाइन कानपुर 1098 के माध्यम से श्रम विभाग, पुलिस एवं प्रशासन की मदद से उनके अधिकार दिलाते हुए सरंक्षण प्रदान करते हुए उनको बाल मजदूरी के चंगुल से निकालकर परिवार में पुर्नवासित किया जबकि 390 से अधिरक बच्चें को शोषण से बचाकर उन्हे न्याय और उनके अधिकार दिलाए। विश्व बाल श्रम विरोध दिवस की पूर्व संध्या पर जारी रिपोर्ट के अनुसार चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कान्त तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कानपुर नगर में बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी द्वारा विगत वर्ष 2007 से चाइल्डलाइन इण्डिया फाउन्डेशन के सहयोग से चलायी जा रही है जिस क्रम में अब तक 1148 बच्चों को बाल मजदूरी, बाल शोषण व प्रशासन की मदद से शोषण से सुरक्षा व न्याय दिलाया, 159 बच्चों को चिकित्सीय सहायता, 1080 अनाथ व जरूरतमंद बच्चों को आश्रय, 3551 परिजनों से बिछड़े व गुमशुदा बच्चों को अभिभावकांे से मिलाया व घर वापसी, 111 बच्चों को शिक्षा व कानूनी सहायता हेतु प्रायोजित किया गया, जबकि 230 बच्चों को अन्य शहरो ंकी संस्थाओं से पुर्नवासित कराया व घर वापसी की गयी, 1089 गुमशुदा बच्चों की खोज की व 3574 बच्चों को भावनात्मक सहयोंग एवं मार्गदर्शन कर उन्हें बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर किया गया। जिसके साथ ही विगत 13 वर्षाें में कुल 13000 से अधिक बच्चों को चाइल्डलाइन द्वारा मदद पहुचायी जा चुकी है। साथ ही कहा कि चाइल्डलाइन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलायी जाने वाली देश की सबसे बड़ी हेल्पलाइन है। उन्होनेे बताया कि यदि समाज में किसी भी व्यक्ति को कोई बच्चा भूला भटका, घायल अवस्था में या ऐसा बच्चा जो कि अपनी पारिवारिक स्थितियों के कारण शिक्षा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को नही प्राप्त कर पा रहा है। इन सभी दशाओं में उक्त बच्चांे की मदद करने हेतुु हमें चाहिए कि हम किसी भी फोन से 1098 डायल करके ऐसे बच्चों की सूचना नजदीकी चाइल्डलाइन में दे ताकि यह स्वंयसेवक इन बच्चों की उचित मदद कर सके। जिसके साथ ही चाइल्डलाइन कानपुर मे प्रतिदिन औसतन 04 से 05 बच्चे आते है जिनकी मदद की जाती है। चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि मुक्त कराए गए बाल मजदूर बच्चों को बाल कल्याण न्यायपीठ के समक्ष प्रस्तुत कर आश्रय दिलाया जाता है जिसकेे साथ ही बाल मजदूर बच्चों का आयु का मेडिकल प्रशिक्षण कराकर उनको परिजनों से सम्पर्क कर उनसे शपथ पत्र लेकर कि वो बच्चों को पुनः बाल मजदूरी में लिप्त नही करेंगे उनके सुपुर्द किया जाता है। 
साथ ही बताया कि आयु परीक्षण में 14 वर्ष से कम उम्र होने और बालक की परिस्थितियों के अनुरूप 18 वर्ष से कम उम्र होने पर श्रम विभाग कानपुर द्वारा बाल मजदूरी में लिप्त करने वालो नियोजकों के खिलाफ बाल श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के अंर्तगत बाल श्रम कानून का उल्लंघन करने पर वैद्यानिक कार्यवाही का प्रवधान है । साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चों को शोषण के बचाने के साथ ही नगर में होने वाली बच्चों के प्रति शोषण व दुर्घटनाओ के जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ न्याय की गुहार लगाते हुए प्रशासन व मानवाधिकार आयोग सहित बाल अधिकार आयोग के माध्यम से बच्चों को न्याय व उनके अधिकारों का संरक्षण किया जा रहा है।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राज्य मंत्री ने COVID-19 टीकाकरण, महिला स्पेशल बूथ व निगरानी कक्ष का निरीक्षण किया

