Translate

Thursday, May 13, 2021

गुटखा विक्रेता धरे गए भेजे गए जेल

कानपुर। क्राइम ब्रांच टीम व थाना बाबू पुरवा पुलिस द्वारा मिलकर नकली एस एन के गुटका बेचने वाले 02 अभियुक्तों को बाकरगंज बाजार से 200 पैकेट SNK पान मसाला व 200 पैकेट SNK तंबाकू के साथ गिरफ़्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।बताते चले कि नकली एस एन के गुटका बेचने वाले वसीम पुत्र हबीब नि0 ईदगाह कॉलोनी, कर्नलगंज उम्र 30 वर्ष तथा खालिद पुत्र स्व0 अनवार नि0 हीरामनपुरवा , बेकनगंज उम्र 32 वर्ष के पास से 200 अदद पैकट SNK पान मसाला तथा 200 अदद पैकट SNK तम्बाकू के साथ क्राइम ब्रांच टीम व थाना बाबूपुरवा टीम ने गिरफ्तार किया।

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निरीक्षक उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से किया गया स्थानान्तरित

एटा। जनपद में निरीक्षक/उ0नि0ना०पु० को तत्काल प्रभाव से जनहित/राजकीय कार्यहित में रिक्ति के सापेक्ष उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर स्थानान्तरित किया गया है।
 1- निरीक्षक श्री अवधेश कुमार - प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ/आइजीआरएस
 2- निरीक्षक श्री राकेश कुमार सरोज - पुलिस लाइन से प्रभारी सोशल मीडिया सेल
 3- निरीक्षक श्री शशिकांत - अतिरिक्त निरीक्षक अपराध निधौलीकलां से प्रभारी एएचटीयू/मानवाधिकार शाखा/जनसूचना सेल/पासपोर्ट सेल
 4- उपनिरीक्षक श्री प्रबल प्रताप सिंह - थाना पिलुआ से सोशल मीडिया सेल
 5- उपनिरीक्षक श्री नेपाल सिंह - विवेचना इकाई अपराध शाखा से प्रभारी सीसीटीएनएस
 6- उपनिरीक्षक श्री धीरेन्द्र कुमार तोमर - थाना अलीगंज से प्रभारी चौकी मरथरा थाना कोतवाली देहात।

रिपोर्ट : बी एस बघेल 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंत्री जल शक्ति विभाग डॉ0 महेंद्र सिंह ने जनप्रतिनिधिगणों व उच्च अधिकारियों के मध्य कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने व आगे की रणनीति के संबंध में की बैठक