लखीमपुर खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुवायां पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश व प्रभारी मंत्री जनपद बिजनौर/शाहजहाँपुर  कपिल देव अग्रवाल का भ्रमण हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.पी.गौतम ने मंत्री जी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में राज्य मंत्री ने 02 वृक्षों (आंवला व बालमखीरा) को रोपित किया। तत्पश्चात राज्य मंत्री ने COVID-19 टीकाकरण, महिला स्पेशल बूथ व निगरानी कक्ष का निरीक्षण किया। इस मौके पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष शाह., मुख्य विकास अधिकारी शाह., अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाह., ज़िला प्रतिरक्षण अधिकारी शाह., उप जिलाधिकारी पुवायां, चिकित्सा अधीक्षक पुवायां, कोतवाल पुवायां, नगर पालिका अध्यक्ष पुवायां व सी.एच.सी से डॉ. रेनू, डॉ. शांति, डा .गोपाल दास,आर.के. विश्वकर्मा, पूजा गुप्ता, सच्चिदानंद, ग्रिजेश गुप्ता, मोहित वर्मा, अमित जौहर, सचिव श्रीवास्तव, विक्रमजीत व अखिल गुप्ता सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुविधाओं के नाम पर इंडियन बैंक हरगांव की हालत जर्जर ,बैंक के चक्कर लगाने को मजबूर है खाता धारक

सीतापुर। सुविधाओं के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही इंडियन बैंक की शाखा केवाईसी के नाम पर ग्राहकों को दौड़ा कर परेशान करने का काम बैंक के अधिकारी गण बखूबी कर रहें है।किसी के घर बीमारी तो किसी के घर में  शादी हो फिर भी बैंक में काम नहीं हो पा रहा है । उपभोक्ता बैंकों में इसलिए पैसा जमा करते हैं कि वक्त जरूरत पर वह अपना पैसा निकल सके लेकिन जनपद के आदर्श नगर पंचायत हरगांव में स्थित इंडियन बैंक की शाखा में ऐसा नहीं हो रहा है। इस बैंक शाखा में कभी ग्राहक को केवाई सी के नाम पर दौड़ाया जाता है तो कहीं सरवर की खराबी बताई जाती है या फिर कोरोना में लाक डाउन का हवाला दिया जाता है। इण्डियन बैंक हरगांव की शाखा में विकास खण्ड हरगांव क्षेत्र के निगोहा गांव के रहने वाले भानु प्रताप सिंह खाता धारक हैं लेकिन इनका बैंक खाता लेन देन न होने से बंद है । इनका बैंक खाता चालू करने के लिए इनको तीन माह से बैंक के अधिकारियों द्वारा दौड़ाया जा रहा है। खाते को चालू करवाने के लिए बैंक के स्तर से बताये गये समस्त दस्तावेज ग्राहक भानु प्रताप सिंह के द्वारा  तीन माह से  शाखा में जमा किए जा रहे हैं  लेकिन इण्डियन बैंक की शाखा में उनका खाता अभी भी चालू नहीं हो सका है।