उन्नाव। बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के संबंध में आज माननीय मंत्री, जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) उत्तर प्रदेश, डॉ0 महेंद्र सिंह ने जनपद में स्थित कलेक्ट्रेट के पन्नालाल सभागार में संचालित कोविड-19 इंटीग्रेटेड कोविड एंड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान  मंत्री ने जनमानस से आने वाली कोविड सम्बंधित प्राप्त कॉल संबंधित रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि कोविड-19 कमांड कंट्रोल सेंटर में आने वाली प्रत्येक कॉल अटेंड की जाए और उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए और उस कॉल के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवश्य अवगत कराया जाए, जिससे कि पीड़ित मरीजों के परिजनों की समस्या का समाधान हो सके और मरीज को सही समय पर सही उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिवस होम आइसोलेटेड मरीज से दूरभाष पर संपर्क कर उनका मनोबल बढ़ाएं, उन्हें उचित सलाह दें जैसे कि पानी को गर्म करके पीना, काढ़ा पीना, दिन में दो से तीन बार भाप लेना व गरारा करना आदि। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से सैनिटाइजेशन ,स्वच्छता सफाई व मेडिसिन आदि का रिकॉर्ड भी विस्तृत रूप से कोविड-19 कंट्रोल रूम में होना चाहिए। कोविड-19 संबंधित प्रतिदिन होने वाली गतिविधि को प्रभावी कार्यवाही की जाए।
माननीय मंत्री जल शक्ति विभाग डॉ0 महेंद्र सिंह जी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधिगणों व उच्च अधिकारियों  के  मध्य कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने व आगे की रणनीति के संबंध में इस कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर को नियंत्रित करने और जनपद वासियों को  स्वस्थ व सुरक्षित रखने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कोविड-19 महामारी की द्वितीय लहर के परिप्रेक्ष्य में महामारी के प्रभावी नियंत्रण, चिकित्सालयों में आई0सी0यू0 व ऑक्सीजनयुक्त बेड्स की व्यवस्था, एंबुलेंस सेवाओं की सुचारू व्यवस्था, ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, लोगों की आवागमन को नियंत्रित करने , चिकित्सा  विभागों की इकाइयों द्वारा जनमानस को सभी सुविधाएं सुनिश्चित कराने, सभी औद्योगिक इकाईयों को संचालित रखने व वहाॅ काम कर रहे मजदूरों की समस्याओं के समाधान तथा जनसामान्य से लगातार संवाद आदि संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा निगरानी समितियों को एक्टिव रखते हुये ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सर्विलांस का कार्य, हाॅटस्पाॅट कंटेंटमेंट जोन चिन्हित करने के साथ साथ जनपद के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाईजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं उसकी नियमित रूप से समीक्षा करने पर चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार द्वारा माननीय मंत्री जी को आश्वस्त किया गया कि हम इस कोरोना की लड़ाई को मिलकर एक साथ लड़ेंगे और जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से कोविड-19 कमांड कंट्रोल सेंटर जनपद में 24 घंटे सक्रिय है। चिकित्सकों की टीम के द्वारा  टेलीकाउंसलिंग के माध्यम से भी मरीजों को परामर्श दिया जा रहा है। होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की चिकित्सकों द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। जनपद में वृहद स्तर पर कार्यवाही की जा रही है, अनावश्यक रूप से घूमने वालों को मास्क के लिए प्रेरित किया जा रहा है और जनपद में कोविड-19 बचाव जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होेंने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन अभियान निरंतर जारी है तथा ग्राम स्तर पर निगरानी समिति भी तैनात कर दी गई हैं तथा जिलाधिकारी द्वारा ब्लॉक वाइज लगी हुई सर्विलांस की टीमों के बारे में जानकारी दी गई, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का फीडबैक, ब्लॉक वाइज सैंपलिंग,कंटेनमेंट जोन पर चर्चा, जिला अस्पताल के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक में टीम-09 के समस्त अधिकारियों से वार्ता करते हुए माननीय मंत्री जी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट श्री चंदन पटेल से ऑक्सीजन की व्यवस्था जानी तथा अपर जिलाधिकारी श्री राकेश सिंह से नगरीय क्षेत्रों की निगरानी समिति, नगरीय क्षेत्रों के हॉटस्पॉट की जानकारी ली गई तथा प्रत्येक वार्ड में सैनिटाइजेशन, सैनिटाइजेशन मशीनों की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। अभियान चलाकर नालियों में चूने आदि का छिड़काव कराने हेतु निर्देश दिए। गेहूं खरीद पर चर्चा करते हुए क्रय केंद्रों का परीक्षण कराए जाने हेतु निर्देश दिए। डिप्टी कलेक्टर श्री अंकित शुक्ला से एंबुलेंस की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए माननीय मंत्री जी ने इमरजेंसी के लिए और अधिक संख्या में  एंबुलेंस तैयार रखने हेतु कहा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन व फाॅगिंग के बारे में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका से वार्ता की। माननीय मंत्री जी ने फाॅगिंग एवं सैनिटाइजेशन का कार्य समय-समय पर कराते रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों में भोजन की व्यवस्था की जानकारी प्रत्येक दिवस की जाए। माननीय मंत्री जी ने सहायक उपायुक्त उद्योग सुश्री रोचना श्रीवास्तव से उद्योगों के बारे में जानकारी लेते हुये उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं आ रही है। माननीय मंत्री जी द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुलकर्णी से कर्फ्यू पर चर्चा करते हुए कहा गया कि पिछली बार कर्फ्यू लगने के कारण बहुत ही बेनिफिट मिला था, इसी प्रकार कर्फ्यू का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए, हर व्यक्ति मास्क लगाए, अनावश्यक कोई बाहर न घूमे। इस पर विशेष ध्यान देने के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए। समस्त अधिकारियों से चर्चा करने के उपरांत माननीय मंत्री जी द्वारा जनपद उन्नाव की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि उन्नाव के जिला प्रशासन द्वारा बहुत ही अच्छे कार्य किए गए हैं व वर्तमान में भी किए जा रहे हैं। सभी लोग इसी प्रकार से मिलकर इस महामारी का सामना करें और बेहतर करने की कोशिश करें। जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन देते हुए कहा गया कि शासन के निर्देशों का पालन करते हुए जनपद को और भी अधिक स्वस्थ/सुरक्षित व खुशाल बनाया जाएगा तथा जिलाधिकारी द्वारा माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि ऐसी भयावह स्थिति में माननीय मंत्री जी द्वारा जनपद को जो ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई है उसका जनपद सदैव आभारी रहेगा। पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता के दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा जनपद की सराहना करते हुए कहा गया उन्नाव में कोरोना केसों में गिरावट आई है, ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन उपलब्ध है, व होम आइसोलेशन  में जो मरीज हैं उनके लिए सारी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा कराई जा रही हैं, एंबुलेंस की व्यवस्था कोविड-19 कमांड सेंटर के माध्यम से तत्काल कराई जा रही है, किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, दवाइयां उचित मात्रा में उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा जिला प्रशासन की सक्रियता से उन्नाव में कोरोना केसों में निश्चित रूप से गिरावट आई है।  वैक्सीनेशन का कार्य भी उन्नाव में बहुत ही अच्छा हुआ है। अधिकारियों की पूरी टीम तन्मयता के साथ कार्य कर रही है। निगरानी समितियों के माध्यम से भी कार्य कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर जनपद के समस्त माननीय विधायक गण, माननीय जनप्रतिनिधि गण, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), नगर मजिस्ट्रेट, डिप्टी कलेक्टर श्री अंकित शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आशुतोष कुमार सहित टीम-09 बैठक के समस्त अधिकारीगण एवं समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने लेबी पर किसानों का गेंहू निर्धारित मूल्य पर खरीदने के दिए संख्त दिशानिर्देश