इण्डियन बैंक के शाखा प्रबन्धक से जब बात की जाती है तो वह उसी समय फिर आधार और पासबुक की फोटो कॉपी जमा करा लेते हैं इसके बाद कह देते हैं कि एक सप्ताह के बाद आपका खाता चालू हो जाएगा लेकिन ग्राहक का खाता अभी भी चालू नहीं हुआ है और ऐसे ही करते करते तीन माह बीत गए हैं लेकिन ग्राहक का खाता अभी तक चालू नहीं हुआ है। जिसकी वजह से उपभोक्ता भानु प्रताप सिंह के अपना ही पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं, पैसा निकासी नहीं होने के कारण उनके सामने कई गम्भीर समस्याएं खड़ी हो रही हैं । खेती किसानी का काम उनका पिछड़ता जा रहा है। इण्डियन बैंक हरगांव की शाखा में भीषण लापरवाही चल रही है जिस कारण उपभोक्ताओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।हरगांव कस्बा में स्थिति इंडियन बैंक में असुविधाओं का बोलबाला है और तो और यहां ग्राहकों की पासबुक तक प्रिंट नहीं हो रही है।खाता धारकों को  खाते में पैसा जमा करने या निकलने की कोई सूचना नही मिल पा रही है।जिससे खाताधारकों में अपने पैसे को लेकर संशय की स्थिति बनी रहती है उनमें असंतोष है। इस बैंक में असुविधाओं का आलम ये है कि यहां प्रिन्टर खराब का हवाला देकर किसी की पासबुक को भी प्रिंट नहीं किया जा रहा है।खाता धारकों द्वारा पासबुक प्रिंट कराने को लेकर कई बार बैंक को कहा गया है मगर बैंक प्रशासन ने पूरी लापरवाही दिखाते हुए आज तक  एक प्रिंटर को सुचारू रूप से जारी रखने का काम नहीं किया जिससे खाताधारकों में काफी रोष है।इसकी शिकायत लेकर पहुंचे खाताधारक ने बैंक मैनेजर से शिकायत की तो ये  कहकर मना कर दिया कि बैंक में प्रिंटर खराब है पासबुक प्रिंट नही होगी।
इस बैंक में हजारों खाता धारक हैं जिनका खाता यहां संचालित है जिनमें तमाम जगह से पैसे आते और जाते हैं जिसका लेखा-जोखा बैंक देने को तैयार नहीं है।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विकास खंड हरगांव की 9 ग्राम पंचायतों के 43 वार्डो में हो रहा शांति पूर्ण मतदान