लहरपुर, सीतापुर । जिलाधिकारी सीतापुर विशाल भारद्वाज ने सम स्त लेबी सेंटरों पर किसानों का गेहूं निर्धारित मूल्य पर ही खरीदे जाने के सख्त दिशानिर्देश जारी किए । प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी सीतापुर विशाल भारद्वाज ने अपने दिशानिर्देश में किसानों के गेहूं को सभी लेवी सेंटरों में शासन के व्दारा निर्धारित मूल्य पर ही खरीदने का आदेश पारित किया है जिलाधिकारी ने अपने आदेश मे कहा है कि बोरे में भर्ती 50 किलो से अतिरिक्त न की जाए । लेकिन लेवी संचालक अपनी हनक और दबंगई के चलते किसानों का गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीद तो रहे है लेकिन प्रति बोरे की भर्ती 50 किलो की जगह 54 किलो 55 किलो के हिसाब से भर्ती करके किसानों से जबरदस्ती तौल कर रहे हैं । किसान के मना करने पर गुंडई करते हुए किसानों को वह देख लेने तक की धमकी भी दे रहे हैं यह मामला विकासखंड लहरपुर के ग्राम रंगवा रोसीपुर स्थित साधन सहकारी समिति का बताया जा रहा है । जहां पर कल दिनांक 11 मई 2021 समय 5:00 किसान कुमार पुत्र रामपाल वर्मा निवासी ग्राम पीरकपुर पंजीकरण संख्या 154 पर अपना गेहूं जिला सहकारी समिति रंगवा रोसीपुर लाए। दिन भर खड़े रहने के उपरांत लेवी सेंटर इंचार्ज व सचिव सूर्य प्रकाश पुत्र अज्ञात ने कई बार बीच में तौल बंद करा दी । रात्रि हो जाने के उपरांत तौल जब प्रारंभ कराई तो प्रति बोरी की भर्ती 54 किलो से लगाकर 56 किलो तक करवाना प्रारंभ कर दिया जबकि बोरी की टोल 50 किलो 600 ग्राम होनी चाहिए । उपरोक्त सचिव ने दलालों के साथ मिलकर अतिरिक्त गेहूं की तौल करवाई । जब किसान ने विरोध किया तो सचिव सूर्य प्रकाश व उनके दलाल गुंडई करते हुए दबंगई पर उतारू होकर मारपीट पर आमादा हो गए । किसानों के द्वारा 112 नंबर डायल पर सूचना दी । मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस ने बोरी की तौल करवाई तो 54 किलो बोरी में गेहूं निकला जिस पर किसान रामपाल वर्मा ने लहरपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है । जबकि किसान रामपाल वर्मा का 213 बोरे की तौल भी हो चुकी है जब इस बाबत उप जिलाधिकारी प्यारे लाल मौर्य से बात की तो उन्होंने बताया किसानों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार व निर्धारित तोल के अतिरिक्त तौल करना अपराध है साधन सहकारी समिति रंगवा रोसी की जांच कराई जाएगी जांचो उपरान्त कड़ी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी ।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, May 12, 2021