हरगांव, सीतापुर। विकास खंड हरगांव के अंतर्गत चुनाव आयोग के कार्य क्रम के अनुसार शनिवार 12 जून को 9 न्याय पंचायत की 9 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान कराया जा रहा है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव विकास खंड की 9न्याय पंचायतों में क्रमशः न्याय पंचायत राजेपुर की ग्राम पंचायत अमितिया, कटेसर न्याय पंचायत की ग्राम पंचायत बरियाडीह,कटियारा न्याय पंचायत की ग्राम पंचायत पीतपुर ,पचेहरा न्याय पंचायत की फीरोजपुर गड़सारी व सेलूमऊ , जलालीपुर देहात न्याय पंचायत की ग्राम पंचायत रीछिन,नयागांव फीरोजपुर न्याय पंचायत की ग्राम पंचायत भटपुरवा, पिपराघूरी न्याय पंचायत की ग्राम पंचायत बक्सोहिया व पिपराघूरी की कुल 43 सीटों के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों के मतदान केंद्रों पर शांति पूर्वक मतदान कराया जा रहा है ।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आपसी रंजिश के चलते दबंगों ने घर बुलाकर गरीब को मारा पीडित ने थाने में दी तहरीर

हरगांव,सीतापुर। हरगाॅव थाना क्षेत्र के  एक गांव मे गांव के ही कुछ दबंगो ने घर से बुलाकर एक परिवार को मार पीट कर घायल कर दिया ।जिसे सीएचसी हरगांव  में भर्ती कराया गया ।पीडित ने हरगांव थाने मे तहरीर दे दी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुद्रासन में आज सुबह लगभग दस बजे  आपसी विरोध के कारण शाकिर अली उम्र लगभग 40पुत्र हबीब को गांव के ही शमीम, नसीम, रफीकुन, खातूमा ,ने घर के सामने बुला कर मारा पीटा । जब शाकिर अली को बचाने उसकी  पत्नी आयीं तो उसे भी मारा पीटा । जिससे उसके हाथ में गम्भीर चोटें आई । यह देख शाकिर अली अपने मकान के गलियारे में भागा तो प्रधान के घर के सामने विपक्षियों ने पुनः घेर लिया तथा सर पर ईटा फेंक कर मार दिया । घायल शाकिर ने हरगाॅव थाना प्रभारी को तहरीर दी है । घायल शाकिर अली  व उसकी पत्नी को ईलाज  हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगाॅव भेजा गया । थाना प्रभारी निरीक्षक हरगाॅव धर्म प्रकाश शुक्ला  ने बताया कि मामलें की जांच कर कारवाई की जायेगी तथा आरोपियों को जेल भेजने के की कार्रवाई होगी ।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश ने प्रत्यूष द्विवेदी को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया

                                       
कानपुर। प्रत्यूष द्विवेदी कई सामाजिक संगठनों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं।  राज्य कर्मचारियों को न ई पेंशन योजना लागू है। जबकि 2004 से पूर्व की भर्ती में कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना से लाभान्वित होते थे। पुरानी पेंशन बहाली के लिए कई संगठन कार्य कर रहे हैं। प्रत्यूषद्विवेदी गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज कानपुर में कार्यरत हैं। जिलाध्यक्ष प्रत्यूषद्विवेदी ने बताया संगठन विस्तार में नई पेंशन व्यवस्था से लाभान्वित कर्मचारी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ा जायेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष अजय दि्वेदी ने प्रत्यूषद्विवेदी को संगठन का अध्यक्ष एवं अमरनाथ को महामंत्री मनोनीत किया है। अमरनाथ जी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कानपुर में कार्यरत हैं।    

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, June 11, 2021

सरकारी उचित दर राशन विक्रेताओं की दुकाने समय अनुसार नहीं खुलती जिसके चलते जनता परेशान

लखीमपुर खीरी। जनपद की तहसील मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत उचित दर विक्रेताओं की दुकानें समयानुसार खुलती नजर नहीं आ रही है कार्डधारक दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है उचित दर विक्रेताओं की मनमानी के चलते गरीब कार्ड धारको का राशन समय से नहीं मिल पा रहा है आम चर्चा का विषय बना हुआ है जो राशन यूनिट के हिसाब से निर्धारित है वह कार्ड धारक को नहीं मिल पा रहा है गतौली का खेल लगातार बेखौफ जारी है जिसके चलते ग्रामीण कार्ड धारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस लॉक डाउन के समय में कार्ड धारकों की भीड़ राशन की दुकानों पर देखी जा सकती है कोरोना गाइडलाइन का पालन होता नहीं दिख रहा है ।सूत्रों की माने तो कुछ उचित दर विक्रेताओं की दुकाने ठेके पर दूसरे व्यक्तियों के द्वारा संचालित की जा रही है ।मौके पर उचित दर विक्रेता उपस्थित नही होता है ।इस संबंध में उच्च अधिकारियों का कहना है कि इस समस्या को दूर करने के लिए उच्च स्तरीय टीम का गठन कर जांच कराई जाएगी जांच में दोषी पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरसात व बाढ़ सम्बन्धित मौसम विभाग की जानकारियों को रखे ध्यान में आपदा सम्बन्धित व्यवस्थाओं को रखे दुरूस्त: डीएम