गंगा पुल में बहुत जल्द मरम्मत करा पुल को खोल दिया जाएगा

उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी चौकी अंतर्गत शुक्लागंज को कानपुर से जोड़ने वाला पुराना गंगा पुल  विगत 1 माह लगभग से बन्द पड़ा है जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और व्यापारियों को भी पुल के कारण भारी नुकशान हो रहा है जिसके चलते आज शुक्लागंज वेलफेयर सोसायटी द्वारा पुल को खोलने को लेकर अजय कुमार बाजपेयी द्वारा दिनांक 20/4/2021 को R T I डी एम कार्यालय में लगाई गई थी जिसमें अभी तक किसी प्रकार की कोई सुनवाई नही की गई है जिसके बाद कई आला अधिकारियों के दरवाजे खड़ खड़ाय गए लेकिन किसी का भी एक बार इस बन्द पड़े पुल की ओर ध्यान नही गया और न ही उन गरीबो पर जो पुल के आस पास छोटी दुकाने लगा अपने अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है साथ ही शुक्लागंज क्षेत्र में रह रहा 90% व्यक्ति कानपुर में लेबरी तथा कानपुर जा कर कमा खा रहा है लेकिन जब से पुल बन्द किया गया है तब से गरीबों के चूल्हे ठंडे पड़े लोगो को एक वक्त की रोटी के लिए भी मजबूर होना पड़ रहा है जो अधिकारियों को नही दिखाई दे रहा है आज शुक्लागंज वेलफेयर सोसायटी से बात करने पर पता चला की उनके द्वारा अधिकारियों से कम भार वाले वाहनो से जैसे मोटरसाइकिल, साइकिल, पैडल रिक्सा से पुल को पुनः चालू करने की बात की गयी तो कुछ अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पुल में बहुत जल्द मरम्मत करा पुल को खोल दिया जाएगा।
रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ईद पर गले नहीं बल्कि मिलाए दिल : डीएम