गंगा नदी सहित अन्य नदी के पानी के बहाव पर निरन्तर नजर रखने के साथ ही बाढ़ चैकियां रखे सक्रिय: डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मौसम की चेतावनी व सलाह को अधिकारी नजरअंदाज न करे। बरसात के मौसम व बाढ आदि से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां को पूरी व दुरूस्त रखे। अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका, समस्त एसडीएम जलभराव जल जमाव आदि के प्रति सतर्क व संवे.दनशील रहकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आमजन को राहत दे। बाढ़ व जल भराव, सुखे तालाब आदि पर नजर रखते हुए नियमानुसार कार्यवाही करे। तालाबों व पोखरों को साफ-सुथरा करवा ले ताकि बरसात के पानी से तालाब भी भरजाए तथा पानी साफ-सुथरा रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गंगा व नदियों आदि के किनारे गांव के लोगों की जानकारियां व सम्पर्क में रहे। बाढ़ चौकियों को पूरी तरह से सक्रिय रखें नाव व नाविक आदि की व्यवस्था को रखे। जो तालाब सुखे हो जलभराव करवा दें ताकि पशु पक्षी आदि को पीने का पानी मिलता रहे। नदियों व नहरो के निकट गांव व निचले स्तरो पर रहने वालों की सूची बना ले ताकि राहत सामग्री आदि को उपलब्ध कराई जा सके। पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि पशुओं हेतु चारे आदि की भी व्यवस्थाए दुरूस्त रखने के साथ ही पशुओं की गौशालाओं में सभी व्यवस्थाए भी दुरूस्त रखे। इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण व स्वास्थ्य प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन करे मास्क व सेनेटाईजर एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाए। आमजनमानस को कोविड-19 के संक्रमण के द्वारा जागरूक किया जाये अपने-अपने घरों में सोशल डिस्टेसिंग के माध्यम व मास्क लगाकर पर्वो को मनाये। किसी भी प्रकार की भीड़.भाड़ उत्पन्न न की जाए। जनपद में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये। साफ-सुथरा रखने के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम रहें। यातायात बाधित न हो ट्रेफिक आदि की भी व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रखी जाये। इसके अल.ावा आपदा प्रबंधन की दृष्टि से सक्रिय रखा जाये। समस्त अधिकारी आपदा प्रबन्धन पूरी तरह से सक्रिय रहने के साथ ही असामजिक तत्वों अफवाह फैलाने वालो पर भी कड़ी नजर रखी जाये। कही पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर जलभराव से लोगों को निजात दिलाये। पीडब्ल्यूडीए नगर पालिका जहां-जहां गढ्ढे है उनमें कही पानी भरा हो तो उन गढ्ढों को भरवा दें तथा जल भराव कि समस्या से लोगों को निजात दिलायें। पशु चिकित्साधिकारी गौ-आश्रय स्थलों की व्यवस्था को सुदृढ़ रखते हुए गौवंश के चारे की व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाए। सीएमओ को निर्देश दिये है कि बरसात के संक्रमण आदि कोई बीमारियों का फैलाव न हो इसके लिए जीवन रक्षक दवाओं के साथ ही सभी स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इतरेन्द्र साहू को भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा ने युवा प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर किया मनोनीत


रायबरेली। तैलिक साहू राठौर महासभा उत्तर प्रदेश के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राम नारायण साहू पूर्व सांसद की प्रेरणा और राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश नंदलाल साहू ने रायबरेली के इतरेन्द्र साहू की सामाजिक सेवाओ को देखते हुये युवा प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। इतरेन्द्र साहू ने हमारे संवाददाता को बताया कि तैलिक साहू राठौर महासभा उत्तर प्रदेश ने हमको युवा प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है । हम महासभा की उम्मीदों पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करूंगा। श्री साहू ने बताया कि रायबरेली जनपद के सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर जिला कार्यकारिणी का गठन करके प्रांतीय कार्यालय को बहुत जल्दी भेज दूँगा।संगठन विस्तार में अहम योगदान देकर संस्था को नई ऊंचाई पर पहुचाने का काम करूंगा। साथ ही तन मन धन से अपनी भूमिका का निर्वहन करता रहूंगा। आपको बता दू कि इतरेन्द्र साहू समाज सेवी है । अपनी समाज सेवा के दम पर ही राही चतुर्थ से उनकी पत्नी रेखा साहू ने जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव जीता है ।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र