घरों में ही अदा करें नमाज, सलामती के लिए करें दुआ
मोहम्मदी-खीरी। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी विजय दुल ने तहसील में मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ कोविड के बढ़ते संक्रमण पर ना केवल चर्चा की बल्कि इसके प्रसार को रोकने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कोविड की पाकिस्तान स्थिति के संबंध में जानकारी दी। ईद में लोग अपने घरों में ही नमाज अदाकर त्यौहार मनाए। लोगों से गले ना मिले बल्कि मन व दिल मिलाए। कोविड के बचाव व सावधानियां अपनाकर स्वयं के साथ ही दूसरों को भी संक्रमण से बचाएं। ईद पर आस पास के गरीबों की मदद करे। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मोहम्मदी स्वाति शुक्ला, क्षेत्राधिकारी पुलिस मोहम्मदी अभय प्रताप मल्ल, प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश त्रिपाठी, तहसीलदार विकास दर दुबे सहित मुस्लिम धर्मगुरु पेशेइमाम असजद सिदिकी, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद मोहम्मदी मो मोवीन खान, शिया कमेटी के अध्यक्ष अब्बास नकवी, इमाम फिदा हुसैन, मो. साहिल अब्बास मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अतिरिक्त दहेज न देने पर नवविवाहिता को जहर देकर मारा

हरगांव,सीतापुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में नवविवाहिता की जहर खाने से जिला अस्पताल में मौत हो गयी सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने हरगांव थाने में तहरीर देकर पति समेत ससुरालीजनों पर जहर देकर मार देने का आरोप लगाया है हरगाँव थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अकबरपुर मजरा रवांसी निवासी सुभाष चन्द्र शुक्ला ने अपनी पुत्री रूबी की शादी केशरीगंज थाना कोतवाली लहरपुर निवासी अभिषेक मिश्र उर्फ रवी पुत्र रामेन्द्र मिश्र के साथ 25 फरवरी सन् 2020 में बड़ी धूम धाम से की थी ।जिसकी गत 11मई 2021को जहर खाने से जिला अस्पताल में मौत हो गयी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के मृतका के पिता सुभाष चन्द्र शुक्ला ने थाना हरगांव में तहरीर देकर ससुराल जनों पर आरोप लगाया कि मृतका रूबी को उसके पति रवि उर्फ अभिषेक ,ससुर रामेन्द्र व चचेरे ससुर पंकज मिश्रा ने जबर दस्ती जहर खिला दिया जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल सीतापुर में मौत हो गयी । शादी के बाद से ससुराल जनों के साथ रुबी का पति हमेशा अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए मारता पीटता रहता था वही मंगलवार 11मई 21को तैश में आकर रूबी को मारते पीटते हुए जबरदस्ती जहरीला पदार्थ खिला दिया जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल सीतापुर में भर्ती कराया गया था जहाँ ईलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गयी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु सीतापुर भेज दिया गया है थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांँचो परांत विधिक कार्यवाही की जायेगी।
 
रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शैफाली सचान को अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर किया गया सम्मानित


कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों की पिछले 1 वर्ष से चिकित्सीय सेवाएं एवं उनके स्वास्थ्य की निरंतर देखभाल करने वाली नर्स कुमारी शेफाली सचान को सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी ,चाइल्ड लाइन कानपुर 1098 एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संयुक्त तत्वाधान में सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर परिसर में सम्मानित किया गया उन्हें अंग वस्त्र एवं उपहार भी दिए गए इस अवसर पर नर्स चिकित्सा सेवाओं में नर्स की उपयोगिता महत्व पर भी प्रकाश डाला गया चिकित्सा सेवाओं में उनका योगदान बेमिसाल है और हम सबको उनकी सेवाओं का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट संस्था के 10 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की सर्वांगीण प्रगति ,खेलकूद के साधन, चिकित्सा सेवाएं, फिजियोथेरेपी की सेवाएं, मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षक, डांस कॉर्नर ,पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की इंचार्ज आशा सचान सुभाष चिल्ड्रन होम की इंचार्ज संजुला पांडे, यस सचान ,रुचि सचान ,अनीता सचान कुमारी ज्योति, कुमारी सरोज ,शेफाली सचान, रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक गौरव सचान चाइल्ड कानपुर समन्वयक प्रतीक धवन आदि लोग उपस्थित रहे|


रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हरी सब्जियों मे चौलाई है विटामिन सी से भरपूर


कानपुर। डॉ, अरविंद कुमार, वैज्ञानिक एवं डॉ, अशोक कुमार अध्यक्ष, के, वी, के, दलीपनगर। चौलाई पौधों की एक प्रजाति है। चौलाई का सेवन भाजी एवं साग (लाल साग) के रूप में किया जाता है। जो विटामिन सी से भरपूर होता है। इसमें अनेको औषधीय गुण होते हैं। इस लिए आयुर्वेद में चौलाई को अनेक रोगों में उपयोगी बताया गया है। सबसे बड़ा गुड सभी प्रकार के विषो का निवारण करना है, इसलिए इसे विषदन भी कहा जाता है। इसमें सोना धातु पाया जाता है। जो किसी अन्य साग - सब्जियों में नहीं पाया जाता है। औषधि के रूप में चौलाई के पंचाग यानि - पाचो अँग - जड़, डंठल, पत्ते, फल, फूल काम में लाये जाते हैं। इसकी डॅडियो, पक्तियो में प्रोटीन, खनिज, विटामिन ए, सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। लाल साग चौलाई का एनीमिया में प्रयोग लाभ दायक होता है। पेट के रोगों के लिए गुणकारी होती है क्योंकि इसमें रेशे, क्षार दृव्य होते हैं जो आँतों में चिपके मल को निकाल कर उसे बाहर ढकेलने में मदद करते हैं। जिससे पेट साफ़ होता है, कब्ज दूर होता है, पाचनतंत्र को शक्ति मिलती है। छोटे बच्चों के कब्ज में चौलाई का औषधि के रूप में 2 - 3 चम्मच रस लाभदायक होता है। प्रसव के बाद दूध पिलाने वाली माताओं के लिए भी यह उपयोगी है। यदि दूध की कमी हो तो भी चौलाई के साग का सेवन लाभदायक होता है। इसकी जड को पीसकर चावल के माड में डाल कर, शहद मिलाकर पीने से श्वेत प्रदर रोग ठीक होता है। जिन महिलाओं को बार - बार गर्भपात होता हो उनके लिए चौलाई के साग का सेवन लाभकारी है। अनेक प्रकार के विष जैसे चूहे, विचछू, सँखिया आदि का विष चढ गया हो तो चौलाई का रस या जड के कवाथ में काली मिर्च डालकर पीने से विष दूर हो जाता है। चौलाई का नित्य सेवन करने से अनेक विकार दूर हो जाते हैं।            

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आंशिक लॉक डाउन अनुपालन की पड़ताल करने मोहम्मदी पहुंचे डीएम-एसपी

डीएम-एसपी ने की मुस्लिम धर्म गुरुओं का साथ बैठक
लखीमपुर खीरी। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ मोहम्मदी पहुंचे। जहां उन्होंने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में आंशिक लॉकडाउन के अनुपालन सहित साफ-सफाई सैनिटाइजेशन व फागिंग अभियान की पड़ताल की। डीएम ने एसडीएम मोहम्मदी को निर्देश दिए कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन व फॉगिंग अभियान का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाए। जिसकी स्वयं नियमित मॉनिटरिंग करें। अधिकारियों ने मोहम्मदी के विभिन्न मार्गों मोहल्लो वार्डो का भ्रमण कर साफ सफाई अभियान की जमीनी हकीकत जानी। डीएम ने निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। गरीब असहाय व जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट वितरित किए जाएं।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र